सर्दियों का सुपरफूड! ये पत्ते देंगे चमकदार त्वचा, मजबूत इम्युनिटी और बेजोड़ सेहत, जानें घर पर उगाने का आसान तरीका

Ghar Par Mooli Kaise Ugaye: सर्दियों में जब शरीर को गर्माहट और ताकत दोनों की जरूरत होती है, तब मूली और उसके पत्ते बन सकते हैं आपकी डाइट के सबसे सस्ते सुपरफूड. ये सिर्फ सब्जी नहीं, बल्कि सेहत का खजाना हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर पाचन सुधारने तक हर काम में असरदार हैं. इतना ही नहीं, इन्हें आप अपने घर के छोटे से गार्डन में भी आसानी से उगा सकते हैं और रोज पा सकते हैं सेहत अपने खाने की टेबल पर ही.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 4 Nov, 2025 | 07:22 PM
1 / 6Mooli Ke Fayde: मूली के पत्तों में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं. ये कब्ज, गैस और अपच से राहत देकर शरीर को हल्का महसूस कराते हैं.

Mooli Ke Fayde: मूली के पत्तों में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं. ये कब्ज, गैस और अपच से राहत देकर शरीर को हल्का महसूस कराते हैं.

2 / 6Benefits Of Radish: इन पत्तों के प्राकृतिक एंजाइम लिवर को साफ रखते हैं और डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. ये ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक हैं.

Benefits Of Radish: इन पत्तों के प्राकृतिक एंजाइम लिवर को साफ रखते हैं और डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. ये ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक हैं.

3 / 6Radish Leaves Benefits: मूली के पत्तों में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा की चमक बढ़ाते हैं, मुंहासों को कम करते हैं और सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाते हैं.

Radish Leaves Benefits: मूली के पत्तों में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा की चमक बढ़ाते हैं, मुंहासों को कम करते हैं और सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाते हैं.

4 / 6Mooli Ki Kheti: मूली सर्द मौसम की सब्जी है जिसे घर के छोटे गार्डन या गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है. बस हल्की धूप और ठंडी मिट्टी इसका सही माहौल बनाती है.

Mooli Ki Kheti: मूली सर्द मौसम की सब्जी है जिसे घर के छोटे गार्डन या गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है. बस हल्की धूप और ठंडी मिट्टी इसका सही माहौल बनाती है.

5 / 6Ghar Par Mooli Kaise Ugaye: मूली के पौधे के लिए ढीली, नम और जैविक खाद वाली मिट्टी सबसे बेहतर रहती है. हर 2–3 दिन में हल्का पानी देना जरूरी है ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.

Ghar Par Mooli Kaise Ugaye: मूली के पौधे के लिए ढीली, नम और जैविक खाद वाली मिट्टी सबसे बेहतर रहती है. हर 2–3 दिन में हल्का पानी देना जरूरी है ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.

6 / 6How To Grow Radish At Home: जब पौधे 3–4 हफ्ते के हो जाएं, तो ऊपर के हरे पत्ते धीरे-धीरे काटें. इससे नए पत्ते लगातार निकलते रहेंगे और आपको ताजे व पौष्टिक पत्ते बार-बार मिलेंगे.

How To Grow Radish At Home: जब पौधे 3–4 हफ्ते के हो जाएं, तो ऊपर के हरे पत्ते धीरे-धीरे काटें. इससे नए पत्ते लगातार निकलते रहेंगे और आपको ताजे व पौष्टिक पत्ते बार-बार मिलेंगे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 4 Nov, 2025 | 07:22 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?