Top 20 News Today: MP के राजगढ़ जिले में किसानों को नहीं मिल रही खाद, ओडिशा में धान खरीदी से पहले फर्जीवाड़े का खुलासा, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक के भीतरी हिस्सों, ओडिसा, तेलंगाना और पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. वहीं, उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में झरने जमने लगे हैं.

Agriculture News in Hindi: उत्तराखंड में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद अब निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गयी है. वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में 13 एवं 14 दिसंबर को तीन दिवसीय जैविक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इंदौर के ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कनवाला कुआं में आयोजित महोत्सव में जैविक एवं प्राकृतिक खेती से जुड़े उत्पादों का सीधा विक्रय एवं प्रदर्शन किसानों द्वारा किया जाएगा, जिससे उत्पादकों और उपभोक्ताओं के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित होगा. मेला चार भागों में विभाजित रहेगा. मेले का पहला भाग मिलेट्स (श्री अन्न) प्रदर्शनी आधारित होगा. इस प्रदर्शनी में कोदो, कुटकी, कंगनी, रागी, सामा जैसे समृद्ध पोषक तत्वों वाले पारंपरिक अनाज प्रदर्शित किए जाएंगे. मेले का दूसरा भाग तिलहन प्रदर्शनी का होगा। इस खंड में सरसों, तिल्ली, मूंगफली, अलसी, सूरजमुखी जैसे तिलहनों से घानी द्वारा निकाले गए शुद्ध तेल उपलब्ध रहेंगे. तीसरा ज्ञान सत्र होगा. इस सत्र में विशेषज्ञों द्वारा स्वदेशी तेलों के स्वास्थ्य लाभ, तिलहन खेती एवं प्रसंस्करण, मिलेट्स आधारित नवाचार, प्राकृतिक और जैविक खेती तकनीक आदि पर मार्गदर्शन दिया जाएगा. किसानों के लिए यह सत्र विशेष रूप से उपयोगी रहेगा. मेले के चौथे भाग में जैविक खाद्य स्टॉल लगाकर जैविक उत्पादों से बने पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध होंगे.

नोएडा | Updated On: 13 Dec, 2025 | 07:06 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 07:05 PM (IST)

    भाजपा निरंतर काम करने वाली पार्टी है- तरुण चुघ

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि भाजपा निरंतर काम करने वाली पार्टी है. आज हमारे संगठनात्मक कार्यों की बैठक हुई है. राहुल गांधी भारत के सम्मानित संस्थानों को अपमानित करने का काम करते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 06:55 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल ने पंचायत उम्मीदवार के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन किया

    गोवा: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने पार्टी के जिला पंचायत उम्मीदवार पूजन मालवंकर के समर्थन में अंजुना में डोर-टू-डोर कैंपेन किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 06:40 PM (IST)

    ओडिशा में धान खरीदी से पहले फर्जीवाड़े का खुलासा

    ओडिशा के केओंझार जिले में धान के बढ़े हुए MSP का गलत फायदा उठाने को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है. सहकारिता विभाग द्वारा कराए गए सैटेलाइट सर्वे में खुलासा हुआ कि करीब एक लाख फर्जी जमीनों पर धान की खेती दिखाई गई थी. इस साल जिले में 79,108 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन संख्या असामान्य रूप से ज्यादा होने पर प्रशासन को शक हुआ. जांच में अब तक 65,000 से ज्यादा फर्जी प्लॉट सामने आए हैं. हैरानी की बात यह है कि सड़कों, तालाबों, श्मशान घाटों, रिहायशी इलाकों और यहां तक कि रेलवे की जमीन को भी धान की खेती के रूप में दिखाया गया. अधिकारियों को शक है कि इस पूरे फर्जीवाड़े में बिचौलियों की अहम भूमिका रही है, जिन्होंने MSP बढ़ोतरी का फायदा उठाने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन कर सरकारी पैसे की हेराफेरी की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 06:25 PM (IST)

