Top 20 News Today: कृषिमंत्री ने सुनाई लोकतंत्र सेनानियों की गाथा, किसानों के मुआवजे पर बहस, दवा कंपनी पर एक्शन, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Agriculture News Today : देशभर में मॉनसून का कहर अभी भी जारी है. अक्टूबर के मध्य में कई इलाकों में अचानक बारिश हो रही है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जल्द ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों से भी वापस लौट सकता है. इसके बाद पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और तेलंगाना में ठंड की शुरुआत होने की संभावना है.

नोएडा | Updated On: 12 Oct, 2025 | 08:15 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 07:30 PM (IST)

    लोकतंत्र सेनानियों की गाथा त्याग, तपस्या और बलिदान की कहानी है - शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा में लोकतंत्र सेनानी संभागीय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी शायद नहीं जानती कि आपातकाल के समय हमने क्या-क्या कष्ट झेले थे. घुटनों और कोहनियों पर डंडे मारे गए, गालियां दी गईं, किसी को बिजली के करंट के झटके दिए गए, किसी को बर्फ की सिल्ली पर सुला दिया गया. उन्होंने कहा कि इंदिरा जी ने उस समय लोकतंत्र को अपने पैरों तले रौंद दिया था. लोकतंत्र सेनानियों की गाथा त्याग, तपस्या और बलिदान की कहानी है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के समय जब मुझे गिरफ्तार किया था, उस समय मैं 11वीं कक्षा में पढ़ता था. 2 दिन बाद मेरी परीक्षा थी और पुलिस वाले मुझे घसीटते हुए थाने लेकर गए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 07:12 PM (IST)

    बारिश से प्रभावित किसानों के लिए सरकार का राहत पैकेज मजाक है - उद्धव ठाकरे

    छत्रपति संभाजीनगर: (11 अक्टूबर) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार द्वारा बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए घोषित राहत पैकेज को "इतिहास का सबसे बड़ा मज़ाक" करार दिया और उनके लिए कर्ज़ माफ़ी की मांग की. छत्रपति संभाजीनगर शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के लिए "पूर्ण कर्ज़ माफ़ी" की घोषणा करने में विफल रही, तो किसान सड़कों पर उतरेंगे. (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 06:55 PM (IST)

    दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार की घटना पर ममता बनर्जी की टिप्पणी पर भाजपा ने इस्तीफा मांगा

    नई दिल्ली: (12 अक्टूबर) भाजपा ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक मेडिकल छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के बाद महिला छात्रावासियों से रात में बाहर न निकलने की अपील करने के लिए निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की.

    पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर "पीड़िता को शर्मिंदा करने और दोषारोपण" करने का आरोप लगाया और कहा कि जो मुख्यमंत्री महिलाओं के सबसे बुरे समय में उनके साथ खड़ी नहीं हो सकती, उसे राज्य पर शासन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

    यह टिप्पणी बनर्जी के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि महिला छात्रावासियों, खासकर राज्य के बाहर की, को छात्रावास के नियमों का पालन करना चाहिए और देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की ओडिशा निवासी एक छात्रा के साथ शुक्रवार रात कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के बाद की, जब वह एक दोस्त के साथ रात के खाने के लिए बाहर गई थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 06:42 PM (IST)

    तमिलनाडु की दवा कंपनी में हुई लापरवाही पर दोषियों पर होगी कठोर कार्यवाही : उप मुख्यमंत्री

    मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निवास कार्यालय भोपाल में खाद्य एवं औषधि प्रशासन व्यवस्था की वृहद समीक्षा की. उन्होंने छिंदवाड़ा की दुखद घटना पर की जा रही कार्रवाई की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु शासन एवं प्रशासन से सतत संपर्क में रहकर दोषियों सख्त कार्यवाही चिन्हांकन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है जिसमें मध्यप्रदेश ने अपने अनमोल चिराग़ों को खोया है.

