अब लाइव

राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में कल रात से मूसलाधार बारिश जारी

Agriculture News Live Updates Today 10th July 2025 thursday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, छत्तीसगढ़, झारखंड औरल पूर्वोत्तर के राज्यों में में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान की कुछ जगहों में उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. PM Kisan Samman Nidhi 20वीं किस्त का लाभार्थी किसानों को इंतजार है, जल्द ही राशि जारी होने वाली है.

नोएडा | Updated On: 10 Jul, 2025 | 06:02 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 06:20 PM (IST)

    जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 11 जुलाई को

    मध्य प्रदेश के बैतूल जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में 11 जुलाई को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में युवा संगम के तहत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जाएगा. जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल दस्तावेज आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड यदि हो तो, चार पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी, समग्र आईडी की फोटोकॉपी के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं.

    जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 7 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. मेधावी एस्पायर प्राइवेट लिमिटेड पुणे में उत्पादन एवं गुणवत्ता के 100 पदों के लिए योग्यता 10वीं 12वीं स्नातक, आईटीआई होना अनिवार्य है. कुलोदय टेक्नोपैक प्राइवेट लिमिटेड दमन गुजरात में मशीन ऑपरेटर, मैकेनिक, हेल्पर के 100 पदों तथा यशस्वी ग्रुप भोपाल में अप्रेंटिस के 50 पदों के लिए योग्यता आठवीं, दसवीं, 12वीं आईटीआई होना अनिवार्य है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 06:10 PM (IST)

    व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए जूनियर्स को परेशान करना भी अपराध: यूजीसी

    विश्वविद्यालय परिसरों में रैगिंग पर रोक लगाने को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर सीनियर छात्र व्हाट्सऐप जैसे अनौपचारिक ग्रुप्स के माध्यम से जूनियर छात्रों से संपर्क कर उन्हें परेशान करते हैं, तो इसे रैगिंग की श्रेणी में माना जाएगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    सूखे की परिस्थिति में सिंचाई के समाधान निकालेंगे वैज्ञानिक- शिवराज सिंह चौहान

    पुट्टपर्थी, श्री सत्य साईं (आंध्र प्रदेश): सूखाग्रस्त क्षेत्रों मे कृषि रणनीतियों पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमने यहां के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए कई कदम उठाए हैं. पिछली सरकारों ने जरूर केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसे को डायवर्ट करके यहां के साथ अन्याय किया. अभी की सरकार काम कर रही है. हमने आज तय किया है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इसका उपाय निकालेगी. हमारे वैज्ञानिक और अधिकारियों को केंद्र सरकार यहां भेजेगी. कृषि विभाग, ICAR के वैज्ञानिक, ग्रामीण विभाग और आदि मिलकर सूखे की परिस्थिति में सिंचाई के साधन का समाधान निकालेगी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 05:35 PM (IST)

    राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में कल रात से मूसलाधार बारिश जारी

    राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में कल रात से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. रांची के अलावा पलामू, चतरा, कोडरमा, लातेहार और हजारीबाग जैसे जिलों में आज भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. राज्य में मॉनसूनी सीजन में अब तक पैंसठ फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. रांची में अब तक छह सौ चौरासी मिलीमीटर बारिश हुई है, वहीं गढ़वा, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जैसे जिलों में इस बार सामान्य से कम मॉनसूनी बारिश हुई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 05:20 PM (IST)

    मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी, शाम को 22 जिलों के लिए चेतावनी

    मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज गुरूवार को 14 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. जबलपुर, रीवा, शहडोल, मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शिवपुरी, सागर के साथ-साथ ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अचानक बाढ़ के खतरे की संभावना भी व्यक्त की है. इनमें अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर और उमरिया जिले शामिल हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 05:05 PM (IST)

    एशिया की सबसे बुजुर्ग हथनी वत्सला की मृत्यु

    मध्य प्रदेश के पन्ना टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र हिनौता के अंतर्गत सबसे बुजुर्ग हथनी लगभग 100 वर्ष से अधिक आयु की वत्सला की कल 8 जुलाई को मृत्यु हो गई. वत्सला को एशिया की सबसे बुजुर्ग हथनी माना जाता है. पन्ना टाईगर रिजर्व के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वत्सला का अंतिम संस्कार किया गया. वत्सला हथनी पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र रही है. सबसे बुजुर्ग होने से वह पूरे हाथियों के दल का नेतृत्व करती रही है. अन्य मादा हाथी के प्रसव एवं बच्चा होने के उपरांत वह एक नानी अथवा दादी के रूप में अपनी भूमिका निभाती थी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    राजस्थान के रणथम्भौर दुर्ग क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक

    राजस्थान के रणथम्भौर दुर्ग क्षेत्र में बाघ की आवाजाही लगातार बनी हुई है. इसे देखते हुए दुर्ग क्षेत्र में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के रेंजर अश्वनी प्रताप सिंह ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में टाइगर टी-120, उर्फ ’गणेश’ की मूवमेंट की पुष्टि हुई है. पिछले महीने भी दुर्ग क्षेत्र में टाइगर की मौजूदगी का पता चला था. इसके बाद इस महीने की शुरूआत से ही श्रद्धालुओं का दुर्ग में प्रवेश रोक दिया गया था. जिसे कुछ दिन बाद खोल दिया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से दुर्ग में प्रवेश बंद कर दिया गया है. रेंजर सिंह ने बताया कि जैसे ही टाइगर जंगल की ओर लौटेगा, दुर्ग में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 04:32 PM (IST)

    काशीपुर स्थित फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट से एक मौत, कई घायल

    उत्तराखंड के काशीपुर में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दस श्रमिक घायल हुए हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रह है. फैक्ट्री में राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 04:15 PM (IST)

    मेरठ में दिखी एकता की मिसाल, मुस्लिम कारीगरों ने बनाई ऑपरेशन सिंदूर कावड़

    मेरठ में सावन माह की कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. लाखों संख्या में शिव भक्त कावड़िए हरिद्वार से विभिन्न प्रकार की रंग सजावटी कावड़ में गंगाजल लाकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं. ऐसे में मेरठ के सदर बाजार स्थित हिंदू मुस्लिम लोगों ने एकता का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर एक कावड़ तैयार की है जिसमें पुलवामा अटैक और ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाया गया है.  इस ऑपरेशन सिंदूर कावड़ को बनाने में हिन्दू मुस्लिम कारीगरों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस कावड़ में पुलवामा अटैक के पीड़ितों को दर्शाया गया है वही ऑपरेशन सिंदूर के साहस को भी प्रदर्शित किया गया है. ऑपरेशन सिंदूर को बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि जिस तरह से हमारी सेवा ने आदम्य साहस का परिचय दिया हम भी इस कावड़ के माध्यम से यह संदेश लोगों तक पहुंचना चाहते हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    भोपाल में नगरीय निकायों के 9 पार्षद के उप निर्वाचन के परिणाम घोषित

    भोपाल में नगरीय निकायों में आज एक-एक पार्षद के उप निर्वाचन के परिणाम घोषित किये गये. घोषित परिणामों में 6 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के और 3 पार्षद इंडियन नेशनल कांग्रेस के हैं. सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि भोपाल जिले के नगरीय निकाय बैरसिया के वार्ड 7 में भारतीय जनता पार्टी की शाइस्ता सुल्तान, नगरीय निकाय सिवनी के वार्ड 11 में भारतीय जनता पार्टी की निधि, इंदौर जिले के नगरीय निकाय सांवेर के वार्ड 7 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की हसीना और नगरीय निकाय गौतमपुरा के वार्ड 15 में भारतीय जनता पार्टी के शंकरलाल, मंडला जिले के नगरीय निकाय बिछिया के वार्ड 13 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की राजकुमारी धुर्वे, शहडोल जिले के नगरीय निकाय खांड के वार्ड 8 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के शशिधर त्रिपाठी, छिंदवाड़ा जिले के नगरीय निकाय न्यूटन चिखली के वार्ड 4 में भारतीय जनता पार्टी की निकिता बरखे और खरगोन जिले के नगरीय निकाय भीकनगाँव के वार्ड 5 में भारतीय जनता पार्टी की कमलेश कौशल को विजेता घोषित किया गया है. पन्ना जिले के नगरीय निकाय करहटी के वार्ड 13 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल आदिवासी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 03:35 PM (IST)

    पूर्वोत्तर में सेना का बाढ़ से राहत के लिए ऑपरेशन जारी, हिमाचल में भी सेना ने संभाला मोर्चा

    नागालैंड, असम और मणिपुर में भारतीय सेना का 'ऑपरेशन जल राहत 2' जारी है. इन राज्यों में बाढ़ और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के बाद भारतीय सेना का राहत अभियान जारी है. यहां के मंडी जिले में आई बाढ़ के बाद भारतीय सेना वहां अधिकारियों के साथ समन्वय में तैनात हैं. यहां सेना प्रभावित परिवारों को प्राथमिक उपचार और राशन किट का वितरण कर रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 03:20 PM (IST)

    छतरपुर में किसानों को कृषि अधिकारियों ने बीजों की मिनीकिट दी

    किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग छतरपुर की ओर से जिले में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं के अंतर्गत आठों विकासखंडों के किसानों को खरीफ में बोये जाने वाली फसलों उड़द, मूंग, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, कोदो-कुटकी, रागी के उन्नत बीजों का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में कल बुधवार को विकासखण्ड लवकुशनगर की ग्राम पंचायत पठा में राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उड़द मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया गया.

    इसके साथ ही राजनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कदवा में पूर्व सरपंच की उपस्थिति में उड़द मिनीकिट का वितरण किया गया. बिजावर वि.ख. में भी मिनीकिट का वितरण किया गया। साथ ही किसानों से अपील की जा रही है कि इस बीज का उपायोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त करें तथा इसको अगले वर्ष बीज के लिए भी सुरक्षित रखें. इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन के अंतर्गत जिले के विकासखंडों के किसानों को उनकी पात्रता के अनुसार अरहर, उड़द, मूग, धान के प्रदर्शन तथा बुदेलखंड विशेष पैकिज के अंतर्गत अरहर, उड़द, मूग, एवं राष्ट्रीय मिशन ऑन इंडीबल ऑयल तिलहन योजनांतर्गत मूगफली, सोयाबीन तथा तिल के प्रदर्शन हेतु उन्नत किस्मों के बीजों का वितरण किया जा रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 03:05 PM (IST)

    मूंग खरीदी केंद्र का शुभारंभ, सांसद ने तौल कांटे का पूजन कर किया किसानों का स्वागत

    मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी के ग्राम चांदौन स्थित गणपति वेयर हाउस में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी केंद्र का शुभारंभ बुधवार को लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया. सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने तौल कांटे का पूजन कर किसानों व हम्मालों का स्वागत किया. इस केंद्र पर मूंग खरीदी सेवा सरकारी समिति चांदौन द्वारा की जाएगी. इस अवसर पर उपस्थित किसानों से संवाद करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी का समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत मध्‍यप्रदेश शासन ने की कराई थी. चौधरी ने कहा कि नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग के उत्पादन में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    किसानों का कृषि सिंचाई जलकर राशि माफ करने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताया

    जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किसानों का कृषि सिंचाई जलकर राशि माफ करने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताया.  उन्होंने कहा कि किसानों की कृषि सिंचाई जलकर राशि में से ब्याज राशि माफ करने का निर्णय ऐतिहासिक और स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की कृषि सिंचाई जलकर राशि में से ब्याज राशि (शास्ति दण्ड) माफ करने के निर्णय से प्रदेश के लगभग 35 लाख किसान लाभांवित होंगे.

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में वर्ष 2000 से आज तक के 25 वर्षों में कृषकों पर सिंचाई जलकर की मूल राशि 563 करोड़ 29 लाख रूपये बकाया है. इसमें ब्याज राशि (दण्ड राशि) 84 करोड़ 17 लाख रूपये है. मंत्री सिलावट ने बताया कि प्रदेश में कृषि सिंचाई राजस्व की कारगर वसूली एवं चुनौतियों के समाधान तथा कृषकों की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत एक अप्रैल 2025 तक की कुल बकाया जलकर राशि एकमुश्त जमा करने की सुविधा दी जाएगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 02:30 PM (IST)

    बिहार मतदाता सूची में संशोधन को लेकर विपक्ष के आरोपों पर डिप्टी सीएम की टिप्पणी

    जयपुर: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "मैं आज अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं. मैंने सभी गुरुजनों का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री द्वारा संदेश भी हमने सभी गुरुजनों को प्रस्तुत किया. हमें समय-समय पर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेना चाहिए, उनका मार्गदर्शन लेना चाहिए ये आपके जीवन को सफल करेगा." बिहार मतदाता सूची में संशोधन को लेकर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा, "ये चुनाव आयोग का काम है, ये हर बार ही होता है. विपक्ष को पता है कि वो हारने वाले हैं। अपनी पार्टी को सुधारो, जनता को आप लोगों पर विश्वास ही नहीं है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी

    अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण गुरुवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे जम्मू-पठानकोट मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना जिले के लखनपुर इलाके में उस समय हुई जब ट्रेन जम्मू से पंजाब जा रही थी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 01:58 PM (IST)

    गुरु पूर्णिमा पर हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

    गुरु पूर्णिमा पर हापुड़ जनपद की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. सुबह से ही श्रद्धालुओं की गंगा स्नान के लिए भीड़ लगी हुई थी. गंगा स्नान के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की. गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पौराणिक महत्व है. गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन भी किया गया. गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा नदी में गोताखोर तैनात किए गए. वहीं, ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात व्यवस्था बनाए रखी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 01:40 PM (IST)

    सत्यसाई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के दौरे पर पहुंच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    पुट्टपर्थी, श्री सत्यसाई (आंध्र प्रदेश): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री सत्यसाई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ये अस्पताल लोगों के लिए प्रसाद है. यहां कोई बिलिंग काउंटर नहीं है यहां पर कोई भी बड़ा इलाज क्यों न हो, जितने भी जांच होंगे या इलाज होंगे उसका पैसा नहीं लगेगा. यहां पर नि:शुल्क इलाज होगी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 01:25 PM (IST)

    सरकार किसानों व बागवानों की समस्याओं की कर रही सुनवाई: नरेश चौहान

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार किसानों व बागवानों की समस्याओं की सुनवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के सेब बहुल क्षेत्रों में तेजी से फैल रही रहस्यमयी बीमारी के सम्बंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने जब मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को इस समस्या से अवगत करवाया तब बागवानों की चिंता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉ. वाई.एस. परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन के कुलपति से फोन पर बात की.

    उन्होंने विश्वविद्यालय की विशेषज्ञ टीमों को प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने इस बीमारी की वैज्ञानिक जांच कर उपयुक्त दवाई के बारे में बागवानों को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कहा है. कुलपति को सात दिनों के भीतर प्रदेश सरकार को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि यथाशीघ्र उचित कदम उठाए जा सकें. नरेश चौहान ने कहा कि सेब उत्पादन राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. सेब बहुल क्षेत्रों में नौणी विश्वविद्यालय की 5 से 6 कृषि विशेषज्ञ टीमें फील्ड में जाकर कार्य कर रही है और बागवानों से इस बीमारी के बारे में जानकारी ली जा रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 01:10 PM (IST)

    मेघालय के प्रीमियम क्यू अनानास पूरे देश में उपलब्ध होंगे, किसानों का निर्यात समूह से समझौता

    मेघालय के प्रीमियम क्यू अनानास की किस्म अब पूरे देश में उपलब्ध होगी. बेंगलुरु की एक कंपनी ने री-भोई जिले के एक किसान समूह के साथ इसकी आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह समझौता मदर इंडिया फार्म्स और टोमोनपो आंगलोंग ऑर्गेनिक फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के बीच हुआ है. मेघालय नेचुरल एंड ऑर्गेनिक सोसाइटी फॉर लाइवलीहुड एंड इनोवेशन इन एग्रीकल्चर (मेग्नोलिया) द्वारा संचालित इस समझौते के तहत, री-भोई जिले के छह गाँवों के लगभग 300 पंजीकृत किसानों को अपने कार्यों को बढ़ाने के लिए सहायता मिलेगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    किसानों के हितों की 'रक्षा' के लिए पंजाब लैंड पूलिंग योजना का भाजपा कड़ा विरोध करेगी