    MP के राजगढ़ जिले में किसानों को नहीं मिल रही खाद, दो दिन से लगे हैं लाइन में

    मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार को भले दो वर्ष हो गए हैं, लेकिन इन दो वर्षों में अभी तक किसानों को खाद नहीं दे पा रहे हैं. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर किसान दो दिनों से खाद के लिए लाइन में लगे हुए हैं. यहां किसानों ने जमीन पर आधार कार्ड रखकर लाइनों मे लगे हैं. खाद लेने के लिए महिलाएं भी लाइनों में लगी है. वही इस केंद्र पर किसानों को पीने के लिए पानी की सुविधा भी मौजूद नहीं है. वहीं पीड़ित किसानों का कहना है की रबी की खेती अब खराब हो रही है लेकिन सरकार खाद नहीं दे पा रही है. इस बार किसानों का उत्पादन भी प्रभावित होगा. यह हाल अकेले राजगढ़ जिले का नहीं बल्कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों का है. किसान को एक आधार कार्ड पर दो खाद की बोरिया दी जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 06:10 PM (IST)

    सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं- ख्यमंत्री विष्णु देव साय

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है, लेकिन पिछले दो वर्षों से डबल इंजन सरकार के तहत प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के मार्गदर्शन में सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल से बस्तर ओलंपिक्स का आयोजन किया जा रहा है और इसके समापन समारोह में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 05:50 PM (IST)

    मेस्सी के कोलकाता इवेंट में हुई अफरा-तफरी पर बोले भाजपा सांसद

    मेस्सी के कोलकाता इवेंट में हुई अफरा-तफरी पर भाजपा सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि यह घटना बहुत बुरी है. इस घटना से पश्चिम बंगाल की छवि खराब हुई है. इस घटना ने TMC सरकार के कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को सामने ला दिया है. पश्चिम बंगाल को देश की फुटबॉल राजधानी माना जाता है. जनता TMC को वोट नहीं देगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 05:35 PM (IST)

    जब से भाजपा की सरकार आई है तभी से भ्रष्टाचार बढ़ा है- शिवपाल सिंह यादव

    समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तभी से भ्रष्टाचार बढ़ा है. इस सरकार ने वादा किया था कि भ्रष्टाचार रोकेंगे. भाजपा जनता की सरकार नहीं है. इस सरकार में लोकतंत्र नहीं है. यह पूंजीपतियों की सरकार है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 05:15 PM (IST)

    सॉल्ट लेक स्टेडियम तोड़फोड़ पर सुधांशु त्रिवेदी बोले- पश्चिम बंगाल की हालत बेहद खराब हो गई है

    भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह की अव्यवस्था सामने आई, उससे हर भारतीय शर्मिंदा है. ममता बनर्जी के ट्वीट पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके शासन में पश्चिम बंगाल की हालत बेहद खराब हो गई है और यह घटना उसी का सबूत है. त्रिवेदी ने कहा कि IPL के बाद बेंगलुरु और तमिलनाडु में भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, जो दिखाती हैं कि इन राज्यों के नेता खुद को कानून से ऊपर मानते हैं. उन्होंने इसे INDI गठबंधन के नेताओं के चरित्र से जोड़ा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 05:00 PM (IST)

    सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं- अरूप बिस्वास

    कोलकाता में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी के इवेंट में हुई अफरा-तफरी पर पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने कहा कि सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच चल रही है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 04:47 PM (IST)

    हमने प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए काम किया है- उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा

    राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के दो साल के कार्यकाल में, हमने प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए काम किया है. हमने दो साल में वह कर दिखाया जो वे (कांग्रेस) पांच साल में नहीं कर पाए. मैं सभी को धन्यवाद और बधाई देता हूं. 35 लाख करोड़ रुपये के MoU में से, 8 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को धरातल पर लागू किया गया है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 04:31 PM (IST)

    अखिलेश यादव ने हैदराबाद के मशहूर रामेश्वरम कैफे में खाया खाना

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हैदराबाद के माधापुर में मशहूर रामेश्वरम कैफे में BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के साथ खाना खाया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 04:16 PM (IST)

    राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 03:58 PM (IST)

    बस्तर के सभी आदिवासी जिलों में किसानों की बढ़ेगी कमाई, गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बस्तर के सभी आदिवासी जिलों में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करके डेयरी के माध्यम आय बढ़ाई जाएगी. बस्तर में नए उद्योग, उच्च शिक्षा की व्यवस्थाएं और जरूरत के मुताबिक अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 03:48 PM (IST)

    मेस्सी के कोलकाता इवेंट में हुई अफरा-तफरी, मुख्य आयोजक को हिरासत में

    मेस्सी के कोलकाता इवेंट में हुई अफरा-तफरी पर पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार ने कहा कि हमने पहले ही मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं कि यह मिसमैनेजमेंट बिना सजा के न जाए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 03:32 PM (IST)

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाकर दर्शन किए. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे परिवार के साथ अयोध्या की पवित्र धरती पर आने का मौका मिला, जिसके लिए वे भगवान श्री राम के आभारी हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और माता-पिता ने भी राम लला के दर्शन किए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 03:14 PM (IST)

    कोलकाता में नाराज फैंस ने कार्यक्रम में की तोड़फोड़, मेसी सॉल्ट लेक स्टेडियम से रवाना

    कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में नाराज फैंस ने कार्यक्रम के खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की. स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम से चले गए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 03:01 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया, मौके पर CM योगी मौजूद

    केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने राज्य भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 02:45 PM (IST)

    किसानों के समर्थन में उतरे सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, की ये मांग

    कांग्रेस के महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में गन्ना किसानों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि राज्य में गन्ने की खेती अब घाटे का सौदा बन चुकी है. खेती और मजदूरी की लागत तेजी से बढ़ने के कारण किसान और चीनी मिल उद्योग दोनों गहरे संकट में हैं. इसी मुद्दे को लेकर सुरजेवाला ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ यमुनानगर के जिला सचिवालय में प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि गन्ने के कम दाम और बढ़ती लागत की वजह से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. प्रदर्शन में विधायक अकरम खान, पूर्व विधायक अनिल धंतोरी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष नरपाल सिंह गुर्जर समेत कई नेता मौजूद थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 02:30 PM (IST)

    लुधियाना में हरी सब्जियां महंगी, कीमतों में भारी बढ़ोतरी

    पंजाब के लुधियाना में हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. इससे आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ गया है. खास बात यह है कि होलसेल मार्केट में ही हरी सब्जियों की कीमत में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है. इससे रिटेल में मार्केट में कीमतें और बढ़ गई हैं. व्यापारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव के चलते सब्जियों की मांग बढ़ गई है. ऐसे में डिमांड और सप्लाई में अंतर आने से कीमतें बढ़ रही हैं. हालांकि, मध्य जनवरी से कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Dec 2025 02:15 PM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें वजह

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय से मिले इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यह फैसला लिया है. देर रात ही उनके दिल्ली और भोपाल स्थित आवासों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए. हालांकि सुरक्षा बढ़ाने की कोई आधिकारिक वजह या खतरे की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इससे राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं कि उन्हें बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 02:00 PM (IST)

    घटतौली के आरोपों पर किसानों का गुस्सा, खुर्जा के गन्ना केंद्र पर रातभर धरना जारी

    बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में जाहिदपुर कला स्थित गन्ना केंद्र पर घटतौली के आरोपों को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के नेतृत्व में किसान कड़ाके की ठंड के बावजूद पूरी रात धरने पर डटे रहे और केंद्र संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते रहे. किसानों का कहना है कि लंबे समय से तौल में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं और आंदोलन को आगे बढ़ाने की चेतावनी भी दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 01:45 PM (IST)