    इस घटना में लिप्त निजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ ऐसे अधिकारी जिन्होंने जांच में कोताही बरती है, उन पर भी कार्यवाही होनी चाहिए. उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि घटना में तथ्यात्मक और प्रक्रियात्मक त्रुटियों को स्पष्ट करते हुए संबंधित अधिकारियों की भूमिका का स्पष्ट चिन्हांकन कर तमिलनाडु शासन को पत्राचार कर अवगत कराया जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले में कठोर कार्यवाही नितांत आवश्यक है जिससे दोषियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 06:24 PM (IST)

    एआई तकनीक समाज और कृषि में बदलाव लाने के लिए तैयार - सीएम फडणवीस

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) समाज और कृषि में बदलाव की एक नई लहर ला रहा है और वर्ग, भाषा और भूगोल में अंतर को पाटने में मदद कर रहा है. वह यहां उपनगरीय बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में एचपी और इंटेल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 'एचपी ड्रीम्स अनलॉक्ड' उत्सव के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. फडणवीस ने कहा, "एआई, डिजिटलीकरण और तकनीक हर भारतीय को सशक्त बना सकती है और कल्पना को हकीकत में बदल सकती है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 06:10 PM (IST)

    राजस्थान के राज्यपाल ने श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को निलंबित किया

    राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार को जयपुर जिले में स्थित श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बलराज सिंह को उनके पद से निलंबित कर दिया. जभवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कई शिकायतों के बाद, जिनमें पद के दुरुपयोग और विश्वविद्यालय के मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था, बलराज सिंह को निलंबित कर दिया गया.

    बयान में कहा गया है कि सिंह के खिलाफ आरोपों में अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर निर्णय लेना, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की अनधिकृत बर्खास्तगी और स्थानांतरण तथा स्थापित नियमों और प्रक्रियाओं की अवहेलना शामिल है. बयान में कहा गया है कि राज्यपाल बागड़े ने कुलाधिपति के रूप में अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश दिया कि मामले की आगे की जांच होने तक निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा. (PTI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 05:50 PM (IST)

    शिक्षा कुछ लोगों का विशेषाधिकार नहीं बननी चाहिए- राहुल गांधी

    नई दिल्ली: (12 अक्टूबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत को एक ऐसी शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है जो देश की समृद्ध विविधता को प्रतिबिंबित करे और इसे "कुछ लोगों का विशेषाधिकार" नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही स्वतंत्रता का आधार है. लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने यह भी कहा कि भारत को एक वैकल्पिक विनिर्माण प्रणाली बनाने की आवश्यकता है और अमेरिका या पेरू के साथ साझेदारी आगे का रास्ता हो सकती है.

    पेरू के पोंटिफिकल कैथोलिक विश्वविद्यालय और चिली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत में, कांग्रेस नेता ने शिक्षा, लोकतंत्र और भू-राजनीति पर केंद्रित एक "व्यावहारिक संवाद" किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 05:34 PM (IST)

    कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरटीआई अधिनियम को 'व्यवस्थित रूप से ख़त्म' और 'कमज़ोर' करने का आरोप लगाया

    नई दिल्ली: (12 अक्टूबर) कांग्रेस ने रविवार को मोदी सरकार पर सूचना के अधिकार अधिनियम को "व्यवस्थित रूप से ख़त्म" और "कमज़ोर" करने का आरोप लगाया। यह अधिनियम दो दशक पहले यूपीए सरकार द्वारा शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के उद्देश्य से लाया गया था. सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम की 20वीं वर्षगांठ पर, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के लिए आरटीआई का अर्थ "धमकाने का अधिकार" है, और दावा किया कि सत्तारूढ़ सरकार ने केंद्रीय सूचना आयोग को भी एक "दंतहीन" संस्था बना दिया है, जिसका शीर्ष पद और सात सूचना आयुक्तों के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं.

    एआईसीसी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने 12 अक्टूबर, 2005 को लागू किए गए इस अधिनियम की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भाजपा के लिए आरटीआई का अर्थ धमकाने का अधिकार है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 04:57 PM (IST)

    ऑपरेशन ब्लू स्टार बड़ी गलती थी: पी. चिदंबरम

    कसौली में आयोजित खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत था. उन्होंने इंदिरा गांधी की हत्या को इस गलती की कीमत बताया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 04:50 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी 15 अक्टूबर को बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे

    नई दिल्ली: (12 अक्टूबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक संवाद सत्र के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. एक्स पर एक पोस्ट में, मोदी ने कहा कि वह 15 अक्टूबर को 'मेरा बूथ, सबसे मज़बूत' पहल के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे. मोदी ने कहा, "बिहार में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा से काम कर रहे हैं. ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं से बातचीत करने से हमेशा नई प्रेरणा मिलती है. 15 अक्टूबर को मुझे ऐसे मेहनती कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 04:34 PM (IST)

    दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों की धूम, 'मेक इन इंडिया' को मिल रहा नया आयाम

    दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. बाजार रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से जगमगा उठे हैं. कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि इस बार की दिवाली खास हो सके. खास बात यह है कि इस बार ग्राहकों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 03:59 PM (IST)

    जेपी नड्डा के आवास पर बैठक, भाग लेने के लिए अमित शाह हुए रवाना

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के आवास से रवाना हुए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 03:44 PM (IST)

    महागठबंधन में सब ठीक है और कल घोषणा हो जाएगी- भाई वीरेंद्र

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि सब ठीक है और सब हो गया है. कल प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और सबकुछ पता चल जाएगा...महागठबंधन में सब ठीक है और कल घोषणा हो जाएगी..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 03:17 PM (IST)

    मैं बाहर से पढ़ने आने वाले छात्रों से भी अनुरोध करती हूं कि वे रात में बाहर न जाएं- ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने MBBS छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले पर कहा, "बंगाल में जीरो टॉलरेंस है, हम यहां इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं और मैं बाहर से यहां पढ़ने आने वाले छात्रों से भी अनुरोध करती हूं कि वे रात में बाहर न जाएं... निजी कॉलेज का भी एक दायित्व है कि छात्रों का ध्यान रखें. घटना निंदनीय है लेकिन जो लोग हॉस्टल में रहते हैं, उनका एक सिस्टम होता है. मैंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने को कहा है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Oct 2025 03:15 PM (IST)

    NDA और INDIA में सीटों के बंटवारे पर काम चल रहा, पीके ने तेजस्वी की सीट से शुरू किया अभियान

    पटना: (11 अक्टूबर) विधानसभा चुनावों से पहले, जन सुराज पार्टी सत्तारूढ़ एनडीए और मुख्य विपक्षी दल भारत पर बढ़त बनाए हुए है. इसके संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के गृह क्षेत्र राघोपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत की. भाजपा के राज्य के वरिष्ठ नेता, जिनमें अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सम्राट चौधरी और मंगल पांडे शामिल हैं, दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और शीर्ष नेताओं के साथ-साथ गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठकें कर रहे हैं.

    जायसवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोशल मीडिया काल्पनिक सीट बंटवारे के आंकड़ों से भरा पड़ा है. हमारे सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने एक पीड़ादायक ट्वीट किया है. सभी को सूचित किया जाए कि बातचीत अभी भी जारी है और कल तक घोषणा होने की संभावना है." (Bihar Election)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 03:01 PM (IST)

    ममता बनर्जी अपना घर नहीं संभाल पा रही हैं- सांसद प्रताप चंद्र सारंगी

    भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, "ममता बनर्जी अपना घर नहीं संभाल पा रही हैं और ओडिशा की बात कर रही हैं. यह उनका स्वभाव है, लेकिन वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि इस पर बात करना बेकार है... हाल ही में एक मेडिकल छात्रा को इसी स्थिति का सामना करना पड़ा. मैंने कलेक्टर से बात की... हम सारे इंतजाम कर रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बात करूंगा. हम एक-दो दिन में वहां जाएंगे. वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है, आतंकवाद चल रहा है, ममता बनर्जी इसे नियंत्रित नहीं कर रहीं..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 02:40 PM (IST)

    असम के युवाओं को जापानी भाषा सिखाई जाएगी, उन्हें जापान में नौकरी भी मिलेगी- मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘मुख्यमंत्री विदेशी भाषा पहल’ की शुरुआत करते हुए कहा कि "Advantage Assam 2.0 कार्यक्रम के दौरान जापान के साथ तीन समझौते किए गए थे, जिसमें असम के युवाओं को जापानी भाषा सिखाई जाएगी और उन्हें जापान में नौकरी भी मिलेगी. ASEAN One और दो अन्य कंपनियां असम में जापानी भाषा सिखाएंगी. जो छात्र यह भाषा परीक्षा पास करेंगे, उन्हें जापान सरकार की ओर से नौकरी और वीजा मिलेगा. ये नौकरी पांच साल के वीजा के साथ होगी और सैलरी करीब 2 लाख रुपये तक होगी. इस कोर्स की कुल लागत 1.8 लाख रुपये है, जिसमें से राज्य सरकार 1 लाख रुपये देगी, जापान सरकार 50,000 रुपये  देगी और छात्र को केवल 30,000 रुपये देना होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब दक्षिण कोरिया और जर्मनी से भी बात चल रही है ताकि वहां भी असम के युवाओं को भेजा जा सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 02:24 PM (IST)

    कर्नाटक में भारी बारिश, किसानों को मुआवजे का इंतजार

    भाजपा नेता बसवराज एस. बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक में भारी बारिश हुई है, बाढ़ आई है फिर भी कोई उचित सर्वेक्षण नहीं किया गया है, कोई उचित आकलन नहीं किया गया है. किसान फसलों के मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जो सरकार देने को तैयार नहीं है... यह सरकार किसान विरोधी सरकार है. बेंगलुरु में भारी बाढ़ आई है, सड़कों पर पानी है. फिर भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बैठकों में व्यस्त हैं... भाजपा इस सरकार के खिलाफ जनांदोलन करेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 02:09 PM (IST)

    इस बार रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हम यमुना जी पर धूमधाम से छठ मनाएंगे- मनोज तिवारी

    भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पिछली सरकार ने बातें बहुत कीं, लेकिन किया बिल्कुल उल्टा. हम भाजपा हैं, जो कहते हैं वो करते जरूर हैं. बहुत सी बातें ऐसी होती हैं जो हम कहते नहीं, पर करते हैं. आज यमुना जी की सफाई हो रही है और सबसे बड़ी बात ये है कि 5 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने यमुना जी पर छठ पर्व बंद करवा दिया था, इस बार रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हम यमुना जी पर धूमधाम से छठ मनाएंगे. जो भी वादा किया है, उसे पूरा करेंगे, ये मोदी की गारंटी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 01:42 PM (IST)

    IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की मौत मामले में चरणजीत सिंह चन्नी की बड़ा बयान, कही ये बात

    कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के मौत मामले पर कहा कि हरियाणा के जिस ADGP ने आत्महत्या की, उन पर अत्याचार हो रहा था, और उन्होंने अपने सुसाइड नोट में इसके बारे में लिखा है. सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. परिवार डीजीपी को हटाने की मांग कर रहा है. इसमें गलत क्या है?... कांग्रेस पार्टी भी यही मांग करती है. हम कल पूरे राज्य में कैंडल मार्च निकालेंगे. अगर सरकार इस मुद्दे का समाधान नहीं करती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 01:26 PM (IST)

    PM मोदी और CM नीतीश के नेतृत्व में पिछले 3 सालों में बिहार में तेजी से विकास हुआ- प्रवीण खंडेलवाल

    भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 2-3 सालों में बिहार में तेजी से विकास हुआ है. सड़कों और सरकारी योजनाओं ने लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी में राहत और स्वदेशी को बढ़ावा देने से बिहार में व्यापार भी बढ़ा है. खंडेलवाल ने भरोसा जताया कि आने वाले चुनावों में भाजपा-एनडीए गठबंधन बिहार में एक मजबूत सरकार बनाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 01:11 PM (IST)

