सावधान! रुक सकती है PM किसान योजना की 21वीं किस्त, क्या आपका नाम भी हुआ ब्लॉक? तुरंत करें चेक!

PM Kisan 21st Installment: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त को लेकर किसानों में उत्सुकता और चिंता दोनों का माहौल है. लाखों किसानों को इस रकम का इंतजार है, लेकिन खबर है कि इस बार कुछ किसानों के खाते सूने रह सकते हैं. क्या आपका नाम भी उनमें है? आधार लिंक न होना, बैंक जानकारी में गलती या ई-केवाईसी अधूरी होना जैसी छोटी-छोटी चूकें इस बार बड़ी बाधा बन सकती हैं.

नोएडा | Published: 14 Oct, 2025 | 04:35 PM
1 / 6

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को मदद देना है. इस योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये की राशि तीन समान किश्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. यह राशि किसानों के खेती खर्च और परिवार की जरूरतों में सहायक होती है.

2 / 6

PM Kisan Yojana 21st Installment: योजना शुरू होने के बाद अब तक कुल 20 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं. अब किसान 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ किसानों के लिए यह किस्त इस बार उपलब्ध नहीं होगी.

3 / 6

PM Kisan E-KYC Update: जिन किसानों के आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं हैं, ई-केवाईसी पूरी नहीं की गई या बैंक खाते में गलत जानकारी है, उन्हें 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे किसानों के खाते अस्थायी तौर पर रोक दिए गए हैं.

4 / 6

इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 21वीं किस्त. (फोटो क्रेडिट- Canva)

5 / 6

PM Kisan 2025 Payment: जो किसान खेती योग्य जमीन की गलत जानकारी देते हैं या गैर-कृषि भूमि को योजना में शामिल कर देते हैं, उनके नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं. गलती सुधारने पर इन्हें भविष्य में योजना का लाभ दोबारा मिल सकता है.

6 / 6

PM Kisan status check: किसान अपनी किस्त का स्टेटस pmkisan.gov.in पर जाकर Beneficiary Status सेक्शन में आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट की जानकारी देकर चेक कर सकते हैं. यदि स्टेटस में “Approved” लिखा है तो अगली किस्त मिलेगी, वहीं “Pending” का मतलब है कि कोई काम अधूरा है और सुधार की जरूरत है.

Topics: