Poultry Farming Tips: कम निवेश, हाई रिटर्न! घर से इस तरह शुरू करें कड़कनाथ मुर्गी फार्म, महीनों में कमाएं हजारों

Murgi Palan Ke Tips: क्या आप भी कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाने का तरीका खोज रहे हैं? कड़कनाथ मुर्गी पालन आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है! यह नस्ल सिर्फ देसी दिखती है, लेकिन इसके अंडे और मांस की गुणवत्ता बाजार में ब्रायलर से भी बेहतर मानी जाती है. कुछ महीनों में तैयार होने वाले चूजे, स्वादिष्ट मांस और प्रोटीन से भरपूर अंडे किसानों को लगातार आय का भरोसेमंद साधन देते हैं. सही देखभाल और पौष्टिक आहार के साथ, यह मुर्गी आपके घर की आमदनी दोगुनी करने की क्षमता रखती है और कम निवेश में भी अच्छा मुनाफा सुनिश्चित करती है.

नोएडा | Updated On: 17 Nov, 2025 | 08:42 PM
1 / 6

Poultry Farming Tips: कड़कनाथ मुर्गे सामान्य देसी मुर्गों की तुलना में काफी महंगे बिकते हैं, 600–1000 रुपए प्रति किलो, जिससे किसान कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

2 / 6

Kadaknath Chicken: कड़कनाथ का मांस प्रोटीन से भरपूर और स्वादिष्ट होता है, जो उपभोक्ताओं में इसकी लगातार मांग बनाए रखता है और किसान के लिए स्थिर आय सुनिश्चित करता है.

3 / 6

Kadaknath Murgi Palan: सरकार कड़कनाथ पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देती है, जिससे किसान कम लागत में पालन शुरू कर सकते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं.

4 / 6

Murgi Palan: कड़कनाथ पालन के लिए मदर यूनिट बनाना जरूरी है. पौष्टिक आहार देना और 10 मुर्गियों पर 1 मुर्गा रखने से अंडा उत्पादन अधिक और गुणवत्ता बेहतर होती है.

5 / 6

Murgi Palan Ke Tips: कड़कनाथ अंडों को स्वयं सेखता नहीं है, इसलिए इन्हें हैचरी मशीन में रखना पड़ता है. लगभग 21 दिन में चूजे तैयार हो जाते हैं, जिनकी कीमत लगभग 80 रुपए प्रति चूजा है.

6 / 6

Kadaknath Poultry Farming: इंफ्रास्ट्रक्चर को छोड़कर लगभग 20 हजार रुपए में पालन शुरू किया जा सकता है. घर का या दुकान से मिलने वाला दाना भी दिया जा सकता है और यह मुर्गियों की ग्रोथ और स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त है.

Published: 17 Nov, 2025 | 09:22 PM

Topics: