
Mooli Ke Fayde: मूली के पत्तों में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं. ये कब्ज, गैस और अपच से राहत देकर शरीर को हल्का महसूस कराते हैं.

Benefits Of Radish: इन पत्तों के प्राकृतिक एंजाइम लिवर को साफ रखते हैं और डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. ये ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक हैं.

Radish Leaves Benefits: मूली के पत्तों में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा की चमक बढ़ाते हैं, मुंहासों को कम करते हैं और सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाते हैं.

Mooli Ki Kheti: मूली सर्द मौसम की सब्जी है जिसे घर के छोटे गार्डन या गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है. बस हल्की धूप और ठंडी मिट्टी इसका सही माहौल बनाती है.

Ghar Par Mooli Kaise Ugaye: मूली के पौधे के लिए ढीली, नम और जैविक खाद वाली मिट्टी सबसे बेहतर रहती है. हर 2–3 दिन में हल्का पानी देना जरूरी है ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.

How To Grow Radish At Home: जब पौधे 3–4 हफ्ते के हो जाएं, तो ऊपर के हरे पत्ते धीरे-धीरे काटें. इससे नए पत्ते लगातार निकलते रहेंगे और आपको ताजे व पौष्टिक पत्ते बार-बार मिलेंगे.