अब लाइव

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सुबह से तेज बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Agriculture News Today Live Updates 4th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 4 May, 2025 | 10:53 AM
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    04 May 2025 10:56 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सुबह से तेज बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

    आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते तापमान लुढ़क गई है. शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं से राहगीरों को परेशानी हुई है. हालांकि, लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    04 May 2025 09:26 AM (IST)

    पगड़ी किसान की शान है, अपमान नहीं होने देंगे- लखविंदर औलख

    हरियाणा में बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि शुक्रवार को मुजफ्फरनगर, यूपी में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर पूरे देश के किसान समाज में नाराजगी है. औलख ने कहा कि आरएसएस व भाजपा देश को धर्म, जाति, मजहब, भाषा व राज्यों को आपस में लड़वाया जा रहा है. देश में नफरत फैलाई जा रही है, जो सीधा-सीधा धर्मनिरपेक्ष भारत की एकता व अखंडता पर हमला है, जिसे देशवासी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की पाकिस्तानी दरिंदों द्वारा की गई हत्या पर पूरा देश एक होकर आतंकवाद को जड़ से उखाडऩा चाहता है. पूरे देश में आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में भी पहलगांव हिंसा पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचते हैं, जहां उन पर नफरत फैलाने वाले गैंग द्वारा हमला किया जाता है और उनकी पगड़ी तक उतार दी जाती है, जो अति निंदनीय है. पगड़ी किसान की शान है. औलख ने कहा कि आरएसएस के गुंडों ने देश के किसान की पगड़ी को हाथ डाला है, जो किसान समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. यूपी सरकार तुरंत प्रभाव से इस पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    04 May 2025 09:14 AM (IST)

    आज 5453 केंद्रों NEET 2025 परीक्षा, NTA ने अफवाहों से सावधान रहने को कहा

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET (UG) 2025 के बारे में अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की सलाह दी. NTA आज देश भर में 5453 केंद्रों और विदेश में 13 शहरों में NEET (UG) 2025 परीक्षा आयोजित करेगा.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    04 May 2025 08:50 AM (IST)

    एक साथ चुनाव से विकास कार्यों को पंख लगेंगे, जनता संविधान में संशोधन मांग रही - कृषि मंत्री

    नोएडा, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "नोएडा की सड़कों पर जनसैलाब था. बच्चे हों, बेटे-बेटियां हों, युवक हों या बुजुर्ग हों, सब एक संकल्प लेकर निकले कि संविधान में संशोधन करके लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हर 5 साल में एक साथ एक बार होने चाहिए. बार-बार होने वाला चुनाव विकसित भारत के निर्माण की सबसे बड़ी बाधा है. लगातार चुनाव के कारण विकास ठप्प होता है, जनकल्याण बाधित होता है और योजनाएं प्रभावित होती हैं. सारे राजनीतिक दल 5 साल तक केवल चुनाव की तैयारी के लिए ताल ठोकते रहते हैं. राजनेता से लेकर सरकारी, अधिकारी, कर्मचारी तक सदैव चुनाव की तैयारियों में व्यस्त रहते हैं. जरूरी है कि संविधान में संशोधन हो. जनता इसके लिए कमर कस रही है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    04 May 2025 08:23 AM (IST)

    किसानों को 10 फीसदी राशि पर सौर पम्प देगी सरकार- सीएम मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीतामऊ में कृषि उद्योग समागम  2025 को संबोधित किया. उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं कीं

    कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता :
    - आर्थिक रूप में सम्पन्न हो रहा है मध्यप्रदेश
    - उन्नत खेती को उद्योग का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से हो रहे हैं कार्य
    - किसानों को उनकी उपज का बेहर मूल्य दिलाने सरकार संकल्पित
    - बिजली में आत्मनिर्भर होंगे किसान : सौर ऊर्जा से बनाएंगे स्वयं बिजली
    - 10 प्रतिशत राशि पर उपलब्ध कराए जाएंगे सौर पम्प
    - खेती को लाभदायक बनाने के लिए विदेशी तकनीक से लेकर स्थानीय जुगाड़ तक को प्रोत्साहित कर रही है राज्य सरकार
    - जीवन बेहतर बनाने किसान खेत की एक-एक इंच जमीन को बनाएं उपयोगी
    - संतरे-केले जैसे प्रदेश के अन्य कृषि उत्पादों की मध्यप्रदेश के नाम पर हो ब्रांडिंग
    - नरवाई जलाने से बचें किसान : मशीनों से होगा नरवाई का निष्पादन
    - पीकेसी परियोजना उज्जैन संभाग के किसानों की बदलेगी जिन्दगी

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    04 May 2025 07:53 AM (IST)

    लोग कह रहे संविधान में संशोधन करके लोकसभा-राज्यसभा चुनाव एक साथ कराओ - कृषि मंत्री

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव क्रॉस कंट्री रेस’ में शामिल होने पर कहा, "आज बड़ी संख्या में सुबह 6 बजे एकत्रित होकर नोएडा दौड़ रहा है. यहां के बच्चे, यहां के जवान, यहां की माताएं-बहनें, बेटे-बेटियां आवाज बुलंद कर रहे हैं, 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के लिए और यह कह रहे हैं कि राजनीतिक दल जाग जाओ, बार-बार चुनाव का नाटक नहीं चलेगा. संविधान में संशोधन करके लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव एक साथ करवाओ."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    04 May 2025 07:49 AM (IST)

    खेती उत्पादों का निर्यात 3 गुना करने की तैयारी, जेवर एयरपोर्ट बन रहा एक्सपोर्ट हब

    योगी सरकार का लक्ष्य वर्ष 2030 तक निर्यात को तीन गुना करने की है. निर्यात बढ़ाने के इस लक्ष्य में खेतीबाड़ी की अहम भूमिका होगी. राष्ट्रीय स्तर के निर्यात के आंकड़े भी यही कहते हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के बाद से ही कृषि एवं खाद्य पदार्थों के निर्यात में लगातार वृद्धि हुई है. 2023-2024 की तुलना में 2024-2025 में वृद्धि की यह दर करीब 10 फीसद रही. कई फलों एवं सब्जियों को नए बाजार मिले.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 4 May, 2025 | 07:00 AM