Top 20 News Today : दिवाली के लिए 12000 स्पेशल ट्रेन, ऑनलाइन कपास खरीद शुरू, दो ट्रक नकली आलू पकड़ा, दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने ओडिशा में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया. इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण, केरल, उत्तरी कर्नाटक और तेलंगाना में भी अगले दो से तीन दिन तेज बारिश होने की संभावना है.

Agriculture News Today : राष्ट्रपति मुर्मु नई दिल्ली में आज 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करेंगी. अभिनेता मोहनलाल को 2023 के लिए प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 25 सितंबर को प्रस्तावित मथुरा वृंदावन दौरे को लेकर तैयारियां तेज. वह ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगी

नोएडा | Updated On: 23 Sep, 2025 | 10:06 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Sep 2025 08:02 PM (IST)

    CWC की बैठक में पहुंचे के.सी. वेणुगोपाल, कहा- देश में वोट चोरी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे

    CWC की बैठक पर कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि एजेंडा बहुत स्पष्ट है. हम देश में वोट चोरी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. देश में बहुत सारे राजनीतिक मु्द्दे चल रहे हैं. बिहार चुनाव भी निश्चित तौर पर चर्चा का विषय है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Sep 2025 07:50 PM (IST)

    CCI ने किसानों से सीधे खरीद के लिए ‘कपास किसान’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया

    तेलंगाना के कपास किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस साल कपास की खरीद तकनीकी रूप से और मजबूत होने जा रही है. कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) ने किसानों से सीधे खरीद के लिए ‘कपास किसान’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. मार्केटिंग विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस पहल से खरीद प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी और बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी. पहले व्यापारी किसानों से सस्ते में कपास खरीदकर CCI को एमएसपी पर बेचते थे, जिसे अब रोका जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Sep 2025 07:29 PM (IST)

    बिहार कांग्रेस की ओर देख रही है और कांग्रेस बिहार की ओर- पप्पू यादव

    बिहार में कांग्रेस की CWC बैठक पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह बिहार और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के लिए गर्व का विषय है. बिहार कांग्रेस की ओर देख रही है और कांग्रेस बिहार की ओर देख रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Sep 2025 07:13 PM (IST)

    पटना में बड़ी कार्रवाई, दो ट्रक नकली आलू जब्त

    Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के मिठापुर और मीना बाजार इलाके में छापेमारी के दौरान फूड सेफ्टी विभाग ने बड़ी मात्रा में नकली और केमिकल से चमकाए गए आलू जब्त किए हैं. पुराने आलू को ताजा दिखाने के लिए उन पर लाल माटी और केमिकल लगाया जा रहा था, जिससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता था. फूड सेफ्टी ऑफिसर अजय कुमार की अगुवाई में टीम ने करीब दो ट्रक भरकर मिलावटी आलू जब्त किए, जबकि सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये आलू छत्तीसगढ़ से रोजाना सुबह 6 बजे ट्रक से लाए जाते थे, जिन्हें स्थानीय व्यापारी 9 बजे तक खरीदकर पटना के अलग-अलग इलाकों में बेच देते थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Sep 2025 06:55 PM (IST)

    राष्ट्रपति ने अभिनेता मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया सम्मानित

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अभिनेता मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    इस बार बिहार में कांग्रेस खाता नहीं खोल पाएगी- शाहनवाज हुसैन

    बिहार में CWC की बैठक पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली में भी CWC की बैठक हुई थी और सीट 0 आई थी. बिहार में भी CWC की बैठक हो रही है और सीट 0 आएंगी. इस बार बिहार में कांग्रेस खाता नहीं खोल पाएगी, क्योंकि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को मां की गाली दी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Sep 2025 06:27 PM (IST)

    पटना के ऐतिहासिक सदाकत आश्रम में CWC की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि CWC की बैठक ऐतिहासिक सदाकत आश्रम में हो रही है, जिसका अपना खास महत्व है. बिहार में मौजूदा सरकार ने ऐसा माहौल बना दिया है कि आर्थिक हालात बिगड़ चुके हैं, गरीब और ज्यादा परेशान हो गया है. बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दे आज बिहार की बड़ी चुनौतियां हैं. इन सभी मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी. आजादी के बाद सदाकत आश्रम में इस तरह की बैठक होना एक अहम मौका है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Sep 2025 06:13 PM (IST)

    2030 तक हरियाणा पराली जलाने से पूरी तरह होगा मुक्त- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

    Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में राज्य की नई पर्यावरणीय योजना का ऐलान करते हुए पराली जलाने को NCR क्षेत्र में खराब होती हवा की एक बड़ी वजह बताया. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक हरियाणा को पराली जलाने से पूरी तरह मुक्त किया जाए. सैनी ने कहा पराली जलाना एक बड़ी पर्यावरणीय चुनौती है और हरियाणा इस समस्या को गंभीरता से ले रहा है. पिछले 10 वर्षों से हम लगातार इसे खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं. 2025 के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिसमें फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों की खरीद पर लगभग 200 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Sep 2025 05:54 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने बढ़ाई प्रमाणित बीजों पर दी जाने वाली सब्सिडी राशि, अब मिलेंगे इतने रुपये

    किसानों का बोझ कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने गेहूं के प्रमाणित बीजों पर दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ा दी है. अब किसानों को प्रति क्विंटल बीज पर 1,075 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जो पिछले साल 1,000 रुपये थी. यह सब्सिडी आने वाले बुवाई सीजन के लिए लागू होगी. राज्य सरकार के मुताबिक, ये प्रमाणित गेहूं के बीज सरकारी एजेंसियों जैसे HSDC, NSC, HAFED, HLRDL, IFFCO, KRIBHCO, NFL आदि के जरिए बेचे जाएंगे. बीज का बिक्री मूल्य 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जिससे किसानों को प्रति एकड़ लगभग 1,200 रुपये का खर्च आएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 05:33 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना

    छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने से सोना 1.18 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार, वैश्विक अस्थिरता से मांग में तेजी

    नई दिल्ली: (23 सितंबर) सुरक्षित निवेश के लिए सुरक्षित निवेश की निरंतर वैश्विक मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,700 रुपये बढ़कर 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं, जबकि अमेरिकी एच-1बी वीज़ा शुल्क वृद्धि की मार झेल रहे रुपये ने भी नया निचला स्तर छुआ. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले बाज़ार सत्र में 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,650 रुपये बढ़कर 1,18,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को यह 1,15,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 04:54 PM (IST)

    यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली और छठ पर्व में 12 हजार विशेष रेलगाड़ियां चलेंगी

    यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली और छठ पर्व में 12 हजार विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. भारतीय रेलवे की ओर से बयान में कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली और छठ पर्व के दौरान 12 हजार विशेष रेलगाड़ियां चलाकर लोगों को राहत दी जाएगी. लोगों को यात्रा में असुविधा से बचाने की कोशिश है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 04:44 PM (IST)

    कर्नाटक में भीड़ ने 'अवैध रूप से' गोमांस ले जा रहे वाहन को आग के हवाले कर दिया

    बेलगावी (कर्नाटक): (23 सितंबर) पुलिस ने बताया कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना में कथित तौर पर अवैध रूप से गोमांस ले जा रहे एक ट्रक को सोमवार रात कागवाड़ तालुका के ऐनापुर कस्बे में स्थानीय लोगों ने आग के हवाले कर दिया. यह ट्रक रायबाग तालुका के कुदाची कस्बे से हैदराबाद जा रहा था, तभी सिद्धेश्वर मंदिर के पास इसे रोका गया. जांच करने पर स्थानीय लोगों को वाहन के अंदर गोमांस मिला. पुलिस ने बताया कि इस बात से नाराज़ होकर उन्होंने ट्रक को आग लगा दी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 04:20 PM (IST)

