Dairy Farming: दूध की बहेगी धारा… बस इस तरह रखें गायों का खयाल, रोज 25–30 लीटर तक देंगी दूध!
Dairy Farming Tips: अगर आप डेयरी फार्मिंग से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो सिर्फ अच्छी नस्ल वाली गाय होना ही काफी नहीं है. सही देखभाल, संतुलित आहार, स्वच्छ पानी और आरामदायक वातावरण ही गायों के दूध उत्पादन को दोगुना कर सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे कुछ सरल लेकिन असरदार उपाय अपनाकर आप अपनी गायों से 25–30 लीटर तक दूध रोजाना पा सकते हैं और डेयरी व्यवसाय में सफलता हासिल कर सकते हैं.
High Milk Production: उच्च दूध उत्पादन के लिए सिर्फ नस्ल नहीं, देखभाल भी जरूरी. कुछ गायें प्रतिदिन 25–30 लीटर दूध देती हैं, लेकिन सही पोषण, साफ-सुथरा वातावरण और उचित देखभाल के बिना उत्पादन प्रभावित हो सकता है.
Balanced Diet: संतुलित आहार से बढ़े दूध की मात्रा. गाय को हरा चारा, सूखा भूसा, खली, गुड़, खोपरा और चापड़ जैसे तत्व देना चाहिए, जिससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार होता है.
Clean Water: दिन में दो बार स्वच्छ पानी देना अनिवार्य. दूध बनने की प्रक्रिया के लिए पानी अहम है, इसलिए गायों को दिन में दो बार ताजा और स्वच्छ पानी देना जरूरी है.
Clean and Comfortable Shed: आरामदायक और साफ बाड़ा जरूरी. हवादार और साफ बाड़ा गायों को तनावमुक्त रखता है, जिससे संक्रमण और गंदगी के कारण दूध उत्पादन पर असर नहीं पड़ता.
Proper Care: व्यक्तिगत देखभाल से खुश गायें. राकेश पटेल की तरह गाय को परिवार का सदस्य मानकर देखभाल करने से उनकी खुशहाली और दूध उत्पादन दोनों बढ़ते हैं.
ये है दुनिया की सबसे अधिक दूध देने वाली गाय. (Photo Credit: Canva)