अनाज में नहीं लगेंगे कीड़ें, अपनाएं ये 6 आसान घरेलू नुस्खे

वैसे तो हम सभी जानते हैं की अनाजों में कीड़े लगने से वह खराब हो जाता है. यह कीड़े तब लगते हैं जब हम गंदे और बिना सुखे कंटेनर में अनाज रखते हैं. इसलिए अनाजों को स्टोर करने से पहले कंटेनर को 3-4 घंटे के लिए धूप में रखें.

Noida | Updated On: 25 Mar, 2025 | 12:58 PM
1 / 6 इस बात को सुनिश्चित करें कि कंटेनर में किसी तरह की नमी न रह जाए.  अगर फिर भी अनाजों में कीड़े लग जाएं तो इन आसान और असरदार घरेलू उपायों से आप निजात पा सकते है.

इस बात को सुनिश्चित करें कि कंटेनर में किसी तरह की नमी न रह जाए. अगर फिर भी अनाजों में कीड़े लग जाएं तो इन आसान और असरदार घरेलू उपायों से आप निजात पा सकते है.

2 / 6नीम के पत्तों का इस्तेमाल एक पुराने और असरदार तरीकों में से एक है. आप नीम के ताजे पत्ते को कंटेनर में डाल सकते हैं. इसके पत्तों के कारण कीड़े दूर और अनाज सुरक्षित रहता है.

नीम के पत्तों का इस्तेमाल एक पुराने और असरदार तरीकों में से एक है. आप नीम के ताजे पत्ते को कंटेनर में डाल सकते हैं. इसके पत्तों के कारण कीड़े दूर और अनाज सुरक्षित रहता है.

3 / 6आप चाहे तो लौंग की कुछ कलियों को भी अनाज के साथ रख सकते हैं. अपनी  तेज खुशबू के कारण यह कीड़ो को दूर और अनाज की ताजगी बनाए रखने में मदद करती हैं.

आप चाहे तो लौंग की कुछ कलियों को भी अनाज के साथ रख सकते हैं. अपनी तेज खुशबू के कारण यह कीड़ो को दूर और अनाज की ताजगी बनाए रखने में मदद करती हैं.

4 / 6अनाज को कुछ समय के लिए धूप में रखना भी एक अच्छा उपाय है. धूप से न सिर्फ नमी दूर होती है, बल्कि अन्य कीटों का खतरा भी कम होता है. इससे अनाज लंबे समय तक सुरक्षित रहता है.

अनाज को कुछ समय के लिए धूप में रखना भी एक अच्छा उपाय है. धूप से न सिर्फ नमी दूर होती है, बल्कि अन्य कीटों का खतरा भी कम होता है. इससे अनाज लंबे समय तक सुरक्षित रहता है.

5 / 6इसके साथ ही आप अखरोट के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते  हैं जो कीटों से बचाने के साथ और अनाज की ताजगी को बनाएं रखते हैं.

इसके साथ ही आप अखरोट के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कीटों से बचाने के साथ और अनाज की ताजगी को बनाएं रखते हैं.

6 / 6हर घर में बड़ी आसानी से मिलने वाली सूखी लाल मिर्च की तेज गंध भी कीड़ो को दूर रखने में मदद करती है. मिर्च को अनाज के कंटेनर में डाल कर रखना एक कारगर उपाय साबित हो सकता है.

हर घर में बड़ी आसानी से मिलने वाली सूखी लाल मिर्च की तेज गंध भी कीड़ो को दूर रखने में मदद करती है. मिर्च को अनाज के कंटेनर में डाल कर रखना एक कारगर उपाय साबित हो सकता है.

Published: 25 Mar, 2025 | 12:58 PM