घर पर उगाना चाहते हैं कॉफी तो इन टिप्‍स को करें फॉलो

अगर आप कॉफी के शौकीन हैं तो फिर आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आप अपने घर में भी कॉफी का पौधा उगा सकते हैं. घर पर कॉफी उगाने के लिए आपको कुछ खास टिप्‍स ध्‍यान रखने हैं जो मिट्टी और धूप से जुड़े हैं.

Noida | Published: 21 Mar, 2025 | 04:37 PM
1 / 5अगर आपके घर में कोई ऐसा हिस्‍सा है जहां पर धूप कम आती है तो आप कॉफी के पौधे को उगा सकते हैं. कॉफी प्लांट उगाने के लिए सबसे पहले आपको चेरी या हरी कॉफी बीन्स ढूंढने की जरूरत है.

अगर आपके घर में कोई ऐसा हिस्‍सा है जहां पर धूप कम आती है तो आप कॉफी के पौधे को उगा सकते हैं. कॉफी प्लांट उगाने के लिए सबसे पहले आपको चेरी या हरी कॉफी बीन्स ढूंढने की जरूरत है.

2 / 5कॉफी के पौधे अपने प्राकृतिक वातावरण में ही बढ़ते हैं. अक्‍सर इनकी खेती ऐसी जगह पर की जाती है तो उष्णकटिबंधीय या पहाड़ी जगहों पर होते हैं और जहां पर बहुत ज्‍यादा नमी होती है. भारत के कुर्ग या चिकमंगलूर में जहां कॉफी की खेती होती है, वहां पर ऐसा ही वातावरण होता है.

कॉफी के पौधे अपने प्राकृतिक वातावरण में ही बढ़ते हैं. अक्‍सर इनकी खेती ऐसी जगह पर की जाती है तो उष्णकटिबंधीय या पहाड़ी जगहों पर होते हैं और जहां पर बहुत ज्‍यादा नमी होती है. भारत के कुर्ग या चिकमंगलूर में जहां कॉफी की खेती होती है, वहां पर ऐसा ही वातावरण होता है.

3 / 5अरेबिका कॉफी की कीमतों में 17 फीसदी की गिरावट हुई है.

अरेबिका कॉफी की कीमतों में 17 फीसदी की गिरावट हुई है.

4 / 5आपको इसे पर्याप्त पानी देते रहना है ताकि मिट्टी थोड़ी नम रहे. मिट्टी का बहुत सूखा या बहुत गीला होना पौधे के लिए अच्छा नहीं है. नमी बनाए रखने में मदद के लिए आप पानी से भरी कंकड़ ट्रे का भी उपयोग कर सकते हैं.

आपको इसे पर्याप्त पानी देते रहना है ताकि मिट्टी थोड़ी नम रहे. मिट्टी का बहुत सूखा या बहुत गीला होना पौधे के लिए अच्छा नहीं है. नमी बनाए रखने में मदद के लिए आप पानी से भरी कंकड़ ट्रे का भी उपयोग कर सकते हैं.

5 / 5 जैसे-जैसे पौधा बड़ा होगा, उसे दोबारा रोपने की जरूरत पड़ेगी. अगर पौधा दो फीट से भी ज्‍यादा लंबा हो गया है तो फिर उसकी छटाई जरूरी है. इसकी जड़ों को फैलने के पर्याप्‍त जगह की जरूरत होती है. इसलिए गमले का चुनाव भी ठीक से करें.

जैसे-जैसे पौधा बड़ा होगा, उसे दोबारा रोपने की जरूरत पड़ेगी. अगर पौधा दो फीट से भी ज्‍यादा लंबा हो गया है तो फिर उसकी छटाई जरूरी है. इसकी जड़ों को फैलने के पर्याप्‍त जगह की जरूरत होती है. इसलिए गमले का चुनाव भी ठीक से करें.