Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: कपास किसानों को नहीं मिल रहा MSP, यूरिया मांगने पर पिटाई, कृषि अभियान की तैयारियां तेज, दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Agriculture News Today : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 25 सितंबर को प्रस्तावित मथुरा वृंदावन दौरे को लेकर तैयारियां तेज. वह ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को नोएडा में करेंगे इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन. एसपीजी और एयरफोर्स ने आज आयोजन स्थल पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग की मॉक ड्रिल की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमने '10 काम अति पिछड़ों के नाम' संकल्प पत्र जारी किया-मुकेश सहनी
VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "आज हमने '10 काम अति पिछड़ों के नाम' संकल्प पत्र जारी किया है. हमारी सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले ये 10 काम हम करेंगे..महागठबंधन में हमें जितनी भी सीट मिलेंगी उसमें से आधी सीटों पर SC, ST और अति पिछड़ा समाज को चुनाव लड़ाने का काम करेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जनसुराज के आने के बाद बिहार की राजनीति में आया बदलाव- प्रशांत किशोर
बिहार में CWC की बैठक पर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि ये दिखाता है कि जनसुराज के आने के बाद बिहार में राजनीति कैसे बदली है. सभी दलों को, सभी नेताओं को बिहार में सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है. कांग्रेस भी उसी का हिस्सा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
शाहनवाज हुसैन का CWC की बैठक पर तंज, कहा- जो नेता इसमें आए हैं वो खुद कोई काम नहीं करते
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने CWC की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि ये कांग्रेस की ‘नॉन वर्किंग कमेटी’ की बैठक है. जो नेता इसमें आए हैं, वो खुद कोई काम नहीं करते. बस दिल्ली में आराम करते हैं. कांग्रेस तीन लोकसभा चुनाव हार चुकी है और हार दिलाने वाले यही लोग हैंय जैसे दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुला, वैसे ही यहां भी कुछ नहीं होने वाला.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जब मैं पुरस्कार ले रहा था तब मैं बहुत खुश भी था और थोड़ा Nervous भी- अभिनेता विक्रांत मैसी
अभिनेता विक्रांत मैसी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता का पुरस्कार जीतने पर कहा कि यह बहुत अच्छा अनुभव था. सभी लोग मुझे बधाई दे रहे हैं. यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है. जब मैं पुरस्कार ले रहा था, तब मैं बहुत खुश भी था और थोड़ा Nervous भी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक किसान नहीं कर पाएंगे धान की कटाई, जानें वजह
पंजाब के अमृतसर जिले में अब रात के समय कॉम्बाइन मशीन से धान की कटाई पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रोहित गुप्ता के आदेश अनुसार, शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक कॉम्बाइन से कटाई करना सख्त मना है. यह फैसला समय से पहले अधपकी फसल काटने और अधिक नमी वाले धान को मंडियों में लाने से रोकने के लिए लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग फसल पूरी पकने से पहले ही कटाई शुरू कर देते हैं और फिर गीला धान मंडियों में ले आते हैं. खरीद एजेंसियां ऐसा धान लेने से मना कर देती हैं, जिससे मंडियों में विवाद और तनाव की स्थिति बन जाती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा में इस दिन से शुरू होगी दलहन-तिलहन की खरीद
हरियाणा में दलहन और तिलहन की खरीद को लेकर तैयारियां जोड़ों पर है. इसी बीच मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बुधवार को 2025-26 खरीफ सीजन के लिए दलहन- तिलहन की खरीद और उत्पादन को लेकर राज्य की 100 से ज्यादा मंडियों की तैयारियों की समीक्षा की. राज्य सरकार ने हर फसल के लिए खरीद की तारीखें और मंडियां तय कर दी हैं. मूंग की खरीद 23 सितंबर से 15 नवंबर 2025 तक 38 मंडियों में होगी. जबकि, अरहर और उड़द की खरीद दिसंबर 2025 में शुरू होगी, जो क्रमशः 22 और 10 मंडियों में होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
क्या यूरिया मांगने पर पुलिस कर रही है किसानों की पिटाई, BRS नेता का गंभीर आरोप
BRS के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने कहा कि तेलंगाना में किसानों ने जब यूरिया की मांग की तो पुलिस ने उन पर चार बार लाठीचार्ज किया. कल जब किसानों ने प्रदर्शन किया, तो एक आदिवासी किसान को उसके घर से उठाकर थाने ले जाया गया और वहां उसे बुरी तरह पीटा गया. अब उसकी हालत इतनी खराब है कि वो चल भी नहीं पा रहा. कांग्रेस सरकार किसानों के साथ गंभीर अन्याय कर रही है.
#WATCH हैदराबाद(तेलंगाना): BRS के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने कहा, "तेलंगाना में पुलिस ने यूरिया मांगने वाले किसानों पर 4 बार हमला किया। कल जब किसानों ने प्रदर्शन किया तब एक आदिवासी किसान को घर से उठाकर पुलिस स्टेशन ले गए और उसे प्रताड़ित किया। आज वो चलने की हालत में नहीं… pic.twitter.com/CL9xJomRoh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कपास किसानों को नुकसान, MSP से कम मिल रहा है रेट
तेलंगाना में अक्तूबर महीने से कपास की पूरी तरह से कटाई शुरू हो जाएगी. इस साल किसानों की इस बार बंपर पैदावार की उम्मीद है.लेकिन किसानों को मार्केट में कपास का उचित रेट नहीं मिल रहा है. वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम कीमत में उपज बेचने को मजबूर हैं. खास कर वारंगल जिले की मंडियों में कपास किसान MSP से 900 रुपये से 1,000 रुपये कम पर कपास बेच रहे हैं. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. ऐसे में किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
नांदेड़ में बाढ़ से सैकड़ों लोग विस्थापित, गोदावरी और आसना नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं
नांदेड़: (24 सितंबर) महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के बाद कई निचले इलाकों में पानी भर जाने के बाद सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नांदेड़ को पेयजल उपलब्ध कराने वाले विष्णुपुरी बाँध में पानी का स्तर तेज़ी से बढ़ने के कारण, 25 वर्षों में पहली बार इसके सभी 16 गेट खोल दिए गए, जिससे 2.5 लाख क्यूसेक से ज़्यादा पानी छोड़ा गया।
आमतौर पर सूखे से जूझने वाले मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने कहर बरपाया है, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और घरों और फसलों को नुकसान पहुँचा है। कृषि मंत्री दत्तात्रेय भारणे ने बुधवार को कहा कि क्षेत्र के नांदेड़ ज़िले में बारिश से ज़्यादा नुकसान हुआ है।
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भाजपा ने नीतीश कुमार को 'मानसिक रूप से रिटायर' कर दिया है, उन्हें बोझ समझती है- खड़गे
पटना: (24 सितंबर) बिहार चुनाव प्रचार का रुख़ मोड़ते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "मानसिक रूप से रिटायर" कर दिया है और उन्हें "बोझ" समझती है. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव केंद्र में मोदी सरकार के "भ्रष्ट शासन" के अंत की शुरुआत होगी. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में अपने शुरुआती भाषण में, खड़गे ने कथित "वोट चोरी, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सामाजिक ध्रुवीकरण और स्वायत्त संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाने और कमजोर करने" जैसे कई मुद्दों पर भाजपा पर सीधा हमला बोला. खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों और कार्यों का भी स्पष्ट रूप से ज़िक्र किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्र के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने के दबाव में बंद के बीच लद्दाख में झड़पें
लेह: 24 सितंबर को यहां बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और बंद के दौरान युवाओं के एक समूह द्वारा कथित तौर पर हिंसक प्रदर्शन और पथराव करने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. यह विरोध प्रदर्शन छठी अनुसूची के विस्तार और लद्दाख को राज्य का दर्जा देने पर केंद्र के साथ प्रस्तावित वार्ता को आगे बढ़ाने की मांग के समर्थन में आयोजित किया गया था. 6 अक्टूबर को केंद्र और लद्दाख के प्रतिनिधियों, जिनमें लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के सदस्य शामिल हैं, के बीच बातचीत का एक नया दौर निर्धारित है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रायसेन में 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान
भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नई दिल्ली एवं मप्र शासन के निर्देशानुसार रबी सीजन के पहले प्रदेश में 03 से 18 अक्टूबर तक “विकसित कृषि संकल्प अभियान“ का क्रियान्वयन किया जाएगा. कृषि योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जाएगी.
इसके लिए जिला स्तर पर वैज्ञानिक एवं कृषि तथा संबद्ध विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए दल का गठन किया जाकर जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 3 टीमों के माध्यम से प्रत्येक दिवस 3 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में किसान भाईयों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कृषि की उन्नत एवं नवीन तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से आव्हान किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के प्रोडक्शन बेस्ड बोनस देने को कैबिनेट की मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता-आधारित बोनस के रूप में 1865.68 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दी. बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन खंड के दोहरीकरण को मंज़ूरी दी, जिसकी कुल लागत 2,192 करोड़ रुपए होगी. बिहार में NH-139W के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड के हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर निर्माण को मंज़ूरी दी, जिसकी कुल परियोजना लंबाई 78.942 किलोमीटर होगी और इसकी लागत 3,822.31 करोड़ रुपये होगी. जहाज निर्माण, समुद्री वित्तपोषण और घरेलू क्षमता को बढ़ावा देने पर केंद्रित एक व्यापक 4-स्तंभीय दृष्टिकोण के साथ भारत के जहाज निर्माण और समुद्री क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अजीम प्रेमजी फाउडेशन स्कॉलरशिप के लिए 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर रहीं छात्राओं के लिए 30 हजार रुपये प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है. योजना का उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहित एवं सतत बनाए रखने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है. अजीम प्रेमजी फाउडेशन स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए प्रथम चरण में 30 सितम्बर तक आवेदन ऑनलाईन कर सकेंगे. स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्राओं दवारा दसवीं और बारहवीं की शिक्षा शासकीय विद्यालय से प्राप्त करना आवश्यक है. योजना के लाभ के लिए संस्था द्वारा सभी महाविद्यालय में पंजीयन के लिए सहयोग किया जा रहा है, जिसके तहत समस्त महाविदयालय में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जायेागा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार चुनाव मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन के अंत की शुरुआत होंगे- खड़गे
पटना: (24 सितंबर) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए उस पर "वोट चोरी" और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया और कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव मोदी सरकार के "भ्रष्ट शासन" के अंत की शुरुआत होंगे. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में, खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों और कार्यों का भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया.
खड़गे ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी समस्याएं नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की कूटनीतिक विफलता का परिणाम हैं. जिन दोस्तों को प्रधानमंत्री 'मेरे दोस्त' कहकर शेखी बघारते हैं, वही आज भारत को कई मुसीबतों में डाल रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "आज, जब हमारी मतदाता सूची के साथ आधिकारिक तौर पर छेड़छाड़ की जा रही है, तो यह ज़रूरी है कि हम लोकतंत्र की जननी बिहार में अपनी विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित करें और इस देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के अपने संकल्प को दोहराएं.
