अब लाइव

राम मंदिर की जगह बस राम मंदिर बनना चाहिए था, अयोध्या तो सिर्फ झांकी है, अभी काशी मथुरा बाकी है- दिनेश लाल यादव

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान जताया है. तमिलनाडु और कराईकल में तेज बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, झारखंड में सुबह और शाम को सर्दी बढ़ेगी.

Agriculture News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार से दो दिन की भूटान यात्रा पर रहेंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक एक हजार बीस मेगावाट क्षमता वाली पुनात्सांगछू-II हाइड्रोइलेक्टिक परियोजना का उद्घाटन करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है, जो 21 नवंबर तक चलेगी. इसमें 12 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं.

नोएडा | Updated On: 9 Nov, 2025 | 11:19 AM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 11:18 AM (IST)

    राम मंदिर की जगह बस राम मंदिर बनना चाहिए था, अयोध्या तो सिर्फ झांकी है, अभी काशी मथुरा बाकी है- दिनेश लाल यादव

    भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ ने कहा, "तेजस्वी यादव को समझाना चाहिए कि अश्लील गानों का उस्ताद (खेसारी लाल यादव) उनके साथ घूमता है. वे रोज बयान पलटते हैं. कभी कहते हैं कि उन्होंने ये सारे अश्लील गाने रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ और पवन सिंह से सीखे हैं. जब उनसे पूछा जाता है कि क्या वे इन लोगों को फॉलो करते हैं, तो वे साफ इनकार कर देते हैं. वे अपने किसी भी बयान पर कायम नहीं रहते. वे भागने की तैयारी कर रहे हैं. ये उनके बयानों से साफ है. मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं. राम मंदिर की जगह बस राम मंदिर बनना चाहिए था. अयोध्या तो सिर्फ झांकी है, अभी काशी मथुरा बाकी है. हम यही कहते रहेंगे. हम लोगों को शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा दे रहे हैं, लेकिन उसके साथ-साथ हम अपने धर्म की भी बात कर रहे हैं. हारने के बाद भी मैंने आजमगढ़ नहीं छोड़ा है. मैं आजमगढ़ के लिए काम करता रहूंगा. उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे कहिए कि छपरा छोड़कर भागे नहीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं, CCTV और VVPAT पर्चियों चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए-पवन खेड़ा

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि “CCTV और VVPAT पर्चियों के मुद्दे पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी लंबे समय से यह सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आयोग चुप है. बिहार के लोग वोट की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और गड़बड़ी करने वालों को पकड़कर सजा देंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 10:45 AM (IST)

    . जब चुनाव आएगा तब एक झूठी कहानी बनाई जाती है- चिराग पासवान

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि इन लोगों को SIR जैसे मुद्दे दिख रहे हैं जिसमें सरकार का कोई लेना देना नहीं है. इन लोगों ने हमेशा भ्रम फैलाकर चुनाव लड़ने का काम किया है. ये विपक्ष की रणनीति का हिस्सा बन गया है. जब चुनाव आएगा तब एक झूठी कहानी बनाई जाती है. इन लोगों ने लोकसभा के वक्त भी कहा था कि आरक्षण समाप्त हो जाएगा. आज सवा साल से ज्यादा होने को आया है किसका आरक्षण छीन लिया गया? इस बार SIR पर लोगों को डरा रहे हैं..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 10:28 AM (IST)

    धीमी धान खरीदी से तमिलनाडु के किसान परेशान

    तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में पिछले महीने हुई भारी बारिश से भीगे धान को सुखाने के लिए किसानों को करीब दो हफ्ते तक सुखी हवा मिली, लेकिन अब खरीदारी फिर से धीमी हो गई है. इसका मुख्य कारण परिवहन और कर्मचारियों की कमी है. थेठी और आसपास के इलाकों में किसान बता रहे हैं कि हर दिन केवल 600-800 बोरी धान सीधे खरीद केंद्रों (DPC) से भेजे जा रहे हैं. इससे बड़ी मात्रा में धान जमा हो रही है और अगर बारिश लौटे तो यह खराब होने का खतरा बढ़ जाएगा।

    नागपट्टिनम जिले में कुरुवाई की खेती लगभग 30,217 हेक्टेयर में हुई थी, जिनमें से 29,380 हेक्टेयर की कटाई पूरी हो चुकी है. बाकी 837 हेक्टेयर में अभी कटाई और खरीदारी जारी है. किसान कह रहे हैं कि पिछले 15 दिनों से खरीदी और बिक्री में देरी के कारण उनका धान स्टोर हो रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 10:10 AM (IST)

    नकली खाद बनाने वाली कंपनी का फंडाफोड़, 450 कट्टे जब्त

    उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कृषि विभाग और प्रशासन की टीम ने नकली खाद बनाने कंपनी का फंडाफोड़ किया है. टीम ने शनिवार को कृष्णापुरम कॉलोनी में नकली खाद पैक करने वाले एक ठिकाने पर छापा मारा. छापेमारी में पता चला कि बिना पंजीकरण वाली कंपनी के नाम से बड़ी मात्रा में खाद पैक की जा रही थी. मौके से करीब 450 कट्टे जब्त किए गए. एसडीएम, पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने पैकिंग रोककर सामान सील कर दिया और मजदूरों व संचालकों से पूछताछ की. अधिकारी बता रहे हैं कि कंपनी कृषि विभाग में पंजीकृत नहीं थी और हो सकता है कि कट्टों में असली खाद नहीं, बल्कि सस्ता मिश्रण भरा गया हो. जब्त किए गए नमूनों की लैब में जांच की जाएगी. जिला कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया ने कहा कि दोषियों की पहचान के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 09:53 AM (IST)

    KVK ने शुरू किया 10 औषधीय और सुगंधित चावल की वैज्ञानिक परीक्षण

    दक्षिण कन्नड़ के कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) ने तटीय क्षेत्र में खेती के लिए सबसे उपयुक्त पारंपरिक चावल की किस्मों की पहचान करने के लिए 10 औषधीय और सुगंधित चावल की वैज्ञानिक परीक्षण शुरू किए हैं. ये किस्में सत्यानारायण बेलरी से मिली हैं, जिन्होंने 650 से अधिक देशी चावल की प्रजातियों को संरक्षित किया है. उद्देश्य इन पारंपरिक किस्मों को बीज और खाद्य प्रणाली में फिर से शामिल करना है. वरिष्ठ वैज्ञानिक टी.जे. रमेशा और मिट्टी विज्ञान विशेषज्ञ मल्लीकराजु एल के अनुसार, चयनित किस्मों के बीज 30 जुलाई को बोए गए और 19 अगस्त को रोपे गए। उन्होंने कहा कि “इस वैज्ञानिक परीक्षण के माध्यम से हम पारंपरिक चावल की जैव विविधता को संरक्षित करते हुए पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक टिकाऊ खेती को जोड़ना चाहते हैं.”

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 09:36 AM (IST)

    सम्राट चौधरी का तेजसवी पर तंज, कही ये बात

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग जीवन भर चोरी किए हैं जिन लोगों ने 55 साल तक भारत को लूटने का काम किया, जिन लोगों ने बिहार में चारा खाया वहीं लोग आरोप लगा रहे हैं. हम आरक्षण पर बोल रहे हैं. आप ये बताएं कि क्या आपके माता-पिता ने आरक्षण दिया है? इस देश में जब आरक्षण आया है भाजपा का समर्थन रहा है. कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया और लालू यादव ने महिला आरक्षण बिल को फाड़ा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 09:22 AM (IST)

    प्रधानमंत्री और उनके मंत्री 65 फीसदी आरक्षण के बारे में कुछ नहीं बोल रहे- तेजस्वी यादव

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इस बार माहौल बहुत अच्छा है. बिहार की जनता आशीर्वाद दे रही है और बदलाव के लिए वोट कर रही है. प्रधानमंत्री हो या केंद्र के मंत्री हो ये लोग 65 फीसदी आरक्षण के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि पर्चियां कहां से मिल रही है? CCTV अगर गायब हो रहे हैं तो इस प्रकार की बातें तो होंगी ही.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 09:06 AM (IST)

    पंजाब में बारिश से खराब हुई धान, चावल की गुणवत्ता और मात्रा दोनों प्रभावित हो सकती हैं

    पंजाब में चावल मिलों ने चेतावनी दी है कि बारिश से खराब हुई धान को जमा करने से चावल की गुणवत्ता और मात्रा दोनों प्रभावित हो सकती हैं. मिलर्स के मुताबिक, हर 100 किलोग्राम धान से मिलने वाला चावल (OTR) मानक से काफी कम हो सकता है. दोराहा के मिलर जनक राज ने कहा कि अक्टूबर में अनियमित बारिश के कारण मंडियों में आ रही धान की बालियां हल्की और रंग फीका हो गया है. इस धान से चावल बनाने पर गुणवत्ता खराब होगी और उत्पादन कम होगा. उन्होंने कहा कि सामान्यत 100 किलोग्राम धान से 67 किलोग्राम चावल बनते हैं, लेकिन इस साल यह लगभग 60 किलोग्राम रह सकता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 08:39 AM (IST)

    पंजाब में 2022 से 2024 के बीच पराली जलाने के मामलों में करीब 7,000 एफआईआर दर्ज

    पंजाब में 2022 से 2024 के बीच पराली जलाने के मामलों में करीब 7,000 एफआईआर दर्ज की गईं, लेकिन ज्यादातर मामलों में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई. अधिकांश केस या तो मामूली जुर्माने के साथ निपटा दिए गए या किसान यूनियनों के दबाव में बंद कर दिए गए. 2024 में 5,783 एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि 2023 में 1,144 और 2022 में सिर्फ 44 मामले दर्ज हुए थे. इस साल 4 नवंबर तक 972 केस दर्ज हुए हैं. ये कार्रवाई पराली जलाने की उस प्रथा को रोकने के लिए की जा रही है, जिससे हर साल अक्टूबर-नवंबर में उत्तर भारत के कई हिस्सों में जहरीला धुआं फैल जाता है और प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 08:19 AM (IST)

    मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने हांसी में उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर छापा मारा

    मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने हांसी में उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर छापा मारा और कई अनियमितताएं पाईं. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की हिसार रेंज प्रभारी सुनैना के नेतृत्व में एएसआई सुरेंद्र और उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा के साथ टीम ने स्टॉक और गोदाम के रिकॉर्ड की जांच की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 08:04 AM (IST)

    गैस चैंबर बनी दिल्ली, AQI 420 के पार.. आसामान में धुंध की परत छाई

    AIIMS इलाके के आसपास धुंध की परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 421 पर 'गंभीर' श्रेणी में है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    सरकार ने 2025-26 सीजन में 15 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया

    केंद्र सरकार ने मौजूदा 2025-26 सीजन में 15 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया है. खास बात यह है कि शीरे (molasses) पर लगी 50 फीसदी निर्यात शुल्क को हटा दिया गया है. सरकार के इस फैसले से चीनी की एक्स-मिल कीमतों में सुधार की उम्मीद है, क्योंकि इस साल देश में चीनी उत्पादन अधिक होने की संभावना से कीमतों पर दबाव बना हुआ था. चीनी उद्योग लंबे समय से सरकार से 20 लाख टन निर्यात की अनुमति देने की मांग कर रहा था.दरअसल, यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 07:31 AM (IST)

    दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार सुबह हल्की धुंध छाई रही, प्रदूषण स्तर बढ़ा

    वहीं, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार सुबह हल्की धुंध  छाई रही, इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और हवा जहरीली हो गई. लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने पर मौसम साफ हो गया. उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण ठंड का अहसास बना रहा. सफदरजंग मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है और सामान्य से 3.3 डिग्री कम है. आयानगर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 5.2 डिग्री कम है. सफदरजंग में नमी का स्तर 36 से 90 प्रतिशत के बीच रहा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 07:16 AM (IST)

    9 और 10 नवंबर को कुछ राज्यों में ठंड की लहर जैसी स्थिति की चेतावनी जारी

    मौसम बदलने लगा है. देश के कई राज्यों में इस बार ठंड जल्दी महसूस हो रही है. तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन अब रात में हल्की सर्दी महसूस की जा रही है. इस साल ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है, इसलिए माना जा रहा है कि सर्दी भी पिछले सालों से ज्यादा कड़ी होगी. इसके शुरुआती असर अभी से दिखने लगे हैं. इसी बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने  9 और 10 नवंबर को कुछ राज्यों में ठंड की लहर जैसी स्थिति की चेतावनी जारी की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    09 Nov 2025 07:04 AM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला के लुआंडा पहुंचीं,

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला के लुआंडा पहुंचीं. राष्ट्रपति अंगोला और बोत्सवाना की राजकीय यात्रा पर हैं, जो किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इन देशों की पहली राजकीय यात्रा है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 9 Nov, 2025 | 07:00 AM