    भाजपा नेता तरुण चुघ ने बुधवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर उसकी लैंड पूलिंग योजना को लेकर निशाना साधा और कहा कि वह "किसानों की ज़मीन हड़पकर उसे रियल एस्टेट माफिया को सौंपने" की नीति का पुरज़ोर विरोध करेगी. अमृतसर में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव चुघ ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पार्टी आप सरकार को "किसानों के अधिकारों का हनन" नहीं करने देगी. रियल एस्टेट डीलरों को "फायदा" पहुँचाने वाली लैंड पूलिंग नीति की कड़ी निंदा करते हुए, चुघ ने कहा कि पंजाब के किसानों की ज़मीन देश के लिए अन्न का कटोरा है और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा कथित रूप से समर्थित डेवलपर्स को लाभ पहुँचाने के लिए उन्हें उनकी ज़मीन से वंचित करना अपराध है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    अमरनाथ यात्रा: 7,307 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से रवाना

    जम्मू: (10 जुलाई) अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए 7,300 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था गुरुवार सुबह भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि 3 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल से 38 दिवसीय वार्षिक यात्रा शुरू होने के बाद से लगभग 1.28 लाख तीर्थयात्री 3,880 मीटर की ऊँचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. अधिकारियों के अनुसार, 7,307 तीर्थयात्रियों का नौवाँ जत्था - 5,534 पुरुष, 1,586 महिलाएं, 25 बच्चे और 162 साधु-साध्वियाँ - कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 3:15 बजे से 3:58 बजे के बीच 284 वाहनों में रवाना हुआ.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 12:15 PM (IST)

    हरियाणा में 4.4 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए

    नई दिल्ली: (10 जुलाई) गुरुवार सुबह हरियाणा के झज्जर के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र झज्जर से 3 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और दिल्ली से 51 किलोमीटर पश्चिम में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 9.04 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. झज्जर के अलावा, पड़ोसी रोहतक और गुरुग्राम जिलों, पानीपत, हिसार और मेरठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 11:55 AM (IST)

    भारी बारिश से गुरुग्राम में जनजीवन ठप; सड़कें जलमग्न, यातायात ठप

    गुरुग्राम में रात भर रुक-रुक कर हुई बारिश ने गुरुवार को शहर को थम सा दिया, सड़कें और कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए और यातायात बाधित हो गया. जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सुबह 8.30 बजे तक गुरुग्राम में 133 मिमी और वज़ीराबाद तहसील में 122 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का नरसिंहपुर खंड और बसई तथा गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 11:36 AM (IST)

    लखीमपुर खीरी जिले में किसानों को खाद के लिए करनी पड़ रही धक्कामुक्की, लंबी लाइनें

    लखीमपुर खीरी जिले में खरीफ फसलों की बुवाई के लिए किसानों को खाद मिलने में भारी परेशानी हो रही है. कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें विक्रेता दुकान और सोसाइटी पर सैकड़ों की संख्यां में किसान पहुंच रहे हैं, जिससे अव्यवस्था के हालात बन रहे हैं. धक्कामुक्की की नौबत तक बन जा रही है. ताजा मामले में लखीमपुर खीरी के धौरहरा ब्लॉक का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें सुबह 05:00 बजे से खाद के लिये किसानों की लाइन लगी हुई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 11:25 AM (IST)

    प्राकृतिक खेती से सेहत और उत्पादकता दोनों को लाभ: अमित शाह

    केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ीं महिलाओं और कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने प्राकृतिक खेती, देशी गायों और उनकी उपयोगिता पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 11:15 AM (IST)

    मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में तेज बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट

    मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में गरज के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस महीने की 15 तारीख तक देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भी भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Jul 2025 10:54 AM (IST)

    दक्षिण कोरिया की कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी को दी मंजूरी

    दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल की दोबारा गिरफ्तारी को मंजूरी मिल गई है. यह मामला दिसंबर में उनके द्वारा थोड़े समय के लिए लगाए गए मार्शल लॉ से जुड़े गंभीर आरोपों से जुड़ा है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    चंडीगढ़ और पंजाब में भारी बारिश का यलो अलर्ट, आंधी की चेतावनी

    चंडीगढ़ और पंजाब में मानसून ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भारी बारिश और तेज आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है. चंडीगढ़ में लगातार हो रही बारिश से सुखना लेक का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो अब खतरे के निशान से महज दो फीट नीचे है. स्थिति बिगड़ने पर फ्लड गेट खोले जा सकते हैं. उधर, पंजाब के कई जिलों में बुधवार को हुई बारिश से तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक नीचे चला गया है. बठिंडा में सबसे अधिक 35.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा टला, बाढ़ग्रस्त पुल पर उतारी बस

    मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बारिश के बीच बड़ा हादसा टल गया. लकलका गांव में बुधवार रात एक यात्री बस को चालक ने तेज बहाव के बीच बाढ़ग्रस्त पुल पर उतार दिया. बस बहाव में बहने ही वाली थी कि उसका पिछला हिस्सा पुल पर अटक गया, जिससे 15 यात्रियों की जान बच सकी. बस तेजगढ़ थाना क्षेत्र के कुड़ी नाले में फंसी है और अभी भी पानी की धार काफी तेज है. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस लापरवाही का वीडियो भी सामने आया है, जो गुरुवार सुबह से वायरल हो रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    हिमाचल में 174 सड़कें और 162 ट्रांसफार्मर अब भी बंद, कई इलाकों में आज भी बारिश का येलो अलर्ट

    हिमाचल प्रदेश में बारिश से मची तबाही का असर अब भी जारी है. राज्यभर में अभी तक 174 सड़कें बंद हैं और 162 बिजली ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं. 755 जल आपूर्ति योजनाएं भी ठप हैं, जिससे ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में लोगों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां अकेले 136 सड़कें और 151 ट्रांसफार्मर ठप हैं. वहीं, सिरमौर के धौलाकुआं में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को कुछ क्षेत्रों में फिर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि शुक्रवार और शनिवार को मौसम के साफ रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर- 87 सड़कें बंद, आज सभी स्कूल रहेंगे बंद

    उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज मौसम बिगड़ सकता है. मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. एहतियात के तौर पर देहरादून जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 10 जुलाई को बंद रखने का फैसला किया गया है. लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में कुल 87 सड़कें बंद हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा असर चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और टिहरी में देखा गया है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    बिहार मतदाता सूची विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई

    बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर उठे सवालों पर आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई होनी है. निर्वाचन आयोग की इस प्रक्रिया के खिलाफ कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिनमें हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता अरशद अजमल और रूपेश कुमार की अर्जियां भी शामिल की गई हैं. याचिकाओं में आरोप है कि मतदाता सूची संशोधन के नाम पर नागरिकता, जन्म और निवास से जुड़े ऐसे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के अधिकार को कमजोर कर सकते हैं. जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ इन याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगी.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में बरसात से मौसम खुशगवार, डल झील और गुलमर्ग में उमड़े सैलानी

    श्रीनगर और आसपास के इलाकों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने घाटी का मौसम बेहद सुहाना बना दिया है. तेज धूप और गर्मी से राहत मिलते ही तापमान 36 डिग्री से घटकर 25 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. ठंडी हवाओं और हल्की बारिश के बीच डल झील और गुलमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की रौनक बढ़ गई है. शिकारा की सैर करते और फोटो खींचते सैलानी मौसम का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में भी कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जिससे ठंडक बरकरार रहेगी.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    गुजरात के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तर में गरज-चमक के साथ फुहारें

    गुजरात में मानसून की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी पड़ी हो, लेकिन बारिश का सिलसिला थमा नहीं है. मौसम विभाग ने गुरुवार को ताप्ती, डांग, नवसारी, वलसाड और दमन-दीव जैसे दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं उत्तर गुजरात के पटान, बनासकांठा, महेसाणा और अरवल्ली जिलों में बिजली की गड़गड़ाहट और तेज बारिश की संभावना जताई गई है. अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई इलाकों में रुक-रुक कर अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा में भूकंप के तेज झटके, झज्जर था केंद्र

    गुरुवार सुबह 9:04 बजे दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा के कई शहरों में अचानक धरती हिल गई. करीब 10 सेकंड तक तेज झटकों ने लोगों को डरा दिया और देखते ही देखते लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, भिवानी, बहादुरगढ़ और खासकर हरियाणा के झज्जर में झटके ज्यादा महसूस किए गए.

