बिहार के अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में घुसा बारिश का पानी

Agriculture News Live Updates Today 13th August 2025 Wednesday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने इस सप्‍ताह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने हिमालय के तराई वाले क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, बिहार, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति बने रहने का अनुमान लगाया है.

नोएडा | Updated On: 13 Aug, 2025 | 10:05 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 08:01 PM (IST)

    पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा चल रही है- सांसद संबित पात्रा

    भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा चल रही है. प्रधानमंत्री ने सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने और तिरंगा यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया है. मैं आज पुरी लोकसभा के बेरबोई क्षेत्र में तिरंगा यात्रा कर रहा हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 07:50 PM (IST)

    फरीदकोट में किसानों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका

    वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के देशव्यापी आह्वान के तहत, फरीदकोट में किसानों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका और भारत-अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते के प्रस्ताव का विरोध किया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने चेतावनी दी कि अमेरिका से गेहूं, मक्का, पोल्ट्री, ताजे व सूखे फल जैसी कृषि उपज के बिना शुल्क आयात की अनुमति देने से भारतीय खेती तबाह हो जाएगी, क्योंकि देश की 44 फीसदी आबादी अभी भी कृषि पर निर्भर है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 07:24 PM (IST)

    किसानों का हल्ला बोल, 20 अगस्त को होगी महारैली

    किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने चंडीगढ़ बैठक में बड़ा फैसला लिया है. फैसले के तहत आगामीन 20 अगस्त को जमीन बचाओ, गांव बचाओ, पंजाब बचाओ महारैली आयोजित की जाएगी. यह रैला जालंधर जिले गांव कुक्कर में आयोजित होगी, जिसमें भारी संख्या किसान हिस्सा लेंगे. वहीं, मोर्चा ने किसानों, मजदूरों और आम लोगों से इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है, ताकि आंदोलन को और मजबूती मिल सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 07:07 PM (IST)

    आवारा कुत्तों के मुद्दे पर मेनका गांधी का बड़ा बयान, कही ये बात

    CJI गवई द्वारा आवारा कुत्तों से जुड़े मौजूदा मुद्दे की जांच करने के बयान पर, पशु अधिकार कार्यकर्ता और भाजपा नेता मेनका गांधी ने कहा कि हमें बहुत उम्मीद है. आदेश बहुत ही खराब था और पिछले दो दिनों से इस पर काफी हंगामा मचा हुआ है. मुझे नहीं लगता कि न्यायमूर्ति पारदीवाला ने सोचा होगा कि मीडिया अकलमंदी से काम करेगी, उन्होंने सोचा होगा कि उनका शब्द ही अंतिम शब्द है. लेकिन मीडिया ने इस पर सवाल उठाए. आदेश बकवास था और सभी जानते थे कि ऐसा नहीं किया जा सकता. इसलिए, अगर मुख्य न्यायाधीश ने अब कहा है कि इसकी जांच करने की आवश्यकता है, तो मैं उनसे आग्रह करना चाहूंगी कि वे सभी पक्षों को सुनें और कानून के मद्देनजर निर्णय लें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 06:50 PM (IST)

    जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी के साथ 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत तिरंगा फहराया

    केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने आवास पर तिरंगा फहराया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 06:32 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ज्यादातर सब्जियों के दाम घटे, पर टमाटर महंगा

    आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ज्यादातर सब्जियों के दाम घटे हैं, लेकिन टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. महंगाई के चलते कई परिवारों ने टमाटर खरीदना छोड़ दिया है. महंगाई का आलम यह है कि लोकल मार्केट में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

    द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह रायलसीमा के अनंतपुर, कडप्पा, अन्नमय्या और मदनपल्ले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश है, जिससे टमाटर की सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बारिश कुछ दिन और जारी रही, तो दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं. रैतू बाजार में टमाटर अभी 48 रुपये किलो बिक रहा है, लेकिन खुदरा दुकानदार 68 से 70 रुपये तक वसूल रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 06:16 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के पास दूरदृष्टि नहीं, प्रधानमंत्री मोदी से सीखना चाहिए

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी विधानसभा में 'विजन डॉक्यूमेंट 2047' पर 24 घंटे लंबी मैराथन चर्चा पर कहा कि सदन में बहुत सार्थक चर्चा होगी और बहुत सार्थक निष्कर्ष निकलेगा. समाजवादी पार्टी के पास दूरदृष्टि नहीं है. पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी से सीख रही है, उन्हें भी सीखना चाहिए. बयानवीरता अलग चीज होती है और सबका साथ सबका विकास अलग होता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 05:56 PM (IST)

    सड़कों से हटाए जाएंगे अवारा कुत्ते, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का होगा पालन

    दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं और इसे 100 फीसदी लागू करेंगे. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कई लोग हमसे मिलने आए थे, वे चिंतित थे कि ये कैसे होगा. इन लोगों की मांग थी कि इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाए और पहले चरण में सभी कुत्तों को हटाने की बजाय, हम सिर्फ उन्हीं कुत्तों को हटाएं जिनके खिलाफ शिकायतें आ रही हैं. हमने भी इसका दिल से स्वागत किया है, आज पालतू पशु प्रेमी भी हमारे साथ हैं, जनता भी हमारे साथ है, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. पहले चरण में हम सिर्फ उन्हीं कुत्तों को हटाएंगे जो बीमार हैं या उग्र हैं, जो काट रहे हैं, उसके बाद हम सामान्य आवारा कुत्तों को उठाएंगे. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार काम करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 05:34 PM (IST)

    मेरे संसदीय क्षेत्र में कई कस्बे जलमग्न, फसलें भी बर्बाद

    आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चन्द्र शेखर आजाद ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में कई कस्बे जलमग्न हैं. फसलें खराब हो गई हैं.. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. मैंने संसद में आवाज उठाई. आज उत्तर प्रदेश में सरकार गड्ढे नहीं भर रही, गड्ढों में सरकार चली गई है. तानाशाही के साथ सरकार नहीं चलती. जनता में बहुत विरोध है. आने वाले समय में जनता वोट की चोट से सबक सिखाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 05:16 PM (IST)

    हरियाणा में दाल की खेती करने पर फ्री में मिलेंगे प्रति एकड़ 3,600 रुपये

    हरियाणा में दलहन के रकबे को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (NFSM) के तहत 13,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में खेती का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें मूंग के लिए सबसे ज्यादा 8,100 एकड़, जबकि उड़द और अरहर के लिए 2,500-2,500 एकड़ का लक्ष्य है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खरीफ सीजन 2025 के दौरान नेशनल फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन मिशन-पल्सेज को लागू करने के लिए विभाग ने मूंग, अरहर और उड़द पर क्लस्टर डेमोंस्ट्रेशन, फसल प्रणाली आधारित प्रदर्शन और प्रमाणित बीज वितरण के लिए भौतिक और वित्तीय लक्ष्य तय किए हैं.

    द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, जो किसान खरीफ सीजन में दालों की खेती करेंगे, उन्हें प्रति एकड़ 3,600 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही उड़द, मूंग और अरहर की बुआई के लिए बीज हरियाणा सीड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा 50 फीसदी सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा, पौध और मिट्टी की सुरक्षा के लिए किसानों को 1,000 रुपये प्रति एकड़ की अतिरिक्त मदद भी मिलेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री ने विदिशा में आयोजित तिरंगा यात्रा स्वदेशी मार्च में शिरकत की

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में आयोजित तिरंगा यात्रा स्वदेशी मार्च में शिरकत की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 04:43 PM (IST)

