किसान नेता डल्लेवाल और पंढेर हिरासत में, पंजाब में पुलिस अलर्ट पर

पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और अन्य किसान नेताओं को हिरासत में लिया. यह घटना तब हुई जब वो केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक के बाद खनौरी लौट रहे थे.

Kisan India
Noida | Updated On: 19 Mar, 2025 | 10:03 PM

पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और अन्य किसान नेताओं को हिरासत में लिया. यह घटना तब हुई जब वो केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक के बाद खनौरी लौट रहे थे. किसान नेताओं ने दावा किया कि सरवन सिंह पंधेर और कई और प्रमुख किसान नेताओं को भी बुधवार को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 3000 पंजाब पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं और 200 से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया गया है. दोनों सीमाओं पर पुलिस अलर्ट पर है. केंद्र सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच 19 मार्च को एक और राउंड की वार्ता हुई है. इस मीटिंग में भी एमएसपी पर कोई फैसला नहीं निकल सका है.

कई किसान नेता हिरासत में

पुलिस के 3 हजार जवानों को खनौरी और शंभू बॉर्डर आंदोलन स्थल के आसपास तैनात किया गया है. किसान नेता गुरमनीत सिंह मंगत ने आशंका जताई है कि पंजाब पुलिस पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो प्रमुख प्रदर्शन स्थलों से प्रदर्शनकारियों को जबरन हटा सकती है. कुछ रिपोटर्स में यह भी कहा गया है कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी है और किसानों को उनकी जगह तक पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पंढेर और दल्लेवाल के अलावा अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटरा और मंजीत सिंह राय को भी हिरासत में लेने की खबरें हैं. इसके अलावा, विरोध स्थलों के पास एंबुलेंस, बसें और दमकल की गाड़‍ियां तैनात कर दी गई थीं जिससे तनाव और बढ़ गया है.

राकेश टिकैत ने पंजाब पलिस को आड़े हाथों लिया

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि यह आंदोलन और चलते रहें, कोई डे़ढ़-डेढ़ महीने समय दिया जाता है. उन्होंने किसान नेताओं की हिरासत पर नाराजगी जताई है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को आपस में बातचीत करने और एकसाथ आने का आह्वान किया है.

डल्लेवाल अकेले नहीं हैं हम उनके साथ हैं- रामपाल जाट

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान में किसानों की प्रमुख आवाज रामपाल जाट पंजाब में किसानों को हिरासत में लेने के घटनाक्रम पर नाराजगी जताई. उन्होंने किसान इंडिया से बातचीत में कहा कि सरकार तुरंत डल्लेवाल समेत अन्य नेताओं को हिरासत से मुक्त करे. उन्होंने कहा कि सरकार ये न समझे कि डल्लेवाल अकेले हैं, सारे किसान और संगठन उनके साथ हीं. सरकार को उन्होंने चेतावनी दी है.

सीएम भगवंत मान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं – हरसिमरत कौर बादल

पंजाब पुलिस की ओर से किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह दल्लेवाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. चुनाव के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वादा किया था कि वह किसानों की सभी मांगों को पूरा करेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद वह किसानों से सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है.”

मोर्चा जो फैसला लेगा उसके लिए हम तैयार हैं – मनोज जागलान

नाराज किसान नेता मनोज जागलान ने पंजाब प्रशासन की इस कार्रवाई पर कहा कि मोर्चा जो भी फैसला लेगा उसके लिए तैयार हैं. सरकार की तानाशाही है. केंद्र सरकार ने मीटिंग के लिए बुलाकर 1 साल से आंदोलन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर समेता सभी किसान नेताओं को गिरफ्तार किया. जगजीत सिंह डल्लेवाल 114 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे.

बुधवार को हुई एक मीटिंग

इससे पहले बुधवार को ही किसानों के साथ एक मीटिंग हुई जो केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए. मीटिंग में उनके साथ बैठक में पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी मौजूद थे. यह मीटिंग 3 घंटे तक चली और इसमें कोई फैसला नहीं हो सका है. अब अगली मीटिंग 4 मई को होनी है.

किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्‍होंने कहा कि सरकार देश भर में किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए नियमित रूप से नीतिगत हस्तक्षेप कर रही है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 19 Mar, 2025 | 07:32 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.