आंध्र की बंजर जमीन पर उतरे कृषि मंत्री, किसानों के बीच जाकर प्राकृतिक खेती का जायजा लिया

Excerpt- कृषि मंत्री ने किसान आंजनेय की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पथरीली और सूखी जमीन पर भी लाभकारी खेती करके ये सिद्ध कर दियै है कि अगर सच्ची मेहनत, लगन और सही विजन के साथ काम किया जाए तो बंजर जमीन को भी उपजाऊ बनाया जा सकता है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 10 Jul, 2025 | 07:36 PM

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश में आयोजित कई कार्यक्रमों के दौरान किसानों से सीधे बातचीत कर उन्हें खेती में आने वाली परेशानियों के बारे में बात की. इस दौरान वे आंध्र प्रदेश के सत्य साईं जिले के एक खेत में भी पहुंचे जहां उन्होंने खुद खेतों में उतर कर प्राकृतिक खेती का जायजा लिया. यही नहीं उन्होंने किसानों से प्राकतिक खेती करने के तरीकों के बारे में जानाकारी भी ली. जिले के ही एक किसान आंजनेय नायक के खेत जाकर उनसे मुलाकात कर उनकी सराहना भी की. इसी के साथ उन्होंने प्रदेश के सूखा प्रभावित जिलों को लेकर आंध्र प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें प्राकृतिक खेती और पाम ऑयल मिशन को लेकर भी चर्चा की गई.

किसान आंजनेय को बताया प्रेरणा

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक दिन के आंध्र प्रदेश के दौरे के दौरान सत्य साईं जिले के प्रगतिशील किसान आंजनेय नायक से मुलाकात की और उनके साथ खेतों में उतरकर उनके द्वारा की प्राकृतिक खेती की मदद से उगाई गई फसलों का जायजा लिया. कृषि मंत्री ने किसान आंजनेय की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पथरीली और सूखी जमीन पर भी लाभकारी खेती करके ये सिद्ध कर दियै है कि अगर सच्ची मेहनत, लगन और सही विजन के साथ काम किया जाए तो बंजर जमीन को भी उपजाऊ बनाया जा सकता है. बता दें कि आंदनेय नायक ने प्राकृतिक खेती की मदद से उस जमीन पर भी पैदावार की है जो बिल्कुल सूखी है. उनकी इस मेहनत के लिए कृषि मंत्री ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें इलाके के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बताया.

Farmer Anjaney with Shivraj singh chouhan

सत्य साईं जिले के किसान आंजनेय नायक

सूखा ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा

मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री किंजरापु अच्चनायडू के साथ सूखा ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया , साथ ही इन इलाकों की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने बताया कि इलाके की अपनी समस्याएं हैं,यहां अकसर सूखा पड़ता है जिसके कारण किसान और खेती दोनों संकट में हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तारीफ करते हुए कहा कि नायडू जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा देने से लेकर, हॉर्टिकल्चर को बढ़ावा देने तक कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उन्होंने पिछली सरकार को घेरते हुए कहा कि पुरानी सरकार ने केंद्र सरकार के पैसे को डायवर्ट करते हुए प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय किया है.

किसानों की समस्या के लिए बनेगी टीम

आंध्र प्रदेश में खेती करने वाले किसानों की समस्याओं को देखते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि यहां की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार योजना बनाएगी, जिससे समाधान निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि इस कड़ी में सबसे पहले कृषि विभाग, आईसीएआर (ICAR) और ग्रामीण विकास की केंद्र सरकार की एक टीम बनाई जाएगी जिसमें आईसीएआर (ICAR) के वैज्ञानिक और बाकी अधिकारी शामिल होंगे. कृषि मंत्री ने कहा इस टीम को प्रदेश के सूखा ग्रस्त इलाकों में भेजा जाएगा, जो कि मिलकर इन इलाकों में सूखे की परिस्थिति में भी फसल पैदा करने के लिए योजना बनाने का काम करेंगे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?