राजस्थान-हरियाणा में आज झुलसाएगा सूरज, जानिए अपने शहर का हाल

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कई हिस्सों में अगले 7 दिनों तक बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

नई दिल्ली | Published: 21 May, 2025 | 07:22 AM

देशभर के मौसम में बड़े बदलाव होने वाले हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 21 मई से लेकर अगले कुछ दिनों तक के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, आंधी, बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. साथ ही कुछ जगहों पर लू और गर्मी भी परेशान कर सकती है. आइए जानते हैं कि आपके राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है.

अरब सागर में बन रही है नई मौसम प्रणाली

21 मई के आसपास कर्नाटक के तट से दूर अरब सागर में हवा के ऊपरी स्तर पर एक चक्रवाती सिस्टम बनने की संभावना है. इसके असर से 22 मई को वहां कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जो बाद में और तेज हो सकता है. यही सिस्टम भारत के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में बारिश और तेज हवाएं ला सकता है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कई हिस्सों में अगले 7 दिनों तक बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है. केरल और कर्नाटक में 21, 22, 25 और 26 मई को बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 21 और 22 मई को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

पश्चिम भारत में आंधी और तेज हवाओं का असर

कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में 21 से 24 मई के बीच बारिश के साथ आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलेंगी. सौराष्ट्र और कच्छ में हवा की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. वहीं मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में लगातार बारिश

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों में 21 से 26 मई तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. खासकर 21 मई को असम और मेघालय में भारी बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया गया है.

पूर्व और मध्य भारत में भीगने के पूरे आसार

बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 21 से 24 मई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. 22 मई को पश्चिम मध्य प्रदेश में तेज हवा 60 किमी प्रति घंटे तक चल सकती है और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 24 से 26 मई के बीच भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर भारत: बारिश, तेज हवाएं और लू एक साथ

उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 21 से 26 मई तक मौसम में उठा-पटक दिखेगी. 23 और 24 मई को उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में 21 से 23 मई तक लू और गर्म हवाएं चल सकती हैं और 21 मई को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

21 और 22 मई को दिल्ली में आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना है. गरज-चमक और धूल भरी हवाएं दिन के समय परेशान कर सकती हैं. अधिकतम तापमान 37–40 डिग्री और न्यूनतम 26–29 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं शाम को हवाएं हल्की रहेंगी, लेकिन दिन में तेज चल सकती हैं.