घर पर भी उगाया जा सकता है जामुन का पौधा, स्वाद से भरपूर फल के साथ मिलेगी छाया भी
Gardening Tips: गर्मियों में काले-नीले जामुन देखकर किसका मन नहीं मचलता? लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्वाद से भरपूर फल न केवल हेल्थ के लिए वरदान है, बल्कि घर पर आसानी से उगाया भी जा सकता है? मानसून आते ही आप भी अपने बगीचे या बालकनी में जामुन का पेड़ लगा सकते हैं वो भी बिना किसी खास मेहनत के. ऐसे में आइए इस खबर में जानते हैं कि, कैसे सिर्फ एक बीज से शुरू होकर ये पेड़ आपको सालों तक फल, छांव और औषधीय गुण देता रहेगा.
जामुन का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छा समय मानसून (जून से अगस्त) का होता है. इस दौरान मिट्टी में भरपूर नमी रहती है, जो जड़ पकड़ने और ग्रोथ के लिए अनुकूल मानी जाती है.
जामुन का पेड़ बड़ा और छायादार होता है. इसे ऐसी जगह लगाएं जहां दिनभर भरपूर धूप आती हो और आस-पास पर्याप्त खुली जगह हो, ताकि इसकी जड़ें और शाखाएं अच्छे से फैल सकें.
भले ही जामुन किसी भी सामान्य मिट्टी में उग सकता है, लेकिन दोमट मिट्टी में इसका विकास बेहतर होता है. ध्यान रखें कि पानी जमा न हो, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.
पके हुए जामुन से बीज निकालें, धोकर छांव में सुखाएं और फिर 2-3 सेमी गहराई में मिट्टी में बो दें. लगभग 10-15 दिन में अंकुर निकलने लगते हैं, लेकिन फल आने में 6-8 साल लगते हैं.
अगर आप जल्दी फल चाहते हैं, तो नर्सरी से ग्राफ्टेड (कलमी) पौधा खरीदें. ये 3-4 साल में फल देना शुरू कर देता है और आमतौर पर बीज वाले पौधों की तुलना में मजबूत और रोग-प्रतिरोधी होता है.
पौधा लगाने के लिए ऐसी जगह का चयन करें जहां बारिश या सिंचाई का पानी जमा न हो. जलभराव से पौधा कमजोर पड़ सकता है और उसका विकास धीमा हो सकता है.