यह कहते हुए कि लोकतंत्र की नींव निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हैं, खड़गे ने कहा कि आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर ही गंभीर सवाल उठ रहे हैं. (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार: गयाजी में राज्य की पहली एग्रीवोल्टेइक साइट शुरू
बिहार के गयाजी जिले में राज्य की पहली एग्रीवोल्टेइक साइट शुरू हो गई है. शेरघाटी के नवादा गांव में इंस्टॉल इस साइट को लगाने का उद्देश्य खेती और सौर ऊर्जा का संयोजन कर कृषि उत्पादकता को बढ़ाना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार: मधेपुरा में बन रहा एशिया का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन
जिस बिहार को कभी ‘कैश, क्राइम और कास्ट’ जैसे मुद्दों के लिए जाना जाता था, आज वही बिहार देश के औद्योगिक मानचित्र पर एक नई पहचान गढ़ रहा है. राज्य के मधेपुरा में स्थित लोकोमोटिव फैक्ट्री में एशिया का सबसे शक्तिशाली और आधुनिक इलेक्ट्रिक रेल इंजन तैयार किया जा रहा है. यह 12,000 हॉर्सपावर का हाई-टेक इंजन मालगाड़ियों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी स्वास्थ्य विभाग ने 498 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 498 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया है जो विभिन्न जनपदों में हमारी स्वास्थ्य ईकाइयों से संबंधित हैं. ऐसे अवसर पर मैं प्रदेश की आम जनता के लिए बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता दोहराता हूं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सट्टेबाजी ऐप से जुड़े पीएमएलए मामले में अभिनेता सोनू सूद ईडी के समक्ष पेश हुए
नई दिल्ली: (24 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता सोनू सूद बुधवार को 1xBet नामक एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. सूद (52) दोपहर करीब 12 बजे मध्य दिल्ली स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि मामले के जाँच अधिकारी अभिनेता से पूछताछ करेंगे और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ओडिशा सरकार के कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी एडवांस में मिलेगी
भुवनेश्वर: (24 सितंबर) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अधिकारियों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर 26 सितंबर को सरकारी कर्मचारियों का मासिक वेतन वितरित करने का निर्देश दिया है. आमतौर पर, वेतन महीने के अंत में वितरित किया जाता है, लेकिन दुर्गा पूजा की छुट्टियों के कारण 27 सितंबर से सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, इसलिए जल्दी भुगतान से "उन्हें अपनी ज़रूरतें पूरी करने और ज़रूरी खरीदारी करने में मदद मिलेगी", एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है. इसमें कहा गया है, "यह जीएसटी 2.0 सुधारों के लागू होने के बाद कर्मचारियों को राष्ट्रव्यापी 'बचत उत्सव' में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है." (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार: मछुआरों के जाल में फंसा 7 फीट का घड़ियाल, ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के तारापुर दियारा में मछुआरों के जाल में फंसे एक 7 फीट लंबे घड़ियाल का ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. हरिनमार पंचायत की मुखिया करमा देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने घड़ियाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और रेस्क्यू से पहले उसे सुरक्षित रखने में सहयोग किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर परिसर में 5 दिवसीय विराट किसान मेला शुरू, कृषि विशेषज्ञ दे रहे आधुनिक खेती की जानकारी
यूपी में बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर परिसर में पांच दिवसीय विराट किसान मेला शुरू हो गया है. देवीपाटन मंदिर परिसर में आयोजित मेले का शुभारंभ योगी मिथिलेश नाथ, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला और विधायक पलटू राम ने फीता काटकर किया. शारदीय नवरात्र पर दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालु किसान मेले में भी पहुंच रहे हैं, जहां विभागीय स्टॉलों के माध्यम से उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी मिल रही है. मेले में कृषि विशेषज्ञ किसानों को मोटे अनाज के फायदे, जैविक खेती और आधुनिक तकनीक के बारे में व्याख्यान, प्रदर्शनी और दृश्य-श्रव्य माध्यम से जानकारी दे रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थल पर लोगों को एक ही स्थान पर कृषि सहित अन्य योजनाओं की जानकारी मिलना किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
धार में कृषक सखियों को प्रशिक्षण, प्राकृतिक खेती अपनाने का किया आह्वान
