भैंस पालन शुरू करने की सोच रहे हैं? करें इन 5 नस्लों का चुनाव, होगा बंपर दूध उत्पादन!

Dairy Farming Business: भैंस पालन शुरू करने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले सही नस्ल का चुनाव बेहद जरूरी है. भारत में भैंस की कई नस्लें पाई जाती हैं, जो दूध की मात्रा, फैट और पालन के मामले एक दूसरे से काफी अलग होती हैं. सही नस्ल चुनकर न केवल दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है, बल्कि इससे आपके डेयरी व्यवसाय को भी एक मजबूत शुरुआत मिल सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की कुछ प्रमुख भैंस की नस्लों के बारे में, जो आपको ज्यादा मुनाफा दिला सकती हैं.

नोएडा | Updated On: 2 Jun, 2025 | 01:53 PM
1 / 6

Murrah Buffalo: मुर्रा भैंस हरियाणा और पंजाब की प्रमुख नस्ल है, जो रोजाना लगभग 10-16 लीटर दूध देती है. इसका दूध फैट से भरपूर होता है. इस वजह से बाजार में इस दूध की काफी ऊंची कीमत मिलती है.

2 / 6

Surti Buffalo: गुजरात की सुरती भैंस 900 से 1300 लीटर दूध जीवनभर में देती है. इसके दूध में 8-12% तक फैट होता है, जो इसे प्रीमियम दूध उत्पादक बनाता है.

3 / 6

Mehsana Buffalo: मेहसाणा और महाराष्ट्र में पाई जाने वाली यह भैंस औसतन 1988 लीटर तक दूध देती है. इसका रंग काला या काले-भूरे रंग का होता है और यह नस्ल लंबे समय तक उत्पादक बनी रहती है.

4 / 6

Jafarabadi Buffalo: गुजरात की जाफराबादी नस्ल भारी शरीर और मजबूत सींगों वाली होती है. यह दूध के साथ अच्छी क्वालिटी का मांस भी देती है, जिससे यह दोहरी लाभदायक नस्ल बन जाती है.

5 / 6

Chilika Buffalo: उड़ीसा की चिल्का भैंस खारे पानी की वनस्पतियों पर जीवित रह सकती है. यह नस्ल औसतन 500 लीटर दूध देती है और कठोर जलवायु में भी टिकाऊ होती है.

6 / 6

हर नस्ल की अपनी खासियत होती है, किसी में वसा ज्यादा, तो किसी में दूध की मात्रा. अपने क्षेत्र और उद्देश्य के अनुसार सही नस्ल चुनना आपके भैंस पालन व्यवसाय की सफलता की कुंजी है.

Published: 2 Jun, 2025 | 01:46 PM

Topics: