Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.
किसानों को कर्जमाफी नहीं मिल रही, वे कीड़ों की तरह मर रहे हैं – पूर्व सांसद राजू शेट्टी

Agriculture News Today Live Updates 4th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
किसानों को कर्जमाफी नहीं मिल रही, वे कीड़ों की तरह मर रहे हैं - पूर्व सांसद राजू शेट्टी
महाराष्ट्र से पूर्व सांसद और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रमुख राजू शेट्टी ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार पर “फसल ऋण माफ नहीं करने” का आरोप लगाया और दावा किया कि असहाय किसान “कीड़ों की तरह मर रहे हैं”. उन्होंने कहा कि चाहे कितने भी किसान इस तरह के चरम कदम उठा लें, सरकार “बेशर्म” बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह घोषणा करके किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है कि कर्जमाफी नहीं होगी. (पीटीआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
हम एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ेंगे, पंजाब को हमारा पानी देना पड़ेगा - मंत्री अरविंद शर्मा
रोहतक: हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा ने पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर कहा, "कल इस पर सर्वदलीय बैठक हुई और सर्वसम्मति से इस बात को रखा गया है कि हम एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ेंगे, पंजाब को हमारे हिस्से का पानी हमें देना पड़ेगा. पानी एक प्राकृतिक संसाधन है, जसपर किसी का भी मालिकाना हक नहीं है. आज वो दिल्ली को भूल गए. जब AAP की सरकार थी तब उन्हें दिल्ली याद थी, तब दिल्ली के लिए पानी जाता था और अब वो दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान भी भूल गए. वो जो मानवता के खिलाफ काम कर रहे हैं, तो वो दिन दूर नहीं है जब वो पंजाब से भी साफ हो जाएंगे. (एएनआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
15 लाख मिट्टी के नमूनों की जांच होगी, 5 मई से विशेष मृदा नमूना संकलन अभियान
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 5 मई 2025 से विशेष मृदा नमूना संकलन अभियान संचालित किया जायेगा. जिससे मृदा के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा सकेगी और किसानों को उनकी मृदा के स्वास्थ्य के विषय में उपयुक्त जानकारी दी जा सकेगी. खरीफ और रबी सीजन में क्रमशः 11.56 लाख और 4.96 लाख मिट्टी के नमूने एकत्रित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 21, 25 और 29 अप्रैल को पहले ही 3.60 लाख नमूने एकत्रित किए जा चुके हैं. प्रत्येक पंचायत से 100 नमूने लिए जाएँगे, किसानों को 12 मानकों पर आधारित निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए जाएंगे. इस अभियान के माध्यम से खरीफ सीजन के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जायेगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मध्य प्रदेश, हिमाचल और J&K समेत कई राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज 4 मई को सुबह लेकर अब तक कई राज्यों में बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि दर्ज की गई है. जबकि, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में तेज बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. उधर, मुध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. इंदौर में झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
#WATCH | J&K: Several parts of Anantnag receive heavy rainfall; waterlogging at a few locations. pic.twitter.com/PdjEL3RHXl
— ANI (@ANI) May 4, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि
हिमाचल प्रदेश में आज शिमला शहर में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. हवाएं भी तेज चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कल 5 मई को भी बारिश का अलर्ट जताया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
किसानों को बिना उर्वरक खेती के लिए प्रोत्साहन की जरूरत, प्राकृतिक खेती को एक मुख्यधारा में लाना होगा
कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा है कि किसानों को स्वैच्छिक रूप से गैर-रासायनिक उर्वरक आधारित खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहनों का एक व्यापक और पूर्णतया सुरक्षित सेट तैयार करने की आवश्यकता है. नीति अनुसंधान संस्थान पहले इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को आज 4 मई को संबोधित करते हुए, कृषि और किसान कल्याण विभाग में सचिव चतुर्वेदी ने यह भी सुझाव दिया कि प्राकृतिक खेती को एक खास बाजार तक सीमित नहीं रहने दिया जाना चाहिए और कहा कि इसे मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए ताकि आम लोगों को पोषण संबंधी उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकें.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
दलहन-तिलहन मिशन को कामयाब बनाने पर काम कर रहा ICAR
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोयाबीन, तूर उड़द समेत तिलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाना है. प्रति हेक्टेयर प्रोडक्शन कम है. इसे आगे ले जाना है. प्रधानमंत्री की भी चिंता है. उन्होंने कहा कि धान गेहूं में हम भरपूर हैं, लेकिन इसमें भी आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि दालों और तेलों के आयात से बचना है. दलहन-तिलहन मिशन को कामयाब बनाना है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
रामबन के बैटरी चश्मा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, तीन सैनिकों की मौत
जम्मू और कश्मीर के रामबन के बैटरी चश्मा में सेना का एक ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन सैनिकों की जान चली गई. पुलिस, SDRF, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया. ट्रक काफिले के साथ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और मृतकों को रामबन जिला अस्पताल लाया जा रहा है: SHO, बटोटे पुलिस स्टेशन, विक्रम परिहार (एएनआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
29 मई से किसानों को खेती की नई तकनीक सिखाएंगे वैज्ञानिक- कृषि मंत्री
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि कृषि वैज्ञानिक 29 मई से किसानों तक पहुंचेंगे और उन्हें कृषि क्षेत्र में नवाचारों के बारे में शिक्षित करेंगे ताकि कृषि उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा, "वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में काम करते हैं, जबकि किसान खेत में होते हैं. वैज्ञानिक खेत में नहीं आते और किसान प्रयोगशालाओं में नहीं जाते। इसलिए, वैज्ञानिक जानते हैं कि प्रयोगशालाओं में क्या चल रहा है और किसान जानते हैं कि खेत में क्या होता है." उन्होंने कहा, "दोनों के बीच कोई समन्वय नहीं है. अब यह निर्णय लिया गया है कि 29 मई से चार सदस्यों वाले वैज्ञानिकों की टीमें कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों तक पहुंचेंगी. स्थानीय विधायकों और सांसदों से कुछ समय देने का अनुरोध किया जाएगा और कलेक्टर इस अभ्यास का समन्वय करेंगे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कृषि मंत्री ने जीनोम एडिटेड धान किस्मों को लॉन्च किया
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ICAR NSAC कॉम्प्लैक्स में देश में पहली बार जीनोम एडिटेड धान की दो किस्में लॉन्च कीं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक लैब में बैठकर जो प्रयोग करते हैं वो खेतों तक पहुंचें, इसके लिए 29 मई से हमारे वैज्ञानिकों की टीम अलग-अलग जिलों में खेतों में जाकर किसानों को नए प्रयोगों के संबंध में जानकारी देगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूपी में दूध उत्पादन बढ़ाने और किसानों को अधिक लाभ देने के निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर कृषि विभाग और प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में दूध उत्पादन बढ़ाने के साथ ही डेयरी किसानों को लाभ पहुंचाने पर मंथन किया गया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
लागत नहीं निकलने से किसान कर्ज में डूब रहे, सरकार सुन भी नहीं रही- जगन मोहन रेड्डी
वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के किसान टीडीपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने में विफल रहने के कारण गंभीर संकट से गुजर रहे हैं, जिससे उन्हें विरोध और वित्तीय बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक आंदोलन के बावजूद मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनके प्रशासन ने कथित तौर पर सहानुभूति की कमी दिखाई है, "अपने निवेश की वसूली के लिए संघर्ष कर रहे किसानों की दुर्दशा को नजरअंदाज कर दिया है. रेड्डी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "किसान कर्ज में डूब रहे हैं, इनपुट लागत वसूलने में असमर्थ हैं, जबकि सरकार उनकी तरफ देखती भी नहीं है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सुबह से तेज बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते तापमान लुढ़क गई है. शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं से राहगीरों को परेशानी हुई है. हालांकि, लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पगड़ी किसान की शान है, अपमान नहीं होने देंगे- लखविंदर औलख
हरियाणा में बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि शुक्रवार को मुजफ्फरनगर, यूपी में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर पूरे देश के किसान समाज में नाराजगी है. औलख ने कहा कि आरएसएस व भाजपा देश को धर्म, जाति, मजहब, भाषा व राज्यों को आपस में लड़वाया जा रहा है. देश में नफरत फैलाई जा रही है, जो सीधा-सीधा धर्मनिरपेक्ष भारत की एकता व अखंडता पर हमला है, जिसे देशवासी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की पाकिस्तानी दरिंदों द्वारा की गई हत्या पर पूरा देश एक होकर आतंकवाद को जड़ से उखाडऩा चाहता है. पूरे देश में आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में भी पहलगांव हिंसा पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचते हैं, जहां उन पर नफरत फैलाने वाले गैंग द्वारा हमला किया जाता है और उनकी पगड़ी तक उतार दी जाती है, जो अति निंदनीय है. पगड़ी किसान की शान है. औलख ने कहा कि आरएसएस के गुंडों ने देश के किसान की पगड़ी को हाथ डाला है, जो किसान समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. यूपी सरकार तुरंत प्रभाव से इस पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आज 5453 केंद्रों NEET 2025 परीक्षा, NTA ने अफवाहों से सावधान रहने को कहा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET (UG) 2025 के बारे में अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की सलाह दी. NTA आज देश भर में 5453 केंद्रों और विदेश में 13 शहरों में NEET (UG) 2025 परीक्षा आयोजित करेगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
एक साथ चुनाव से विकास कार्यों को पंख लगेंगे, जनता संविधान में संशोधन मांग रही - कृषि मंत्री
नोएडा, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "नोएडा की सड़कों पर जनसैलाब था. बच्चे हों, बेटे-बेटियां हों, युवक हों या बुजुर्ग हों, सब एक संकल्प लेकर निकले कि संविधान में संशोधन करके लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हर 5 साल में एक साथ एक बार होने चाहिए. बार-बार होने वाला चुनाव विकसित भारत के निर्माण की सबसे बड़ी बाधा है. लगातार चुनाव के कारण विकास ठप्प होता है, जनकल्याण बाधित होता है और योजनाएं प्रभावित होती हैं. सारे राजनीतिक दल 5 साल तक केवल चुनाव की तैयारी के लिए ताल ठोकते रहते हैं. राजनेता से लेकर सरकारी, अधिकारी, कर्मचारी तक सदैव चुनाव की तैयारियों में व्यस्त रहते हैं. जरूरी है कि संविधान में संशोधन हो. जनता इसके लिए कमर कस रही है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
किसानों को 10 फीसदी राशि पर सौर पम्प देगी सरकार- सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीतामऊ में कृषि उद्योग समागम 2025 को संबोधित किया. उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं कीं
कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता :
- आर्थिक रूप में सम्पन्न हो रहा है मध्यप्रदेश
- उन्नत खेती को उद्योग का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से हो रहे हैं कार्य
- किसानों को उनकी उपज का बेहर मूल्य दिलाने सरकार संकल्पित
- बिजली में आत्मनिर्भर होंगे किसान : सौर ऊर्जा से बनाएंगे स्वयं बिजली
- 10 प्रतिशत राशि पर उपलब्ध कराए जाएंगे सौर पम्प
- खेती को लाभदायक बनाने के लिए विदेशी तकनीक से लेकर स्थानीय जुगाड़ तक को प्रोत्साहित कर रही है राज्य सरकार
- जीवन बेहतर बनाने किसान खेत की एक-एक इंच जमीन को बनाएं उपयोगी
- संतरे-केले जैसे प्रदेश के अन्य कृषि उत्पादों की मध्यप्रदेश के नाम पर हो ब्रांडिंग
- नरवाई जलाने से बचें किसान : मशीनों से होगा नरवाई का निष्पादन
- पीकेसी परियोजना उज्जैन संभाग के किसानों की बदलेगी जिन्दगी
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
लोग कह रहे संविधान में संशोधन करके लोकसभा-राज्यसभा चुनाव एक साथ कराओ - कृषि मंत्री
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव क्रॉस कंट्री रेस’ में शामिल होने पर कहा, "आज बड़ी संख्या में सुबह 6 बजे एकत्रित होकर नोएडा दौड़ रहा है. यहां के बच्चे, यहां के जवान, यहां की माताएं-बहनें, बेटे-बेटियां आवाज बुलंद कर रहे हैं, 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के लिए और यह कह रहे हैं कि राजनीतिक दल जाग जाओ, बार-बार चुनाव का नाटक नहीं चलेगा. संविधान में संशोधन करके लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव एक साथ करवाओ."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
खेती उत्पादों का निर्यात 3 गुना करने की तैयारी, जेवर एयरपोर्ट बन रहा एक्सपोर्ट हब
योगी सरकार का लक्ष्य वर्ष 2030 तक निर्यात को तीन गुना करने की है. निर्यात बढ़ाने के इस लक्ष्य में खेतीबाड़ी की अहम भूमिका होगी. राष्ट्रीय स्तर के निर्यात के आंकड़े भी यही कहते हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के बाद से ही कृषि एवं खाद्य पदार्थों के निर्यात में लगातार वृद्धि हुई है. 2023-2024 की तुलना में 2024-2025 में वृद्धि की यह दर करीब 10 फीसद रही. कई फलों एवं सब्जियों को नए बाजार मिले.