धार जिले के मनावर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में प्राकृतिक खेती विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कृषक सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 22 सितंबर को हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास श्रीमती सावित्री ठाकुर रहीं. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली कृषक सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एएल बसेडिया, उप संचालक कृषि ज्ञानसिंह महोनिया सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कृषक सखियां मौजूद रहीं. अपने संबोधन में राज्य मंत्री ने रासायनिक खाद और कीटनाशकों के दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्राकृतिक खेती को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि खेती और स्वास्थ्य का आपस में गहरा संबंध है, इसलिए प्राकृतिक खेती ही स्थायी समाधान है. मंत्री ने अपने अनुभव साझा कर कृषक सखियों को आत्मनिर्भर बनने और प्रधानमंत्री के “संकल्प से सिद्धि” के लक्ष्य को पूरा करने की प्रेरणा दी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें जल्द होंगी शुरू: अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें जल्द ही शुरू की जाएंगी. उन्होंने बताया कि पहली ट्रेन सभी आवश्यक परीक्षणों और ट्रायल रन को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है और फिलहाल दिल्ली के शकूरबस्ती कोच डिपो में खड़ी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. खासतौर पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ में मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अजित पवार ने बारिश से प्रभावित किसानों से हिम्मत न हारने की अपील की, सरकार से मदद का आश्वासन दिया
सोलापुर: (24 सितंबर) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को प्रशासन को निर्देश दिया कि राज्य में हाल ही में हुई भारी बारिश से फसल को हुए नुकसान से प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता सुनिश्चित की जाए.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली से बड़ौत तक 18 साल बाद लौट रही एसी बस सेवा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के बड़ौत के बीच 18 साल बाद इंटर-स्टेट एसी बस सेवा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी, कश्मीरी गेट से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह नई सेवा पूरी तरह इलेक्ट्रिक है और यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें डिजिटल टिकटिंग और ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन सिस्टम (एएफसीएस) शामिल हैं. दिल्ली से बड़ौत तक बसें सुबह और शाम निर्धारित समय पर चलेंगी और खजूरी खास, भजनपुरा, लोनी बॉर्डर, बागपत और सरूरपुर से होकर जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में नए रूट और धार्मिक स्थलों तक भी एसी बस सेवाएं शुरू की जाएंगी, ताकि यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल विकल्प भी मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
भिवानी में खीर-पूरी और हलवे से 17 गायों की मौत, 31 गायें बीमार
भिवानी जिले में श्राद्ध अमावस्या के दौरान अत्यधिक मात्रा में खीर, पूरी और हलवा खिलाने से 48 गायें बीमार हो गईं, जिनमें से 17 गायों की मौत हो गई. भिवानी क्षेत्र में 36 और बवानीखेड़ा में 12 गायें बीमार पाई गईं. गोरक्षा दल और पशुपालन विभाग की टीम ने इलाज और सुरक्षा के लिए 12 अलग-अलग अस्थायी बाड़े बनाकर 31 गायों की जान बचाई. भिवानी के गोरक्षा दल प्रमुख संजय परमार ने लोगों से अपील की है कि भविष्य में गोशाला या नियंत्रित स्थान पर ही गो-ग्रास खिलाएं और अत्यधिक मात्रा से बचें, ताकि श्रद्धा के नाम पर निर्दोष पशु हानि से बच सकें.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल शिक्षा बोर्ड देगा आपदा प्रभावितों को निशुल्क डुप्लीकेट सर्टिफिकेट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश में आई आपदा के कारण अपने मूल प्रमाण पत्र खोने वाले छात्रों और अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी करने का फैसला किया है. प्रभावितों को इसके लिए बोर्ड में आवेदन करना होगा और आवेदन के साथ आपदा से हुए नुकसान का सत्यापन प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा, जिसे उपायुक्त कार्यालय, SDM या तहसीलदार जारी कर सकते हैं. बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा के अनुसार, पहले डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के लिए 1200 रुपये, दूसरी बार 2400 और तीसरी बार 4800 रुपये शुल्क देना पड़ता था, लेकिन आपदा प्रभावितों के लिए यह शुल्क माफ किया गया है. यह पहल छात्रों और अभ्यर्थियों के लिए राहत का कदम साबित होगी और उन्हें अपने शिक्षा प्रमाण पत्र जल्द ही पुनः प्राप्त होंगे.
-
Posted By: Kisan India
चंबा में रामलीला मंच पर हादसा: राजा दशरथ बने कलाकार की हार्ट अटैक से मौत
हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला मंचन के दौरान राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे शिव महाजन अचानक मंच पर बेसुध हो गए और बाद में मेडिकल कॉलेज ले जाने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हादसा तब हुआ जब मंच पर ऋषि विश्वामित्र के संवाद के दौरान शिव महाजन ने कहा कि “आपके लिए प्राण भी न्योछावर कर दूंगा” और सिर साथी कलाकार के कंधे पर टिकाया. शुरुआत में दर्शकों और कलाकारों को लगा कि यह अभिनय का हिस्सा है, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो तुरंत उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है. इस हादसे के बाद रामलीला का माहौल गमगीन हो गया और अगले नवरात्र पर होने वाला मंचन स्थगित कर दिया गया.
-
Posted By: Kisan India
वाराणसी में गंगा घाट पर लौटे नाविक, आज से शुरू होगी नौका सेवा, लाइफ जैकेट और सुरक्षा अनिवार्य
वाराणसी में करीब 70 दिनों के बाद गंगा घाट पर नौका सेवा फिर शुरू हो रही है. गंगा का जलस्तर सामान्य होने के बाद नाविक समाज ने लगातार नौका संचालन की मांग की थी, जिसे जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. नौका सेवा 24 सितंबर से सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होगी. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक नाव में लाइफ जैकेट पहनना और निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाना अनिवार्य है. यह कदम नाविकों के लिए राहत लेकर आया है, क्योंकि बंदी के कारण उनकी आजीविका प्रभावित हो रही थी. अब दूर-दराज से आने वाले पर्यटक गंगा घाट का नौका विहार कर काशी का अनुभव उठा सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
कोलकाता में बिजली हादसा: 8 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और CESC के बीच आरोप-प्रत्यारोप
कोलकाता में मंगलवार रात बारिश और जलभराव के बीच बिजली का करंट लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. शहर की बिजली सप्लाई कंपनी CESC ने इन मौतों की जिम्मेदारी अपने नेटवर्क पर नहीं ली और कहा कि इनमें से कई मामले घरों और फैक्ट्रियों में खराब आंतरिक तारों या लैंप पोस्ट और ट्रैफिक सिग्नल पैनल से जुड़े थे. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिजली कंपनी को सीधे जिम्मेदार ठहराया और कहा कि CESC की जिम्मेदारी है कि वह शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. हादसे के बाद शहर में तनाव का माहौल है और प्रशासन लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब कैबिनेट आज: बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों के लिए राहत के नियमों में होगा बदलाव
आज पंजाब कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में सीएम आवास पर होगी, जिसमें बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों के लिए राहत और मुआवजे से जुड़े नियमों में संशोधन किया जाएगा. सरकार राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के नियमों में केंद्र से छूट न मिलने के बाद अपने हिस्से के फंड से राहत देने की योजना बना रही है. इससे पहले मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की मंजूरी दी जा चुकी है. बाढ़ से प्रभावित लगभग 1.99 लाख हेक्टेयर फसल की गिरदावरी का काम चल रहा है, और किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपये तक मुआवजा दिया जा चुका है. प्रदेश में बाढ़ से 2555 गांव और करीब 3.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. अब विधानसभा में 26 सितंबर को पुनर्वास पर चर्चा होगी, और 29 सितंबर को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए नियमों में संशोधन और बिल पेश किए जाने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
नासिक में बारिश से गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा, कई इलाके जलमग्न
नासिक में लगातार हो रही बारिश के कारण गोदावरी और दरना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. शहर को पानी देने वाले गंगापुर बांध का जलस्तर भी बढ़ने से प्रशासन ने बांध से पानी छोड़ा, जिससे रामकुंड और गोदा घाट जैसे इलाकों में छोटे मंदिर पानी में डूब गए और कई जगहों पर जलभराव हो गया. बारिश के चलते शहर के कुछ हिस्सों में यातायात बाधित हुआ और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं कुछ क्षेत्रों में बिजली भी कुछ समय के लिए गुल रही. अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अलर्ट का पालन करने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात में उगाने को मिलेगा IISR अमृत आम अदरक वेरायटी का लाइसेंस
IISR ने गुजरात में अपनी नई आम अदरक (Mango Ginger) वेरायटी IISR अमृत की खेती के लिए लाइसेंस जारी किया है. यह पहल खासकर महिला किसानों को सशक्त बनाने और उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए की गई है. IISR अमृत वेरायटी स्वाद, सुगंध और पौष्टिक गुणों में विशेष है. गुजरात में इसके आने से न केवल किसानों को आय के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि मसालों की वैल्यू चेन भी मजबूत होगी. आम अदरक का इस्तेमाल यहाँ की रसोई में अचार, चटनी और सलाद में होता है और अब यह नई वेरायटी ग्रामीण समुदायों के लिए नई उम्मीद लेकर आ रही है.