    पराली जलाने के मामलों में यूपी ने पंजाब को भी पीछे छोड़ा, कुल 121 मामले दर्ज

    अक्तूबर और त्योहारों की शुरूआत के साथ वायु प्रदूषण बढ़ने की रिपोर्ट सामने आने लगी हैं. प्रदूषण में बढ़ोत्तरी के लिए पराली जलाने के मामलों को बताया जा रहा है. इस बीच पराली जलाने को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा उत्तर प्रदेश से सामने आया है. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) के अनुसार यूपी में पराली जलाने के मामलों ने पंजाब को भी पीछे (UP reports more stubble burning than Punjab) छोड़ दिया है. संस्थान ने 25 दिनों के मामलों की गणना करते हुए तुलनात्मक आंकडे़ जारी किए हैं.

    भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कहा गया है कि 15 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले मथुरा और अलीगढ़ में दर्ज किए गए. मथुरा में 25 और अलीगढ़ में 17 घटनाएं दर्ज की गईं. राज्य में कुल 121 मामले दर्ज किए गए, जो इसी अवधि में पंजाब के 102 मामलों से ज्यादा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 12:49 PM (IST)

    दुर्गापुर गैंगरेप: ओडिशा की उस लड़की को तुरंत न्याय दिया जाए- कांग्रेस नेता

    ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार के मामले पर कहा, "पश्चिम बंगाल सरकार से मेरा अनुरोध है कि ओडिशा की उस लड़की को तुरंत न्याय दिया जाए... मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग करता हूं...ओडिशा सरकार को इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से गंभीरता से बात करनी चाहिए..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 12:34 PM (IST)

    यूपी में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध और अन्याय हो रहा है- अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के खुद के NCRB आंकड़े दिखाते हैं कि महिलाएं बहुत असुरक्षित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अपनी नाकामी छुपा रही है. यूपी में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध और अन्याय हो रहा है. अखिलेश ने यह भी कहा कि पिछले 9 सालों में राज्य के हर सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार फैल गया है, जबकि इन विभागों का काम लोगों को सुविधा और मदद देना होना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 12:18 PM (IST)

    आजमगढ़ को सपा का गढ़ कहा पर सड़क पर काम नहीं हुआ- ओपी राजभर

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा कि मैं जब अपनी पार्टी के संगठन के काम को लेकर आजमगढ़ में गया ते देखा कि 21 से 22 साल तक वहां समाजवादी पार्टी और बसपा की सरकार रही. लेकिन उस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं गया. आजमगढ़ को सपा का गढ़ कहा जाता है लेकिन तब भी उस सड़क पर काम नहीं हुआ.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 11:57 AM (IST)

    महागठबंधन में आज होगा सीटों का बंटवारा, लालू यादव और तेजस्वी दिल्ली के लिए रवाना

    राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता और उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक से पहले दिल्ली के लिए रवाना हुए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 11:39 AM (IST)

    आज लाडली बहनों के खातों में पहुंचेगा योजना का पैसा, CM मोहन यादव जारी करेंगे राशि

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा लाडली बहनों को बधाई. आज मैं विधानसभा अध्यक्ष के साथ ग्वालियर के श्योपुर में लाडली बहनों को दिवाली के मौके पर राशि दूंगा... मेरी तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं. ये कांग्रेस को भी जवाब है, आप बहनें उनके दुष्प्रचार को याद रखें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 11:18 AM (IST)

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल दिल्ली के ICAR-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक खास कृषि कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देशभर के किसानों से बातचीत की. इस दौरान किसानों ने कहा कि हाल के सालों में खेती में काफी सुधार हुआ है. हमें नहीं लगता कि अगर कोई और प्रधानमंत्री होता तो यह सब मुमकिन हो पाता. पीएम किसान सम्मान निधि योजना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 11:05 AM (IST)

    14 नवंबर के बाद से बिहार की जनता बेरोजगारी से मुक्ति पाएगी- तेजस्वी यादव

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार को सरकारी नौकरी मिलेगी और 14 नवंबर के बाद से बिहार की जनता बेरोजगारी से मुक्ति पाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 10:50 AM (IST)

    कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई मौत मामले में कमलनाथ का बड़ा बयान, कही ये बात

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई मौतों के मामले पर कहा कि यह बहुत दुखद है. मैं राज्य सरकार को दवाओं की कभी जांच न करने के लिए जिम्मेदार मानता हूं. अभी भी पता नहीं कितनी दवाइयां हैं जिनकी जांच नहीं हो रही. मैंने मुख्यमंत्री से बात की है. मुख्यमंत्री और सरकार को मिलकर कुछ करना चाहिए और मुझे जो करना है, वह मैं करूंगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 10:32 AM (IST)

    राजद को 2010 से भी बुरी स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए- JDU

    JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "राजद की सीटें कम होंगी, बहुत कम. राजद को 2010 से भी बुरी स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए. जनता मन बना चुकी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. हम साथ मिलकर लड़ेंगे और सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनना तय है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 10:14 AM (IST)

    तकनीकों ने सरकारी कामकाज में भी पारदर्शिता और तेजी लाई-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन और डिजिटल तकनीकों ने न सिर्फ उद्योग जगत में बल्कि सरकारी कामकाज में भी पारदर्शिता और तेजी लाई है. उन्होंने कहा कि ये टेक्नोलॉजी किसानों को नुकसान से बचाने, लागत कम करने और मुनाफा बढ़ाने में मदद कर सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 09:58 AM (IST)

    राम मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में, PM मोदी शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज

    अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है. इस साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 09:42 AM (IST)

    हम कांग्रेस और राजद के साथ वहां(बिहार) पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे- सुप्रिया सुले

    NCP(SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "हम कांग्रेस और राजद के साथ वहां(बिहार) पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे, जो मदद हम यहां से कर सकते हैं करेंगे और अगर उन्होंने हमें वहां बुलाया तो हम वहां भी जाएंगे भी लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा जब तय होना होगा तब होगा ही. क्या भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा तय हो चुका है?"

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 09:22 AM (IST)

    पंजाब में डीएपी की कमी का आरोप, किसानों में नाराजगी

    संगूर के किसानों ने डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक की कमी का आरोप लगाते हुए कहा है कि डीलर उनसे ज़्यादा दाम वसूल रहे हैं.. उनका यह भी कहना है कि डीलर उन्हें डीएपी के साथ कुछ अन्य चीजें भी खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं. कृषि अधिकारियों ने कमी के दावों को खारिज करते हुए किसानों से दोषी डीलरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 09:08 AM (IST)

    रांची में करीब 25 हजार लोगों ने 5 किलोमीटर लंबी स्वदेशी मैराथन में भाग लिया

    केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 140 करोड़ देशवासियों को स्वदेशी चीजो को अपनाना चाहिए. रांची में करीब 25 हजार लोगों ने 5 किलोमीटर लंबी स्वदेशी मैराथन में भाग लिया. वहां का उत्साह बहुत अच्छा था. दिवाली और छठ जैसे त्योहार आने वाले हैं, इसलिए आइए हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के इस लक्ष्य को पूरा करें और जो भी चीजें इस्तेमाल करें, वे स्वदेशी हों.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 08:52 AM (IST)

    पंजाब में पराली जालने के मामले में तेजी, 14 नए केस आए सामने

    राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद  पंजाब में पराली जलाने की घटना पर ब्रेक नहीं लग रहा है. शनिवार को प्रदेश में 14 नए खेतों में पराली जलाने की घटनाएं दर्ज हुईं, जिससे इस सीजन में कुल मामले 116 हो गए हैं. यह जानकारी पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर (PRSC) ने दी है. अमृतसर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 62 मामले सामने आए, जो पूरे राज्य के आधे से ज्यादा हैं. उसके बाद तरनतारन का नंबर है, जहां भी पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. पटियाला, संगरूर और बरनाला में भी कुछ-कुछ मामले रिपोर्ट हुए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 08:32 AM (IST)

