Bihar Election Result: बिहार चुनाव में एनडीए का दोहरा शतक, तेजस्वी जीते, तेज प्रताप हारे, बड़ी सीटों के नतीजे देखिए

Bihar Election Result News in Hindi: बिहार चुनाव 2025 की गिनती में अब तक 222 सीटों के रुझान आ चुके हैं और एनडीए फिलहाल बढ़त में नजर आ रहा है. बीजेपी 76 सीटों पर और जदयू 49 सीटों पर आगे चल रही है. इस चुनाव में बीजेपी और जदयू दोनों ने 101–101 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. एलजेपी (रामविलास) 29, आरएलएम 6 और हम 6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन में आरजेडी 143, कांग्रेस 61, वाम दल 30 और वीआईपी 9 सीटों पर मैदान में हैं. शुरुआती रुझानों से साफ है कि मुकाबला कड़ा है और दोनों गठबंधन अपनी-अपनी बढ़त बचाने की कोशिश में लगे हैं.

Bihar Election Vote Counting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तस्वीर अब तेजी से साफ होती जा रही है. ताजा रुझानों के अनुसार मुकाबला लगभग एकतरफा होता दिख रहा है और एनडीए भारी बढ़त में नजर आ रहा है. 243 सीटों पर जारी वोटों की गिनती में एनडीए 170 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन लगभग 70 सीटों के आसपास सिमटता दिखाई दे रहा है. रुझानों में भाजपा और जदयू की साझेदारी का असर साफ दिख रहा है और दोनों ने कई सीटों पर मजबूत पकड़ बना ली है. शुरुआती संकेतों से यही तस्वीर बन रही है कि नीतीश कुमार की जदयू इस बार भी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. हालांकि अंतिम नतीजे शाम तक आएंगे, लेकिन मौजूदा रुझान साफ बता रहे हैं कि बिहार की राजनीति में एक बार फिर एनडीए की वापसी तय मानी जा रही है. Bihar Election All Seat Result Live

नोएडा | Updated On: 14 Nov, 2025 | 11:00 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Nov 2025 09:32 PM (IST)

    बिहार चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कही ये बात

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मैं बिहार के उन लाखों मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने महागठबंधन में अपना विश्वास व्यक्त किया. बिहार में यह परिणाम वाकई आश्चर्यजनक है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहन समीक्षा करेगा और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और भी प्रभावी बनाएगा."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Nov 2025 09:17 PM (IST)

    लखीसराय से जीत के बाद विजय कुमार सिन्हा ने जनता का धन्यवाद दिया

    भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय से जीत के बाद कहा कि वह लखीसराय और पूरे बिहार की जनता का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने उनका सम्मान बढ़ाया और विकास के लिए भरोसा दिखाया. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास जताया है. तेजस्वी यादव के इस बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि वे नहीं जीतेंगे. सिन्हा के अनुसार, लखीसराय की जनता ने उन्हें इसका सीधा जवाब दे दिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Nov 2025 08:48 PM (IST)

    बिहार चुनाव परिणाम पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- 20 हजार करोड़ में वोट खरीदे जा सकते हैं

    निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में NDA की जीत पर कहा कि वह जनता के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन सवाल करते हैं कि क्या 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करके वोट खरीदे जा सकते हैं. उन्होंने पूछा कि क्या अब भी रोजगार जैसे मुद्दों पर बात होगी और क्या यही जनता का असली जनादेश था  पप्पू यादव ने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी थी और उनका मानना है कि नीतीश कुमार के विचार भाजपा से मेल नहीं खाते.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 07:30 PM (IST)

    बिहार की जनता ने बहुत समझदारी से काम लिया है - जीतन राम मांझी

    गया, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की बढ़त पर कहा, "ऐसे ही नतीजों की हमें अपेक्षा थी. नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है... हम 160 से ऊपर कह रहे थे लेकिन आज नतीजा 200 से ऊपर है. लोगों में नीतीश कुमार के प्रति विश्वास है... इसी कारण बिहार की जनता को विश्वास है कि बिहार में काम हो रहा है... बिहार की जनता ने बहुत समझदारी से काम लिया है... हमने MSME के रूप में यहां बहुत से काम शुरू किए हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 07:10 PM (IST)

    'आज तेजस्वी फेलस्वी हो गए', नतीजों पर बोले तेज प्रताप, मोदी-नीतीश की जमकर की तारीफ

    तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. इस सबके बीच आरजेडी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप यादव ने अपने ही भाई तेजस्वी पर बड़ा निशाना साधा है. जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है. आरजएडी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये जयचंदों की करारी हार है, हमने पहले ही कहा था इस चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस खत्म हो जाएगी और आज साफ-साफ दिख भी गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 06:42 PM (IST)

    JDU कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता का जश्न, महिलाएं नाच-गा रहीं

    पटना, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को बढ़त। JDU कार्यालय के बाहर JDU कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 06:30 PM (IST)

    नोटा का हिस्सा 2020 के मुकाबले बढ़ा, लेकिन 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों से काफी कम

    नई दिल्ली: (14 नवंबर) चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बिहार विधानसभा चुनावों में इस बार पिछले चुनावों की तुलना में 'इनमें से कोई नहीं' (नोटा) विकल्प का हिस्सा मामूली रूप से बढ़ा है, लेकिन फिर भी यह 2015 के मुकाबले काफी कम है.

    6 और 11 नवंबर को हुए दो चरणों के चुनाव के बाद, शुक्रवार को वोटों की गिनती हो रही है। एनडीए बिहार विधानसभा चुनावों में कुल 243 सीटों में से लगभग 200 सीटों पर बढ़त बनाकर जीत की ओर अग्रसर था, जिसमें भाजपा लगभग 95 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. राजद, कांग्रेस और तीन वामपंथी दलों वाले महागठबंधन को 35 सीटों का आंकड़ा पार करने में मुश्किल हो रही थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 06:10 PM (IST)

    वीवीआईपी आवाजाही के बीच मध्य दिल्ली में यातायात प्रतिबंध, प्रधानमंत्री के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावना

    नई दिल्ली: (14 नवंबर) दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी कर वीवीआईपी आवाजाही के मद्देनजर मध्य दिल्ली में दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच प्रतिबंधों, डायवर्जन और पार्किंग प्रतिबंधों की घोषणा की है. बिहार चुनाव में एनडीए की भारी जीत की ओर अग्रसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा मुख्यालय के संभावित दौरे को देखते हुए यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं.

    एडवाइजरी के अनुसार, डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट, आईटीओ चौक, आईपी मार्ग, बीएसजेड मार्ग, डीडीयू मार्ग, टैगोर रोड, विष्णु दिगंबर मार्ग, मीरदर्द रोड, मीरदर्द रेड लाइट, रणजीत सिंह मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, जांगीर रोड और प्रेस रोड के आसपास के कैरिजवे और सर्विस रोड पर निर्दिष्ट समय के दौरान प्रतिबंध या डायवर्जन लागू रहेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 05:55 PM (IST)

    बंगाल में पारा सामान्य से 2-3 डिग्री नीचे रहेगा: आईएमडी

    कोलकाता: (14 नवंबर) आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने और उसके बाद बढ़ने की संभावना है. बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार से बुधवार तक सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Nov 2025 05:40 PM (IST)

    खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

    छपरा से RJD उम्मीदवार शत्रुघ्न यादव उर्फ ​​खेसारी लाल यादव 12/28 राउंड की मतगणना के बाद 5015 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्होंने कहा, "लोग बहुत अच्छे हैं. वे कभी बुरे नहीं होते... मैं हमेशा लोगों के बीच रहूंगा... जब मेरे पास कहने के लिए कुछ होगा, तब कहूंगा. मुझे ईश्वर पर भरोसा है, किसी और पर नहीं."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Nov 2025 05:26 PM (IST)

    PM मोदी ने बिहार चुनाव के रिजल्ट पर किया ट्वीट, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए ने बिहार के समग्र विकास के लिए लगातार काम किया है और जनता ने उनके काम और भविष्य की योजनाओं पर भरोसा करके भारी बहुमत दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य सहयोगियों को जीत की बधाई दी. मोदी ने कहा कि यह सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत है, जो उन्हें नई ऊर्जा के साथ जनता की सेवा करने की प्रेरणा देगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Nov 2025 05:08 PM (IST)

    मुकेश सहनी ने जनादेश का सम्मान करते हुए हार स्वीकार की, कही ये बात

    VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि हम इस जनादेश को स्वीकार करते हैं और जो जीते हैं-NDA, उनको मैं बधाई देता हूं...माताओं-बहनों का वोट NDA के पक्ष में गिरा है, जिसके कारण उनकी इतनी बड़ी जीत हो रही है...मैं जनादेश का सम्मान करते हुए इसे(हार) स्वीकार करता हूं. आने वाले समय में हम और मंथन करेंगे कि विफल होने का क्या कारण है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Nov 2025 05:01 PM (IST)

    चिराग पासवान ने पटना में पार्टी नेताओं के साथ जश्न मनाया, 18 सीटों पर आगे चल रही है उनकी पार्टी

    केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने परिवार और पार्टी नेताओं के साथ जश्न मनाया. उनकी पार्टी ने अब तक एक सीट जीती है और 18 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Nov 2025 04:48 PM (IST)

    पंजाब में नहीं कम हो रहे पराली जलाने के आंकड़े

    पंजाब में इस साल 31 अक्टूबर तक दो हजार से अधिक पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल राज्य में 31.72 लाख हेक्टेयर में धान की खेती हुई. 31 अक्टूबर तक करीब 82 फीसदी फसल की कटाई हो गई. ऐसे में 16 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच राज्य में पराली जलाने के 2,084 मामले दर्ज किए गए. खास बात यह है कि यह जानकारी ऐसे समय आई है जब सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों से पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए उठाए गए कदमों पर एक हफ्ते में जवाब देने को कहा था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 04:22 PM (IST)

    जेल से चुनाव जीत गए अनंत सिंह, मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के आरोपी हैं

    बिहार विधानसभा चुनाव : जेल में बंद JDU उम्मीदवार अनंत सिंह ने 26 राउंड की मतगणना के बाद मोकामा विधानसभा क्षेत्र से 28206 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 04:10 PM (IST)

    मोकामा में वोटों की गिनती खत्म, अनंत सिंह ने बनाई 28206 वोटों की निर्णायक बढ़त

    बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नज़रें टिकी हैं, लेकिन सबसे रोमांचक मुकाबला मोकामा सीट पर था. बाहुबल और प्रभाव के लिए मशहूर इस हाई-प्रोफ़ाइल सीट पर अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच मुख्य मुकाबला था. मोकामा सीट पर वोटों के 26 राउंड की वोटिंग के बाद अनंत सिंह ने 28206 वोटों की निर्णायक बढ़त बना ली है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 03:59 PM (IST)

    कल्यानपुर सीट से जेडीयू के महेश्वरी हजारी 38 हजार वोट से जीते

    बिहार विधानसभा चुनाव में कल्यानपुर सीट से जेडीयू के महेश्वरी हजारी 38 हजार वोट से जीते. सीपीआई दूसरे नंबर पर जुनसुराज तीसरे नंबर पर रही है.

