Adulterated Milk: कहीं आप भी तो रोज नहीं पी रहे जहर? घर बैठे ऐसे पहचानें दूध में मिलावट की सच्चाई!

Milawati Doodh Ki Pehchan: सोचिए, आप रोज जो दूध पीते हैं और वही आपकी सेहत का दुश्मन बन जाए तो? आजकल दूध में भी धड़ल्ले से मिलावट हो रही है, यूरिया, पानी, डिटर्जेंट और न जाने क्या-क्या. ऐसे में जरूरी है कि आप खुद पहचान सकें कि आपके घर आने वाला दूध शुद्ध है या नहीं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान घरेलू ट्रिक्स जो दूध की सच्चाई खोलकर रख देंगी.

नोएडा | Published: 10 Jun, 2025 | 04:26 PM
1 / 6शुद्ध दूध का रंग हमेशा सफेद और चमकदार होता है. अगर दूध उबालने या फ्रिज में रखने के बाद पीला हो जाए, तो समझ लें उसमें पानी या यूरिया जैसे हानिकारक पदार्थ मिलाए गए हैं.

शुद्ध दूध का रंग हमेशा सफेद और चमकदार होता है. अगर दूध उबालने या फ्रिज में रखने के बाद पीला हो जाए, तो समझ लें उसमें पानी या यूरिया जैसे हानिकारक पदार्थ मिलाए गए हैं.

2 / 6असली दूध को जब धीमी आंच पर 2–3 घंटे तक उबाला जाए, तो वह क्रीमी और सख्त होकर दही जैसा बन जाता है. अगर दूध गाढ़ा होने पर रुखा या दानेदार दिखे, तो उसमें स्टार्च या मिलावट हो सकती है.

असली दूध को जब धीमी आंच पर 2–3 घंटे तक उबाला जाए, तो वह क्रीमी और सख्त होकर दही जैसा बन जाता है. अगर दूध गाढ़ा होने पर रुखा या दानेदार दिखे, तो उसमें स्टार्च या मिलावट हो सकती है.

3 / 6शुद्ध दूध में हल्की-सी मीठी और नैचुरल खुशबू आती है. लेकिन मिलावटी दूध में डिटर्जेंट या कैमिकल्स के कारण इसमें साबुन जैसी तेज और कृत्रिम गंध महसूस होती है.

शुद्ध दूध में हल्की-सी मीठी और नैचुरल खुशबू आती है. लेकिन मिलावटी दूध में डिटर्जेंट या कैमिकल्स के कारण इसमें साबुन जैसी तेज और कृत्रिम गंध महसूस होती है.

4 / 6एक कांच की बोतल में थोड़ा-सा दूध डालें और जोर से हिलाएं. अगर दूध में बहुत ज्यादा झाग बने और वो देर तक बना रहे, तो इसका मतलब है कि उसमें डिटर्जेंट मिलाया गया है.

एक कांच की बोतल में थोड़ा-सा दूध डालें और जोर से हिलाएं. अगर दूध में बहुत ज्यादा झाग बने और वो देर तक बना रहे, तो इसका मतलब है कि उसमें डिटर्जेंट मिलाया गया है.

5 / 6एक बूंद दूध को उंगली पर डालें. शुद्ध दूध गाढ़ा होता है और धीरे-धीरे बहता है, जबकि मिलावटी दूध (जिसमें पानी मिलाया गया हो) पतला होता है और तुरंत फैल जाता है.

एक बूंद दूध को उंगली पर डालें. शुद्ध दूध गाढ़ा होता है और धीरे-धीरे बहता है, जबकि मिलावटी दूध (जिसमें पानी मिलाया गया हो) पतला होता है और तुरंत फैल जाता है.

6 / 6असली दूध का स्वाद हल्का मीठा और नैचुरल होता है. मिलावटी दूध पीने पर स्वाद थोड़ा अजीब, कड़वा या केमिकल जैसा महसूस हो सकता है. ये सभी घरेलू तरीके आपकी रोज़मर्रा की जांच में काफी मददगार हो सकते हैं.

असली दूध का स्वाद हल्का मीठा और नैचुरल होता है. मिलावटी दूध पीने पर स्वाद थोड़ा अजीब, कड़वा या केमिकल जैसा महसूस हो सकता है. ये सभी घरेलू तरीके आपकी रोज़मर्रा की जांच में काफी मददगार हो सकते हैं.