    अवैध खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए पटियाला प्रशासन का सख्त कदम, अब होगी कार्रवाई

    Punjab News: चालू खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान धान और चावल की अवैध खरीद-फरोख्त और गैरकानूनी रीसाइक्लिंग को रोकने के लिए पटियाला जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. पुलिसकर्मियों समेत कई टीमें बनाई गई हैं, जिन्हें संजरपुर मोड़ शंभू बैरियर, सरला हेड (घनौर–अंबाला रोड), रोहर जागीर (जुल्का–पिहोवा रोड), टी-पॉइंट (बलबेरा–चीका रोड), धर्मेड़ी (नवां गांव–चीका रोड), घग्घर ब्रिज (अर्नेतू बादशाहपुर–कैथल रोड) और धाबी गुज्जरां (पटरण–नरवाना रोड) जैसे अहम स्थानों पर तैनात किया गया है. ये सात टीमें, जिनमें खाद्य आपूर्ति विभाग, मंडी बोर्ड और पुलिस के करीब 200 अधिकारी शामिल हैं, दूसरे राज्यों से पंजाब में आने वाले ट्रकों के बिल, बिल्टी और दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद किसानों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 08:07 AM (IST)

    मंत्री जेपीएस राठौर का दावा- यूरिया, डीएपी और अन्य खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी

    यूपी के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि रबी फसलों के लिए किसानों को यूरिया, डीएपी  और अन्य खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. सभी जरूरी उर्वरक समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में 457 नई प्राथमिक कृषि साख समितियां (PACS) बनाई गई हैं. इसके अलावा 1,864 डेयरी सहकारी समितियां काम कर रही हैं, जिनमें 1,751 नई बनाई गई हैं और 113 को और बेहतर किया गया है. इसके साथ ही 58 नई मछली पालन से जुड़ी सहकारी समितियां, 22 कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और 1,242 प्रधानमंत्री किसान सेवा केंद्र (PMKSK) भी शुरू किए गए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 07:49 AM (IST)

    वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के 25 साल पूरे होने पर उपराज्यपाल जताई खुशी, कही ये बात

    दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के 25 साल पूरे होने पर खुशी जताते हुए कहा, "यह दौड़ 2005 में शुरू हुई थी और अब इसे 25 साल हो गए हैं. यहां का माहौल शानदार है और लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मैं खुद तीसरी बार इसमें भाग ले रहा हूं. इस बार 40 हजार से ज्यादा लोग दौड़ में शामिल हुए हैं, जिनमें 10 हजार से भी ज्यादा महिलाएं हैं, जो वाकई एक बेहतरीन संकेत है. इससे यह साफ होता है कि प्रधानमंत्री के 'फिट इंडिया' अभियान का असर लोगों पर हो रहा है और अब ज्यादा से ज्यादा लोग फिटनेस और खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 07:32 AM (IST)

    मनसुख मंडाविया ने हाफ मैराथन 2025 के 20वें संस्करण को दिखाई हरी झंडी, CDS जनरल अनिल चौहान भी मौजूद

    केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 के 20वें संस्करण को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, CDS जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल का बड़ा बयान, महिला पत्रकारों को लेकर कही ये बात

    अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति पर कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है. यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है. जिसने भी उन्हें (महिला पत्रकारों को) शामिल होने से रोका है, या यहां तक ​​कि अगर मंत्री ने इस तरह के निर्देश दिए हैं, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    देशभर से मॉनसून की होगी विदाई, इन राज्यों में सर्दी की हो सकती है शुरुआत

    देशभर में मॉनसून का कहर अभी भी जारी है. अक्टूबर के मध्य में कई इलाकों में अचानक बारिश हो रही है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जल्द ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों से भी वापस लौट सकता है. इसके बाद पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और तेलंगाना में ठंड की शुरुआत होने की संभावना है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 12 Oct, 2025 | 06:58 AM