यूपी-राजस्थान में फिर से लू चलने की संभावना, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

दिल्ली में शनिवार यानी 7 जून को तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 7 Jun, 2025 | 07:14 AM

Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले हफ्ते में देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत कई राज्यों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लोगों गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इन तीनों राज्यों में तापमान में बहुत अधिक बढ़ोतरी का अनुमान है. इस दौरान राजस्थान में लू भी चल सकती है.

IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है. वहीं, भारत के तटीय इलाकों में 8 जून तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं बिजली कड़कने, गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन जगहों पर गरज-चमक और बिजली गिरने की भी आशंका है.

7 जून को तापमान में बढ़ोतरी

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार यानी 7 जून को तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, ओडिशा में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में शनिवार से सोमवार तक भीषण गर्मी रहेगी.

राजस्थान के इन इलाको में चलेगी लू

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक बढ़ सकता है. बीकानेर संभाग में सबसे ज्यादा गर्मी का असर देखने को मिलेगा. यहां 7 और 8 जून को तापमान करीब 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और लू चलने की संभावना है. वहीं, कोटा और उदयपुर संभाग में 7 जून को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

वहीं, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश अब थम गई है, जिससे आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना है. अब अधिकांश हिस्सों में तापमान में काफी वृद्धि होने की संभावना है, जिससे लोगों को पसीना आने लगेगा. पश्चिमी यूपी में सुबह से ही तेज धूप निकलेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में बहुत अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 7 Jun, 2025 | 07:09 AM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?