Top 20 News Today: धान खरीद के दौरान हेराफेरी, राजीव प्रताप रूडी का राहुल गांधी पर तंज, बिहार चुनाव अपेडट, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: आज कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर आज तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.

Agriculture News in Hindi: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया. पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इस चरण में 1 हजार 314 प्रत्‍याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता करेंगे.

नोएडा | Updated On: 5 Nov, 2025 | 08:02 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 07:44 PM (IST)

    कर्नाटक में मिट्टी की उर्वरता और संरक्षण बढ़ाने के लिए एक नई पहल शुरू

    कर्नाटक में मिट्टी की उर्वरता और संरक्षण बढ़ाने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है. यह योजना मुख्य रूप से गन्ने पर केंद्रित है, लेकिन इसे अन्य फसलों पर भी लागू किया जा सकता है. इसके तहत गन्ने के अवशेषों और बचे हुए हिस्सों को जलाने की बजाय उनका पुन: उपयोग कर कंपोस्ट बनाने और जैविक खाद तैयार करने की तकनीक किसानों को सिखाई जाएगी. गन्ने जलाने से मिट्टी की उर्वरता खत्म होती है, सूक्ष्मजीव मरते हैं, वायु प्रदूषण बढ़ता है और पर्यावरण को नुकसान होता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 07:31 PM (IST)

    मैं बिना रूके, बिना झूके अपने क्षेत्र में लगी हुई हूं और मेहनत कर रही हूं- मैथिली ठाकुर

    लोक गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "...मैं बिना रूके, बिना झूके अपने क्षेत्र में लगी हुई हूं और मेहनत कर रही हूं. कल जो इसका परिणाम होगा, वो लोगों के चेहरे पर दिखेगा कि किस तरीके से लोग बूथ पर आते हैं और मुझे आशीर्वाद देते हैं. मैं तैयार हूं...मुझे लोगों का बहुत आशीर्वाद मिला है...मैं जहां जाती हूं, वहां लोग मुझे खुले मन से स्वीकार कर रहे हैं..." उन्होंने आगे कहा, "मैं जितनी जगह गई हूं, खासकर महिलाओं ने NDA का समय जो देखा है, जो बदलाव देखा है और सरकार ने जो सहायता उन्हें दी है, उससे वो इतनी खुश और प्रभावित हैं कि आगे भी वो NDA सरकार चाहती हैं..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 07:11 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में 51 लाख टन होगी धान की खरीदी

    आंध्र प्रदेश के सिविल सप्लाइज मंत्री एन मनोहर ने बुधवार को कहा कि इस खरीफ सीजन के लिए धान खरीद के लिए छह करोड़ जूट के बोरे तैयार किए गए हैं. राज्य इस बार 51 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रख रहा है, जिसकी कीमत 12,200 करोड़ रुपये है. मंत्री ने कहा कि एनडीए गठबंधन सरकार के 'किसान-मित्र सुधारों' की वजह से किसानों को न्याय सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए कई सुधार लागू किए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 06:49 PM (IST)

    ओडिशा के पुरी में 'कार्तिक पूर्णिमा' के अवसर पर पूर्ण चांद देखा गया

    ओडिशा के पुरी में 'कार्तिक पूर्णिमा' के अवसर पर पूर्ण चांद देखा गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 06:32 PM (IST)

    वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली उत्सव में शामिल हुए CM योगी

    वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली उत्सव मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल हुए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 06:13 PM (IST)

    राहुल गांधी के बयान पर बोले चिराग पासवान- उकसाने वाला बयान नहीं दें

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ये उकसाने वाला बयान नहीं है तो क्या है? ये गलत है. मैं बार-बार कह रहा हूं कि आप अपनी राजनीति करिए. आपके कहने का यही अर्थ हुआ ना कि जैसा नेपाल में हुआ वैसा भारत में भी हो. क्या आप वैसा देखकर खुश होंगे? इसके पीछे की भावना गलत है. देश में आप अराजकता फैलाने की बाते कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप सेना का मनोबल तोड़ने की बात कर रहे हैं."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 05:54 PM (IST)

    उत्तराखंड देवभूमि का 25वां स्थापना दिवस है- स्वामी कैलाशानंद गिरि

    आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि का 25वां स्थापना दिवस है. उत्तराखंड देवभूमि है और उत्तराखंड में पहली बार कोई ऐसा मुख्यमंत्री आया जिसने सांस्कृतिक परंपराओं को अपनाने के लिए सभी संतों का सहयोग के साथ आशीर्वाद भी लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 05:38 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सरकार फसल विविधीकरण के तहत 1,010.60 करोड़ रुपये खर्च करेगी

    हिमाचल प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (फेज-2) के तहत 1,010.60 करोड़ रुपे खर्च कर रही है. यह परियोजना जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) की सहायता से चल रही है. इस परियोजना का उद्देश्य राज्य के सभी जिलों में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना है. इसके तहत सिंचाई सुविधाओं का विकास और मरम्मत, खेती तक पहुंचने वाली सड़कों का निर्माण, मार्केटिंग को प्रोत्साहन और कृषि सेवाओं में सुधार किया जाएगा, ताकि किसानों की आजीविका और आय में बढ़ोतरी हो सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 05:22 PM (IST)

    भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी का राहुल गांधी का तंज, कही येबात

    भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि पता नहीं राहुल गांधी को क्या हो गया है. चुनाव बिहार में हो रहा है और बयान हरियाणा को लेकर दे रहे हैं. जिस प्रकार का बयान वो दे रहे हैं, मुझे लगता है कि लोकतंत्र और संविधान के प्रति उनकी आस्था समाप्त हो रही है. उन्हें आने वाले दिनों में बिहार में हार के संकेत पूरे तौर से मिल रहे हैं. मुझे लगता है कि यह तमाम बयान हार के संकेत को प्रमाणित करते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 05:05 PM (IST)

    अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट करें- प्रशांत किशोर

    जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों से एक ही अपील करेंगे कि पिछले 3 साल आपको जो रास्ता बताया गया है कि एक बार अपने बच्चों के लिए वोट करें. अपने बच्चों के पढ़ाई रोजगार के लिए वोट करें. इस बात के लिए वोट करें कि 14 नवंबर के बाद किसी बच्चे को 10-12 हजार रुपए के लिए अपना घर परिवार छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़े. छठ में लोगों को हर साल कष्ट होता है. इस बार ऐसी व्यवस्था बनाइए कि बिहार के बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़े.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 04:41 PM (IST)

    भ्रष्टाचार खत्म हुआ है और यही हमारी जीत का असली कारण है- मंत्री अरविंद शर्मा

    हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि उनकी बातें सिर्फ बौखलाहट दिखाती हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी की सरकार आने के बाद हरियाणा में पिछले 10 सालों में पारदर्शिता और विकास हुआ है, भ्रष्टाचार खत्म हुआ है और यही हमारी जीत का असली कारण है. शर्मा ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि बिहार में कल चुनाव है, इसलिए वे माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता गुमराह नहीं होगी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 04:14 PM (IST)

    SIR पूरी तरह असफल रही है, इसके लिए चुनाव आयोग पूरी तरह जिम्मेदार- दिग्विजय सिंह

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि SIR पूरी तरह असफल रही है और इसके लिए चुनाव आयोग पूरी तरह जिम्मेदार है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. हरियाणा में 100 फीसदी वोट चोरी हुई थी और उन्होंने इसके प्रमाण भी पेश किए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 03:56 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का राहुल गांधी पर तंज,कही ये बात

    राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "राहुल गांधी चुनाव आयोग है? भगवान है? कौन सा प्रमाण पत्र देने की संस्था है? उसकी बात कौन माने? जनता क्यों माने? एक नंबर के झूठे और मक्कार लोग जिन्होंने सालों तक भारत को लूटा. जब तक आधार कार्ड से वोट नहीं डलता था वोटर कार्ड से वोट नहीं डलता था तबतक कांग्रेस जीत रही थी. जबसे चुनाव आयोग द्वारा वोटर कार्ड के द्वारा वोट डालना जरूरी हो गया कांग्रेस की जीत बंद हो गई ये उनकी सच्चाई है. जब तक वे सत्ता में रहे उन्होंने बूथ कैप्चरिंग से लेकर हर चीज की, आपातकाल भी लगाया. वो लोग क्या बोलेंगे जो संविधान को कुछ मानते ही नहीं हैं."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 03:36 PM (IST)

    प्रदेश में 67,000 एकड़ जमीन माफियाओं से वापस ली गई है- सांसद दिनेश शर्मा

    भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "प्रदेश में 67,000 एकड़ जमीन माफियाओं से वापस ली गई है. आज गंगा स्नान का पुण्य योगी आदित्यनाथ ने बिना स्नान किए ही प्राप्त कर लिया है...अब उत्तर प्रदेश में माफिया 'डाउन' और गरीब 'क्राउन'...अब गरीब ऊपर है और माफिया नीचे हो गया है."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 03:18 PM (IST)

    हरियाणा के करनाल में धान खरीदी में घोटाला, FIR दर्ज

    हरियाणा के करनाल जिले में धान खरीद के दौरान अनियमितताओं की खबर सामने आई है. ऐसे में करनाल सिटी पुलिस थाने में अनाज मंडी सचिव आशा रानी, राजेंद्र कुमार, अमित कुमार और अजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला मंडी बोर्ड के जिला प्रबंधक (डीएमईओ) ईश्वर सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है, जिसमें धान खरीद के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है. एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत दर्ज हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 03:05 PM (IST)

    पंजाब में पराली जलाने के 321 नए मामले आए सामने

    पंजाब में पराली जलाने के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. जैसे-जैसे गेहूं बुवाई में तेजी आ रही है वैसे-वैसे पराली जलाने के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में मंगलवार को 321 नए पराली जलाने के मामले दर्ज किए गए, जिससे इस सीजन में कुल मामले 2,839 हो गए. पिछले हफ्ते से मामले तेजी से बढ़े हैं, जो 28 अक्टूबर को 933 थे. सिर्फ सात दिनों में इस साल के कुल फार्म फायर के 67 फीसदी मामले सामने आ गए. हालांकि, यह पिछले सालों की तुलना में कम है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 02:45 PM (IST)

    ओडिशा सरकार ने धान की कीमत में की बढ़ोतरी, 3,169 रुपये प्रति क्विंटल है रेट

    किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. ओडिशा सरकार ने 2025- 26 खरीफ मार्केटिंग सीजन के लिए धान की खरीद कीमत में 69 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है. अब सामान्य ग्रेड (Common) धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 3,169 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ‘A’ धान का मूल्य 3,189 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल के 3,100 रुपये से अधिक है. खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह नई दर मौजूदा खरीफ सीजन के दौरान खरीदे जाने वाले सभी धान पर लागू होगी. यह संशोधन केंद्र सरकार द्वारा तय 2,369 रुपये प्रति क्विंटल के राष्ट्रीय MSP के आधार पर किया गया है, जिसमें राज्य सरकार ने स्थानीय किसानों को सहायता देने के लिए 800 रुपये प्रति क्विंटल की अतिरिक्त सब्सिडी जोड़ी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Nov 2025 02:36 PM (IST)

    यूपी सरकार ने 67,000 एकड़ जमीन माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई

    लखनऊ: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "प्रदेश में 67,000 एकड़ जमीन माफियाओं से वापस ली गई है. आज गंगा स्नान का पुण्य योगी आदित्यनाथ ने बिना स्नान किए ही प्राप्त कर लिया है...अब उत्तर प्रदेश में माफिया 'डाउन' और गरीब 'क्राउन'...अब गरीब ऊपर है और माफिया नीचे हो गया है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Nov 2025 02:14 PM (IST)

    महाराष्ट्र के लातूर में पिता-पुत्र की हत्या, जांच जारी

    लातूर (महाराष्ट्र): (5 नवंबर) महाराष्ट्र के लातूर जिले में अज्ञात लोगों ने एक बुज़ुर्ग किसान और उसके बेटे की उनके खेत में बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. मंगलवार को अहमदपुर तहसील के रुध्दा गाँव में दोनों मृत पाए गए. शिवराज निवृत्ति सुरनार (70) और उनके बेटे विश्वनाथ शिवराज सुरनार (20) रोज़ाना की तरह सोमवार रात लगभग 9.30 बजे अपने खेत में सोने गए थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Nov 2025 02:00 PM (IST)

