Top 20 News Today: भावांतर सोयाबीन का मॉडल रेट 4234, फसल बीमा की लास्ट डेट बढ़ी, दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने देशभर में ठंड और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी में 15-16 और 17 नवंबर को सुबह और रात का तापमान सामान्य से नीचे जाएगा और शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं, इन दिनों में दक्षिण भारत में बारिश की संभावना जताई गई है.

Agriculture News in Hindi: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण में 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 48 करोड़ से ज्यादा गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं. प्रक्रिया 4 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस बीच चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि आधार केवल पहचान का दस्तावेज़ है, नागरिकता का सबूत नहीं. आयोग के अनुसार आधार कार्ड के आधार पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना या हटाना कानूनी रूप से संभव नहीं है.

नोएडा | Updated On: 16 Nov, 2025 | 08:26 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 07:50 PM (IST)

    केवल मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा, नेतृत्व परिवर्तन नहीं: कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर

    बेंगलुरु: (16 नवंबर) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को संकेत दिया कि राज्य में केवल मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा, नेतृत्व परिवर्तन नहीं. नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. ऐसी अटकलें थीं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 07:30 PM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट की साजिश रचने वाले का सहयोगी कश्मीरी गिरफ्तार

    लाल किला क्षेत्र में हुए कार बम विस्फोट मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक कश्मीरी निवासी को गिरफ्तार किया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रची थी. इस हमले में 10 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी और 32 अन्य घायल हो गए थे. आमिर राशिद अली, जिसके नाम पर हमले में शामिल कार पंजीकृत थी, को NIA ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद NIA ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 07:14 PM (IST)

    केरल में एक अधिकारी की मौत के बाद बूथ स्तर के अधिकारी 17 नवंबर को काम का बहिष्कार करेंगे

    तिरुवनंतपुरम: (16 नवंबर) केरल में मतदाता सूची की एसआईआर प्रक्रिया सोमवार को बाधित होने की संभावना है क्योंकि सरकारी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने घोषणा की है कि कन्नूर में एक अधिकारी की आत्महत्या के बाद राज्य भर के बूथ स्तर के अधिकारी काम का बहिष्कार करेंगे. कार्य बहिष्कार की घोषणा रविवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और शिक्षकों की कार्य परिषद, शिक्षक सेवा संगठनों की संयुक्त समिति और केरल एनजीओ एसोसिएशन ने की. एक बयान में, ट्रेड यूनियनों ने कहा कि राज्य भर के बीएलओ सोमवार को काम से दूर रहेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 06:58 PM (IST)

    बिहार चुनाव में कांग्रेस की करारी हार का कांग्रेस को अभी भी कोई अंदाज़ा नहीं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव

    शाजापुर: (16 नवंबर) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार का अभी भी कोई अंदाज़ा नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी जल्द ही टूट जाएगी. वह मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लगातार अपनी ज़मीन खो रही है। उन्होंने हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार का भी ज़िक्र किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 06:45 PM (IST)

    बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्यपाल को 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी

    पटना: (16 नवंबर) बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को राज्य विधानसभा के 243 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी. इस सूची में एनडीए के घटक दलों - भाजपा (89), जदयू (85), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (19), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) (5) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (4) के विधायकों के नाम शामिल हैं. विपक्षी महागठबंधन - राजद (25), कांग्रेस (6), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (2) और माकपा (1)  के विधायकों के नाम भी इसमें शामिल हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 06:30 PM (IST)

    झारखंड के निरसा में अवैध उत्खनन के दौरान धंसी चाल, चार लोगों के मौत की आशंका 

    कोयलांचल धनबाद में न तो अवैध कोयला उत्खनन पर लगाम लग रहा है और ना ही चाल धंसने की घटना कम हो रही है. निरसा में अवैध उत्खनन के दौरान फिर बड़ा हादसा हुआ है और अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों के दबे होने की सूचना है. स्थानीय महिला ज्योति कुमारी ने कहा कि बंद पड़े अवैध कोयला खदान में उत्खनन कर रहे लोगों पर अचानक खदान के ऊपर का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा. घटना की जानकारी बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और ईसीएल के अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 06:14 PM (IST)