    क्या आंध्र प्रदेश में है खाद की किल्लत, किसान क्यों हैं परेशान

    आंध्र प्रदेश के गोदामों में जरूरत से ज्यादा यूरिया और डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) का स्टॉक है, लेकिन इसके बाजूद किसानों को एक बोरी उर्वरक के लिए कतारों में घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है. खास कर पूर्ववर्ती कृष्णा जिले के किसान कुछ ज्यादा ही खाद के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि किसान खाद की संभावित कमी और आगे सप्लाई न मिलने के डर से घबरा गए हैं. ऐसे में किसान यूरिया और DAP खरीदने के लिए प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटीज (PACS) और प्राइवेट दुकानों पर लंबी कतारों में घंटों अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, सरकार की ओर से यूरिया और DAP की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन किसान डर की वजह से जरूरत से ज्यादा खाद खरीद रहे हैं. इसके चलते गांवों और PACS केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. कई किसान सुबह-सुबह PACS पहुंच रहे हैं और घंटों लाइन में खड़े रहकर खाद पाने की कोशिश कर रहे हैं. पेडाना मंडल के किसान के. रघुरमय्या ने कहा कि सिर्फ एक बोरी यूरिया के लिए मैं पिछले चार घंटे से लाइन में खड़ा हूं. लेकिन हमारे कोंकेपुडी PACS को सिर्फ 220 बोरी मिली हैं, जबकि लाइन में 300 लोग खड़े हैं. मैं सरकार से मांग करता हूं कि PACS को और अधिक यूरिया सप्लाई की जाए, ताकि किसान परेशान न हों.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Aug 2025 04:28 PM (IST)

    प्याज किसानों के लिए राहतभरी खबर, खातों में पहुंचेंगे करोड़ों रुपये

    महाराष्ट्र के ब्याज किसानों के लिए राहतभरी खबर है. अब उन्हें सब्सिडी राशि के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही किसानों के खातों में करोड़ों रुपये की राशि पहुंचने वाली है. क्योंकि सरकार ने प्याज सब्सिडी राशि के 28 करोड़ 32 लाख 30 हजार 507 रुपये की मंजूर दे दी है. इससे 14,661 किसान लाभांवित होंगे.

    दरअसल, महाराष्ट्र में 2023 के दौरान गर्मी की फसल वाली प्याज की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई थी. इसके बाद सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए प्रति क्विंटल 350रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया था, जो अधिकतम 200 क्विंटल तक सीमित थी. इस योजना के तहत कई किसानों के आवेदन लंबित थे, जिनमें से अब 14,661 किसानों को राहत मिल गई है. इन किसानों के लिए कुल 28 करोड़ 32 लाख 30 हजार 507 रुपये की राशि मंजूर की गई है. राज्य सरकार ने यह सब्सिडी उन किसानों को देने की घोषणा की थी, जिन्होंने 1 फरवरी से 31 मार्च 2023 के बीच अपनी प्याज की उपज को कृषि उत्पन्न बाजार समितियों (APMC), निजी बाजारों या NAFED को बेचा था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 04:10 PM (IST)

    राजीव गांधी ने की थी EVM की वकालत, राहुल कर रहे हटाने की मांग- BJP

    राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट बढ़ोतरी के आरोपों पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2004 और 2009 में हुए चुनावों में भी वोटों का आंकड़ा बढ़ा था तो क्या उस वक्त राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने वोटों की चोरी की थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर पूर्व मंत्री ने लगाया वोट खरीदने का आरोप

    पूर्व मंत्री सी. एम. इब्राहिम ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर वोट खरीदने का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बादामी में जिताने के लिए वोट खरीदे गए थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के शहडोल में भुगतान नहीं होने से धान की मिलिंग का काम बंद

    मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मिलर्स का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण जिले में धान की मिलिंग ठप है. लगभग 20 करोड़ रुपए का भुगतान अटका है. हालात को देखते हुए कलेक्टर केदार सिंह ने एनसीसीएफ, मिलर्स एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुला कर एजेंसी को फटकार लगाई है और दो दिन में भुगतान करने को कहा है. जिन 6 समितियों ने परिवहन का कार्य किया था उनका लगभग पौने 2 करोड़ का भुगतान अटका है. बीते साल खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर 20 लाख क्विंटल धान की खरीदी की गई थी. नियमानुसार 7 महीने पहले मिलिंग हो जाना था लेकिन आज तक 15 लाख क्विंटल धान की मिलिंग नहीं हुई है. जिले के विभिन्न ओपन कैंप में सवा लाख क्विंटल धान रखी है। यहां रखी अधिकांश धान बारिश में खराब हो चुकी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 03:25 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ने भूटान सरकार को चिलगोजा के पौधे लगाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने की पेशकश की

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भूटान सरकार को चिलगोजा के पौधे लगाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने की पेशकश की. मुख्यमंत्री कल शिमला में उनसे मिलने आए भूटान साम्राज्य के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत कर रहे थे. उन्होंने प्रदेश की ओर से मित्रता के प्रतीक के रूप में भूटान सरकार के वन व पार्क सेवा विभाग को 5 हजार से अधिक चिलगोजा के पौधे भेंट किए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    बिहार के अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में घुसा बारिश का पानी

    बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण कैमूर जिले के अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में पानी भर गया. अस्पताल परिसर, ट्रॉमा सेंटर का इमरजेंसी वार्ड, दवा काउंटर, टिकट पर्ची काउंटर सहित कई कमरों में नाले का गंदा पानी घुस गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 02:50 PM (IST)

    दिल्ली की एक अदालत ने बलात्कार पीड़िता का नाम उजागर करने के आरोप में स्वाति मालीवाल को बरी कर दिया

    नई दिल्ली: (13 अगस्त) दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को आप सांसद स्वाति मालीवाल को 14 वर्षीय बलात्कार पीड़िता की पहचान कथित तौर पर उजागर करने के आरोप से बरी कर दिया, जिसकी चोटों के कारण मौत हो गई थी. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने मालीवाल को बरी कर दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 02:35 PM (IST)

    एनएचआईडीसीएल प्रमुख ने अक्टूबर तक त्रिपुरा में राजमार्गों की मरम्मत के आदेश दिए

    अगरतला: (13 अगस्त) राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास प्राधिकरण (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार ने ठेकेदारों को त्रिपुरा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के विभिन्न हिस्सों की मरम्मत अक्टूबर तक पूरी करने का निर्देश दिया है, बुधवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. यह निर्देश कुमार द्वारा पिछले दो दिनों में कई राष्ट्रीय राजमार्गों की जर्जर स्थिति का निरीक्षण करने और मुख्यमंत्री माणिक साहा तथा मुख्य सचिव जे.के. सिंघा के साथ बैठकों के बाद दिया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है, "मुख्य सचिव के साथ बैठक और सोमवार व मंगलवार को क्षेत्रीय दौरे के बाद, एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक ने ठेकेदारों से राज्य से गुजरने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत अक्टूबर तक पूरी करने को कहा है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहें."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 02:25 PM (IST)

    भगवान कृष्ण की 5,252वीं जयंती पर जन्माष्टमी के लिए मथुरा तैयार

    मथुरा (उत्तर प्रदेश): (13 अगस्त) भगवान कृष्ण की जन्मभूमि, मथुरा, जन्माष्टमी (16 और 17 अगस्त) की मध्यरात्रि को भगवान कृष्ण की 5,252वीं जयंती मनाने के लिए भव्य और विस्तृत समारोहों की तैयारी कर रही है. यह समारोह कटरा केशवदेव स्थित श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में आयोजित किया जाएगा, जहाँ भागवत भवन में भगवान की दिव्य प्राकट्य लीला (प्रकट्य समारोह) का आयोजन किया जाएगा. श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि भगवान कृष्ण को चाँदी से सुसज्जित गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा, जिसे 'सिंदूर' पुष्प महल के रूप में सजाया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 02:10 PM (IST)

    आईएमडी ने 13 और 14 अगस्त को तेलंगाना के कई स्थानों के लिए रेड अलर्ट जारी किया

    हैदराबाद: (13 अगस्त) आईएमडी के मौसम केंद्र ने बुधवार से दो दिनों के लिए तेलंगाना के विभिन्न स्थानों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, "तेलंगाना के मध्य जिलों, जिनमें संगारेड्डी, मेडक, विकाराबाद, खम्मम और मुलुगु शामिल हैं, के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया गया है." उन्होंने कहा कि हैदराबाद, हनुमाकोंडा, आदिलाबाद, नलगोंडा, रंगा रेड्डी और अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 02:03 PM (IST)

    बर्ड फ्लू के दृष्टिगत प्राणी उद्यानों में बरती जाए विशेष सतर्कता: सीएम योगी

    • H5 एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के संभावित खतरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
    • प्राणी उद्यान, पक्षी विहार, नेशनल पार्क और वेटलैंड क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश
    • संरक्षित पशु-पक्षियों के आहार व स्वास्थ्य की गहन जांच अनिवार्य
    • कर्मचारियों को पीपीई किट और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर जोर
    • पोल्ट्री फार्मों की मानकों के अनुरूप विशेष निगरानी के आदेश
    • संक्रमण के मानव स्वास्थ्य पर प्रभावों की गहन समीक्षा के निर्देश
    • राष्ट्रीय संस्थानों से सतत संपर्क और सुझावों के त्वरित क्रियान्वयन पर बल

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 01:46 PM (IST)

    उत्तराखंड: PMGSY के अंतर्गत बंद हुई सड़कों को शीघ्र खोलने के निर्देश

    राज्य में PMGSY के अंतर्गत बरसात के दौरान बंद हुई सड़कों को खोलने का काम तेजी से किया जाएगा. ग्राम्य विकास मंत्री ने क्षति और बंद हुई सड़कों की विस्तृत जानकारी ली है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 01:28 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ने नगर की बेटी तुलनी को दी 21 हजार रूपए की राशि

    मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई नगर की बेटी तुलसी बोबडे को कक्षा 12 वीं में जिले में टॉप करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा पुरस्कृत किया गया है. नगर का गौरव एवं गुरुकुल विद्या मंदिर मुलताई की प्रतिभावान छात्रा कुमारी तुलसी राजेश अनीता बोबडे द्वारा जिले में कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्राविण्य सूची में प्रथम आने पर प्रदेश शासन द्वारा 51 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया गया. उक्त आयोजन में तुलसी बोबडे द्वारा मुख्यमंत्री से पुरस्कार प्राप्त कर हमारे जिले का नाम रोशन किया है जिससे पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है. तुलसी की उपलब्धि से जहां पूरा जिला गौरांवित हुआ है वहीं तुलसी अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन गई है. इस उपलब्धि के लिए गुरुकुल विद्या मंदिर प्राचार्य अतुल बारंगे संचालक नवीन ओमकार एवं पूरे स्टाफ की ओर से बधाई प्रेषित की गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 01:08 PM (IST)

    लैंड पूलिंग पॉलिसी वापसी के बाद की स्थिति पर चर्चा के लिए किसान मजदूर मोर्चा की बैठक

    किसान मजदूर मोर्चा के नेता आज सभी सहयोगी संगठनों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बैठक किसान भवन चंडीगढ़ में होगी. बैठक में पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी वापसी के बाद की स्थिति पर चर्चा होगी. KMM और सहयोगी किसान संगठनों की आगामी कार्ययोजना पर बात की जाएगी

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 12:45 PM (IST)

    उत्तराखंड : कोटद्वार अब सौर ऊर्जा की रोशनी में जगमगाता नजर आएगा

    उत्तराखंड का कोटद्वार अब सौर ऊर्जा की रोशनी में हमेशा जगमगाता नजर आएगा. इससे जहां एक ओर नगर के सौंदरीकरण में इजाफा हुआ है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Aug 2025 12:44 PM (IST)

    राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि दिल्ली की सरकार वोट चोरी से ही बनी है - राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

    जयपुर: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "...वोट चोरी के माध्यम से ही दिल्ली में सरकार बनाई जा रही है... राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि दिल्ली की सरकार वोट चोरी के माध्यम से ही बनी है. हमारी मांग है कि वोट चोरी से जो लोग मुखिया बने हैं वह अपनी गद्दी छोड़ें. दो चीजें की जा रही हैं, एक तरफ फर्जी वोटों से सत्ता हासिल की जा रही है और दूसरी तरफ विपक्ष के मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाया जा रहा है. यह दोहरी तलवार चलाई जा रही है... विपक्ष किसी भी तरह से सत्ता में ना आ पाए, इसलिए वे(भाजपा) 'साम दाम दंड भेद' की नीति अपना रहे हैं."