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. झज्जर में तो दो बार झटके महसूस किए गए. पहला 9:07 पर और दूसरा हल्का झटका 9:10 पर आया. अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन लोग डरे हुए हैं. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट, भूस्खलन से 87 सड़कें बंद

    उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम फिर बिगड़ने लगा है. देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक, लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में अब तक 87 सड़कें बंद हो चुकी हैं. इनमें उत्तरकाशी जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 12 सड़कें प्रभावित हैं. प्रशासन की टीमें सड़कें खोलने में जुटी हैं, लेकिन लगातार बारिश राहत कार्यों में बाधा बन रही है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    पंजाब में बरसात से मौसम सुहाना, तापमान में गिरावट, येलो अलर्ट जारी

    पंजाब में लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश की वजह से राज्य का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटे में श्री फतेहगढ़ साहिब में सबसे ज्यादा 22 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. फिलहाल 14 जुलाई तक किसी बड़े अलर्ट की संभावना नहीं है, लेकिन रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    हिमाचल में मूसलधार बारिश का कहर, मंडी में नेशनल हाईवे बंद, 87 सड़कों पर आवागमन ठप

    हिमाचल प्रदेश में जुलाई की शुरुआत से ही बारिश अपना असर दिखा रही है. बीते नौ दिनों में राज्य में सामान्य से 23 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. मंडी, शिमला और ऊना जैसे जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. बुधवार को सबसे ज्यादा 106 मिमी बारिश धौलाकुआं में दर्ज की गई. लगातार बारिश के चलते मंडी जिले में नेशनल हाईवे-3 बंद हो गया है और पूरे राज्य में कुल 87 सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं. प्रशासन की टीमें सड़कों को खोलने में लगातार जुटी हैं, लेकिन भूस्खलन और पानी के बहाव के चलते दिक्कतें बनी हुई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में रुकने का नाम नहीं ले रही बारिश, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

    गंगीय पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में सड़कें पानी में डूबी हुई हैं, जिससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. अलिपुर मौसम विभाग के अनुसार, बारिश लाने वाला निम्न दबाव का क्षेत्र अब झारखंड की ओर बढ़ चुका है, लेकिन बंगाल के कुछ जिलों में इसका असर बना रहेगा. गुरुवार को भी पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान और झारग्राम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    राजस्थान में मानसून की रफ्तार थोड़ी थमी, 11 जुलाई से फिर तेज बारिश के आसार

    राजस्थान में इस बार मानसून की शुरुआत काफी अच्छी रही और कई जिलों में भरपूर बारिश हुई. हालांकि पिछले दो दिनों में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है. बावजूद इसके, बीसलपुर जैसे बड़े बांधों में जलस्तर बढ़ने से लोगों को राहत मिली है. अब तक राज्य में औसत से 186 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो एक अच्छा संकेत है. मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा और सीकर समेत 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही बताया है कि 11 जुलाई से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में फिर लौटे बादल, किसानों को मिली राहत की उम्मीद

    बिहार में पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़े मानसून ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी, खासकर धान की बुआई करने वाले किसानों की. लेकिन बुधवार को जैसे ही बादलों ने आसमान में दस्तक दी, उम्मीद की एक नई किरण दिखी. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिम चंपारण, गया, जमुई, नवादा, बांका और भागलपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मिली राहत, आज फिर बरसात के आसार

    बुधवार शाम दिल्ली और एनसीआर में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत दी. दिनभर चिपचिपी गर्मी से बेहाल लोग जब शाम को ठंडी हवा और तेज बारिश के बीच बाहर निकले तो मौसम सुहाना लगने लगा. हालांकि, कुछ इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की वजह से परेशानियां भी देखी गईं. इस बीच एक अच्छी खबर ये रही कि बारिश के बाद दिल्ली की हवा पहले से साफ हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI गिरकर 81 पहुंच गया, जो ‘संतोषजनक’ माना जाता है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज 10 जुलाई को भी बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान और नीचे जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, बालाघाट में रेड अलर्ट जारी

    मध्यप्रदेश में बुधवार को तेज बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. बालाघाट, शिवपुरी और छतरपुर में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल में शाम को मूसलाधार बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई. बैतूल में नदी में गाड़ी बह गई, हालांकि ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया. विदिशा में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. मौसम विभाग ने बालाघाट में रेड अलर्ट और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Jul 2025 07:02 AM (IST)

    यूपी में 10 जुलाई से कई जिलों में भारी बारिश के आसार, IMD का अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है, लेकिन अब भी कुछ जिलों में लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. आज 10 जुलाई को कई इलाकों में बादल तो छाए हुए हैं, लेकिन बरस नहीं रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 10 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 10 Jul, 2025 | 07:00 AM