    राहुल गांधी का दावा - राज्य की चुनाव सूची में 25 लाख फर्जी वोट मिले, चुनाव आयोग ने भाजपा मिलीभगत

    नई दिल्ली: (5 नवंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि 25 लाख एंट्री फर्जी थीं और पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में वोट चुराए गए थे. उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा को जिताने के लिए उसके साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि वह चुनाव आयोग और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं और इसलिए, ऐसा 100 प्रतिशत सबूतों के साथ कर रहे हैं.

    गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और दोनों चुनाव आयुक्तों ने हरियाणा में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए उसके साथ मिलीभगत की और दावा किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ "साझेदारी" में हैं. पूर्व पार्टी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हरियाणा में कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने के लिए 'ऑपरेशन सरकार चोरी' शुरू किया गया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Nov 2025 01:52 PM (IST)

    मेरी हरियाणा सरकार से आग्रह है कि विश्वकप विजेता बेटियों की मदद की जाए, नौकरी दें - भूपेंद्र हुड्डा

    रोहतक, हरियाणा: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा, "हमारी बेटियों के प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है. मेरी हरियाणा सरकार से आग्रह है कि इनकी मदद की जाए. बेटी को नौकरी दें.."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Nov 2025 01:30 PM (IST)

    केरल सरकार ने सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पेंशन और अन्य लाभों के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर किए

    तिरुवनंतपुरम: (5 नवंबर) केरल सरकार ने बुधवार को सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पेंशन और अन्य लाभों के वितरण के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर किए. वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने कहा कि यह सहायता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण कोष बोर्ड को दी गई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Nov 2025 01:14 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन पर आ रही ट्रेन की चपेट में आने से 4 यात्रियों की मौत

    मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश): (5 नवंबर) एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि बुधवार को चुनार रेलवे स्टेशन पर गलत दिशा से उतरते समय चार यात्री एक आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. एनसीआर प्रयागराज डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यात्री चोपन एक्सप्रेस से ट्रैक पर उतर गए और आ रही नेताजी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. रेलवे ने बताया कि चोपन एक्सप्रेस स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर रुकी थी और यात्रियों ने ट्रैक पर उतरने का फैसला किया, हालाँकि वहाँ एक फुटओवर ब्रिज भी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Nov 2025 12:58 PM (IST)

    उज्जैन लीज की शर्तों का उल्लंघन करने के चलते 12 निर्माण हटाए

    उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप कुमार सोनी ने बताया, "लीज की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण 12 निर्माण हटाए जा रहे हैं, इसके बाद उनपर कब्जा प्राप्त किया जाएगा. इससे पहले 3 बार कार्रवाई करके 26 निर्माण हटाकर कब्ज़ा प्राप्त किया गया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Nov 2025 12:45 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार ने 30 जून तक कर्जमाफी का फैसला सुनाकर किसानों के साथ 'विश्वासघात' किया- दानवे

    छत्रपति संभाजीनगर: (4 नवंबर) शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने मंगलवार को महायुति सरकार पर अगले साल जून तक कर्ज माफी का फैसला सुनाकर किसानों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. पत्रकारों से बात करते हुए, दानवे ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जिनका मराठवाड़ा दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है, किसानों से बातचीत करेंगे और यह पता लगाएंगे कि उन्हें सरकारी सहायता मिली है या नहीं.