    Maheshwari Hajari JDU wins

    Maheshwari Hajari JDU wins

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 03:45 PM (IST)

    आज लालू यादव और उनकी पूरी पार्टी खत्म होती हुई दिख रही है- संजय निरूपम

    मुंबई: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, "मैं बिहार के 14 करोड़ नागरिकों को प्रणाम करता हूं. चुनाव में पहली बार ऐसा दिख रहा है कि बिहार के मतदाताओं ने जाति की भावना से ऊपर उठकर मतदान किया है. बिहार सदियों से जाति के जाल में जकड़ा हुआ था. वहां जब भी वोटिंग होती थी तो जाति के स्तर पर वोटिंग होती थी... यह एक क्रांतिकारी चुनाव है और यह नतीजा भी क्रांतिकारी है... आज लालू यादव और उनकी पूरी पार्टी खत्म होती हुई दिख रही है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 03:30 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बिहार में NDA के बहुमत आंकड़ा पार होने बधाई दी

    भोपाल: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, "अपार खुशी है...प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह प्रचंड जीत हुई है.हम बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 03:14 PM (IST)

    बिहार नतीजों के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार है और वो हैं ज्ञानेश कुमार, मैं उन्हें बधाई देता हूं- कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

    रायपुर, छत्तीसगढ़: बिहार चुनाव में NDA के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "इस परिणाम के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार है- ज्ञानेश कुमार. मैं उन्हें बधाई देता हूं. 65 लाख वोट हटाए गए और 21 लाख मतदाता जोड़े गए. यह जादू ज्ञानेश कुमार ने किया है... ज्ञानेश कुमार ने अकेले ही सारी कोशिशें की हैं. उन्हें बधाई..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 02:50 PM (IST)

    हमारा बिहार विकास का रास्ते पर चलने के लिए खड़ा हुआ है- भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद

    दिल्ली: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "बिहार की जनता का अभिनंदन. जिस तरह से जात-पात की सीमाओं से ऊपर उठकर उन्होंने वोट दिया है, आशा और विश्वास का वोट है...नीतीश कुमार ने जो काम किया जनता ने इसको देखा है. लालू प्रसाद का जंगलराज उनको याद है उसको भी देखा है... मुझे गर्व है हमारा बिहार विकास का रास्ते पर चलने के लिए खड़ा हुआ है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 02:32 PM (IST)

    बिहार के 29 में से 28 मंत्री अपनी-अपनी सीट पर आगे चल रहे, देखिए पूरी लिस्ट

    Bihar Chunav Parinam: बिहार चुनाव की मतगणना जारी है, कुल 36 मंत्रियों में से 29 मंत्रियों (बीजेपी के 16 और जेडीयू के 13 नेता) की किस्मत आज तय होनी है. दोपहर 01:25 बजे तक चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, ज्यादातर मंत्रियों का प्रदर्शन अच्छा नजर आ रहा है.

    जेडीयू (JDU) के मंत्री

    सोनवर्षा – रत्नेश सदा – आगे
    भोरे – सुनील कुमार – आगे
    कल्याणपुर – महेश्वर हजारी – आगे
    सराय रंजन – विजय कुमार चौधरी – आगे
    नालंदा – श्रवण कुमार – आगे
    फुलपरास – शीला कुमारी मंडल – आगे
    सुपौल – बिजेंद्र प्रसाद यादव – आगे
    धमदाहा – लेसी सिंह – आगे
    अमरपुर – जयंत राज – आगे
    चैनपुर – मो. जामा खान – आगे
    चकाई – सुमित कुमार सिंह – आगे
    बहादुरपुर – मदन सहनी – आगे

    बीजेपी (BJP) के मंत्री

    दरभंगा (सदर) – संजय सरोजी – आगे
    झाले – जीवेश कुमार मिश्र – आगे
    साहेबगंज – राजू कुमार सिंह – आगे
    अमनौर – कृष्णा कुमार मंटू – आगे
    सीवान – मंगल पांडे – आगे
    बछवाड़ा – सुरेंद्र मेहता – आगे
    बिहारशरीफ – डॉ. सुनील कुमार – आगे
    बांकीपुर – नितिन नवीन – आगे
    लखीसराय – विजय कुमार सिन्हा – आगे
    तारापुर – सम्राट चौधरी – आगे
    बेतिया – रेणु देवी – आगे
    हरसिद्धि– कृष्णानंदन पासवान – आगे
    झंझारपुर – नीतीश मिश्रा – आगे
    छातापुर – नीरज कुमार सिंह बबलू – आगे
    सिकटी – विजय कुमार मंडल – आगे
    गया टाउन – प्रेम कुमार – आगे

    पीछे चल रहे मंत्री

    कुढ़नी – केदार प्रसाद गुप्ता (भाजपा) – पीछे

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 02:20 PM (IST)

    बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है - भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी

    नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "एक ही नारा है- बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 02:06 PM (IST)

    Bihar Election Result: 243 सीटों में से 202 पर एनडीए की बढ़त, इंडिया गठबंधन हाफ सेंचुरी पर अटका

    मतगणना जारी है और एनडीए 200 के पार पहुंच गया है. कुल 243 सीटों में से 202 पर बढ़त बनाए हुए है.

    भाजपा 91 सीटों पर आगे JD(U) 81 LJP(RV) 21 HAM(S) 5 RLM 4

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 01:58 PM (IST)

    जेडीयू दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल, ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे वर्कर, लड्डू बंटने शुरू

    बिहार विधानसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RJD) की भारी जीत के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के समर्थकों ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और इस पल का आनंद लिया. पार्टी नेता छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि वे पार्टी कार्यालय में होली और दिवाली मना रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 01:44 PM (IST)

    65-70 से अधिक सीटों पर अंतर 3000-5000 वोट से कम है, उन सीटों पर स्थिति बदल सकती है- मनोज झा

    पटना, बिहार: बिहार चुनाव में NDA के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद, RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "वोटों की गिनती जारी है. एक मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा है. हमने पाया कि 65-70 से अधिक सीटों पर अंतर 3000-5000 वोटों से कम है, और हमें यकीन है कि उन सीटों पर स्थिति बदल सकती है. वोटों की गिनती बेहद धीमी है... यह सिर्फ शुरुआती रुझान है; हमने ऐसे रुझानों को अंत तक बदलते देखा है.."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 01:18 PM (IST)

    मैथिली ठाकुर ने अपनी जीत घोषित की- कहा ये जीत मेरी नहीं है उन सभी लोगों की जीत है जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया

    दरभंगा, बिहार: अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर 8 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. यहां से आरजेडी उम्मीदवार बिनोद मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं. मैथिली ठाकुर ने कहा, "लोगों ने जो मुझ पर विश्वास जताया इसको लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं. ये जीत मेरी नहीं है उन सभी लोगों की जीत है जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 12:50 PM (IST)

    पंजाब: तरनतारन उपचुनाव में आप उम्मीदवार हरमीत संधू आगे, शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार पीछे

    तरनतारन (पंजाब): (14 नवंबर) पंजाब के तरनतारन विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को मतगणना शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा से 187 वोटों से आगे चल रहे हैं.

    पांचवें दौर की मतगणना में संधू 11,727 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि रंधावा 11,540 वोटों से आगे हैं. अकाली दल के उम्मीदवार मतगणना के पहले तीन दौर में आगे चल रहे थे, लेकिन उसके बाद आप उम्मीदवार ने बढ़त बना ली.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 12:35 PM (IST)

    उपचुनाव में J&K की नगरोटा सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवयानी राणा ने जीत दर्ज की

    विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव में जम्मू एवं कश्मीर की नगरोटा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार देवयानी राणा ने जीत दर्ज की है. नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने अपनी जीत पर कहा, "हमारा सौभाग्य है कि जिस तरीके से 2024 में नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र के हर मतदाता ने बढ़-चढ़कर हमको आर्शीवाद दिया था और एक बार फिर हमें सौभाग्य मिला है 2025 में हर घर हर परिवार ने हमें बढ़-चढ़कर आर्शीवाद दिया है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 12:22 PM (IST)

    पटना BJP कार्यालय में जश्न, शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त 

    बिहार चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त के साथ ही पटना स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Nov 2025 12:10 PM (IST)

    बिहार के पांडव कमाल हैं, ये 5 दलों का गठबंधन अद्भुत है- मनोज तिवारी

    दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "इस जीत का कारण एक मात्र मोदी-नीतीश में बिहार की जनता का विश्वास है. ये जीत है विश्वास की, मोदी नीतीश से आस की, जो बुझी है उस विशेष प्यास की, ये जीत है बिहारियों के अरदास की...बिहार के पांडव कमाल हैं, ये 5 दलों का गठबंधन अद्भुत है."

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    अलीनगर में मैथिली ठाकुर का दबदबा, 8 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त

    अलीनगर विधानसभा सीट पर बिहार चुनाव की सबसे चर्चित उम्मीदवारों में शामिल लोकगायिका मैथिली ठाकुर शानदार बढ़त बनाए हुए हैं. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होते ही वे आगे निकल गई थीं और रुझानों में उनकी बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक दोपहर 11:47 बजे तक वे आरजेडी के बिनोद मिश्र से 8,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. शुरुआती राउंड से ही लोगों का समर्थन उन्हें मिलता दिख रहा है और सीट पर मुकाबला अब एकतरफा होता नज़र आ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 11:50 AM (IST)

    महुआ में तेजप्रताप की बड़ी गिरावट, तीन उम्मीदवारों से पीछे-13 हजार वोटों का अंतर

    महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव के लिए रुझान बेहद निराशाजनक दिख रहे हैं. आरजेडी से निष्कासित होने के बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल (JJD) के टिकट पर किस्मत आजमाई थी, लेकिन शुरुआती बढ़त कुछ ही समय तक रह पाई. अब वे 13 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं और तीन अन्य उम्मीदवार उनसे आगे निकल चुके हैं. सीट पर मुकाबला अब चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह के पक्ष में जाता दिख रहा है, जो लगातार मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. महुआ की चुनावी तस्वीर में हर राउंड के साथ तेजप्रताप की स्थिति कमजोर होती जा रही है

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 11:42 AM (IST)

    महागठबंधन की हार पर कांग्रेस का आरोप-“महिलाओं के खातों में पैसे डालने से चुनाव प्रभावित हुआ”

    बिहार चुनाव के रुझानों में महागठबंधन की कमजोर होती स्थिति पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एनडीए की बढ़त की एक बड़ी वजह चुनाव से ठीक पहले महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये डालना है. गहलोत का आरोप है कि इससे मतदाताओं पर सीधा असर पड़ा और आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हुआ, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि पेंशन और अन्य लाभ वोटिंग से ठीक पहले जारी किए गए, जिससे चुनाव का परिणाम प्रभावित हुआ है. महागठबंधन नेताओं ने इसे चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल बताकर चुनाव आयोग से कड़े कदम की मांग की है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 11:32 AM (IST)

    एनडीए की जबरदस्त बढ़त, जानिए कौन-सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे

    बिहार चुनाव के ताजा रुझानों में एनडीए ने बड़ी बढ़त बना ली है और तस्वीर अब साफ होती दिख रही है. शुरुआती ट्रेंड्स के मुताबिक एनडीए कई सीटों पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन पीछे छूटता नजर आ रहा है. विभिन्न दलों के उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर कड़ा मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन रुझानों में अभी एनडीए की लहर साफ दिख रही है. जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है, यह भी साफ होता जा रहा है कि कौन-सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे चल रही है और बिहार की सत्ता किस दिशा में जा सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 11:25 AM (IST)

    रुझानों पर BJP का दावा—“अंतिम नतीजे उम्मीद से भी ज्यादा मजबूत आएंगे”

    बिहार चुनाव के रुझानों पर बीजेपी ने बड़ा बयान दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि शुरुआती नतीजे एनडीए के अच्छे प्रदर्शन की पुष्टि कर रहे हैं और अंतिम आंकड़े अनुमान से भी ज्यादा मजबूत साबित होंगे. उन्होंने दावा किया कि एग्जिट पोल के समय भी बीजेपी को अपनी बढ़त का भरोसा था और अब रुझानों से यह साफ हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार द्वारा किए गए कामों को जनता ने पूरा समर्थन दिया है. बीजेपी का कहना है कि जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, एनडीए की बढ़त और भी अधिक स्पष्ट दिखाई देगी.

     

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 11:17 AM (IST)

    राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे, महुआ में तेज प्रताप भी पिछड़े

    राघोपुर सीट से रुझानों ने बड़ा उलटफेर दिखाया है. महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव फिलहाल पीछे चल रहे हैं और हर राउंड के साथ उनका अंतर बढ़ता दिखाई दे रहा है. सिर्फ तेजस्वी ही नहीं, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी महुआ सीट से पिछड़ रहे हैं. दोनों सीटों पर लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं और अभी तक के रुझान उनके लिए अनुकूल नहीं दिख रहे हैं. मतगणना जारी है, लेकिन शुरुआती तस्वीर ने महागठबंधन खेमे में चिंता बढ़ा दी है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 11:03 AM (IST)

    छपरा में खेसारी लाल यादव पीछे, भाजपा की छोटी कुमारी ने बनाई बढ़त

    छपरा विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. राजद उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव फिलहाल रुझानों में पीछे चल रहे हैं. उनकी चुनौती बढ़ाते हुए भाजपा की छोटी कुमारी ने बढ़त बना ली है और लगातार अपना आंकड़ा मजबूत करती नजर आ रही हैं. पूरे बिहार में भी एनडीए के पक्ष में रुझान दिखाई दे रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहा है कि इस बार सत्ता का रास्ता एनडीए की ओर जाता दिख रहा है. जैसे-जैसे राउंड बढ़ रहे हैं, छपरा की सीट पर वोटों का उतार-चढ़ाव और भी रोमांचक होता जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    रुझानों ने बदली चुनाव की तस्वीर, जदयू इस बार पहले से मजबूत

    बिहार चुनाव रिजल्ट को लेकर चुनाव आयोग लगातार अपनी वेबसाइट पर ताजा रुझान जारी कर रहा है, और तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती जा रही है. शुरुआती आंकड़ों में जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है, जबकि भाजपा उसके ठीक पीछे दूसरे स्थान पर दिखाई दे रही है. दोनों दलों के बीच “बड़े भाई” बनने की सीधी टक्कर चल रही है. वहीं, राजद के लिए रुझान अच्छे नहीं हैं और पार्टी का प्रदर्शन अब तक के मुकाबले काफी कमजोर दिख रहा है. जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं, बिहार की राजनीति का पूरा समीकरण तेजी से बदलता नजर आ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 10:42 AM (IST)

    232 सीटों के रुझान जारी: जदयू बनी सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा दूसरे नंबर पर

    बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग ने अब तक 232 सीटों के रुझान जारी किए हैं, और शुरुआती तस्वीर में नीतीश कुमार की जदयू सबसे आगे दिखाई दे रही है. रुझानों में जदयू 78 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 73 सीटों पर आगे चल रही है. दूसरी ओर राजद 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चिराग पासवान की लोजपा 18 सीटों पर और कांग्रेस केवल 7 सीटों पर आगे है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 10:37 AM (IST)

    नवादा जिले की कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला, जेडीयू, बीजेपी और राजद के उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर

    नवादा जिले की अलग-अलग विधानसभा सीटों से आ रहे रुझानों में कई जगहों पर मुकाबला बेहद रोमांचक बना हुआ है। नवादा सीट पर जेडीयू की विभा देवी बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि राजद के कौशल यादव पीछे चल रहे हैं। वहीं हिसुआ सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल सिंह आगे चल रहे हैं और कांग्रेस की नीतू कुमारी पिछड़ रही हैं। रजौली में एलजेपी (रामविलास) के विमल राजवंशी पिछड़ गए हैं, जबकि राजद की पिंकी भारती ने बढ़त बना ली है। गोविंदपुर सीट पर एलजेपी(R) की विनिता मेहता आगे हैं और निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद कामरान पीछे चल रहे हैं। वारिसलीगंज सीट से बीजेपी की अरुणा देवी ने मजबूत बढ़त हासिल की है, जबकि राजद की अनिता महतो पीछे हैं। जिले की इन सभी सीटों पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है और हर राउंड के साथ तस्वीर बदलती दिख रही है।

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 10:34 AM (IST)

    अलीनगर से मैथिली ठाकुर की बढ़त, 3000 से ज्यादा वोटों से आगे

    दरभंगा के अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. ताजा रुझानों के अनुसार वे 3,004 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरी ओर आरजेडी के बिनोद मिश्र इस अंतर को कम नहीं कर पा रहे हैं और फिलहाल पीछे चल रहे हैं. शुरुआती राउंड से ही मैथिली ठाकुर को अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है, जिससे अलीनगर की चुनावी तस्वीर अब और दिलचस्प हो गई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 10:24 AM (IST)

    महुआ में तेजप्रताप यादव को झटका, 2 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे

    महुआ विधानसभा सीट से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के लिए शुरुआती रुझान अच्छे नहीं दिख रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक तेजप्रताप 2 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह से है, जो लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. महुआ सीट पर हर राउंड के साथ मुकाबला रोमांचक हो रहा है और सभी की निगाहें यह देखने पर टिकी हैं कि आगे चलकर समीकरण किस ओर झुकता है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 10:09 AM (IST)

    जदयू ने रुझानों में बीजेपी को पीछे छोड़ा, 62 सीटों पर पकड़ मजबूत

    bihar election

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 09:58 AM (IST)

    लखीसराय में बीजेपी को झटका, विजय कुमार सिन्हा रुझानों में पीछे

    लखीसराय सीट से बीजेपी के लिए शुरुआती रुझान अच्छी खबर नहीं ला रहे हैं. यहां पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा फिलहाल पीछे चल रहे हैं. चुनाव प्रचार और वोटिंग दोनों ही दौर में यह सीट काफी सुर्खियों में रही थी. वोटिंग के दिन उनके ऊपर गोबर फेंकने की घटना भी हुई थी, जिसके बाद माहौल और गर्माया था. अब मतगणना के शुरुआती राउंड में उनकी स्थिति कमजोर दिखाई दे रही है, जबकि आगे के रुझानों पर सभी की नजरें टिकी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 09:44 AM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ताजा रिजल्ट

