किसान आंदोलन पर झुकी पंजाब सरकार? SKM नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर लामबंद किसानों पर कार्रवाई के बाद पंजाब सरकार ने किसान नेताओं को बातचीत का न्यौता दिया है.

रिजवान नूर खान
Noida | Updated On: 21 Mar, 2025 | 11:15 AM

किसान आंदोलन को लेकर पंजाब में बीते कुछ दिनों से घटनाक्रम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. 3 मार्च को एसकेएम समेत कई किसान संगठनों के नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके बाद बीते 19 मार्च को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर समेत कई किसानों को हिरासत में लिया गया है. किसानों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से पंजाब सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बढ़ता देखा जा रहा है. ऐसे में अब पंजाब सरकार ने किसान नेताओं को आज बातचीत का न्यौता दिया है. बता दें कि एसकेएम पंजाब चैप्टर के कुछ किसान नेताओं को बीते 3 मार्च को हिरासत में लिया गया था.

पंजाब में किसान और सरकार के बीच गतिरोध

पंजाब में किसानों और भगवंत मान सरकार के बीच चल रहे गतिरोध के बीच पंजाब सरकार की ओर से 2 किसान संगठनों को चिट्ठी भेजकर बातचीत के लिए बुलाया गया है.  आधिकारिक बयान के अनुसार पंजाब सरकार के कृषि मंत्री ने आज शाम 4 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) पंजाब चैप्टर और भारतीय किसान यूनियन BKU उगराहां के नेताओं की बैठक बुलाई है.

पंजाब के कृषि मंत्रालय की ओर से भेजी गई चिट्ठी

पंजाब सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से किसान नेताओं को भेजी गई चिट्ठी में लिखा है कि किसान यूनियन के साथ बैठक के संबंध में दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 में स्थित पंजाब भवन में शाम 4 बजे में एक बैठक निर्धारित की गई है. दोनों संगठनों संयुक्त किसान मोर्चा (पंजाब चैप्टर) और भारतीय किसान यूनियन (UGRANHA) आपको इस बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है. कहा गया है कि कृपया समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें.

Punjab govt letter to SKM Punjab and BKU Ugrahan

पंजाब सरकार ने किसान संगठनों को भेजी है ये चिट्ठी.

देशव्यापी किसान आंदोलन तैयारी कर रहे किसान

दूसरी तरफ 19 मार्च को हिरासत में लिए गए जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर समेत अन्य किसान नेताओं को लेकर पंजाब में किसानों में रोष है. संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के साथ आंदोलन कर रही किसान यूनियन हरियाणा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश ममेरा ने ‘किसान इंडिया’ से बातचीत में कहा कि हम किसान आंदोलन को और बड़े स्तर करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे कुछ नेता छूटे हैं और कुछ अभी भी हिरासत में हैं. अभी मीटिंग होगी.  जिसके बाद देशव्यापी स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति पर मंथन के बाद ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिला सिरसा में डीजीपी और सीएम भगवंत मान के पुतले जलाए गए. आज 21 मार्च को भी ब्लॉक स्तर और गांव स्तर पुतले जलाए जाएंगे.

मीटिंग के नाम पर ड्रामा कर रही सरकार – प्रकाश ममेरा

किसान नेता प्रकाश ममेरा ने कहा कि जब तक एमएसपी गारंटी समेत अन्य मांगों को माना नहीं जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे नेता बातचीत के लिए गए थे, लेकिन दूसरी तरफ उन्हें हिरासत में लिया गया है. केजरीवाल और बीजेपी मिल गई है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने खनौरी और शंभू मोर्चे पर टेंट हटाने के लिए लाठियां भी चलाई हैं और  70 साल के बुजुर्गों पर लाठियां चलाई गईं हैं. किसान बहुत गुस्से में हैं. दूसरे किसान फोरमों से बातचीत कर रहे हैं और बहुत बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने दूसरे संगठनों (एसकेएम पंजाब चैप्टर और बीकेयू उग्राहां) को लेटर भेजे जाने पर कहा कि पंजाब सरकार ड्रामा कर रही है. किसानों को तोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें –

पंजाब में AAP सरकार के खिलाफ उबाल, किसान नेताओं के साथ कांग्रेस BJP ने घेरा

किसान नेता डल्लेवाल और पंढेर हिरासत में, पंजाब में पुलिस अलर्ट पर

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 21 Mar, 2025 | 10:27 AM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?