    15 अक्टूबर तक दूसरी ट्रेन आने के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू की जाएंगी - वैष्णव

    नई दिल्ली: (23 सितंबर) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि दूसरी ट्रेन नियमित सेवा के लिए तैयार होने के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू की जाएंगी. अधिकारियों के अनुसार, आवश्यक परीक्षणों और जांच के बाद एक ट्रेन दिल्ली के शकूर बस्ती कोचिंग डिपो में शुरू करने के लिए तैयार है. मीडिया को जानकारी देते हुए, वैष्णव ने कहा कि दूसरी ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है और संभवतः 15 अक्टूबर, 2025 तक तैयार हो जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 03:44 PM (IST)

    बसपा में शामिल होने की अटकलों पर जेल से रिहा होने के बाद सपा नेता आजम खान का आया रिएक्शन

    शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद सपा नेता आजम खान ने कहा, "सबका बहुत शुक्रिया. बहुत सी दुआएं उनके लिए (जिन्होंने समर्थन दिया)." बसपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा, "यह केवल वही लोग बता सकते हैं जो अटकलें लगा रहे हैं. मैं जेल में किसी से नहीं मिला. मुझे फोन करने की इजाजत नहीं थी. इसलिए, मैं 5 साल तक पूरी तरह से बाहर के संपर्क में नहीं रहा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 03:31 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन के बाद फिर वापसी कर सकता है मानसून, 340 सड़कें बंद

    शिमला: (23 सितंबर) अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं क्योंकि मानसून निष्क्रिय बना हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य जारी है. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसमें जोगिंदरनगर में 6 मिमी, सराहन में 2.5 मिमी और नारकंडा में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. 1 जून से शुरू हुए चालू मानसून सीजन के दौरान, हिमाचल प्रदेश में औसतन 1,023.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य 717.6 मिमी बारिश से 43 प्रतिशत अधिक है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई जा रही है एलबेण्डाजॉल की गोली

    मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में आज मंगलवार को 1 से 19 वर्ष के बच्चों एवं 19 से 49 वर्ष की महिलाएं (गर्भवती एवं धात्री माताओं को छोड़कर) जिले के शासकीय एवं समस्त प्राइवेट स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों, छात्रावास, आदिवासी आश्रम, शालाओं में एलबेण्डाजॉल की गोली खिलाने का कार्य किया जा रहा है. जो बच्चे एवं महिलाएं इस दिन एलबेण्डाजॉल की गोली खाने वंचित रह जाऐ, उन्हें 26 सितम्बर को मापअप दिवस पर खिलाई जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 02:58 PM (IST)

    भाजपा ने न आजम खान को जेल भिजवाया और न उन्हें छुड़वाया- अपर्णा यादव

    दिल्ली: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को सीतापुर जेल से रिहा होने पर कहा, "उनकी रिहाई हुई है तो कोर्ट का जो निर्णय होगा उसका सभी को सम्मान करना चाहिए. इसमें भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. भाजपा ने न उन्हें जेल भेजवाया और न उन्हें छोड़वाया. ये कोर्ट की प्रक्रिया है ये उन्हें समझने दे।"

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    कांग्रेस की पटना कार्यसमिति की बैठक बिहार चुनाव प्रचार और 'वोट चोरी' पर केंद्रित होगी

    पटना: (23 सितंबर) बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच, कांग्रेस बुधवार को अपनी कार्यसमिति की बैठक आयोजित करेगी. यह स्वतंत्रता के बाद राज्य में पहली बार होगा, जिसमें वह अपनी चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श करेगी और कथित "वोट चोरी" को लेकर भाजपा पर हमला तेज करेगी.  यह कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की एक विस्तारित बैठक होगी, जिसमें स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, पार्टी के मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भाग लेंगे. सूत्रों ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस महत्वपूर्ण बैठक में कुछ प्रस्ताव पारित किए जाने की उम्मीद है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 02:35 PM (IST)

