पौधों में नहीं आ रहे हैं फल तो न करें चिंता, अपनाएं ये देसी जुगाड़.. नींबू से लद जाएगा पेड़

How To Grow Lemon Plant: बरसात के मौसम में नींबू के पौधे अक्सर कमजोर हो जाते हैं और समय पर फल नहीं दे पाते. कई बार पौधा देखने में तो हरा-भरा होता है, लेकिन उसमें न फूल आते हैं न फल. अगर आपके साथ भी यही परेशानी है, तो घबराइए नहीं, कुछ देसी और आसान उपाय अपनाकर आप अपने नींबू के पौधे को फिर से फलों से भर सकते हैं.

नोएडा | Published: 2 Aug, 2025 | 03:37 PM
1 / 6

ह्यूमिक एसिड एक प्राकृतिक जैविक पदार्थ है जो पुराने पेड़-पौधों के सड़ने से बनता है. इसे नींबू के पौधे की मिट्टी में डालने से जड़ें मजबूत होती हैं और पौधा तेजी से फल देने लगता है.

2 / 6

इसके लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी में एक चुटकी ह्यूमिक एसिड मिलाकर घोल तैयार करें. इस घोल को महीने में एक बार पौधे की जड़ों के पास मिट्टी में डालें. इससे पौधा तेजी से पोषण लेता है.

3 / 6

ह्यूमिक एसिड डालने से पहले मिट्टी की गुड़ाई जरूर करें. इससे मिट्टी में ऑक्सीजन जाएगी, कठोर परत टूटेगी और खाद सीधे जड़ों तक पहुंचेगी, जिससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होगी.

4 / 6

कई बार नींबू का पौधा ठीक से बढ़ रहा होता है, लेकिन फल नहीं देता. इसका कारण मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. ह्यूमिक एसिड मिट्टी को उपजाऊ बनाता है.

5 / 6

अगर पौधा बड़ा नहीं हो रहा या फल नहीं आ रहे, तो माइक्रो न्यूट्रिएंट्स का स्प्रे करें. ये बाजार में अलग-अलग नामों से मिलते हैं और फलन को बढ़ावा देते हैं.

6 / 6

रासायनिक खाद की तुलना में ह्यूमिक एसिड और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स जैसे जैविक उपाय पौधों के लिए ज्यादा सुरक्षित हैं, खासकर बरसात में जब पौधे ज्यादा नाजुक होते हैं.

Topics: