किसानों का रेल चक्का जाम स्थगित, किसान आंदोलन पर अस्थाई रोक की घोषणा

किसानों की मांगों को लेकर पंजाब में आज 7 मई को प्रस्तावित रेल चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया है. किसान नेताओं ने कहा है कि देश के हालात समान्य नहीं होने तक किसान किसी भी तरह की आंदोलन से जुड़ी गतिविधि नहीं करेंगे.

नोएडा | Updated On: 7 May, 2025 | 03:30 PM

किसानों की मांगों को लेकर पंजाब में आज 7 मई को प्रस्तावित रेल चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि पाकिस्तान के साथ तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए किसान मजदूर मोर्चा ने आज का रेल रोको आंदोलन रद्द करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को भी अस्थाई रूप से रोका जा रहा है. आंदोलन पर आगे फैसला लिया जाएगा. किसान नेता मनोज जागलान ने ‘किसान इंडिया’ से विशेष बातचीत में कहा कि जब तक देश के हालात सामान्य नहीं होंगे तब तक किसान आंदोलन की गतिविधि नहीं करेंगे. हम देश की सरकार और सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे.

रेल चक्का जाम प्रदर्शन रद्द

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण समेत किसानों की अन्य मांगों को लेकर किसान मजदूर मोर्चा ने 7 मई को देवीदासपुरा-अमृतसर रेल चक्का जाम का ऐलान किया गया था. विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 6 मई की शाम को ही हजारों किसान, मजदूर और परिवार के लोगों के देवीदासपुरा पहुंचना शुरू हो गए थे, जो करीब 1 बजे तक जारी रहा. रात एक बजे प्रशासन के साथ बातचीत के दौरान पाकिस्तान के साथ माहौल तनावपूर्ण होने की सूचना मिली, जिसके बाद रेल चक्का जाम का फैसला वापस लिया गया है.

उन्होंने कहा कि डीएसपी जंडियाला द्वारा एएचएलए पदाधिकारियों से संपर्क किया गया. रात करीब दो बजे डीआईजी बार्डर रेंज और एसएसपी अमृतसर पहुंचे और मांगों पर लंबी चर्चा के बाद बाद में प्रशासन ने देश के गंभीर हालात का हवाला भी दिया.

रेल परिवहन नहीं रोका जाएगा- पंढेर

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए रेल परिवहन पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई जाएगी. किसी तरह की रुकावट नहीं की जाएगी और नेताओं ने प्रदर्शनकारी किसानों और मजदूरों से उनकी मांगों पर विस्तृत चर्चा के लिए कहा. इस अवसर पर प्रशासन ने आश्वासन दिया कि 45 दिनों के अंदर-अंदर भारत माला प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी उन्हें दी जाएगी.

किसान आंदोलन की गतिविधि नहीं करेंगे – मनोज जागलान

भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज जागलान ने ‘किसान इंडिया’ से विशेष बातचीत में कहा कि अगर सामान्य हालात नहीं होते हैं और तनाव बढ़ता है तो हमने सरकार को किसान सिविलियन ड्यूटी के लिए तैयार हैं, सरकार जहां कहेगी वहां हम वालंटियर करेंगे. किसान नेता ने कहा कि जब तक देश के हालात सामान्य नहीं होंगे तब तक किसान आंदोलन की गतिविधि नहीं करेंगे. हम देश की सरकार और सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे.

Published: 7 May, 2025 | 01:59 PM