    राजस्थान नदी प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट 9 अक्टूबर को आदेश पारित करेगा

    नई दिल्ली: (23 सितंबर) सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह राजस्थान की जोजरी नदी में प्रदूषण से संबंधित स्वतः संज्ञान मामले में 9 अक्टूबर को आदेश पारित करेगा. 'राजस्थान की जोजरी नदी में प्रदूषण से 20 लाख लोगों की जान जोखिम में' शीर्षक वाला मामला न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया. पीठ ने राजस्थान राज्य की ओर से पेश हुए वकील से कहा, "हम दशहरा की छुट्टियों के बाद इस मामले में आदेश देंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    राजस्थान नदी प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट 9 अक्टूबर को आदेश पारित करेगा

    नई दिल्ली: (23 सितंबर) सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह राजस्थान की जोजरी नदी में प्रदूषण से संबंधित स्वतः संज्ञान मामले में 9 अक्टूबर को आदेश पारित करेगा. 'राजस्थान की जोजरी नदी में प्रदूषण से 20 लाख लोगों की जान जोखिम में' शीर्षक वाला मामला न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया. पीठ ने राजस्थान राज्य की ओर से पेश हुए वकील से कहा, "हम दशहरा की छुट्टियों के बाद इस मामले में आदेश देंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    शिवपाल ने आजम खान के बसपा में शामिल होने की खबरों को 'अफवाह' बताया

    लखनऊ: (23 सितंबर) समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने मंगलवार को उन अटकलों को "अफवाह" करार दिया कि पार्टी के संस्थापक सदस्य आज़म खान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो सकते हैं. यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान के लगभग दो साल की कैद के बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होने के तुरंत बाद आई है. यादव ने झांसी से पीटीआई से बात करते हुए कहा, "आज़म खान साहब के किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. वह समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 02:00 PM (IST)

    स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 युवा उद्यमियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा

    गांधीनगर | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 में शामिल हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यह आयोजन भारत को विश्व स्तर पर ऊपर उठाएगा और युवा उद्यमियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा. इस सम्मेलन का विषय "नवाचार, उन्नति, गति बढ़ाना" है और यह पहले आयोजन की सफलता पर आधारित है, जिसमें लगभग 250 स्टार्टअप और यूनिकॉर्न कंपनियों ने भाग लिया था. इस वर्ष के सम्मेलन को और भी अधिक सफलता की उम्मीद है, जिसमें भारत की प्रगति को गति देने के लिए विभिन्न विषयों पर केंद्रित 7 सत्रों में चर्चा होगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 12:58 PM (IST)

    क्रिकेटर युवराज सिंह ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए

    नई दिल्ली: (23 सितंबर) पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह मंगलवार को 1xBet नामक एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सिंह (43) दोपहर करीब 12 बजे मध्य दिल्ली स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने इस ऑलराउंडर और बाएं हाथ के बल्लेबाज से पूछताछ की और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 12:48 PM (IST)

    समस्तीपुर रेल कारखाना में माल डिब्बों का पीओएच कार्य शुरू

    समस्तीपुर स्थित रेल यांत्रिक कारखाना में माल डिब्बों का पीओएच कार्य जल्द शुरू करने को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू की गई अनिश्चितकालीन अनशन आज दूसरे दिन भी जारी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 12:20 PM (IST)

    इंदौर में ढही इमारत: 2 लोगों की मौत, 12 को किया गया रेस्क्यू

    मध्य प्रदेश के इंदौर में जवाहर मार्ग पर स्थित एक मकान में बड़ा हादसा हो गया. प्रेमसुख टॉकीज के सामने एक इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई. जिससे इलाके में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 12:15 PM (IST)

    अयोध्या विकास प्राधिकरण ने लंबित एनओसी के कारण मस्जिद निर्माण की योजना खारिज की: आरटीआई जवाब

    अयोध्या: (23 सितंबर) अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सरकारी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिलने का हवाला देते हुए धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए प्रस्तुत योजना को खारिज कर दिया है. यह जमीन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार राज्य सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को आवंटित की गई थी. एक आरटीआई के जवाब में, एडीए ने 16 सितंबर को लिखे एक पत्र में कहा कि मस्जिद ट्रस्ट का आवेदन - जो 23 जून, 2021 को प्रस्तुत किया गया था. लोक निर्माण, प्रदूषण नियंत्रण, नागरिक उड्डयन, सिंचाई, राजस्व, नगर निगम और अग्निशमन सेवाओं सहित विभागों से मंज़ूरी न मिलने के कारण खारिज कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर, 2019 के अपने फैसले में अयोध्या में एक प्रमुख स्थान पर मस्जिद और संबंधित सुविधाओं के निर्माण के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पाँच एकड़ ज़मीन आवंटित करने का आदेश दिया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 11:58 AM (IST)

    कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, करंट लगने से तीन लोगों की मौत

    कोलकाता: (23 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के बारिश प्रभावित इलाकों में बिजली का करंट लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। रात भर हुई भारी बारिश के कारण मंगलवार को शहर और आसपास के इलाकों में व्यापक जलभराव हो गया, जिससे यातायात, सार्वजनिक परिवहन और दैनिक जीवन पूरी तरह ठप हो गया. लालबाजार पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, "अब तक की हमारी रिपोर्ट के अनुसार, बिजली का करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है."

    अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर जलभराव के कारण शहर और उपनगरों में ट्रेन और मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं. आधी रात के बाद शुरू हुई बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब गईं और शहर के कई घरों और आवासीय परिसरों में पानी घुस गया. अधिकांश मुख्य सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, पार्क सर्कस, गरियाहाट, बेहाला और कॉलेज स्ट्रीट जैसे प्रमुख चौराहों पर घुटने से कमर तक गहरे पानी में वाहन घंटों फंसे रहे. (पीटीआई)

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    पीएम किसान योजना: दिवाली से पहले मिल सकती है 21वीं किस्त

    केंद्र सरकार दिवाली से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 21वीं किस्त जारी कर सकती है. अभी देश के करीब 12 करोड़ किसान इस योजना का फायदा ले रहे हैं. हर पात्र किसान को साल में 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. किस्त मिलने में कोई दिक्कतहो, इसके लिए किसान अपना नाम लाभार्थी सूची में ज़रूर जांच लें और बैंक खाता, आधार व ई-केवाईसी जैसे जरूरी दस्तावेज समय पर अपडेट कर लें.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Sep 2025 11:43 AM (IST)

    किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए इंटीग्रेटेड फार्मिंग की ओर बढ़ना होगा - कृषि मंत्री

    केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेवा पखवाड़ा अंतगर्त किसानों के कल्याण और ग्रामीण भारत के सर्वांगीण उत्थान का संकल्प है. उन्होंने भोपाल स्थित आईसीएआर केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान सीआईएई में आयोजित कार्यक्रम में अपने विदिशा संसदीय क्षेत्र के बुधनी विधानसभा के किसान भाइयों-बहनों से संवाद किया. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है. खेती सरल हो, लागत कम हो और उत्पादन बढ़े, इसके लिए किसानों को कृषि उपकरण और इनपुट किट वितरण की. उन्होंने कहा कि किसान भाइयों, हमें इंटीग्रेटेड फार्मिंग की ओर बढ़ना होगा, जिसमें खेती के साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन और मछली पालन भी शामिल हों। इससे हम आसानी से अपनी आमदनी बढ़ा पाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    हिमाचल में फिर बरसेंगे बादल: अगले दो दिन बारिश के आसार, 340 सड़कें अब भी बंद

    हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ने के बावजूद परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं. राज्य में अब भी 340 सड़कें भूस्खलन के कारण बंद पड़ी हैं और कई इलाकों में बिजली व पानी की सप्लाई बाधित है. मौसम विभाग ने 23 और 24 सितंबर को कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. शिमला सहित कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. 25 सितंबर से मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही मुश्किल बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    वैष्णो देवी में नवरात्रि की धूम: पहले दिन 10,000 से अधिक भक्तों ने किए माता के दर्शन

    नवरात्रि के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. सोमवार शाम तक लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए. त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित इस पवित्र मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया है, जिससे कटरा शहर में आध्यात्मिक माहौल बन गया. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस, सीआरपीएफ और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं और स्वयंसेवक यात्रियों को मार्गदर्शन कर रहे हैं. 13 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग पर पीने के पानी, मेडिकल स्टेशनों और वायरलेस संचार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. भक्त ''जय माता दी'' के जयकारों और भजनों के बीच सर्पाकार पथ से माता के दर्शन करने पहुंचे.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    हिमाचल में मिल्कफेड और व्यासधेनु ने घटाए घी, मक्खन, पनीर और सीमेंट के दाम

    हिमाचल प्रदेश में जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद मिल्कफेड और व्यासधेनु ने घी, मक्खन और पनीर के दाम कम कर दिए हैं. मिल्कफेड के हिम घी टिन के दाम 760 रुपये से घटकर 720 रुपये हो गए हैं, वहीं मक्खन और पनीर के दाम भी 20-30 रुपये तक सस्ते हुए हैं. व्यासधेनु डेयरी के पनीर और घी के रेट भी कम किए गए हैं. इसके साथ ही सीमेंट कंपनियों ने भी अपने बैगों के दाम 30-40 रुपये घटा दिए हैं. सरकार ने पुरानी चार-स्तरीय जीएसटी दरों को तीन मुख्य स्लैब में बदल दिया है और दुकानों पर नई कीमतों की निगरानी के लिए टीमें बनाई हैं. इससे त्योहारी सीजन में आम उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से 200 लोग बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

    दिल्ली के उत्तर पश्चिमी इलाके में नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने के बाद लगभग 150-200 लोग बीमार हो गए. उन्हें उल्टी और बेचैनी की शिकायत के साथ बाबू जगजीवन राम अस्पताल में लाया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी की जान को खतरा नहीं है. जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से मरीज आए. पुलिस और खाद्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानदारों और निवासियों को सतर्क किया और जांच शुरू कर दी है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    उज्ज्वला योजना का विस्तार: सरकार ने 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान,

    केंद्र सरकार ने इस वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने का फैसला किया है. नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह कदम महिलाओं को नई खुशियां देगा और उनके सशक्तिकरण को मजबूत करेगा. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि प्रत्येक कनेक्शन पर 2,000 रुपये से अधिक खर्च किया जाएगा. इस विस्तार के बाद उज्ज्वला योजना के तहत कुल परिवारों की संख्या बढ़कर 10.58 करोड़ हो जाएगी. सरकार का यह प्रयास सभी महिलाओं तक स्वच्छ रसोई ईंधन की सुविधा पहुंचाने और उनके जीवन को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    आरजेडी विधायक भरत भूषण मंडल का विवादित बयान, नीतीश कुमार को लेकर बोले ‘जूता खाए…’

    मधुबनी जिले के लौकहा से आरजेडी विधायक भरत भूषण मंडल ने सुपौल के छातापुर प्रखंड में आयोजित अतिपिछड़ा चेतना संवाद कार्यक्रम में विवादित बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्थानीय मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. विधायक ने कहा कि सीएम कभी ललन सिंह, कभी विजय चौधरी के घर आराम करते हैं और पिछड़ों का अपमान करते हैं. उन्होंने नारा दिया, "नीतीश जूता खाए खगड़िया में, आराम करे अररिया में." साथ ही बीजेपी और कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों में शीर्ष पदों पर ब्राह्मण बैठे हैं और पिछड़ोंदलितों को लगातार दबाया जा रहा है. सभा में उन्होंने लालू यादव को गरीबों और पिछड़ों का असली नेता बताते हुए जनता से इस बार मतदान के जरिए बदलाव लाने की अपील की.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ का हाई अलर्ट, सोलापुर के सभी स्कूल 23 सितंबर को बंद

    महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और सीना नदी में बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने 23 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. जिला मजिस्ट्रेट कुमार आशीर्वाद ने बताया कि यह निर्णय विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों के बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. मौसम विभाग ने जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक काम के लिए ही बाहर जाएं और नदी के किनारेजाएं. जिले के उत्तर सोलापुर, माधा, करमाला, मोहोल, बार्शी और दक्षिण सोलापुर तालुका के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा. प्रशासन लगातार मौसम और बाढ़ की स्थिति का मूल्यांकन कर रहा है और आवश्यकतानुसार और कदम उठाए जाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    हरियाणा में धान की खरीद शुरू, मिल मालिकों का सीएमआर नीति पर विरोध जारी

    हरियाणा में 22 सितंबर से धान की खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन चावल मिल मालिकों और सरकार के बीच विवाद लगातार बना हुआ है. मिल मालिक कस्टम-मिल्ड राइस (सीएमआर) नीति के तहत रजिस्ट्रेशन कराने से साफ इनकार कर रहे हैं, जिससे किसानों की आसान खरीद योजना पर असर पड़ सकता है. करनाल में पहले दिन किसी भी मिल ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. मिल मालिकों का कहना है कि नई नीति में टूटे हुए चावल की मंजूर मात्रा 25% से घटाकर 10% करना अवास्तविक है और वास्तविक लागत की तुलना में सरकार द्वारा दी जा रही क्षतिपूर्ति बहुत कम है. साथ ही, ट्रांसपोर्टेशन की खराब सुविधाएं और गोदामों की कमी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. मंगलवार को राज्य स्तरीय बैठक में मिल मालिकों और डीलरों के साथ अंतिम निर्णय लिया जाएगा, जिससे किसानों के लिए खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    कोलकाता में मूसलाधार बारिश से जलजमाव, यातायात ठप; अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी

    कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर रात से मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पर भारी असर डाला है. कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और मेट्रो और रेलवे सेवाओं में रुकावटें आईं. दक्षिण कोलकाता के गरिया कमदहारी इलाके में सबसे अधिक 332 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर पार्क, कालीघाट, टॉपसिया और बालीगंज में भी भारी वर्षा हुई.

    मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व हिस्से में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. आईएमडी ने पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम और बांकुरा जिलों में बुधवार तक सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. 25 सितंबर के आसपास खाड़ी में नया कम दबाव बनने की संभावना है, जिससे बारिश का सिलसिला और बढ़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    प्रयागराज में बाढ़ का कहर: 7 हजार किसानों की फसलें बहीं, 6 माह में 125 मौतें

    प्रयागराज में बाढ़ ने कहर बरपाया है, जहां 7008 किसानों की फसलें बह गई हैं और अप्रैल से 20 सितंबर तक आपदा में 125 लोगों की मौत हो चुकी है. सोरांव, बारा, मेजा और फूलपुर तहसीलों में 1797 हेक्टेयर से अधिक भूमि प्रभावित हुई, जिनका आर्थिक नुकसान 2.17 करोड़ रुपये आंका गया है. सरकार ने किसानों और प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए आपदा मद से फसल, पशुहानि और मकान क्षति के लिए कुल 7.84 करोड़ रुपये की राशि देने का निर्णय लिया है. प्रशासन लगातार प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटा हुआ है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 08:46 AM (IST)

    हरियाणा में सीएम सैनी ने लॉन्च किए 117 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स, गांवों में पहुंचे नए सिविल और स्वास्थ्य सुविधाएं

