अब लाइव

महाराष्ट्र सरकार के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए सहायता की घोषणा में दम नहीं – ओवैसी

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बदली और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट होने का अनुमान जताया है.

Agriculture News Today : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को किसानों के लिए दो नई योजनाएं- प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत करेंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से जुड़ने की अपील की.

नोएडा | Updated On: 10 Oct, 2025 | 12:58 PM
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Oct 2025 01:45 PM (IST)

    थोक दवा दुकानों का किया औचक निरीक्षण, लिए गए आठ सैंपल, जांच के लिए भेजे जाएंगे

    भोपाल कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गुरुवार को औषधि निरीक्षक अनुभूति शर्मा द्वारा ग्वालियर के दवा बाजार, हुज़रात और लश्कर क्षेत्र की प्रमुख थोक दवा दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दुकानों में रखे कफ सिरप की गुणवत्ता, स्टॉक व खरीद से संबंधित रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की गई. इस दौरान कुल 8 कफ सिरप के नमूने लिए गए, जिन्हें परीक्षण हेतु भोपाल स्थित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा.

    विभाग ने आरसी मेडिकल एजेंसीज़ से कफ सिरप से संबंधित खरीद रिकॉर्ड एक दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. कमल ट्रेडर्स से कफ सिरप के 4 नमूने लिए गए और रिकॉर्ड एक दिन में उपलब्ध कराने को कहा गया. गुप्ता मेडिकल एंड सर्जिकल से 2 नमूने लेकर, आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में एक दिन के भीतर जमा करने को कहा गया. प्रशासन द्वारा यह सख्ती जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई है और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Oct 2025 01:30 PM (IST)

    आदित्यनाथ ने त्योहारों से पहले कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

    लखनऊ: (10 अक्टूबर) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को त्योहारों के मौसम में सतर्क रहने तथा अफवाह फैलाने वालों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री गोरखपुर में हैं और गुरुवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई. बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों (जोन), पुलिस आयुक्तों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Oct 2025 01:14 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए सहायता की घोषणा में दम नहीं - ओवैसी

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 31,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा को खारिज करते हुए दावा किया कि इसमें दम नहीं है. हैदराबाद के सांसद ने अहिल्यानगर जिले में एक रैली में कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस "बड़ी लेकिन खोखली" घोषणाएँ करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Oct 2025 12:55 PM (IST)

    गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी मेले का किया उद्घाटन

    गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंपा देवी पार्क में यूपी ट्रेड शो के तहत स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया और दुकानदारों से बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र प्रदान किए. यह मेला धनतेरस तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:00 बजे तक आयोजित रहेगा. मेले के माध्यम से वोकल फॉर लोकल की भावना को मजबूत करने, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने और स्थानीय उद्यमियों तथा शिल्पकारों को मंच प्रदान करने का प्रयास किया गया है. मेले में करीब 125 स्टाल लगे हैं, जिनमें से कुछ स्टालों पर जनहित से जुड़े विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदर्शित की जा रही हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Oct 2025 12:45 PM (IST)

    कफ सिरप से मौतें: सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच और दवा सुरक्षा समीक्षा मांग वाली जनहित याचिका खारिज की

    नई दिल्ली: (10 अक्टूबर) सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित तौर पर ज़हरीले कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौतों के मद्देनजर दवा सुरक्षा तंत्र में जाँच और व्यवस्थागत सुधार की माँग वाली एक जनहित याचिका खारिज कर दी. मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई, न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने वकील विशाल तिवारी द्वारा दायर जनहित याचिका को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद खारिज कर दिया.

     

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 12:30 PM (IST)

    साहिबगंज में 20,000 लोग विस्थापित, गुमला-लोहरदगा-सिमडेगा में भारी नुकसान

    झारखंड में इस साल जून से सितंबर के बीच भारी मानसून ने कहर ढाया. राज्य में तेज बारिश, बाढ़, भूस्खलन और मकानों के ध्वस्त होने से 458 लोगों की मौत हुई और हजारों घर प्रभावित हुए. साहिबगंज में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से करीब 20,000 लोग विस्थापित हुए. रांची, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिलों में फसलें बर्बाद हो गईं और घरों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल झारखंड में 1,199.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 18% अधिक है. अब बारिश धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन 12 अक्टूबर तक कुछ जिलों में मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी रखा है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 12:15 PM (IST)

    बीजापुर में IED ब्लास्ट: आदिवासी बच्चा घायल, ग्रामीणों में माओवादियों के खिलाफ भारी रोष

    बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक भयानक घटना हुई, जब नक्सलियों द्वारा बिछाए गए दबाव सक्रिय IED विस्फोट में एक मासूम आदिवासी बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना ने स्थानीय आदिवासी समुदाय में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग नक्सलियों की अमानवीय हरकतों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और आसपास के इलाकों को सुरक्षित बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 12:00 PM (IST)

    किसानों की डिजिटल पहचान में बड़ा कदम, अब 5 और राज्यों में मिलेगा किसान पहचान पत्र

    देश में किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. केंद्र सरकार की “किसान पहचान पत्र” योजना में अब पांच नए राज्य पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जुड़ने जा रहे हैं. इस पहचान पत्र से किसानों को उनकी फसलों, जमीन और योजनाओं से जुड़ी सभी जानकारी एक जगह डिजिटल रूप में मिलेगी. इससे न सिर्फ सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचेगा, बल्कि पारदर्शिता और सुविधा भी बढ़ेगी. सरकार का लक्ष्य है कि अगले एक साल में देश के सभी किसानों को यह डिजिटल पहचान मिल जाए, जिससे किसी को भी योजनाओं से वंचित न रहना पड़े.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 11:45 AM (IST)

    देश में सोयाबीन उत्पादन में 20.5 लाख टन की गिरावट का अनुमान

    देश में किसानों की ‘पीली सोना’ कही जाने वाली फसल सोयाबीन की पैदावार इस साल करीब 20.5 लाख टन घटने का अनुमान है. सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SOPA) के अनुसार, इस बार बीजाई क्षेत्र और उत्पादकता दोनों में कमी आई है. साथ ही, भारी बारिश और येलो मोज़ेक वायरस के कारण फसल को बड़ा नुकसान हुआ है. पिछले साल जहां 118.32 लाख हेक्टेयर में बोआई हुई थी, वहीं इस बार सिर्फ 114.56 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन बोई गई.

    मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में खराब मौसम से फसलें बर्बाद हुईं. मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए एक योजना शुरू की है, जिसके तहत अगर व्यापारी एमएसपी से कम दाम पर खरीद करते हैं, तो अंतर की राशि सरकार देगी. SOPA ने कहा है कि देश को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहतर बीजों और तकनीक की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 11:30 AM (IST)

    दिल्ली जनपथ में आज से शुरू हुआ ‘सूत्रों का सफर’ हैंडलूम एक्सपो

    दिल्ली के जनपथ स्थित हैंडलूम हाट में आज से “स्पेशल हैंडलूम एक्सपो : सूत्रों का सफर” की शुरुआत हो गई है. वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय डिजाइन केंद्र की ओर से आयोजित यह प्रदर्शनी 16 अक्तूबर तक चलेगी. देशभर के 75 बुनकर, स्वयं सहायता समूह और सहकारी समितियां इसमें भाग ले रही हैं. एक्सपो में आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, बिहार और यूपी समेत कई राज्यों के हथकरघा उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं. त्योहारों के मौसम में यह आयोजन न सिर्फ पारंपरिक भारतीय कला को सम्मान देने का अवसर है, बल्कि बुनकरों को सीधे खरीदारों और बाजारों से जोड़ने का भी प्रयास है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू न होने से किसानों को 3 लाख करोड़ का घाटा

    किसानों की नाराजगी एक बार फिर बढ़ गई है. अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) का कहना है कि अगर केंद्र सरकार स्वामीनाथन आयोग के C2+50% एमएसपी फार्मूले को लागू करती, तो किसानों को साल 2024-25 में करीब ₹3 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त फायदा होता. रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के किसानों को ही ₹10,000 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. किसान संगठनों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के साथ छल है, क्योंकि इससे केवल ₹6,000 रुपये सालाना मिलते हैं जबकि एमएसपी फार्मूला लागू होता तो किसानों की आय कई गुना बढ़ जाती.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    सितंबर में ट्रैक्टरों की रिकॉर्ड बिक्री, किसानों की बढ़ी खरीदारी से बाजार में आई रौनक

    सितंबर 2025 में ट्रैक्टरों की बिक्री ने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सितंबर महीने में कुल 1,54,417 ट्रैक्टर बेचे गए. बेहतर मानसून, मजबूत ग्रामीण मांग और सरकार द्वारा जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% किए जाने के बाद किसानों में ट्रैक्टर खरीदने का उत्साह तेजी से बढ़ा है. इस महीने कुल 1.54 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर बिके, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 43% की बढ़ोतरी है. त्योहारी सीजन और खरीफ फसल की अच्छी पैदावार के चलते अक्टूबर में भी यह रफ्तार जारी रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    जींद में लाडो लक्ष्मी योजना का झांसा देकर महिलाओं से ठगी, शातिरों ने गांव में लगाया फर्जी कैंप

    हरियाणा के जींद जिले के अशरफगढ़ गांव में लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया. गांव में शातिरों ने फर्जी कैंप लगाकर खुद को डाकखाना कर्मचारी बताकर महिलाओं के खाते खुलवाने और सुकन्या योजना में आवेदन कराने का झांसा दिया. हर महिला से 200-200 रुपये वसूले गए. जैसे ही ग्रामीणों को वास्तविकता पता चली, आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वे लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आई थीं, लेकिन धोखाधड़ी के कारण उनका आवेदन नहीं हो पाया. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    लखनऊ में प्रतिबंधित कफ सिरप की जांच, 28 अस्पतालों पर छापा, 41 नमूने जांच के लिए भेजे गए

    लखनऊ में एफएसडीए की टीम ने बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित कफ सिरप की जांच के लिए 28 मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पतालों में छापा मारा. टीम ने अस्पतालों की फार्मेसियों की तलाशी ली, लेकिन कहीं भी प्रतिबंधित कफ सिरप नहीं पाया गया. हालांकि, दूसरी कंपनियों के 41 कफ सिरप के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. यह कार्रवाई राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद की गई. सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम तैयार कर लखनऊ और आसपास के जिलों में सघन तलाशी कराई.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में उफान, नहाने गए पांच युवक डूबे

    मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड में बागमती नदी में नहाने गए पांच युवकों के साथ बड़ा हादसा हुआ. तेज बहाव वाली नदी में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो को स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. एक किशोर गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में इलाजरत है. जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल आपस में भाई हैं और घटना के समय छोटा भाई डूबने लगा तो बड़ा भाई उसे बचाने कूद पड़ा, जिससे खुद भी खतरे में आ गया.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    हिमाचल में पंचायत चुनाव होंगे केवल सड़क संपर्क बहाल होने के बाद, सरकार ने जारी किया आदेश

    हिमाचल प्रदेश में आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव अब केवल तब आयोजित किए जाएंगे जब पूरे राज्य में सड़क संपर्क पूरी तरह बहाल हो जाएगा. प्रदेश सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत यह आदेश जारी किया है ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग सुरक्षित रूप से कर सकें. मानसून और बर्फबारी के कारण राज्य के कई हिस्सों में सड़कों और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें हजारों घर क्षतिग्रस्त हुए और कई लोगों की जान गई. इस व्यापक नुकसान के मद्देनजर, चुनाव की तारीख अब सड़क संपर्क बहाल होने और ग्रामीण क्षेत्रों तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित होने के बाद ही तय की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद, बर्फ से ढके पहाड़ों में अंतिम अरदास

    चमोली के हेमकुंड साहिब में शुक्रवार को इस साल की अंतिम अरदास होगी और दोपहर दो बजे शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी बंद किए जाएंगे. पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं ने ठंडी व सुंदर वादियों में अंतिम दर्शन के लिए विशेष रूप से घांघरिया तक यात्रा की. इस साल हेमकुंड साहिब यात्रा 25 मई को शुरू हुई थी और कुल 139 दिन चली, जिसमें अब तक लगभग 2.72 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    खारिफ में मिर्च की बुआई में भारी गिरावट, कीमतों में उछाल जारी

    इस साल खारिफ सीजन में मिर्च की खेती में करीब 30-40% तक गिरावट देखने को मिली है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे प्रमुख मिर्च उत्पादक राज्यों में किसान पिछले साल के कमजोर दामों के कारण मक्का, कपास और तंबाकू की ओर रुख कर रहे हैं. खेती का क्षेत्र कम होने और नई फसल के देर से आने के कारण सूखी मिर्च की कीमतों में हाल के दिनों में तेजी आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं, क्योंकि बाजार में मांग बनी हुई है और नई फसल जनवरी तक आने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

    फिलीपींस में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र दवाओ ओरियंटल प्रांत के मनय टाउन से 62 किलोमीटर दूर समुद्र में था और जमीन से 10 किलोमीटर नीचे फॉल्ट लाइन पर दर्ज किया गया. भूकंप के तुरंत बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की और लोगों को तटीय इलाकों और दक्षिणी हिस्सों में ऊंची जगहों या सुरक्षित अंदरूनी क्षेत्रों में रहने की सलाह दी. विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले दो घंटों में फिलीपींस में तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं और इंडोनेशिया से लेकर पलाऊ तक भी खतरनाक लहरें बन सकती हैं.

    फिलीपींस इस साल पहले भी 30 सितंबर को 6.9 तीव्रता के भूकंप की चपेट में आ चुका है, जिसमें कम से कम 74 लोगों की मौत हुई थी. फिलीपींस प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर में स्थित होने के कारण भूकंप और ज्वालामुखी जैसी घटनाओं के लिए दुनिया के सबसे आपदाग्रस्त देशों में शामिल है. फिलहाल हताहतों की कोई खबर नहीं है, लेकिन नागरिकों को सतर्क रहने और अधिकारियों की सलाह का पालन करने की हिदायत दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    दक्षिण भारत में दो तूफान का अलर्ट, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना

    दक्षिण भारत में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है क्योंकि अगले सात दिनों तक भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. पश्चिम बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में बने कम दबाव और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के अलावा कर्नाटक और केरल के तटों पर भी मौसम अस्थिर हो गया है. इन तूफानी स्थितियों की वजह से हवाओं की दिशा बदल गई है और कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. महाराष्‍ट्र में मॉनसून की वापसी पूरी होने के बाद धूप और तपिश बढ़ गई है, लेकिन दक्षिणी राज्यों में अचानक मौसम की नाजुक स्थिति ने लोगों और प्रशासन को सतर्क कर दिया है. विशेषज्ञों ने नागरिकों को नदी और निचले इलाकों में रहने से बचने और बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बदल सकता है मौसम, येलो अलर्ट जारी

    पश्चिम बंगाल में मानसून की वापसी धीमी गति से हो रही है और कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. कोलकाता, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में बादल छाए रह सकते हैं, जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बाकी राज्य के जिलों में आसमान साफ रहेगा और तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय नागरिकों को अलर्ट इलाकों में सावधानी बरतनी चाहिए, जबकि अन्य हिस्सों में दिन में धूप और शाम-रात में हल्की ठंड का अहसास रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क, दिन में धूप और रातें हल्की ठंडी

    राजस्थान में फिलहाल मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है. जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर में आसमान साफ रहेगा और प्रदेश के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं, यानी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में भी तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है, लेकिन सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में ठंड ने दी दस्तक, पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम सुहावना लेकिन ठंड बढ़ी

    उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अब ठंड का असर महसूस होने लगा है. देहरादून, नैनीताल और मसूरी में सुबह और शाम का तापमान तेजी से गिर रहा है, जहां देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम साफ रहेगा, लेकिन पहाड़ी हवाओं की वजह से सर्दी का अहसास बढ़ गया है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    झारखंड में दिन में धूप, रात में बढ़ी ठंडक, मौसम हुआ सुहावना

    झारखंड के रांची, बोकारो और धनबाद में मौसम अब साफ बना हुआ है, जहां दिन में धूप खिल रही है और अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. रात में न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिससे सुबह और शाम के समय ठंडी हवा का अहसास होगा. फिलहाल मौसम विभाग ने किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों में हल्की ठंड बढ़ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    फिरोजपुर में 37,433 गेहूं के बोरे गायब, तीन अधिकारी निलंबित और चार चार्जशीटेड

    फिरोजपुर में लगभग 37,433 गेहूं के बोरे गायब पाए जाने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है और चार अन्य को चार्जशीट जारी की गई है. निलंबित अधिकारियों में सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी समरजीत सिंह, शमा गोयल और इंस्पेक्टर योगराज सिंह शामिल हैं. चार्जशीटेड अधिकारी राज ऋषि मेहरा (FSO) और हिमांशु कुकर (DFSC) हैं. पंजाब खाद्य विभाग ने सभी गोदामों की भौतिक जाँच के निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में खत्म हुआ उमस भरा मौसम, आसमान हुआ साफ

    बिहार में मानसून के बाद अब मौसम पूरी तरह बदल रहा है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में आसमान साफ रहेगा और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का तापमान लगभग 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते से राज्य के उत्तरी जिलों में हल्की ठंड महसूस होने लगेगी, जिससे सुबह और शाम का मौसम और सुहावना होगा.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में दिन सुहावने, रातें होती जा रही हैं ठंडी

    उत्तर प्रदेश में मानसून के बाद मौसम पूरी तरह बदल गया है. लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और मेरठ जैसे शहरों में सुबह और शाम ठंडी हवाएँ चल रही हैं. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश को ग्रीन जोन में रखा है, यानी फिलहाल किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले हफ्ते में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट हो सकती है. नागरिकों को सुबह और रात के समय हल्की ठंड का अनुभव होगा.

  • Posted By: Kisan India

    10 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में साफ आसमान, सुबह-शाम बढ़ी ठंडक

    दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. बारिश रुकने के बाद राजधानी में दिन के समय धूप खिल रही है और रात में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवा में नमी कम होने से उमस का स्तर भी घट गया है, जिससे लोग मौसम का आनंद ले पा रहे हैं.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 10 Oct, 2025 | 06:42 AM