वॉटरशेड महोत्सव में दिखा जल-संरक्षण का जज्बा, शिवराज सिंह चौहान ने किया शुभारंभ
गुंटूर में शुरू हुआ वॉटरशेड महोत्सव ग्रामीण विकास और जल-संरक्षण को जनआंदोलन बनाने की बड़ी पहल है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जल, मिट्टी और किसानों की आजीविका सुधारने के लिए नए कदम उठा रही हैं।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुंटूर में वॉटरशेड महोत्सव का उद्घाटन किया, जहां हजारों ग्रामीणों ने जल-संरक्षण को जनआंदोलन बनाने का संकल्प लिया. मंच से जल है तो जीवन है का संदेश गूंजा.
सम्मेलन स्थल पर नीति-निर्माताओं, किसानों और महिलाओं ने एक साथ मिशन वॉटरशेड पुनरुद्धार का समर्थन किया. सभी ने जल और मिट्टी की सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों का प्रण लिया.
प्रदर्शनी में वॉटरशेड मॉडल, परकुलेशन टैंक और वर्षा जल संचयन तकनीक को दिखाया गया. लोगों ने जल स्तर सुधारने के नए उपायों को करीब से देखा और सीखने की इच्छा जताई.
ग्रामीण महिलाओं ने लखपति दीदी योजना के तहत आत्मनिर्भरता का संदेश दिया. मंच पर उनकी सफलता की कहानियों ने उपस्थित दर्शकों में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया.
महोत्सव में वृक्षारोपण, श्रमदान और परिसंपत्ति जीर्णोद्धार की पहल की घोषणा हुई. वॉटरशेड जनभागीदारी कप 2025 अभियान से पर्यावरण संरक्षण को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई गई.