-
Posted By: Kisan India
आगरा में नई GST दरें लागू, दुकानों पर होंगी प्री और पोस्ट-जीएसटी रेट लिस्ट
आगरा के ग्राहकों को अब नए जीएसटी स्लैब के तहत खरीदारी में आसानी होगी. जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश के मुताबिक, सभी थोक और फुटकर दुकानों पर 5% और 18% स्लैब लागू होने से पहले और बाद की रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य होगा. इससे ग्राहक आसानी से जान सकेंगे कि कौन सी वस्तु सस्ती हुई है और कौन सी महंगी. ब्रेड, डेयरी उत्पाद, कपड़े, मोबाइल, टीवी, बाइक, कार, होटल रूम, जिम और सैलून जैसी सेवाओं में बदलाव दिखाई देगा. डीएम ने व्यापारियों से अपील की है कि वे रेट लिस्ट में कोई गड़बड़ी न करें, वरना सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा पेठा इकाइयों को PNG कनेक्शन देने, बाजारों से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग समस्याओं के स्थायी समाधान पर भी चर्चा की गई. यह कदम ग्राहकों को लाभ पहुंचाने और बाजार में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली की बसों में डिजिटल टिकटिंग की शुरुआत: ETM, UPI, कार्ड और QR कोड से अब आसान भुगतान
दिल्ली-एनसीआर में अब बस सफर और भी आसान हो गया है. दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) शुरू किया है, जिससे यात्रियों को नकद झंझट खत्म हो जाएगा. अब आप बस का टिकट इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM), UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या QR कोड से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ‘चलो एप’ के जरिए डिजिटल टिकट खरीदने पर 10% की छूट भी मिलेगी. नए सिस्टम से हर टिकट का पैसा सीधे DTC के बैंक खाते में जाएगा, जिससे राजस्व चोरी रुकेगी और निगम को भी फायदा होगा. DTC के अधिकारियों के अनुसार अब बसों में लगे QR कोड और ETM मशीन से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और पारदर्शी टिकटिंग सुविधा मिलेगी. यह कदम राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाने की दिशा में ऐतिहासिक माना जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेनों की तैयारी: 12,000 ट्रेनें चलाने का ऐलान, घर वापसी अब होगी आसान
दिवाली और छठ पर्व के दौरान घर लौटना इस बार आसान होने वाला है, क्योंकि रेल मंत्रालय ने 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, पिछले साल 7,500 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं, लेकिन इस बार त्योहारी भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या बढ़ाकर 12,000 कर दी गई है, जिनमें से 150 पूरी तरह अनारक्षित होंगी और जरूरत पड़ने पर तुरंत चालू की जाएंगी. टिकट बुकिंग अब सिर्फ आधार लिंक्ड IRCTC अकाउंट से संभव होगी और पहले 15 मिनट में यह सुविधा सीमित रहेगी. इसके अलावा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का प्रोटोटाइप भी तैयार है, जो 15 अक्टूबर से परिचालन के लिए उपलब्ध होगा. इस योजना से त्योहारों के दौरान लंबी कतारों और टिकट की मारा-मारी कम होने की उम्मीद है, और रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और समय पर टिकट बुक करें.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में सीमेंट के दामों में फिर बढ़ोतरी: GST कटौती की एक दिन की राहत के बाद महंगाई का झटका
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उपभोक्ताओं को महज एक दिन की राहत के बाद फिर महंगाई का सामना करना पड़ा है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सीमेंट पर लगने वाला कर बढ़ाकर 11 रुपये से 16 रुपये प्रति बैग कर दिया है. इस बदलाव के बाद प्रदेश में एसीसी गोल्ड सीमेंट 445 रुपये, एसीसी सुरक्षा सीमेंट 395 रुपये, बांगड़ सीमेंट 385 रुपये और अल्ट्राटेक सीमेंट 395 रुपये प्रति बैग में उपलब्ध होगा. सोमवार सुबह GST दरों में कटौती के बाद सीमेंट के दामों में 35-40 रुपये प्रति बैग तक की कमी आई थी, लेकिन अब कर वृद्धि के चलते कीमतें फिर बढ़ गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम राज्य के राजस्व बढ़ाने और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक था.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र के बारिश प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा: 19.22 लाख किसान होंगे लाभान्वित
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 1,339 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है. यह पैकेज जून से अगस्त 2025 के बीच हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण फसल नुकसान की आकलन रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया है. राहत पैकेज से राज्य के 19.22 लाख किसानों को लाभ मिलेगा और यह 15.45 लाख हेक्टेयर प्रभावित कृषि भूमि को कवर करेगा. हिंगोली, बीड, लातूर और धराशीव जिलों में सबसे अधिक 10.35 लाख किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी, जहाँ 8.48 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई थी. इसके अलावा अमरावती, कोल्हापुर, नागपुर और नासिक समेत कई जिलों के किसानों को भी इस पैकेज से समर्थन मिलेगा. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम किसानों के संकट को कम करने और उनकी कृषि गतिविधियों को फिर से शुरू करने में मदद करेगा.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र में भारी बारिश, मराठवाड़ा में बाढ़ जैसे हालात
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने आज भी इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी दी है.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड में येलो और ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश का खतरा
झारखंड में मॉनसून की विदाई अभी दूर नजर आ रही है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. रांची, बोकारो, गुमला, धनबाद, लोहरदगा, खूंटी और रामगढ़ में येलो अलर्ट, जबकि पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे में भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में बढ़ी गर्मी, मॉनसून ने कहा अलविदा
राजस्थान में अब गर्मी का असर पूरी तरह हावी हो गया है. गुजरात की तरह यहां से भी मॉनसून की विदाई हो चुकी है. ज्यादातर जिलों में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है और तेज धूप के कारण मौसम शुष्क और तपता हुआ बना रहेगा. दिन में बढ़ते तापमान और लू जैसी हवाओं से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में बना हुआ बदला मौसम, कई जिलों में हल्की बारिश के आसार
बिहार में मौसम का मिजाज अभी भी बदलता हुआ नजर आ रहा है. कई जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 26 से 28 सितंबर के बीच कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, आज के लिए ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहने की संभावना है, लेकिन दोपहर या शाम के समय कुछ जगहों पर हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में बरसात का ब्रेक, लेकिन पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद
उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला लगभग थम चुका है और ज्यादातर जिलों में सूखा और गर्म मौसम बना हुआ है. दिन के समय तेज धूप और बढ़ती उमस लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में गर्मी का असर जारी रहेगा. हालांकि, 25 सितंबर को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. इसके बाद 26, 27 और 28 सितंबर को भी कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है. इस बीच तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती रहेगी, जिससे उमस और गर्मी का असर और ज्यादा महसूस होगा.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में फिर बढ़ी गर्मी, लोगों को नहीं मिल रही राहत
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. मॉनसून के कमजोर पड़ने के साथ ही यहां दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. सोमवार और मंगलवार से ही गर्म हवाएं और चिपचिपी उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राजधानी में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. अनुमान है कि आज अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. तेज धूप और बढ़ती उमस के कारण दिन में निकलना बेहद मुश्किल हो रहा है. IMD का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है.