इस दिवाली मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को लगाएं ये 7 खास भोग, घर में कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी!

Diwali 2025: दिवाली पर सिर्फ दीयों की रौशनी ही नहीं, बल्कि भोग की महिमा भी घर को धन-धान्य और खुशियों से भर देता है. मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देवता को अर्पित किए जाने वाले विशेष भोग से न सिर्फ उनका आशीर्वाद मिलता है, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है. आइए जानते हैं कि इस दिवाली किन-किन चीजो का भोग लगाना सबसे शुभ माना जाता है और कैसे ये आपके घर को चार चांद लगा सकते हैं.

नोएडा | Published: 18 Oct, 2025 | 01:43 PM
1 / 6

Diwali Bhog: दीवाली पर मां लक्ष्मी को खीर अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. खीर का भोग लगाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-शांति, धन-धान्य और समृद्धि आती है. पारंपरिक मान्यता है कि खीर का मीठा स्वाद लक्ष्मी जी की कृपा को आकर्षित करता है और पूरे साल आर्थिक स्थिरता बनाए रखता है.

2 / 6

Diwali 2025: पंचमेवे वाले लड्डू भगवान गणेश को अर्पित करने के लिए विशेष रूप से शुभ माने जाते हैं. इन्हें चढ़ाने से घर में बुद्धि, सफलता और मंगल की वृद्धि होती है. पंचमेवे का स्वाद और पौष्टिकता गणेश जी को प्रसन्न करती है.

3 / 6

Diwali Bhog 2025: गन्ने का भोग दीवाली पर लगाने से घर में समृद्धि और स्थिरता आती है. यह धन और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. गन्ना मीठा होने के कारण यह माता लक्ष्मी और गणेश जी दोनों के लिए प्रिय होता है और परिवार में सुख-शांति का वातावरण बनाता है.

4 / 6

Diwali Me Bhog Kya Lagaye: कमल गट्टे और बताशे को मां लक्ष्मी के अति प्रिय भोग में शामिल किया गया है. इनके माध्यम से घर में सौभाग्य और संपन्नता आती है. ये भोग विशेष रूप से धन-संपत्ति और जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए लगाए जाते हैं.

5 / 6

Kuber Puja: भगवान कुबेर को मीठा अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. मिश्री या खांड का भोग लगाने से धन की वृद्धि, आर्थिक स्थिरता और संपत्ति की रक्षा होती है. यह भोग विशेष रूप से व्यापारियों और गृहस्थों के लिए लाभकारी माना जाता है.

6 / 6

Diwali Puja: दीवाली के दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देवता को भोग लगाने से न केवल उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त होती है, बल्कि घर और परिवार में समृद्धि, सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह पारंपरिक रीति-रिवाज हमारे जीवन में ऐश्वर्य और सौभाग्य लाने में सहायक माना गया है.

Topics: