Weather Update: दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में 7 सितंबर को अधिकतर इलाकों में बारिश से राहत मिलने की संभावना है. हालांकि नोएडा, गाजियाबाद और बागपत में भारी बारिश हो सकती है. 8 से 11 सितंबर तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 7 Sep, 2025 | 08:14 AM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों के लिए हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. आसमान आम तौर पर बादलों से ढका रहेगा. अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. खास बात यह है गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है. इस बीच, यमुना नदी का जलस्तर शुक्रवार सुबह 8 बजे पुराना रेलवे पुल (Old Railway Bridge) पर 207.31 मीटर दर्ज किया गया, जो अभी भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से काफी ऊपर है.

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 7 सितंबर को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, दिल्ली से सटे जिले जैसे गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद और बागपत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 8 और 9 सितंबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 10 सितंबर को पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं. 11 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

गुजरात के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 7 सितंबर को गुजरात के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसी को देखते हुए शनिवार को गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) में मुख्य सचिव पंकज जोशी की अध्यक्षता में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक हुई. IMD के मुताबिक,  बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, मेहसाणा और सुरेंद्रनगर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, पाटन, गांधीनगर, खेड़ा, माहिसागर, मोरबी, राजकोट और बोटाद जिलों में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी

वहीं, पंजाब में मूसलाधार बारिश से अब तक करीब 1,655 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. गुरदासपुर सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां 324 गांवों में बाढ़ का असर हुआ है. इसके बाद अमृतसर (190), कपूरथला (123), होशियारपुर (121), संगरूर (107) और फिरोजपुर (111) गांवों में भी बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, कुल्लू जिले में ब्यास नदी में आई बाढ़ से तिब्बती कॉलोनी की सुरक्षा दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 7 Sep, 2025 | 08:01 AM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?