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज ग्रामीण विकास के बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत कुल 117 करोड़ रुपये की 557 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिसमें 72 महिला सांस्कृतिक केंद्र, 90 इनडोर जिम, 69 योग एवं व्यायाम केंद्र, 101 सड़कें और 225 गांवों में स्ट्रीट लाइटें शामिल हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने महिला स्वास्थ्य शिविरों और पोषण माह के कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया. सैनी ने कहा कि यह सिर्फ परियोजनाओं का उद्घाटन नहीं, बल्कि हरियाणा के विकास की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उन्होंने नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं भी दीं.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    पंजाब में शुरू हुआ पराली जलाने का सीजन, पहले हफ्ते में 64 मामले दर्ज

    पंजाब और अन्य राज्यों में धान की कटाई के साथ ही पराली जलाने का सीजन भी शुरू हो गया है. पहले हफ्ते (15 सितंबर से 21 सितंबर) में कुल 64 मामलों की रिपोर्ट सामने आई है, जो पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत कम हैं. पंजाब में सबसे ज्यादा 56 मामले दर्ज हुए, जबकि हरियाणा में 3, उत्तर प्रदेश में 4 और राजस्थान में 1 मामला सामने आया. दिल्ली और मध्य प्रदेश में इस दौरान कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. सरकार ने किसानों को सतर्क रहने और पराली न जलाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ क्रॉप रेसिड्यू मैनेजमेंट (CRM) मशीनरी मुहैया कराई है. विशेषज्ञों का कहना है कि अभी गेहूं की बुवाई में समय है, इसलिए किसानों को पराली जलाने की कोई जल्दी नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    राजस्थान में सूखा और गर्म मौसम, दक्षिणी जिलों में हल्के बादल

    राजस्थान में फिलहाल मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. राज्य के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान बढ़ने से गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. खासकर जोधपुर, जयपुर और अजमेर जैसे इलाकों में दिन में तेज धूप और उमस महसूस हो रही है. वहीं, राज्य के दक्षिणी हिस्सों जैसे राजसमंद, बांसवाड़ा और डुंगरपुर में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन वहां भी तेज बारिश की उम्मीद नहीं है. 

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में बादल छाए, कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार

    मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत कुछ इलाकों में शाम तक रिमझिम बारिश हो सकती है. हालांकि बारिश की मात्रा कम होने के बावजूद उमस और चिपचिपी गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं. तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज हवाओं का खतरा

    झारखंड में मौसम विभाग ने सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और हजारीबाग जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में इन इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव और सड़कों पर फिसलन की स्थिति बन सकती है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. ग्रामीण इलाकों में किसानों को खेतों में काम करते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में बारिश पर ब्रेक, दिन में बढ़ेगी गर्मी और उमस

    बिहार में फिलहाल मानसून की रफ्तार थम गई है और पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. पटना, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, सिवान, सारण, दरभंगा और समस्तीपुर समेत ज्यादातर जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन का तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है, जिससे उमस और गर्मी दोनों ही लोगों को परेशान करेंगे. साफ आसमान के कारण दोपहर में धूप तेज रहेगी, जबकि रात के समय हल्की ठंडक महसूस हो सकती है. दशहरा तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में साफ आसमान, गर्म हवाओं ने बढ़ाई उमस और गर्मी

    उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है और आसमान साफ है. मौसम विभाग ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है, जिसका मतलब है कि अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाएं उमस को और बढ़ा रही हैं, जिससे दोपहर में चुभन और असहजता महसूस हो रही है. अगस्त में हुई भारी बारिश के बाद अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और अधिकतम पारा कई जगह 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. 

  • Posted By: Kisan India

    23 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में बढ़ी उमस, पारा 40 डिग्री के पार; बारिश से राहत के आसार नहीं

    दिल्लीवासियों को फिलहाल उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है और अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. तेज धूप और नमी के कारण उमस और भी ज्यादा महसूस होगी, जिससे दोपहर के समय लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दशहरा तक आसमान साफ रहने का अनुमान है. इस बीच यमुना नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है और बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोग धीरे-धीरे अपने घरों को लौटने लगे हैं. 

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 23 Sep, 2025 | 06:54 AM