    फसल बीमा कराने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ाई गई- कृषि मंत्री

    चेन्नई: (16 नवंबर) तमिलनाडु के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एम.आर.के. पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि सांबा फसल बीमा की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। पहले यह समय सीमा 15 नवंबर निर्धारित की गई थी. मंत्री ने कहा, "27 जिलों के जिन किसानों ने अभी तक अपनी सांबा फसल का बीमा नहीं कराया है, वे सामान्य सेवा केंद्रों, प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समितियों और राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से बीमा प्राप्त कर सकते हैं." रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, मंत्री ने कहा कि वर्तमान में 26.25 लाख एकड़ क्षेत्र में सांबा धान की खेती की जा रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 05:55 PM (IST)

    शशि थरूर ने असम के मंत्री के विवादास्पद 'गोभी की खेती' वाले पोस्ट की निंदा की

    नई दिल्ली: (16 नवंबर) असम के मंत्री अशोक सिंघल के "बिहार में गोबी की खेती को मंजूरी" वाले बयान पर विपक्षी नेताओं ने विवाद खड़ा कर दिया है और आरोप लगाया है कि यह 1989 में भागलपुर में मुसलमानों की हत्या का "महिमामंडन" कर रहा है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की निंदा करते हुए कहा कि न तो हिंदू धर्म और न ही राष्ट्रवाद ऐसे नरसंहारों को उचित ठहराता है और न ही उनका समर्थन करता है, उनकी सराहना तो दूर की बात है.

    सिंहल ने शुक्रवार को विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत के बाद एक फूलगोभी के खेत की तस्वीर के साथ "बिहार में गोबी की खेती को मंजूरी" पोस्ट किया था. इस पर कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि फूलगोभी की यह तस्वीर 1989 में बिहार के भागलपुर में हुई हिंसा का स्पष्ट संदर्भ है, जिसमें कई मुसलमानों को मार डाला गया था और उन्हें खेत में दफना दिया गया था, जहां बाद में शवों को छिपाने के लिए फूलगोभी के पौधे लगाए गए थे.

    एक एक्स उपयोगकर्ता ने सिंघल की पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि एक कैबिनेट मंत्री, "चुनावी जीत का जश्न मनाने के लिए 116 मुसलमानों के नरसंहार का महिमामंडन कर रहे हैं".

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 05:40 PM (IST)

    भावांतर योजना में हाईएस्ट 4234 रुपए हुआ सोयाबीन का मॉडल रेट : मुख्यमंत्री डॉ. यादव 

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 16 नवंबर को रेकॉर्डेड 4234 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ है. यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है. इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी. सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी है. पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था. इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए, 13 नवंबर को 4130 रुपए, 14 नवंबर को 4184 रुपए तथा 15 नवंबर को 4225 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 05:25 PM (IST)

     हमारी सरकार ने 3 नई पीएसी महिला बटालियन का गठन किया- सीएम योगी 

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीरांगना उदा देवी के शहादत दिवस पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा के अनावरण और स्वाभिमान समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने 3 नई पीएसी महिला बटालियन का गठन किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 05:10 PM (IST)

    चिली के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अगले दौर की बातचीत दिसंबर में होने की संभावना

    नई दिल्ली: (16 नवंबर) एक अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर भारत और चिली के बीच अगले दौर की बातचीत दिसंबर में होने की उम्मीद है. दक्षिण अमेरिकी देश के साथ इस समझौते से भारत को महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुँच बनाने में मदद मिल सकती है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो और सौर ऊर्जा क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण इनपुट हैं.

    भारत और चिली ने सैंटियागो में व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के लिए तीसरे दौर की बातचीत पूरी की. चार दिवसीय वार्ता 30 अक्टूबर को समाप्त हुई. भारत इस समझौते के तहत चिली में महत्वपूर्ण खनिजों के लिए तरजीही व्यवहार की मांग कर रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 04:39 PM (IST)

    JDU नेता अशोक चौधरी ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा यह उनका व्यक्तिगत मामला

    पटना, बिहार: JDU नेता अशोक चौधरी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, "यह उनका व्यक्तिगत मामला है. इस पर राजनीतिक टिप्पणी करना उचित नहीं है. यह RJD के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है... इतने बड़े परिवार में ऐसी स्थिति बनना अच्छा नहीं है... स्थिति अच्छी नहीं है. यह बहुत दुखद है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 04:25 PM (IST)

    मुख्य न्यायाधीश गवई ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण में क्रीमी लेयर को शामिल न करने का समर्थन किया

    अमरावती: (16 नवंबर) भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने रविवार को पुष्टि की कि वह अब भी अनुसूचित जातियों के आरक्षण में क्रीमी लेयर को शामिल न करने के पक्ष में हैं. "75 वर्षों में भारत और जीवंत भारतीय संविधान" नामक एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, गवई ने कहा कि आरक्षण के मामले में एक आईएएस अधिकारी के बच्चों की तुलना एक गरीब खेतिहर मजदूर के बच्चों से नहीं की जा सकती.

    गवई ने कहा, "मैंने आगे बढ़कर यह भी कहा कि क्रीमी लेयर की अवधारणा, जैसा कि इंद्रा साहनी (बनाम भारत संघ एवं अन्य) के फैसले में पाया गया है, लागू होनी चाहिए. जो अन्य पिछड़ा वर्ग पर लागू होता है, उसे अनुसूचित जातियों पर भी लागू किया जाना चाहिए, हालाँकि इस मुद्दे पर मेरे फैसले की व्यापक रूप से आलोचना की गई है."

    न्यायमूर्ति गवई ने आगे कहा, "लेकिन मेरा अब भी मानना ​​है कि न्यायाधीशों से अपेक्षा की जाती है कि वे सामान्यतः अपने निर्णयों को उचित ठहराएं, और मेरी सेवानिवृत्ति में अभी लगभग एक सप्ताह बाकी है."

    मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में समानता या महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया तेज़ हो रही है और उनके साथ होने वाले भेदभाव की कड़ी आलोचना की गई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Nov 2025 04:10 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने चार राज्यों में 60 से ज्यादा मामलों में शामिल पारदी गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा

    नई दिल्ली: (16 नवंबर) दिल्ली पुलिस ने कुख्यात पारदी गिरोह के दो कथित सदस्यों को गिरफ़्तार किया है, जो मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 60 से ज़्यादा मामलों में वांछित थे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. दोनों आरोपियों - अरुण पारदी (37) और तेगा पारदी (40) - पर मध्य प्रदेश पुलिस ने 10,000-10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. अधिकारी ने बताया कि तेगा 2024 में पुलिस हिरासत से कथित तौर पर फरार भी हो गया था.

    पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में नेब सराय, हौज़ खास और मालवीय नगर में रात में हुई चोरियों में तेज़ी आने के बाद अपराध शाखा की एक टीम ने यह अभियान शुरू किया था, जिसमें पारदी गिरोह की संलिप्तता का संदेह था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 03:58 PM (IST)

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए CM मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 03:40 PM (IST)

    नीतीश कुमार अगर बाहर भी हो जाए तो भी भाजपा को 1,2 सीटों की ही जरूरत पड़ेगी- राशिद अल्वी

    कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, "यह बहुत तकलीफ की बात है कि एक ही परिवार में ऐसा हो रहा है. जिस समय बिहार का भविष्य तय होने वाला हो, उसी समय उस परिवार में इतने मतभेद अच्छे नहीं है. यह बिहार और उनकी पार्टी RJD के लिए अच्छे संकेत नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "NDA के पास इतनी सीटे हैं कि नीतीश कुमार अगर बाहर भी हो जाए तो भी भाजपा को 1,2 सीटों की ही जरूरत है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 03:17 PM (IST)

    सिल्क रीलर्स को सरकार की तरफ से भुगतान में देरी से हो रही है परेशानी

    तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के सिल्क रीलर्स को सरकार की तरफ से भुगतान में देरी से परेशानी हो रही है. उन्होंने सिल्क उत्पादन बढ़ाने के लिए नई मशीनों पर सब्सिडी और भुगतान नियमित करने की मांग की है. धर्मपुरी में राज्य का सबसे बड़ा रेशम का उत्पादन होता है. ऐसे जिले में औसतन सिल्क का उत्पादन 15 लाख टन से भी ज्यादा है. यहां बनी सिल्क कोकून अक्सर नीलामी में बिकते हैं और सिल्क थ्रेड बनाने के लिए खरीदे जाते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 03:01 PM (IST)

    SIR के दौरान लोगों की मदद के लिए भाजपा पूरे बंगाल में कैंप लगाएगी-सुकांता मजूमदार

    केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा कि SIR के दौरान लोगों की मदद के लिए भाजपा पूरे बंगाल में कैंप लगाएगी. इन कैंपों में लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. कुछ ही दिनों में पूरे राज्य में ये कैंप शुरू हो जाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 02:41 PM (IST)

    बिहार चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले हैं- शकील अहमद

    पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले हैं. हमें ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी. 65 लाख लोगों के वोट कटना बहुत चौंकाने वाला है. अगर 65 लाख लोगों का वोट काटा है तो 65 जगहों पर भी तो प्रदर्शन होना जरूरी था जो कि कहीं भी नजर नहीं आया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 02:18 PM (IST)

    सांबा धान फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि अब 30 नवंबर तक बढ़ा गई

    तमिलनाडु के कृषि और किसान कल्याण मंत्री एमआर के पन्नीरसेल्वम ने कहा कि सांबा धान फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि अब 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. पहले यह तारीख 15 नवंबर थी. मंत्री ने कहा कि 27 जिलों के किसान, जिन्होंने अभी तक अपनी सांबा फसल का बीमा नहीं कराया है, वे इसे कॉमन सर्विस सेंटर, प्राइमरी एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी और राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से करा सकते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 01:59 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को गुजरात के सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को गुजरात के सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 01:44 PM (IST)

    चिराग पासवान ने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका, कही ये बात

    केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि काफी समय से मेरी और मेरे परिवार की इच्छा थी कि मैं पूरे परिवार के साथ यहां आकर मत्था टेकूं. आज हम पूरे परिवार के साथ यहां आए हैं.आज जब गुरू महाराज के आशीर्वाद से मुझे, मेरे परिवार और मेरी पार्टी को इतनी खुशी मिली है, तो मैं उनका धन्यवाद करने आया हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 01:27 PM (IST)

    उपेंद्र कुशवाहा बोले- नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और आगे भी रहेंगे

    राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने जनता का धन्यवाद किया है. नई सरकार बनने की औपचारिकताएं जल्द पूरी होंगी और 2-4 दिनों में सब साफ हो जाएगा. उन्होंने दोहराया कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और आगे भी रहेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 01:10 PM (IST)

    मैं सभी शहीद वीरांगना उदा देवी को नमन करते हैं- CM योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीरांगना उदा देवी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनकी प्रतिमा का अनावरण और स्वाभिमान समारोह का उद्घाटन किया गया. सीएम योगी ने कहा कि हम सभी शहीद वीरांगना उदा देवी को नमन करते हैं. भारत की आजादी के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है. वे सिर्फ महिलाओं ही नहीं, बल्कि हर हिंदुस्तानी के लिए प्रेरणा हैं. मैं उनकी इस महान स्मृति को प्रणाम करता हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 12:45 PM (IST)

    यह उनका पारिवारिक मामला है लेकिन यह काफी दुखद है- शाहनवाज

    भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा कि RJD ने पहले भी तेज प्रताप यादव को अपने परिवार से अलग किया था. अब रोहिणी आचार्य ने कहा कि उन्हें पार्टी से अलग कर दिया गया है. यह उनका पारिवारिक मामला है लेकिन यह काफी दुखद है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 12:25 PM (IST)

    बिहार चुनाव लोकतंत्र पर हमले जैसा, पैसे के दम पर जीता जा रहा है इलेक्शन- सांसद अवधेश प्रसाद

    समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बिहार चुनाव लोकतंत्र पर हमला जैसा है. उनके मुताबिक, चुनाव पैसे के दम पर जीता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू की, लेकिन इसी दौरान महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये भेजे गए, जो नियमों का उल्लंघन है. प्रसाद ने कहा कि इस पर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जो लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 12:08 PM (IST)

    परिणामों के कारणों की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया होगी- मृत्युंजय तिवारी

    राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, "यह पारिवारिक मामला है. परिवार के सदस्य जवाब देंगे. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पूरे मामले को देखेगा. चुनाव परिणाम अभी आए हैं. ऐसे परिणामों के कारणों की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया होगी..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 11:41 AM (IST)

    कपास की कीमतों में गिरावट, किसानों को हो रहा नुकसान

    महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कपास किसानों को उचित रेट नहीं मिल रहा है. वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम रेट पर अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं. हालांकि, MSP पर कपास की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. इसके बावजूद निजी व्यापारी कपास किसानो को MSP से 1,400 रुपये प्रति क्विंटल कम दाम दे रहे हैं. इस सीजन में लंबी रुई की MSP 8,110 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है, जबकि निजी बाजार में कीमतें 6,700- 6,800 रुपये प्रति क्विंटल हैं. कपास की आवक, चाहे CCI के MSP केंद्रों में हो या निजी बाजार में, दोनों जगह कम है. खास बात यह है कि कीमतें तब से गिर गई हैं ,जब भारत ने 31 दिसंबर तक अमेरिकी टैरिफ विवाद के चलते कपास आयात पर कस्टम ड्यूटी हटा दी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 11:25 AM (IST)

    रोहिणी आचार्य पर मनोज तिवारी का बड़ा बयान, कही ये बात

    भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा कि यह जरूर दिख रहा है कि जो लोग पूरे बिहार को चलाने का सपना देख रहे थे, वे अपना परिवार भी नहीं चला पाए. रोहिणी आचार्य ने कहा कि सवाल पूछने पर घर से बाहर निकाला जा सकता है, पीटा जा सकता है, यह कहीं न कहीं उस मानसिकता को दर्शाता है जिस जंगलराज के लिए पूरा शासन जाना जाता था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 11:04 AM (IST)

    महत्वाकांक्षा के चलते परिवार में भी झगड़े हो जाते हैं- संतोष कुमार सुमन

    HAM (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा कि यह उनका निजी मामला है. उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में कभी-कभी अपने लोग साथ छोड़ देते हैं और महत्वाकांक्षा के चलते परिवार में भी झगड़े हो जाते हैं. सभी को जनता के जनादेश को मानना चाहिए, चाहे वे सरकार में हों या विपक्ष में.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 10:46 AM (IST)

    रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर दिलीप जयसवाल का बड़ा बयान, कही ये बात

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा कि मैं उस पारिवार के मामले में ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. लेकिन लालू यादव और राबड़ी देवी से अनुरोध करूंगा कि परिवार को इस तरह नहीं बिखरना चाहिए. यह ठीक नहीं है कि रोहिणी आचार्य, जिन्होंने अपनी किडनी देकर लालू यादव की जान बचाई, उन्हें आज यह दिन देखना पड़ रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 10:25 AM (IST)

    गोवा में सब्जियों की कीमतें बढ़ गईं, 80 रुपये किलो गाजर

    गोवा में सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं. इसकी वजह कर्नाटक में अनियोजित बारिश है, जहां से राज्य की अधिकांश सब्जियों की सप्लाई होती है. कीमतें पिछले महीने तक स्थिर थीं, लेकिन अब टमाटर 40 रुपये से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, और गाजर 60 रुपये से 80 रुपये हो गई है. सब्जी विक्रेता मौला मुजावर के अनुसार, बारिश की वजह से कर्नाटक में फसलें नष्ट हो गईं. “टमाटर हर घर में जरूरी है. बारिश ने खेतों में पानी भर दिया और फसलें खत्म हो गईं. इससे न तो हमें खुशी है और न ही ग्राहकों को,” उन्होंने कहा. ओकरा की कीमत 80 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है और धनिया 30 रुपये से 60 रुपये तक पहुंच गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 10:10 AM (IST)

    तेलंगाना में जल्द शुरू होगा कृषि भूमि का सर्वे, पूरी तरह से डिजिटल बनेगा लैंड रिकॉर्ड

    तेलंगाना सरकार जल्द ही ग्रामीण इलाकों में कृषि भूमि का व्यापक सर्वे शुरू करने वाली है. यह काम 2024 के ‘भूमि भारती (भू-अधिकार रिकार्ड) एक्ट’ के तहत किया जाएगा, जिसका मकसद सभी भूमि रिकॉर्ड को पूरी तरह डिजिटल बनाना है. राजस्व विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस काम में 3,500 नए लाइसेंसधारी सर्वेयर और मौजूदा स्टाफ शामिल होंगे. पहले चरण में हर जिले के लगभग 70 गांवों का सर्वे किया जाएगा. जिले के कलेक्टरों को ऐसे गांव चुनने के निर्देश दिए गए हैं, जिनकी जमीन 200 एकड़ से कम हो और सीमाओं में विवाद कम हों, ताकि काम सुचारू रूप से चल सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 09:55 AM (IST)

    तमिलनाडु में नकली और मिलावटी घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8,136 लीटर मिलावटी घी जब्त

    तमिलनाडु में नकली और मिलावटी घी बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया. यह घी नकली ‘नंदिनी’ ब्रांड के पैकेट और बोतलों में भरकर बेंगलुरु में बेचा जा रहा था. इस कार्रवाई में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) और KMF विजिलेंस विंग ने हिस्सा लिया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक KMF डिस्ट्रीब्यूटर, उसका बेटा और दो अन्य शामिल हैं. लगभग 8,136 लीटर मिलावटी घी, चार सप्लाई वाहन, घी बनाने की मशीनरी और बड़ी मात्रा में नारियल और पाम ऑयल जब्त किए गए. आरोपी एक लीटर असली घी से तीन लीटर मिलावटी घी बना रहे थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 09:40 AM (IST)

    ऐसी प्रतियोगिताएं सुरक्षित और विकसित दिल्ली के लिए फायदेमंद होंगी- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज का यह आयोजन सुरक्षित दिल्ली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस दौड़ के माध्यम से खेल और सड़क सुरक्षा को जोड़ा गया है. इसका मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है. ऐसी प्रतियोगिताएं सुरक्षित और विकसित दिल्ली के लिए फायदेमंद होंगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 09:24 AM (IST)

    ग्वालियर के महाराजपुरा में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

    ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में एक अनियंत्रित फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. ग्वालियर CSP हिना खान ने बताया, "आज सुबह 6-6:30 बजे कंट्रोल रूम को हाईवे पर मालवा कॉलेज के सामने एक हादसे की सूचना मिली, जिसमें एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुष्टि की कि कार में पांच लोग सवार थे. फ़िलहाल, कोई भी जीवित नहीं मिला है... वे लोग डबरा से आ रहे थे और ये पांचों दोस्त थे. हमने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया है."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    तमिलनाडु में फैली रहस्मयी बीमारी, पशुओं की हो रही मौत

    तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक रहस्मयी बीमारी फैल गई है. इस बीमारी की चेपट में आने से मवेशियों की मौत हो रही है. इससे पशुपालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. किसानों कहा कहना है कि अगर समय पर इस बीमारी का इलाज नहीं किया गया तो मवेशियों की और मौतें हो सकती हैं. इससे दूध उत्पादन पर असर पड़ेगा, जससे किसानों की आर्थिक नुकसान हो सकता है. हालांकि, किसानों की शिकायत के बाद भी पशुपालन विभाग एक्शन में नहीं आया है. प्राइवेट चिकित्सक बीमार जानवरों का इलाज कर रहे हैं. प्राइवेट पशु चिकित्सकों को कहना है कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, जल्द ही इस बीमारी पर काबू पा लिया जाएगा. बस किसानों को अपने मवेशियों की सही तरीके से देखरेख करनी होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 08:42 AM (IST)

    पत्थर की खदान धंसने से लगभग 15 लोगों के फंसे होने की आशंका, एक शव बरामद

    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कल एक पत्थर की खदान धंसने से लगभग 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. एक शव बरामद किया गया है. बचाव अभियान जारी है. NDRF और SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 08:21 AM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध की परत छाई, 338 पर पहुंचा AQI

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध की परत छाई है. वीडियो धौला कुआं से है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इस क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 338 है, जिसे 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 08:06 AM (IST)

    पंजाब में नहीं रूक रहे पराली जलाने के मामले, कुल मामलों की संख्या हुई 5,000

    पंजाब में धान कटाई के बाद पराली जलाने के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले छह सालों में पराली जलाने के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. 2020 में जहां 83,000 मामले थे, वहीं इस साल (15 नवंबर तक) यह संख्या घटकर करीब 5,000 रह गई. कुल पराली जलाने के मामलों में पंजाब की हिस्सेदारी भी 2019 के 82 फीसदी से घटकर अब लगभग 30 फीसदी रह गई है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. इस बदलाव में CRM मशीनों की बड़ी भूमिका रही. किसानों को 1.5 लाख से ज्यादा मशीनें दी गईं. इन मशीनों पर करीब 2,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली. सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माने के सख्त नियम बनाए. इसके अलावा कई और कदम उठाए गए. ये सब इसलिए जरूरी था क्योंकि किसान कम समय में अगली फसल की तैयारी के लिए पराली जलाना सबसे आसान तरीका मानते थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 07:49 AM (IST)

    दिल्ली में16 नवंबर को आसमान साफ रहेगा, कितना रहेगा न्यूनतम तापमान

    IMD के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 16 नवंबर रविवार की सुबह, आसमान साफ रहेगा और हल्की धुंध या कोहरा  छा सकता है. आज का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री और अधिकतम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि शहर में एयर पॉल्यूशन लगातार बढ़ता जा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 07:36 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई, अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. सुबह के समय कई जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा दिखाई दे रहा है, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर का असर भी महसूस हो रहा है. IMD ने इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी और कमी आ सकती है. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 16 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. इसके अलावा 20 से ज्यादा शहरों में शीतलहर चलने की संभावना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 07:18 AM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कही ये बात

    बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह वाकई निराशाजनक परिणाम है. इस पर गंभीरता से आत्ममंथन करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि पार्टी इसका गंभीरता से विश्लेषण करेगी और भविष्य में सुधारात्मक कदम उठाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Nov 2025 07:03 AM (IST)

    असम पुलिस ने एक और राष्ट्रविरोधी को गिरफ्तार किया है, जिससे कुल संख्या 21 हो गई-CM हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "असम पुलिस ने एक और राष्ट्रविरोधी को गिरफ्तार किया है, जिससे कुल संख्या 21 हो गई है. हम दिल्ली आतंकवादी हमलों के पीछे आतंकवादियों के लिए ऑनलाइन समर्थन व्यक्त करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे."

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 16 Nov, 2025 | 06:59 AM