अब लाइव

दिल्ली में 75 राजदूतों ने अपनी मां के नाम लगाए पौधे, सेवा पखवाड़े में भावुक पल

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने आज बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा झारखंड, गोवा, मध्य महाराष्ट्र बारिश की संभावना जताई है.

Agriculture News Today : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों पर जीएसटी में हाल ही में की गई कटौती को लागू करने के लिए उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ आज चर्चा करेंगे. सरकार ने 22 सितंबर से विभिन्न कृषि मशीनरी और उपकरणों पर जीएसटी को 12-18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है.

नोएडा | Updated On: 19 Sep, 2025 | 10:33 AM
  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 12:00 PM (IST)

    मधेपुरा में तेजस्वी यादव का हमला: कहा- भ्रष्टाचार खत्म कर 20 साल पुरानी सरकार को बदलना होगा

    बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार देर रात मधेपुरा पहुंचे और कॉलेज चौक पर बड़ी जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अब बिहार को 20 साल पुरानी सरकार से आज़ादी दिलाने का समय आ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दे रही है, जबकि रोजगार और उद्योग लगाने के नाम पर सिर्फ वादे किए गए. तेजस्वी ने वादा किया कि नई सरकार बनने पर युवाओं को पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई की पूरी सुविधा दी जाएगी और हर डिग्रीधारक को नौकरी देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    बीड में मूसलधार बारिश से फसलें तबाह, किसानों की मुआवजे की गुहार तेज

    महाराष्ट्र के बीड ज़िले में हाल की भारी बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिले के करीब 15 मंडलों में लगातार हुई बरसात से हजारों एकड़ खेतों में लगी सोयाबीन, कपास और दालों की फसल पानी में डूब गई है. कई इलाकों में खेतों में खड़ी फसल सड़ने लगी है और चारे की भी भारी कमी हो गई है. किसानों का कहना है कि उनकी सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई है और अब गुज़ारा करना मुश्किल हो गया है. इस बीच, सरकार से तुरंत सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग तेज़ होती जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    हेरिटेज फूड्स ने डेयरी उत्पादों की कीमतें घटाईं, 22 सितंबर से जीएसटी कटौती का लाभ मिलेगा

    हेरिटेज फूड्स ने घोषणा की है कि वह 22 सितंबर से अपने डेयरी उत्पादों की कीमतें कम करेगी. सरकार ने डेयरी उत्पादों पर जीएसटी दरें घटाई हैं और कंपनी इस फैसले का पूरा फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी. यूएचटी दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर घटाई गई है, जबकि ताजा दूध की कीमतें वैसे की वैसी रहेंगी, क्योंकि इसे जीएसटी से छूट मिली है. इस कदम से त्योहारी सीजन में लोगों को सस्ता दूध और डेयरी उत्पाद मिल सकेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    आधार सीडिंग न होने से 12,292 एससी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अटकी, केंद्र ने दी दिसंबर तक मोहलत

    हिमाचल प्रदेश में 12,292 अनुसूचित जाति विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि आधार नंबर बैंक खातों से लिंक न होने के कारण अटक गई है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार और शैक्षणिक संस्थानों को कड़ा निर्देश दिया है कि यह मामला दिसंबर 2025 तक सुलझाया जाए. प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत पिछले तीन शैक्षणिक सत्रों के हजारों विद्यार्थी प्रभावित हैं. उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों को आदेश दिया है कि वे तुरंत आधार सीडिंग पूरी करवाएं. अगर विद्यार्थी, अभिभावक या संस्थान समय पर आधार सीडिंग नहीं कराते, तो छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने की जिम्मेदारी उनकी होगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    योगी सरकार ने ओबीसी बेटियों की शादी में 60 हजार रुपये की मदद का ऐलान

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब ओबीसी वर्ग की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद 20 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपये की जाएगी. इसके अलावा, शिक्षा और रोजगार पर भी जोर दिया गया है. सरकार ने 11 लाख ओबीसी युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने और 3,850 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है. पिछले आठ वर्षों में 6.10 लाख बेटियों की शादी में मदद की गई, जबकि पूर्व सरकार में यह संख्या केवल 2.75 लाख थी. राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि इन योजनाओं से युवाओं को अवसर मिलेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    हिमाचल में बारिश और भूस्खलन का कहर: किन्नौर में बादल फटा, शिमला में सड़कें बंद

    हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है. किन्नौर जिले के थाच गांव में देर रात 12:10 बजे बादल फटने से भारी बाढ़ आई, जिसमें ग्रामीणों की बगीचियां और खेत तबाह हो गए और दो वाहन बह गए. वहीं शिमला के हिमलैंड में सर्कुलर रोड पर भूस्खलन हुआ, जिससे एक भवन को खतरा पैदा हुआ और प्रशासन ने उसे खाली करवाया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेंट एडवर्ड स्कूल 19 और 20 सितंबर के लिए बंद रहेगा, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी. सड़क बंद होने से लोग पैदल अपने कार्यस्थलों तक पहुंचे, बसें सीमित दूरी तक चलीं और सड़क बहाली का कार्य लगातार जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    दिल्ली में 75 राजदूतों ने अपनी मां के नाम लगाए पौधे, सेवा पखवाड़े में भावुक पल

    दिल्ली के रिज क्षेत्र में पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत 75 विदेशी राजदूतों और उच्चायुक्तों ने अपनी मां के नाम पौधे लगाए. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इस भावनात्मक कार्यक्रम में राजनयिकों ने अपने मातृस्मरण में पौधे लगाकर नाम पट्टिका भी लगाई. कैमरून की राजदूत अपनी दिवंगत मां को याद करके भावुक हो गईं, जिसे मुख्यमंत्री ने गले लगाकर सांत्वना दी. इस पहल में बहरीन, भूटान, चीन, रूस, ओमान, स्पेन और कई अन्य देशों के राजदूत शामिल हुए.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    शिमला हिमलैंड में भारी भूस्खलन, भवन खाली कराया, सेंट एडवर्ड स्कूल दो दिन बंद

    शिमला के हिमलैंड में सर्कुलर रोड पर रात में भारी भूस्खलन हुआ है. इसके कारण पास के एक भवन को खतरे के चलते खाली करवा दिया गया है. प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेंट एडवर्ड स्कूल को 19 और 20 सितंबर के लिए बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी. सड़क बंद होने से लोग पैदल अपने कार्यस्थलों तक पहुंचे और बसें केवल सीमित दूरी तक चलीं. सड़क बहाली का कार्य अभी भी जारी है, प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    हरिद्वार: मनसा देवी की पहाड़ी पर 3 भूस्खलन, भारी बारिश से हाई अलर्ट

    हरिद्वार में इस बार भारी बारिश ने कहर बरपाया है. जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने बताया कि मनसा देवी की पहाड़ी पर तीन जगह भूस्खलन हुए हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र भेजा और मौके पर मदद के लिए टीम भेजी गई. लोगों से आग्रह किया गया है कि वे पहाड़ी और खतरे वाले क्षेत्रों से दूर रहें और सुरक्षा के निर्देशों का पालन करें.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    कृषि यंत्रों पर जीएसटी घटाई गई, किसान और उद्योग दोनों को मिलेगा फायदा- शिवराज सिंह

    केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने और कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों पर जीएसटी दरों में कटौती की है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 सितंबर को उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस फैसले को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं. 22 सितंबर से प्रभावी इस निर्णय के तहत कृषि मशीनरी और उपकरणों पर जीएसटी 12-18% से घटाकर 5% कर दिया गया है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि इससे खुदरा कीमतों में 7-13% तक कमी आएगी और किसान सीधे इसका लाभ उठा पाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    दिल्ली चिड़ियाघर का अफ्रीकी हाथी शंकर अब नहीं रहा, दो दिन से भूखा था

    दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में 29 वर्षीय अफ्रीकी हाथी शंकर की बुधवार रात अचानक मृत्यु हो गई. यह वही हाथी था, जिसकी जंजीरों में बंद हालत ने पहले दुनिया का ध्यान खींचा था. दो दिन से भूखा रहने और पहले से स्वास्थ्य बिगड़ने के बावजूद उपचार के बाद शंकर अपने शेड में गिर गया और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. शंकर 27 साल से चिड़ियाघर का हिस्सा था और आगंतुकों के बीच बहुत लोकप्रिय था. जिम्बाब्वे से तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को उपहार में मिलने वाला यह हाथी लंबे समय तक अकेला रहा, जिससे उसका स्वभाव आक्रामक हो गया. अब देश में केवल एक ही नर अफ्रीकी हाथी बचा है. पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली की टीम जांच कर रही है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    बिहार अधिकार यात्रा: तेजस्वी यादव मधेपुरा में, कहा- अब बदलनी होगी 20 साल पुरानी सरकार

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के तहत गुरुवार रात मधेपुरा पहुंचे और कॉलेज चौक पर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा भ्रष्टाचार और अपराधमुक्त बिहार बनाने के लिए है और यह पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई सुनिश्चित करने का अभियान है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार भ्रष्ट है और अपराधियों को संरक्षण देती है, साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में फैक्ट्री नहीं लगी, जबकि वोट लेने के बाद संसाधन गुजरात को दिए गए. उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार 20 साल पुरानी सरकार को बदलने के लिए एकजुट हों, ताकि बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से मुक्ति मिले और योग्य युवाओं को नौकरी और रोजगार मिल सके.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    बिहार में बेरोजगार स्नातकों को मिलेगा हर महीने 1,000 रुपये का भत्ता

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया है. अब इस योजना का लाभ सिर्फ इंटरमीडिएट पास युवाओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि स्नातक बेरोजगार युवाओं को भी मिलेगा. योजना के तहत पात्र युवा अगले दो साल तक हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त करेंगे. योजना का लाभ उन युवाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो, उन्होंने कला, विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक की डिग्री पूरी की हो और वे किसी नौकरी या स्वरोजगार में न हों. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस भत्ते का उपयोग युवा प्रशिक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कर सकते हैं. यह कदम युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करेगा.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    सीएम योगी बोले- नई जीएसटी दरों से आम जनता को राहत, यूपी की अर्थव्यवस्था को भी फायदा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 सितंबर से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया. उन्होंने इसे आम जनता के लिए “दीपावली गिफ्ट” बताया. सीएम ने कहा कि नई दरों से यूपी, जो देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता राज्य है, को सीधे फायदा होगा. कर सुधारों के चलते देश और प्रदेश की जीडीपी में 0.2 से 0.3 प्रतिशत तक वृद्धि का अनुमान है. रोजमर्रा के सामान पर जीएसटी घटाने और केवल लग्जरी वस्तुओं पर 40% स्लैब रहने से आम जनता की जेब पर बोझ कम होगा और खरीदारी में आसानी आएगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    चिशोती गांव के 38 किसानों की खेती की जमीन और घर दोनों छिने

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले का चिशोती गांव इस मानसून की सबसे बड़ी त्रासदी का गवाह बना. 14 अगस्त को आई भीषण आपदा में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. गांव के 38 किसानों की पूरी खेती की जमीन बह गई, जिनमें से 14 किसानों के घर भी मलबे में तब्दील हो गए. अब ये किसान बिना जमीन और घर के अपने जीवन को दोबारा संवारने की जद्दोजहद कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    माता वैष्णो देवी यात्रा दोबारा शुरू, मौसम सुधरते ही पंजीकरण फिर शुरू

    खराब मौसम के कारण रोकी गई माता वैष्णो देवी यात्रा को गुरुवार से फिर शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार मौसम में सुधार होने के बाद सुबह से यात्रा सुचारू रूप से जारी है और पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. श्रद्धालु अब बिना किसी बाधा के दर्शन के लिए रवाना हो सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    हिमाचल में बारिश और भूस्खलन से हाहाकार, आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, चंबा और सोलन सहित कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है. बिलासपुर में बादल फटने से खेतों में मलबा भर गया, मंडी में मकानों और दुकानों में पानी व मलबा घुस गया, जबकि कांगड़ा में बाढ़ से 35 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. सड़कों के बंद होने और बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार के 32 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना

    बिहार में मॉनसून अभी भी अपना असर दिखा रहा है. मौसम विभाग ने आज राज्य के 32 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इन इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, खुले स्थानों पर जाने से बचने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी में बारिश थमते ही बढ़ेगी गर्मी, अगले 5 दिनों तक नहीं होगी भारी बरसात

    उत्तर प्रदेश में दो दिनों की लगातार बारिश के बाद अब मौसम का रुख बदलने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी यूपी में इस दौरान मौसम शुष्क रहने से भीषण गर्मी लौट सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश की उम्मीद है, लेकिन 20 और 21 सितंबर को आसमान साफ रहने का अनुमान है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में सतर्क रहने की अपील

    उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और भूस्खलन संभावित इलाकों के पास जाने से बचें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें.

  • Posted By: Kisan India

    19 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम, आज दिनभर छाए रहेंगे बादल

    दिल्ली-एनसीआर में लोग मान चुके थे कि मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है, लेकिन गुरुवार की बारिश ने साबित कर दिया कि बादल अभी राजधानी को छोड़ने के मूड में नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 19 Sep, 2025 | 06:49 AM