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अगले साल 30 जून तक कृषि कर्ज माफी पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि किसानों को बाढ़ राहत के लिए मुआवज़ा मिले और साथ ही रबी की बुवाई की तैयारी भी हो.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Nov 2025 12:28 PM (IST)

    राहुल गांधी के बयान पर चिराग पासवान की टिप्पणी

    पटना, बिहार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "अगर देश के नेता प्रतिपक्ष की खुद की सोच ऐसी है. वे हमारी सेना को जात-पात धर्म और मजहब में बांट कर देखने का काम कर रहे हैं तो इससे ज्यादा लोकतंत्र के लिए दुखद बात नहीं हो सकती... अगर आपको इतनी ही चिंता है तो बता दीजिए ना देश की सत्ता में लंबे समय तक कौन था शासन में? अगर आपको सेना में भी जाति के आधार पर विभाजन करना था तो करवा देते... आपको आज ये याद आ रहा? चुनाव में कई बार आप ऐसी बात बोलते हैं जिससे ध्रुवीकरण हो लेकिन हमेशा एक मर्यादा रखनी चाहिए. सेना एक ऐसा विषय है जिसको किसी भी राजनीति में किसी भी तरीके से कतई नहीं लाना चाहिए."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Nov 2025 12:08 PM (IST)

    राज्य और केंद्र सरकार की टीम सक्रिय है, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव होगा

    पटना में DGP विनय कुमार ने बताया, "तैयारियां पूरी कर ली गई है. समयबद्धता के साथ सारी कार्रवाई कर ली गई है. कल शाम ही सभी पुलिस अधीक्षकों से बात कर जानकारी ली गई है. आज सुरक्षाबलों को प्रस्थान कराया जाएगा. सभी टीम कार्यरत हैं. जगह-जगह कैश बरामद हो रहे हैं, हथियार बरामद हो रहे हैं. प्रशासन की विभिन्न विभागों की टीम, राज्य और केंद्र सरकार की टीम सक्रिय है. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव होगा."

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    फिलीपींस में तूफान ‘कलमागी’ की तबाही- 52 लोगों की मौत, 13 लापता

    फिलीपींस में आए शक्तिशाली तूफान ‘कलमागी’ ने देश में भारी तबाही मचा दी है. अब तक 52 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 13 लोग अभी भी लापता हैं. सबसे ज़्यादा नुकसान सेबू प्रांत में हुआ है, जो कुछ दिन पहले ही आए भीषण भूकंप से उबरने की कोशिश कर रहा था. तेज हवाओं और लगातार हो रही बारिश ने सैकड़ों घरों को तबाह कर दिया है. कई लोग अपने घरों की छतों पर फंसे हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं.

    सेबू की गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने कहा कि प्रशासन ने पहले से बचाव की तैयारी की थी, लेकिन अचानक आई फ्लैश फ्लड (तेज़ बाढ़) ने हालात बिगाड़ दिए. उन्होंने यह भी बताया कि लंबे समय से चल रहे खनन कार्य और कमज़ोर बाढ़ नियंत्रण परियोजनाएं इस तबाही की बड़ी वजह हैं.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 11:30 AM (IST)

    FAI को मिला नया नेतृत्व, एस. शंकरसुब्रमण्यन बने नए चेयरमैन

    भारतीय उर्वरक उद्योग के प्रमुख संगठन फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) को नया नेतृत्व मिल गया है. कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. शंकरसुब्रमण्यन ने बुधवार को FAI के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने शैलेश सी. मेहता की जगह ली है. वहीं, हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL) के एमडी सिबा प्रसाद मोहंती को संगठन का को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 11:15 AM (IST)

    मेरठ और बागपत की 248 फैक्ट्रियों को नोटिस, 15 नवंबर तक लगाना होगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम

    एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. मेरठ और बागपत की कुल 248 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी किया गया है. इन सभी फैक्ट्रियों को 15 नवंबर तक चिमनियों में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने या पहले से लगे सिस्टम को नए मानकों के अनुसार अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं.

    इस सिस्टम के जरिए अब वायु और जल प्रदूषण का डेटा सीधे केंद्रीय बोर्ड को भेजा जाएगा, जिससे हर फैक्ट्री की 24 घंटे निगरानी की जा सकेगी. पहले यह डेटा एजेंसी के माध्यम से भेजा जाता था, लेकिन अब प्रक्रिया को और पारदर्शी और कड़ी निगरानी में लाया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में लागू हुआ कारखाना संशोधन अधिनियम, अब 12 घंटे तक कर सकेंगे कामगार काम

    उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद राज्य में ‘उत्तर प्रदेश कारखाना (संशोधन) अधिनियम’ लागू हो गया है. इस नए कानून के तहत अब राज्य सरकार को यह अधिकार मिल गया है कि वह कारखानों में काम के घंटे बढ़ाकर अधिकतम 12 घंटे प्रतिदिन तक कर सकेगी. हालांकि, साप्ताहिक कार्य अवधि 48 घंटे से अधिक नहीं होगी.

    नए प्रावधानों के अनुसार, अगर श्रमिक लिखित रूप से सहमत हों तो वे बिना किसी अंतराल के लगातार छह घंटे तक काम कर सकते हैं. इसके अलावा, असाधारण परिस्थितियों में अब ओवरटाइम की सीमा भी तिमाही 75 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे कर दी गई है. श्रम विभाग के प्रमुख सचिव अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि यह बदलाव राज्य को औद्योगिक रूप से और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा तथा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को पाने में मदद करेगा.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 10:45 AM (IST)

    मध्यप्रदेश में हेलीकॉप्टर से पकड़े गए 846 कृष्णमृग और 67 नीलगाय

    मध्यप्रदेश में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश का पहला हाई-टेक वन्यजीव कैप्चर अभियान शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में आधुनिक तकनीक की मदद से 846 कृष्णमृग और 67 नीलगायों को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित अभयारण्यों में स्थानांतरित किया गया. इस अभियान के लिए हेलीकॉप्टर और बोमा तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसकी निगरानी दक्षिण अफ्रीका की विशेषज्ञ टीम और वरिष्ठ वन अधिकारियों ने की. सरकार का कहना है कि इस अनोखी पहल से किसानों को अब फसलों के नुकसान से बड़ी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इसे वन्यजीव संरक्षण और किसान हित दोनों को जोड़ने वाला “सेवा और संवेदना का मिशन” बताया है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 10:30 AM (IST)

    8 से 11 नवंबर तक बंद रहेंगी जमीनों की रजिस्ट्री, यूपी में चार दिन तक ऑनलाइन पोर्टल रहेगा ठप

    उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. 8 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक पूरे राज्य में जमीनों की रजिस्ट्री नहीं की जा सकेगी. दरअसल, स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल का सर्वर इस दौरान अस्थायी रूप से बंद रहेगा. लखनऊ स्थित महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि विभाग के एनआईसी द्वारा संचालित "ग्रामीण क्लाउड सर्वर" को अब "नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC)" पर शिफ्ट किया जा रहा है. इस तकनीकी बदलाव के चलते चार दिनों तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन और संबंधित काम प्रभावित रहेंगे. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जरूरी काम 8 नवंबर से पहले ही पूरे कर लें और इस अवधि में विभागीय व्यवस्था सुचारू बनाए रखें.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 10:15 AM (IST)

    गाजियाबाद बना देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर, लोनी की हवा सबसे जहरीली

    दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और गाजियाबाद देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. मंगलवार को शहर का एक्यूआई 325 दर्ज किया गया, जबकि लोनी की हवा सबसे जहरीली पाई गई, जहां एक्यूआई 383 तक पहुंच गया. लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच विशेषज्ञों ने लोगों को बिना मास्क घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. नगर निगम ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव अभियान शुरू किया है, वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्टरियों को भी खुद से धूल नियंत्रण के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, जबकि आरडब्ल्यूए संगठनों ने प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि शहर की हवा फिर से सांस लेने लायक बन सके.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 10:02 AM (IST)

    ISMA रिपोर्ट: इस सीजन में देश का चीनी उत्पादन 18.5 फीसदी बढ़ा

    भारतीय चीनी एवं जैव ऊर्जा उत्पादक संघ (ISMA) ने 2025-26 सीजन के लिए पहली अनुमान रिपोर्ट जारी की है, जिसमें देश के चीनी उत्पादन में 18.5% की बड़ी बढ़ोतरी बताई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार देश का शुद्ध चीनी उत्पादन करीब 30.95 मिलियन टन रहने की उम्मीद है. इसमें सबसे बड़ी छलांग महाराष्ट्र से आई है, जहां उत्पादन में 39% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बेहतर बारिश, पर्याप्त सिंचाई और स्वस्थ फसलों के कारण इस बार गन्ना उत्पादन में खासा सुधार हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में भी उत्पादन स्थिर लेकिन बेहतर स्तर पर बना हुआ है. ISMA का कहना है कि देश में इस समय काफी चीनी स्टॉक उपलब्ध है और भारत लगभग 2 मिलियन टन चीनी निर्यात कर सकता है. संगठन ने सरकार से जल्द निर्यात नीति घोषित करने की मांग की है ताकि मिलें अपनी रणनीति तय कर सकें.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 09:45 AM (IST)

    दुनिया में चमका भारत का सहकारी मॉडल, अमूल और इफ्को ने वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर 2025 में मारी बाजी

    भारत के दो बड़े सहकारी संस्थान — अमूल और इफ्को (IFFCO) ने एक बार फिर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर 2025 रिपोर्ट में इन दोनों संगठनों को शीर्ष स्थानों पर जगह मिली है. यह रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय सहकारी संगठन (ICA) ने डोहा में जारी की. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत का सहकारी मॉडल न सिर्फ देश के किसानों और ग्रामीणों की जिंदगी बदल रहा है, बल्कि अब यह वैश्विक स्तर पर विकास और समानता की मिसाल बन चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 09:30 AM (IST)

    राजस्थान में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, अगले 7 दिन शुष्क रहेगा मौसम

    राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने ठंड का रुख पकड़ लिया है. कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी समेत कई जिलों में सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है. सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे और हल्का कोहरा भी देखने को मिला. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले सात दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. उत्तरी हवाएं सक्रिय रहने से रात और सुबह के समय ठंड का असर और बढ़ेगा. वहीं, कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण किसानों की धान की फसल भी भीग गई है, जिससे नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    हरियाणा में मौसम ने फिर बदली करवट, पंचकूला-यमुनानगर में बारिश के आसार, ठंड बढ़ने की चेतावनी

    हरियाणा में मौसम एक बार फिर ठंड का रुख पकड़ता नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) ने पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में आज हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है. मंगलवार रात हुई बारिश से कई जगहों का तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे आ गया, जिससे सुबह और रात में सर्द हवाओं का असर बढ़ गया है. उधर, पहाड़ों में बर्फबारी के कारण हरियाणा के मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर गहराने लगा है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 6 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं और तेज होंगी, जिससे रातें और ठंडी हो जाएंगी.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 09:01 AM (IST)

    हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, कई जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

    हिमाचल प्रदेश में आज फिर मौसम करवट ले सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई जिलों  ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, मंडी, कांगड़ा और चंबा में हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से ठंड बढ़ गई है और ताबो में तापमान माइनस 3.8 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि, 6 नवंबर से मौसम के फिर साफ होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 08:43 AM (IST)

    2027 तक खत्म होगा दिल्ली का सबसे बड़ा लैंडफिल, MCD ने दी NGT को रिपोर्ट

    दिल्ली का बदनाम गाजीपुर लैंडफिल साइट, जो अब 65 मीटर ऊंचे कचरे के पहाड़ के रूप में जानी जाती है, धीरे-धीरे खत्म होने की राह पर है. एमसीडी (MCD) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को सौंपी अपनी ताज़ा रिपोर्ट में बताया है कि साल 2027 तक इस पूरे कचरा पहाड़ को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल रोजाना करीब 2400 से 2600 मीट्रिक टन कचरा यहां आता है, लेकिन वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट में सिर्फ 700 से 1000 एमटी ही प्रोसेस हो पाता है. बाकी कचरे की बायो-माइनिंग का काम तेजी से चल रहा है.

    अगस्त 2025 तक करीब 6.6 लाख मीट्रिक टन कचरा साफ किया जा चुका है. एमसीडी ने बताया कि मार्च 2025 से ‘अलवाजो सॉल्यूशंस’ कंपनी इस साइट पर सफाई का काम कर रही है, और अब तक कुल 32 लाख मीट्रिक टन पुराना कचरा प्रोसेस किया जा चुका है. नए टेंडर के बाद बचे हुए कचरे की सफाई और तेज होगी. एमसीडी का कहना है कि अगर काम इसी रफ्तार से चलता रहा, तो गाजीपुर का यह कचरा पहाड़ इतिहास बन जाएगा और दिल्ली को एक साफ और स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 08:25 AM (IST)

    बिलासपुर में मेमू ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 11 की मौत और 20 घायल

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें मेमू पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं. रेलवे प्रशासन ने बताया कि हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास हुआ, जहां दोनों ट्रेनें एक ही पटरी पर एक ही दिशा में जा रही थीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेमू ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन चालक ने लाल सिग्नल को नजरअंदाज किया, जिससे यह दुर्घटना हुई. हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही इसकी असली वजह सामने आएगी. प्रशासन ने देर रात तक फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास जारी रखा. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 08:10 AM (IST)

    बिहार में बढ़ने लगी ठंड, सुबह-शाम कोहरा और दिन में मीठी धूप से सुहाना मौसम

    बिहार में अब मौसम बदलने लगा है और ठंड की आहट महसूस होने लगी है. सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे ने विजिबिलिटी घटा दी है, जिससे लोगों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्णिया और गया सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में मंगलवार को घना कुहासा देखा गया, जहां पूर्णिया में दृश्यता केवल 400 मीटर तक सीमित रही. दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है और लोग हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है — मधुबनी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और औरंगाबाद में न्यूनतम 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और 15 नवंबर तक मौसम शुष्क ही रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Nov 2025 07:55 AM (IST)

    तमिलनाडु में 500 एकड़ में खड़ी धान की फसल सूख गई, किसानों को भारी नुकसान

    तमिलनाडु के त्रिची जिले में फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. थिरुवेरुम्बुर ब्लॉक के कई गांवों, खासकर वेंगुर और पझंगनंकुड़ी में लगभग 500 एकड़ में उगाई गई सांबा धान की फसल सूख गई है, जिससे किसान चिंतित हैं. कृषि विभाग के विशेषज्ञों का अनुमान है कि प्रदूषित पानी की वजह से फसल सूख गई है. वे तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) से जांच की सिफारिश करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 07:36 AM (IST)

    उत्तराखंड में बढ़ेगी सर्दी, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में कोहरे का असर

    उत्तराखंड में अब ठंड तेजी से बढ़ने लगी है। पहाड़ी इलाकों में चल रही शीत लहर ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। खासकर 4000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से ठंड और बढ़ सकती है, जिससे सुबह और शाम के समय दृश्यता प्रभावित हो सकती है। कुल मिलाकर, उत्तराखंड में मौसम अब पूरी तरह सर्द होने की दिशा में बढ़ रहा है।

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 07:17 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में मौसम ने बदला मिजाज, दिन में धूप हल्की, रातें होंगी और ठंडी

    उत्तर प्रदेश में अब मौसम पूरी तरह बदलने लगा है. दिन की चुभती धूप में कमी आने लगी है और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 नवंबर की रात में तापमान करीब 2 डिग्री बढ़ सकता है, लेकिन अगले दो दिनों में पारा करीब 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है. दिन के तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है. रातें और सर्द होती जाएंगी, जिससे सुबह और शाम के वक्त हल्की ठिठुरन महसूस की जा सकती है. प्रदेश में 9 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, यानी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में बढ़ेगा प्रदूषण, सुबह-शाम छाएगा कोहरा, तीन दिन तक रहेगा बादल

    दिल्ली और एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और सुबह-शाम कोहरे की चादर देखने को मिल सकती है. रात के तापमान में गिरावट के साथ हवा की नमी बढ़ने से दृश्यता भी कम होगी. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार बिगड़ रहा है और कई इलाकों में यह 300 के पार पहुंच सकता है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सांस की समस्या और आंखों में जलन जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति धीमी रहने से प्रदूषक कण ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर की हवा और ज्यादा खराब हो रही है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 5 Nov, 2025 | 06:43 AM