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 12:00 PM (IST)

    शिक्षकों की कमी से नाराज छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरे, नेशनल हाईवे पर किया जाम

    कोरबा जिले के पंसान आत्मानंद विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों की कमी के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. स्कूल में केवल 5 शिक्षक हैं जबकि छात्र सैकड़ों में हैं. छात्रों का कहना है कि पिछले दो साल से उनकी शिकायतें प्रशासन तक पहुंचाई जा रही हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. मौके पर तहसीलदार और पुलिस अधिकारी छात्रों को समझाने पहुंचे, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. इस प्रदर्शन के कारण स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और जिला प्रशासन को जल्द हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 11:45 AM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस पर दिल्लीवासी देख सकेंगे विधानसभा का ऐतिहासिक परिसर, प्रवेश के लिए नहीं लगेगा रजिस्ट्रेशन

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली विधानसभा परिसर 14 और 15 अगस्त को आम लोगों के लिए खोला जाएगा. शाम 5 बजे से लोग इस 115 साल पुराने ऐतिहासिक भवन का भ्रमण कर सकेंगे. भ्रमण के दौरान बीएसएफ बैंड देशभक्ति की धुनों से माहौल को रंगीन बनाएगा और साहित्य कला परिषद के सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की झलक पेश करेंगे. विधानसभा सचिवालय ने बताया कि इस आयोजन में कोई पंजीकरण जरूरी नहीं है, बस आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र दिखाना होगा. दिल्लीवासी इस अवसर पर न सिर्फ भवन के भव्यता का आनंद लेंगे, बल्कि इसके लोकतांत्रिक और ऐतिहासिक महत्व को भी समझ सकेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    किन्नौर कैलाश यात्रा फिर शुरू हुई, पहले दो दिन 500 श्रद्धालु जाएंगे

    किन्नौर कैलाश यात्रा 13 अगस्त से फिर शुरू हो गई है. पहले दो दिनों में केवल ऑफलाइन पंजीकरण के माध्यम से प्रतिदिन 250 श्रद्धालु यात्रा पर जा सकेंगे. 15 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पंजीकरण होंगे, जिसमें प्रतिदिन 100 श्रद्धालु ऑनलाइन, 100 ऑफलाइन और 500 श्रद्धालु केटीए स्लॉट के तहत यात्रा करेंगे. भारी बारिश की वजह से करीब सात दिन बंद रही यह धार्मिक यात्रा 30 अगस्त तक चलेगी. प्रशासन ने यात्रा की सभी प्रक्रियाएं पहले जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही जारी रखने की बात कही है. श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में ग्लेशियरों से बनी 69 झीलें खतरे में, बाढ़ और भूस्खलन का बढ़ा जोखिम

    जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ग्लेशियरों से बनी 69 झीलों को असुरक्षित माना गया है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. सरकार ने इस खतरे को देखते हुए मॉनिटरिंग कमेटी बनाई है जो झीलों की लगातार निगरानी कर रही है और सुरक्षा उपाय सुझा रही है. उत्तराखंड की धराली में हुई तबाही के बाद विशेषज्ञों ने यहां भी सतर्कता बढ़ा दी है. झीलों की असुरक्षा के 17 विभिन्न पैरामीटर्स पर निगरानी की जाती है, ताकि अचानक बाढ़ जैसी आपदाओं को रोका जा सके. खासतौर पर अमरनाथ यात्रा के अहम पड़ाव शेषनाग झील को भी असुरक्षित श्रेणी में रखा गया है, जिससे सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    यूपी विधानसभा में आज से 24 घंटे चलेगा सदन, मंत्रियों की ड्यूटी शिफ्टवार

    उत्तर प्रदेश विधानसभा आज से एक नए रिकॉर्ड के साथ 24 घंटे तक लगातार चलने वाला सत्र शुरू कर रही है, जिसमें ‘विजन डॉक्यूमेंट-2047: विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगे, वहीं विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी बात रखेंगे. इस लंबे सत्र में सदस्यों को प्रदेश के भविष्य और विकास पर विचार व्यक्त करने का मौका मिलेगा. सदन में मंत्रियों की लगातार मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है, जिसमें 28 मंत्रियों का रोस्टर शामिल है. विपक्षी सपा भी अपनी रणनीति के साथ भाजपा के वादों पर सवाल उठाने को तैयार है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    बिहार में बाढ़ का कहर, 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की 32 टीमें मुस्तैद

    बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय और सुपौल जैसे जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. पटना, लखीसराय, भागलपुर और खगड़िया समेत कुल 10 जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

    इस स्थिति से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 32 टीमें लगातार काम कर रही हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बने राहत शिविरों में बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है ताकि नुकसान को कम किया जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    बदरीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से एक महिला की मौत, चार घायल; यात्रा 14 अगस्त तक बंद

    ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शिवानंदी के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने की घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि वाहन चालक और अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौसम विभाग के जारी अलर्ट के कारण प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा 14 अगस्त तक रोक दी है. साथ ही, ट्रैकिंग रूट पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बारिश का अलर्ट: 15 जिलों में भारी बारिश, 57 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ और बारिश का संकट बढ़ता जा रहा है. वाराणसी और प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं, जिससे घाट और निचले इलाके पानी में डूब गए हैं. देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली और बलिया में बाढ़ का असर गंभीर है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और 29 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही, 57 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बताया गया है, जिससे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    उत्तरकाशी आपदा का नौवां दिन- 68 लोग अब भी लापता, हर्षिल में झील बनी बड़ी चुनौती

    उत्तरकाशी के धराली इलाके में आई आपदा को आज नौ दिन हो गए हैं, लेकिन 68 लोग अब भी लापता हैं, जिनमें 25 नेपाली मजदूर भी शामिल हैं. खीर गंगा का जल स्तर बढ़ने और संपर्क पुलिया बह जाने से राहत-बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. हर्षिल में भागीरथी नदी पर बनी झील भी चिंता बढ़ा रही है, जिसे खाली करने का काम मैन्युअल तरीके से किया जा रहा है, लेकिन यह आसान नहीं है. संचार सेवाएं ठप होने से लोग एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं और देहरादून से आने वाली विशेषज्ञ टीम भी मौके पर नहीं पहुंच सकी है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    24 घंटे के अंदर बगहा में पकड़ में आया किसान का हत्यारा बाघ, पटना चिड़ियाघर भेजा गया

    बिहार के बगहा में आतंक मचा रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया. यह बाघ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर गांव में आ गया था और सोमवार को खेत में काम कर रहे किसान मथुरा महतो की जान ले ली थी. ऑपरेशन के दौरान बाघ को बेहोश करके मेडिकल जांच के बाद पटना के चिड़ियाघर भेजा गया. अधिकारियों के मुताबिक, लगभग 12 साल का यह बाघ बेहद कमजोर था और शिकार करने में असमर्थ होने के कारण गांव की ओर आ गया था.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 09:31 AM (IST)

    भारतीय हल्दी का बढ़ा जलवा, निर्यात में 50 से ज्यादा उछाल

    भारत की हल्दी ने इस साल दुनिया भर में अपना रंग जमाया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024-25 में हल्दी का निर्यात 50% से ज्यादा बढ़कर 341 मिलियन डॉलर पहुंच गया है. भारत अब दुनिया की 66% हल्दी का निर्यात करता है. सरकार की SPICED योजना के तहत हल्दी की क्वालिटी, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर खास ध्यान दिया जा रहा है, जिससे किसानों और निर्यातकों दोनों को फायदा मिल रहा है.

    केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि भारत इस समय वैश्विक हल्दी बाजार में 66 फीसदी हिस्सेदारी रखता है. 2020 से अब तक बांग्लादेश, यूएई, अमेरिका, मलेशिया और मोरक्को भारत के सबसे बड़े खरीदार रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    विदिशा-रायसेन में आज निकलेगी तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च, शिवराज सिंह चौहान करेंगे नेतृत्व

    आज विदिशा के माधवगंज चौराहे से दोपहर 2 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च की शुरुआत होगी. यह यात्रा लगभग 30 किलोमीटर लंबी होगी और रायसेन के महामाया चौक पर समाप्त होगी. इस दौरान आसपास के गांवों के ग्रामीण, किसान भाई अपने ट्रैक्टरों के साथ और बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे.

    शिवराज सिंह चौहान यात्रा के दौरान कई स्थानों पर लोगों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को आगे बढ़ाएंगे. विदिशा में वे स्वयं-सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन भी मनाएंगे, जबकि कई जगहों पर तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत होगा.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    वैज्ञानिकों ने खोजा तुअर दाल का ‘सुपर जीन’, फसल बर्बादी रुकेगी

    वैज्ञानिकों ने तुअर (अरहर) दाल में एक खास जीन खोजा है जो खतरनाक स्टरलिटी मोज़ेक बीमारी से बचाव करेगा. यह बीमारी फसल को 90% तक नुकसान पहुंचा सकती थी, लेकिन अब नए जीन से पौधे में प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता आ जाएगी. इससे किसानों की पैदावार बढ़ेगी और नुकसान कम होगा.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    गुजरात में 64 फीसदी ज्यादा बरसा पानी, 52 बांध हाई अलर्ट पर

    गुजरात में इस बार मॉनसून ने जमकर बारिश बरसाई है. 11 अगस्त 2025 तक औसत मौसमी वर्षा का 64% से ज्यादा पानी गिर चुका है, जिसमें दक्षिण गुजरात में सबसे अधिक 68.79% बारिश दर्ज हुई है. भारी बारिश के चलते राज्य के जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है और 206 बांधों में से 52 बांध हाई अलर्ट पर हैं, जिनमें पानी 70% से लेकर 100% तक भर चुका है. प्रशासन ने बांधों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है ताकि बाढ़ जैसी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट, CM ने तीन दिन के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कीं

    तेलंगाना में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अगले तीन दिनों के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए हैं. हैदराबाद समेत राज्य के बाढ़ संभावित इलाकों में प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. CM ने निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर तैयार रहें, NDRF टीमों के साथ समन्वय बढ़ाया जाए और बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की स्थिति में मोबाइल ट्रांसफार्मर पहले से तैनात कर दिए जाएं.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    यूपी में किसानों को बड़ी राहत, खरीफ सत्र में अब तक 24.53 लाख मीट्रिक टन यूरिया बिका

    उत्तर प्रदेश में योगी सरकार किसानों को समय पर और तय दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने में जुटी है. खरीफ सत्र 2025 में 11 अगस्त तक 24.53 लाख मीट्रिक टन यूरिया की बिक्री हो चुकी है. सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कालाबाजारी, जमाखोरी या ओवररेटिंग जैसी गतिविधियों से किसान प्रभावित न हों. कृषि विभाग की सख्ती और बेहतर प्रबंधन की वजह से इस साल उर्वरक बिक्री के आंकड़े पिछले साल से काफी आगे निकल चुके हैं और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

    मध्य प्रदेश में अगस्त के दूसरे हफ्ते में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. ग्वालियर, दतिया, मुरैना, सतना और पन्ना जैसे जिलों में मौसम विभाग ने तेज बौछारों की चेतावनी दी है. बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, जिससे मौसम में ठंडक और उमस से राहत महसूस होगी.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में स्कूल बंद

    जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. जम्मू, राजौरी, रियासी और पुंछ में बरसात का असर सबसे ज्यादा है. सुरक्षा कारणों से कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. रियासी में तो बीते 24 घंटे में 280 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में मूसलधार का खतरा, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

    उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार तेज हो रहा है. हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून, टिहरी और पौड़ी में येलो अलर्ट लागू है. सुरक्षा और खराब मौसम को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, जबकि पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और रास्ते बंद होने का खतरा भी बढ़ गया है..

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    पूर्वी यूपी में अगले दो दिन मूसलधार, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे तक बादल जमकर बरस सकते हैं. मौसम विभाग ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 13 और 14 अगस्त को पूर्वी यूपी में बारिश का असर सबसे ज्यादा रहेगा, जबकि 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में तेज बौछारें पड़ सकती हैं. इसके बाद 16 और 17 अगस्त को मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज से शुरू होगा झमाझम दौर, 17 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी

    दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. दिन की शुरुआत हल्की धूप और बादलों के साथ होगी, लेकिन दोपहर या शाम होते-होते तेज बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश का दौर 17 अगस्त तक रुक-रुक कर चलता रहेगा. इस दौरान पारा नीचे आने से उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 13 Aug, 2025 | 07:00 AM