रक्षाबंधन से पहले 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में पहुंची 25वीं किस्त, अब पक्का घर देने की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों को 26वीं किश्त के रूप में 1543.16 करोड़ रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है.

नोएडा | Updated On: 13 Jul, 2025 | 10:22 AM

रक्षाबंधन पर्व से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की पात्र महिलाओं को शगुन के रूप में 1500 रुपये की राशि देने की घोषणा की है. लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री हर महीने 1.27 करोड़ महिलाओं को 1250 रुपये देते हैं, लेकिन रक्षाबंधन के मद्देनजर 250 रुपये अतिरिक्त महिलाओं के खाते में भेज जाएंगे.
फिलहाल योजना की 26वीं किस्त के रूप में लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1543.16 करोड़ रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर की गई है. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने महिलाओं को पक्का घर भी देने की घोषणा की है.

लाडली योजना की 26वीं किस्त पहुंची

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों को 26वीं किश्त के रूप में 1543.16 करोड़ रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है. उन्होंने कहा कि राखी भाई-बहन के परस्पर स्नेह का बंधन है. राखी आई है, तो भाई का बहन को शगुन देना लाजिमी है. राखी 9 अगस्त को है. इसलिए राखी से पहले हमारी सरकार सभी लाड़ली बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में देगी.अगस्त माह में प्रत्येक लाड़ली बहन को 1500 रुपए मिलेंगे.

सीएम ने किया 3 हजार रुपये देने का वादा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी बहनें हमारा मान हैं, अभिमान हैं. दीपावली के बाद आने वाली भाईदूज तक राज्य सरकार सभी लाड़ली बहनों को 1250 रुपए से बढ़ाकर हर माह 1500 रूपए सहायता राशि देगी. राज्य सरकार का संकल्प दोहराते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को दी जा रही यह सहायता राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी.

हर बहन को बनाकर देंगे पक्का मकान- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यही नहीं रुकेंगे, बल्कि प्रदेश की हर लाड़ली बहन को पक्का मकान भी बनाकर देंगे. 4 करोड़ से अधिक पक्के मकानों की रजिस्ट्री बहनों के नाम पर की जा रही है. हम देश की आधी आबादी को उनका पूरा हक दिलाने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. देश की सभी बहनों को पक्के घर की सौगात मिले, इसके लिए पीएम आवास योजना के तहत निर्मित 4 करोड़ से अधिक पक्के मकानों की रजिस्ट्री बहनों के नाम से ही की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में बहनें मायके और ससुराल दोनों को धन्य करती हैं.

उज्ज्वला गैस की सब्सिडी और पेंशन भी भेजी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की 30 लाख बहनों को उज्ज्वला गैस योजना की सब्सिडी के रूप में 46.34 करोड़ रुपए भेजे गए हैं. इसी क्रम में अलग-अलग 6 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 56.74 लाख से अधिक हितग्राहियों को कुल 340 करोड़ रुपए की पेंशन राशि भी दी गई है.

घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार देगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब तक लोग सड़क पर पड़े किसी दुर्घटनाग्रस्त गंभीर व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाने में हिचकते थे. सरकार ने इसी दिशा में कदम उठाया और राहवीर योजना की शुरूआत की है. उन्होंने कहा कि किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य है. यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को एक घंटे के भीतर हास्पिटल में भर्ती कराता है, तो ऐसी परोपकारी सहायता करने वाले व्यक्ति को राज्य सरकार पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए दे रही है. किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए संकल्पित है.

Published: 13 Jul, 2025 | 10:22 AM