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 09:34 AM (IST)

    शुरुआती रुझानों में अलीनगर में मैथिली ठाकुर की बढ़त बरकरार

    दरभंगा के अलीनगर सीट से 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर लगातार आगे चल रही हैं. चुनाव के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल मैथिली को शुरुआत से ही बड़ा समर्थन मिलता दिख रहा है. उनके सामने आरजेडी के बिनोद मिश्र मैदान में हैं, जो उम्र में उनसे काफी बड़े हैं और ब्राह्मण समुदाय से ही आते हैं. माना जा रहा था कि मिश्र को मुस्लिम और यादव वोटों से मजबूती मिलेगी, लेकिन फिलहाल शुरुआती रुझानों में बढ़त मैथिली ठाकुर के पास है. जैसे-जैसे ईवीएम के राउंड खुल रहे हैं, मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 09:20 AM (IST)

    भागलपुर में कांग्रेस की बढ़त, अजीत शर्मा आगे; प्रदेश में 20 सीटों पर कांग्रेस मजबूत

    भागलपुर सीट से कांग्रेस को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. ताज़ा रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा यहां से आगे चल रहे हैं और हर राउंड में अपनी बढ़त को मजबूती देते दिखाई दे रहे हैं. राज्यभर की तस्वीर देखें तो कांग्रेस कुल 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे पार्टी के खेमे में उत्साह बढ़ गया है. मतगणना अभी जारी है और अगले राउंड में कांग्रेस अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 09:10 AM (IST)

    222 सीटों के रुझान जारी, कौन सा दल कितनी सीटों पर आगे?

    बिहार चुनाव की मतगणना में अब तस्वीर तेज़ी से साफ होती जा रही है. अब तक 222 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं और इन शुरुआती आंकड़ों ने दोनों बड़े गठबंधनों में हलचल बढ़ा दी है.

    कौन कितनी सीटों पर आगे (Pointers)

    एनडीए

    • भाजपा – 76 सीटें आगे
    • जदयू – 49 सीटें आगे
    • लोजपा रामविलास – 4 सीटें आगे
    • हम – 1 सीट आगे
    • रालोमो – 1 सीट आगे

    महागठबंधन

    • राजद – 72 सीटें आगे
    • कांग्रेस – 9 सीटें आगे
    • CPI(M) – 2 सीटें आगे
    • VIP – 1 सीट आगे
    • CPI-ML – 1 सीट आगे

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 09:01 AM (IST)

    बिहार में बीजेपी की बढ़त, कई महत्वपूर्ण सीटों पर पार्टी आगे

    बीजेपी ने कई महत्वपूर्ण सीटों पर बढ़त बना ली है-

    • बांका
    • जमुई
    • दानापुर
    • सहरसा
    • लखीसराय
    • दरभंगा
    • बेतिया
    • तारापुर
    • बगहा
    • बथनाहा
    • बेनीपट्टी
    • अगियांव

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 08:59 AM (IST)

    165 सीटों के रुझान जारी: भाजपा 54, जदयू 39, राजद 47 पर आगे

    बिहार चुनाव की मतगणना तेज़ी से आगे बढ़ रही है और अब तक 165 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. ताज़ा अपडेट के अनुसार भाजपा 54 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जदयू 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. दूसरी ओर राजद 47 सीटों पर मजबूत स्थिति में है और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. व्यक्तिगत सीटों की बात करें तो जमुई से भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं, वहीं करगहर विधानसभा सीट पर जनसुराज के प्रत्याशी रितेश पांडे बढत बनाए हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 08:49 AM (IST)

    दानापुर से रामकृपाल यादव आगे, बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़त मजबूत की

    दानापुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि रामकृपाल कभी लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते थे, लेकिन अब वही उनके समर्थित उम्मीदवार रीतलाल यादव को चुनौती दे रहे हैं. दानापुर में मुकाबला काफी प्रतिष्ठा वाला माना जा रहा है और लालू प्रसाद ने रामकृपाल को रोकने के लिए यहां रोड शो भी किया था. इसके बावजूद फिलहाल बढ़त बीजेपी उम्मीदवार के पास है और आने वाले राउंड में तस्वीर और साफ होगी.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 08:45 AM (IST)

    सीमांचल में AIMIM की धमक, दो सीटों पर ओवैसी की पार्टी आगे

    बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में सीमांचल का माहौल खासा बदलता हुआ नजर आ रहा है. यहां असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दो सीटों पर बढ़त बना ली है. दोनों उम्मीदवार अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं और लगातार बढ़त मजबूत कर रहे हैं. सीमांचल में AIMIM की मौजूदगी राजद के लिए चुनौती बनती दिख रही है, क्योंकि यहां मुस्लिम वोटों के बंटने की संभावना बढ़ गई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 08:39 AM (IST)

    राघोपुर में तेजस्वी यादव की बढ़त, महुआ में तेज प्रताप पिछड़े

    राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं और अपनी बढ़त लगातार मजबूत करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके भाई तेज प्रताप यादव महुआ से पीछे चल रहे हैं, जहां मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. दोनों सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और अगले कुछ राउंड में तस्वीर और साफ होने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 08:36 AM (IST)

    एनडीए की बढ़त कायम: 70 सीटों पर आगे, महागठबंधन 35 पर

    ताजा रुझानों में एनडीए अपनी बढ़त और मजबूत करता दिखाई दे रहा है. अब तक की गिनती के अनुसार, एनडीए 70 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जनसुराज ने 3 सीटों पर दमदार शुरुआत की है और अन्य उम्मीदवार भी 3 सीटों पर आगे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    एनडीए 47, महागठबंधन 24 सीटों पर आगे, जनसुराज और अन्य भी दिखा रहे दम

    सुबह साढ़े 8 बजे आए ताज़ा रुझानों ने चुनावी माहौल और ज्यादा रोमांचक बना दिया है. अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार, एनडीए 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 24 सीटों पर आगे चल रहा है. जनसुराज ने भी 3 सीटों पर बढ़त दिखाते हुए मुकाबले में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. इसके अलावा अन्य उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे हैं. शुरुआती रुझानों से साफ है कि कई सीटों पर कड़ा मुकाबला चल रहा है और आगे की गिनती में तस्वीर तेजी से बदल सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 08:19 AM (IST)

    नतीजों के शुरुआती रुझान: एनडीए 18 सीटों पर आगे, महागठबंधन 13 सीटों पर बढ़त

    बिहार चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं और अब तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती दिख रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक एनडीए 18 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अभी पोस्टल बैलेट और शुरुआती ईवीएम गिनती के आधार पर ये रुझान मिले हैं. जैसे-जैसे राउंड बढ़ेंगे, मुकाबला और तेज होगा और कई सीटों पर बढ़त बदलने की संभावना भी बनी हुई है. उम्मीदवारों और समर्थकों की निगाहें लगातार आंकड़ों पर टिकी हैं, क्योंकि आगे-आगे चुनावी तस्वीर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 08:06 AM (IST)

    बिहार चुनाव रिजल्ट: पोस्टल बैलेट की गिनती जारी, काउंटिंग ने पकड़ी रफ्तार

    बिहार विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है. मतगणना केंद्रों पर फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है, जो करीब साढ़े आठ बजे तक चलेगी. अधिकारियों और कर्मचारियों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है, जबकि उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की निगाहें हर बढ़ते नंबर पर टिकी हैं. शुरुआती रुझान फिलहाल पोस्टल बैलेट से ही मिलेंगे, जिसके बाद ईवीएम गिनती शुरू होते ही नतीजों की रफ्तार और तेज हो जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 07:56 AM (IST)

    8 बजे शुरू होगी काउंटिंग: पोस्टल बैलेट तैयार, उम्मीदवारों की धड़कनें तेज

    बिहार चुनाव की मतगणना अब कुछ ही मिनटों में शुरू होने वाली है. सुबह 8 बजते ही राज्य के सभी 38 जिलों में एक साथ काउंटिंग शुरू होगी. मतगणना केंद्रों पर पोस्टल बैलेट बॉक्स पहले ही टेबलों पर सजा दिए गए हैं और अधिकारी तैयार खड़े हैं. नियम के अनुसार सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, जिसके शुरुआती रुझान कुछ देर में सामने आने लगेंगे. हालांकि इस दौर में रफ्तार थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन जैसे ही ईवीएम की गिनती शुरू होगी, हर राउंड के नतीजे तेजी से निकलने लगेंगे. 243 सीटों पर उतरे प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें अब तेज हो चुकी हैं, क्योंकि आज ही तय होगा कि नई सरकार की कमान किसके हाथ में जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    मंत्री प्रेम कुमार का दावा: NDA 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी, जनता विकास से संतुष्ट

    मतगणना शुरू होने से पहले बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने NDA की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में NDA 200 से अधिक सीटें हासिल करेगी. उनके अनुसार, राज्य की जनता मौजूदा सरकार के कामकाज से संतुष्ट है, खासकर महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं और सुरक्षा से जुड़े सुधारों से. डॉ. प्रेम कुमार का कहना है कि वोटरों ने विकास और स्थिरता को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है, और इसका नतीजा आज साफ दिखेगा.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    डिप्टी सीएम का बयान: जनता इस बार ‘जंगलराज के युवराज’ को कड़ा जवाब देगी

    बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने चुनाव नतीजों से पहले बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव का फैसला पूरी तरह जनता के हाथ में है, और वही तय करेगी कि सत्ता किसे मिलेगी. सिन्हा ने कहा कि कुछ परिवारवादी नेता राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं, लेकिन इस बार बिहार की जनता उन्हें स्पष्ट और सख्त संदेश देगी. अपने तीखे बयान में उन्होंने कहा कि मतदाता ‘जंगलराज के युवराज’ को चुनाव में कड़ा जवाब देंगे.(ANI)

     

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    बिहार में 2,616 उम्मीदवारों की किस्मत आज खुलेगी, करोड़ों मतदाताओं ने तय किया भविष्य

    बिहार विधानसभा चुनाव में आज 2,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है. सुबह से ही पूरे राज्य में काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार मतदाता सूची में कुल 7 करोड़ 45 लाख 26 हजार 858 मतदाता शामिल थे, जिन्होंने दो चरणों में उत्साहपूर्वक मतदान किया. खास बात यह है कि पूरे चुनाव के दौरान न तो किसी उम्मीदवार और न ही किसी राजनीतिक दल की ओर से पुनर्मतदान की कोई मांग उठी.

    इसके अलावा एसआईआर प्रक्रिया के दौरान भी 38 जिलों से किसी तरह की अपील नहीं आई, जिसे आयोग ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता का बड़ा प्रमाण बताया. आयोग का कहना है कि चुनाव बिना विवाद और बिना किसी बड़े व्यवधान के संपन्न हुआ, जो प्रशासन की कुशलता और मतदाताओं के भरोसे को दर्शाता है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    बिहार चुनाव रिजल्ट: सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी

    बिहार में आज सबसे बड़ी राजनीतिक तस्वीर साफ होने वाली है, क्योंकि विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. पूरे राज्य के 38 जिलों में बने 46 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर केंद्र पर सख्त बंदोबस्त किए गए हैं. पटना में भी प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूलों को आज बंद रखने का फैसला लिया है.

    दो चरणों 6 और 11 नवंबर में हुई वोटिंग में इस बार जनता ने रिकॉर्ड उत्साह दिखाया. 243 सीटों पर हुए मतदान में 67.13% लोगों ने वोट डाले, जो बिहार चुनाव के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सभी सीटों पर मतगणना के लिए कुल 4,372 टेबल लगाए गए हैं, जहां 243 रिटर्निंग अधिकारी और समान संख्या में पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे. उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में आज तय होगा कि बिहार की बागडोर किसके हाथ आएगी.

  • Posted By: शैलेश चतुर्वेदी

    14 Nov 2025 06:32 AM (IST)

    बस, थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, कौन से फैक्टर तय करेंगे नतीजे

    सुबह हो चुकी है. छह बजकर छह मिनट पर पटना में सूर्योदय हो चुका है. आज यानी शुक्रवार का सूर्य जब डूबेगा, उस वक्त तक किसी एक पक्ष का भाग्योदय हो चुका होगा. नतीजे आ चुके होंगे. किसकी सरकार बनेगी, यह तय हो चुका होगा. बशर्ते मतदाताओं ने ऐसा कोई नतीजा तय न किया हो, जहां किसी को भी बहुमत न मिले. इस बार का चुनाव माना जा रहा है कि तीन बड़े फैक्टर्स पर तय हुआ और नतीजे ईवीएम में बंद हैं. पहला फैक्टर, जिसके साथ बिहार का नाम हमेशा से जोड़ा जाता है, वो है जातीय समीकरण. यह हमेशा ही बड़ा रोल अदा करता है. इस बार हालांकि इससे भी बड़ा एक फैक्टर हो सकता है. वो है महिलाएं. इस बार महिलाओं ने बंपर वोटिंग की है. एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इसका फायदा एनडीए को ज्यादा है. तीसरा फैक्टर युवा है. फर्स्ट टाइम वोटर्स ने एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को ज्यादा वोट दिए. ये कुछ फैक्टर हैं, जो आज बिहार के अगले पांच वर्ष तय करेंगे.

  • Posted By: शैलेश चतुर्वेदी

    14 Nov 2025 05:24 AM (IST)

    तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को नकारा

    महागठबंधन की तरफ़ से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एग्ज़िट पोल्स को नकार दिया. उन्होंने कहा कि जब लोग लाइन में लगकर मतदान कर रहे थे, उस समय एग्जिट पोल ने एनडीए को विजेता घोषित कर दिया. ऐसे एग्जिट पोल्स पर कैसे यकीन किया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल महज मतगणना से जुड़े अधिकारियों पर मानसिक दबाव बनाने के लिए किए गए हैं. तेजस्वी यादव बिहार में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. उन्होंने इन चुनावों में 85 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया. तेजस्वी के अहम चुनावी मुद्दों में एक था हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने का वादा. इस वादे को लोगों ने कितना पसंद किया, इसका फैसला चंद घंटों में हो जाएगा. तेजस्वी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में मतगणना से जुड़े अधिकारियों को भी चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो  इसका करारा जवाब दिया जाएगा.

  • Posted By: शैलेश चतुर्वेदी

    14 Nov 2025 04:16 AM (IST)

    सबसे पहले आ सकता है बरबीघा सीट का नतीजा

    सबसे पहले बिहार चुनावों में बरबीघा सीट का नतीजा सामने आ सकता है. यहां सबसे कम 275 बूथों पर मतदान हुआ था. हायाघाट, गया टाउन, गौरा बौराम और कल्याणपुर सीटों के नतीजे भी जल्दी आ सकते हैं. सबसे देर से हिसुआ के नतीजे आएंगे, क्योंकि यहां पर 485 बूथों पर चुनाव हुए थे. इस लिहाज से वोटों की गिनती में वक्त लगेगा. वोटों की गिनती के लिए हर हॉल में 14-14 टेबल लगाए गए हैं. ज्यादातर जगह 24 से 30 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी. एनडीए की तरफ से बीजेपी और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. महागठबंधन के लिए आरजेडी ने 144 और कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों को खड़ा किया. जनसुराज पार्टी 238 सीटों से चुनाव लड़ी.

  • Posted By: शैलेश चतुर्वेदी

    14 Nov 2025 12:10 AM (IST)

    आज होगा फैसला, फिर से नीतीश या इस बार होगा बदलाव...

    हर जुबान पर आज एक ही सवाल होगा, जिसका जवाब अगले कुछ घंटे में मिल जाएगा. बिहार में किसकी सरकार. क्या नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी या महागठबंधन उलटफेर करेगा. एग्जिट पोल पूरी तरह एकतरफा रहे थे. अब असली नतीजों की बारी है. सुबह आठ बजे से बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. दोपहर तक नतीजे साफ हो जाएंगे और उम्मीद की जा रही है कि शाम तक सारे नतीजे आ जाएंगे. NDA और INDIA दोनों खेमे अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा पेश कर रहे हैं. किसान इंडिया पर बिहार चुनाव के नतीजे लगातार आप पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल पर नतीजे और उनका विश्लेषण आप देख सकते हैं. इसके लिए हमारे यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@kisanindia पर जाइए. चैनल को सब्स्क्राइब भी कीजिए.

Bihar Election Results live updates in Hindi : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना (Bihar Election Counting) आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. बिहार में 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में होगी. ईवीएम (EVM Seal) और वीवीपैट सील हैं और मतगणना की निगरानी चुनाव पर्यवेक्षक करेंगे. आज एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) की ओर से सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) , कृषि मंत्री विजय सिन्हा (Agriculture Minister Vijay Sinha) , जीतन राम मांझी (jitan ram manjhi party), इंडिया महागठबंधन (INDIA Block) की ओर से तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav Vote), खेसारी यादव (khesari lal yadav mla seat) के साथ ही तेज प्रताप यादव (tej pratap yadav constituency result live), प्रशांत किशोर (Prashant Kishore Party News) की पार्टी जनसुराज (Jan Suraj Bihar Election Performance), असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi), उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushawaha) समेत कई बड़े नेताओं के उम्मीदवारों का रिजल्ट का खुलासा हो रहा है. एग्जिट पोल में एनडीए (Edit Polls Results Reverse) को बहुत का अनुमान जताया गया है. Bihar Election Winners List, Bihar Chunav Lost Candidates List, Bihar chunav men kaun jeeta kaun hara list

बिहार चुनाव से जुड़ी सभी ताजा अपडेट्स (Bihar Election latest updates) आप यहां पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 14 Nov, 2025 | 12:15 AM