सेहत का खजाना है किचन का ये मसाला, रात को बस इस तरह करें इस्तेमाल, ब्लड शुगर से लेकर वेट लॉस तक में मिलेगी मदद

Dalchini Ke Fayde: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और अनहेल्दी आदतों के कारण हमारी सेहत बिगड़ रही है. ऐसे में अगर आप सिर्फ एक आसान हेल्थ हैक अपनाते हैं, तो इससे आपको ब्लड शुगर कंट्रोल करने से लेकर दिल को मजबूत बनाने और वजन घटाने तक में मदद मिल सकती है. ये देसी नुस्खा ने केवल हेल्थ को सुधारता है बल्कि इसके इस्तेमाल से आपकी सेहत को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस खास हेल्थ हैक के बार में.

नोएडा | Updated On: 18 Aug, 2025 | 01:24 PM
1 / 6

दरअसल हम बात कर रहें हैं दालचीनी के पानी की. यह खास ड्रिंक नेचुरल तरीके से ब्लड शुगर को बैलेंस करती है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें डायबिटीज है या फिर जो इसके जोखिम में हैं. सोने से पहले इसका सेवन शुगर लेवल संतुलित रखता है.

2 / 6

रोजाना दालचीनी का पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. यह गैस, अपच और पेट की सूजन जैसी समस्याओं को दूर करता है. रात में इसे पीने से खाना अच्छे से डाइजेस्ट होता है और अगली सुबह पेट हल्का व आरामदायक महसूस होता है.

3 / 6

दालचीनी में मौजूद गुण कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. यह रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है, जिससे हृदय रोग और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. नियमित रूप से इसका सेवन करने से दिल मजबूत और स्वस्थ रहता है.

4 / 6

दालचीनी का पानी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. यह न सिर्फ संक्रमण से बचाता है बल्कि सर्दी-जुकाम, खांसी और मौसमी बीमारियों से भी रक्षा करता है.

5 / 6

दालचीनी का पानी मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करता है और फैट बर्निंग की प्रक्रिया को तेज करता है. सोने से पहले इसका सेवन करने से शरीर रातभर कैलोरी जलाता है और धीरे-धीरे वजन कम करने में मदद मिलती है. यह वज़न घटाने वालों के लिए नेचुरल और आसान तरीका है.

6 / 6

दालचीनी का पानी बनाना बेहद आसान है. एक गिलास पानी उबालें और उसमें 1 इंच दालचीनी की छाल डालें. 5–7 मिनट उबालने के बाद इसे छान लें और सोने से 30 मिनट पहले गुनगुना या हल्का ठंडा पीएं. (Disclaimer: इस खबर में दी गईन जानकारी केव सामन्य ज्ञान पर आधारित है. इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Published: 18 Aug, 2025 | 01:21 PM

Topics: