अब लाइव

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार संपन्न, 6 नवंबर को होगी वोटिंग

Latest Agriculture News in Hindi: आज कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर आज तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.

Agriculture News in Hindi: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया. पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इस चरण में 1 हजार 314 प्रत्‍याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता करेंगे.

नोएडा | Published: 5 Nov, 2025 | 06:43 AM
  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 09:30 AM (IST)

    राजस्थान में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, अगले 7 दिन शुष्क रहेगा मौसम

    राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने ठंड का रुख पकड़ लिया है. कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी समेत कई जिलों में सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है. सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे और हल्का कोहरा भी देखने को मिला. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले सात दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. उत्तरी हवाएं सक्रिय रहने से रात और सुबह के समय ठंड का असर और बढ़ेगा. वहीं, कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण किसानों की धान की फसल भी भीग गई है, जिससे नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    हरियाणा में मौसम ने फिर बदली करवट, पंचकूला-यमुनानगर में बारिश के आसार, ठंड बढ़ने की चेतावनी

    हरियाणा में मौसम एक बार फिर ठंड का रुख पकड़ता नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) ने पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में आज हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है. मंगलवार रात हुई बारिश से कई जगहों का तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे आ गया, जिससे सुबह और रात में सर्द हवाओं का असर बढ़ गया है. उधर, पहाड़ों में बर्फबारी के कारण हरियाणा के मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर गहराने लगा है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 6 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं और तेज होंगी, जिससे रातें और ठंडी हो जाएंगी.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 09:01 AM (IST)

    हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, कई जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

    हिमाचल प्रदेश में आज फिर मौसम करवट ले सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई जिलों  ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, मंडी, कांगड़ा और चंबा में हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से ठंड बढ़ गई है और ताबो में तापमान माइनस 3.8 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि, 6 नवंबर से मौसम के फिर साफ होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 08:43 AM (IST)

    2027 तक खत्म होगा दिल्ली का सबसे बड़ा लैंडफिल, MCD ने दी NGT को रिपोर्ट

    दिल्ली का बदनाम गाजीपुर लैंडफिल साइट, जो अब 65 मीटर ऊंचे कचरे के पहाड़ के रूप में जानी जाती है, धीरे-धीरे खत्म होने की राह पर है. एमसीडी (MCD) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को सौंपी अपनी ताज़ा रिपोर्ट में बताया है कि साल 2027 तक इस पूरे कचरा पहाड़ को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल रोजाना करीब 2400 से 2600 मीट्रिक टन कचरा यहां आता है, लेकिन वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट में सिर्फ 700 से 1000 एमटी ही प्रोसेस हो पाता है. बाकी कचरे की बायो-माइनिंग का काम तेजी से चल रहा है.

    अगस्त 2025 तक करीब 6.6 लाख मीट्रिक टन कचरा साफ किया जा चुका है. एमसीडी ने बताया कि मार्च 2025 से ‘अलवाजो सॉल्यूशंस’ कंपनी इस साइट पर सफाई का काम कर रही है, और अब तक कुल 32 लाख मीट्रिक टन पुराना कचरा प्रोसेस किया जा चुका है. नए टेंडर के बाद बचे हुए कचरे की सफाई और तेज होगी. एमसीडी का कहना है कि अगर काम इसी रफ्तार से चलता रहा, तो गाजीपुर का यह कचरा पहाड़ इतिहास बन जाएगा और दिल्ली को एक साफ और स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 08:25 AM (IST)

    बिलासपुर में मेमू ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 11 की मौत और 20 घायल

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें मेमू पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं. रेलवे प्रशासन ने बताया कि हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास हुआ, जहां दोनों ट्रेनें एक ही पटरी पर एक ही दिशा में जा रही थीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेमू ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन चालक ने लाल सिग्नल को नजरअंदाज किया, जिससे यह दुर्घटना हुई. हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही इसकी असली वजह सामने आएगी. प्रशासन ने देर रात तक फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास जारी रखा. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 08:10 AM (IST)

    बिहार में बढ़ने लगी ठंड, सुबह-शाम कोहरा और दिन में मीठी धूप से सुहाना मौसम

    बिहार में अब मौसम बदलने लगा है और ठंड की आहट महसूस होने लगी है. सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे ने विजिबिलिटी घटा दी है, जिससे लोगों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्णिया और गया सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में मंगलवार को घना कुहासा देखा गया, जहां पूर्णिया में दृश्यता केवल 400 मीटर तक सीमित रही. दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है और लोग हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है — मधुबनी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और औरंगाबाद में न्यूनतम 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और 15 नवंबर तक मौसम शुष्क ही रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 07:55 AM (IST)

    तमिलनाडु में 500 एकड़ में खड़ी धान की फसल सूख गई, किसानों को भारी नुकसान

    तमिलनाडु के त्रिची जिले में फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. थिरुवेरुम्बुर ब्लॉक के कई गांवों, खासकर वेंगुर और पझंगनंकुड़ी में लगभग 500 एकड़ में उगाई गई सांबा धान की फसल सूख गई है, जिससे किसान चिंतित हैं. कृषि विभाग के विशेषज्ञों का अनुमान है कि प्रदूषित पानी की वजह से फसल सूख गई है. वे तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) से जांच की सिफारिश करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 07:36 AM (IST)

    उत्तराखंड में बढ़ेगी सर्दी, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में कोहरे का असर

    उत्तराखंड में अब ठंड तेजी से बढ़ने लगी है। पहाड़ी इलाकों में चल रही शीत लहर ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। खासकर 4000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से ठंड और बढ़ सकती है, जिससे सुबह और शाम के समय दृश्यता प्रभावित हो सकती है। कुल मिलाकर, उत्तराखंड में मौसम अब पूरी तरह सर्द होने की दिशा में बढ़ रहा है।

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 07:17 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में मौसम ने बदला मिजाज, दिन में धूप हल्की, रातें होंगी और ठंडी

    उत्तर प्रदेश में अब मौसम पूरी तरह बदलने लगा है. दिन की चुभती धूप में कमी आने लगी है और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 नवंबर की रात में तापमान करीब 2 डिग्री बढ़ सकता है, लेकिन अगले दो दिनों में पारा करीब 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है. दिन के तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है. रातें और सर्द होती जाएंगी, जिससे सुबह और शाम के वक्त हल्की ठिठुरन महसूस की जा सकती है. प्रदेश में 9 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, यानी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में बढ़ेगा प्रदूषण, सुबह-शाम छाएगा कोहरा, तीन दिन तक रहेगा बादल

    दिल्ली और एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और सुबह-शाम कोहरे की चादर देखने को मिल सकती है. रात के तापमान में गिरावट के साथ हवा की नमी बढ़ने से दृश्यता भी कम होगी. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार बिगड़ रहा है और कई इलाकों में यह 300 के पार पहुंच सकता है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सांस की समस्या और आंखों में जलन जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति धीमी रहने से प्रदूषक कण ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर की हवा और ज्यादा खराब हो रही है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today