    मनरेगा की जगह आएगी पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना, अब 125 दिन मिलेगा काम

    केंद्र सरकार ने ग्रामीण रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मनरेगा की जगह अब पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना लाई जाएगी, जिसके तहत ग्रामीण परिवारों को साल में 100 नहीं बल्कि 125 दिन काम की गारंटी मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस नए विधेयक को मंजूरी दी गई है. सरकार का कहना है कि इससे ग्रामीण इलाकों में रोजगार के मौके बढ़ेंगे और मजदूर परिवारों को ज्यादा आर्थिक सुरक्षा मिलेगी. जल्द ही इस बिल को संसद में पेश किया जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 01:30 PM (IST)

    हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री विवाद ने फिर पकड़ा जोर, किसानों ने समझौता ठुकराया

    हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र में निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है. प्रशासन से हाल ही में हुई वार्ता में बनी सहमति को किसान नेताओं ने खारिज कर दिया है. किसानों का कहना है कि केवल रिव्यू का आश्वासन काफी नहीं है और वे फैक्ट्री को स्थायी रूप से बंद कराने की मांग पर अड़े हैं. इसी को लेकर किसानों ने 17 दिसंबर को जिला कलेक्ट्रेट में विशाल महापंचायत बुलाने का एलान किया है, जिसमें बड़े किसान नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 01:15 PM (IST)

    उत्तराखंड की दो बड़ी परियोजनाओं पर केंद्र की नजर, नए साल में मिल सकती है रफ्तार

    उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित किसाऊ और लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजनाओं को लेकर अब केंद्र सरकार ने कमान संभाल ली है. गृह मंत्रालय ने दोनों योजनाओं की निगरानी शुरू कर दी है और लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही हैं. अधिकारियों के मुताबिक, नए साल में इन परियोजनाओं पर बातचीत और तेज होगी और जरूरी स्वीकृतियां मिलने की संभावना है. इन परियोजनाओं के आगे बढ़ने से राज्य में बिजली उत्पादन, सिंचाई और पेयजल सुविधाओं को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 01:00 PM (IST)

    कोलकाता में मेसी के फैंस भड़के, स्टेडियम से जल्दी रवाना होने पर मचा हंगामा

    कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी के जल्दी चले जाने से उनके फैंस नाराज हो गए. मेसी लैप ऑफ ऑनर के बाद कुछ ही देर में स्टेडियम से रवाना हो गए, जबकि हजारों प्रशंसक उन्हें करीब से देखने की उम्मीद में पहुंचे थे. महंगे टिकट खरीदने के बावजूद ज्यादा वक्त न मिलने से गुस्साए फैंस ने कुर्सियां और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में फैंस की नाराजगी साफ दिख रही है, जहां कई लोगों ने इसे बेहद निराशाजनक बताया.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 12:45 PM (IST)

    मोहन सरकार के 2 साल पूरे: एमपी में खेती ने रचा इतिहास, खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने पर खेती के क्षेत्र से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. इन दो वर्षों में प्रदेश ने कृषि उत्पादन में नया कीर्तिमान बनाया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्यान्न उत्पादन में करीब 55 लाख टन की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, उन्नत बीजों के उपयोग, एमएसपी पर खरीदी और किसान हितैषी योजनाओं का सीधा असर खेतों की पैदावार पर दिखा है. इससे न सिर्फ उत्पादन बढ़ा है, बल्कि किसानों की आय और भरोसे में भी मजबूती आई है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 12:30 PM (IST)

    दिल्ली के निजी स्कूलों पर फीस बढ़ाने की लगाम, नई अधिसूचना से अभिभावकों को राहत

    दिल्ली में अब निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली एजुकेशन बिल 2025 से जुड़ी गजट अधिसूचना जारी कर दी है. नए नियमों के तहत फीस बढ़ोतरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए कम से कम 15 फीसदी अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी. इस कानून के दायरे में दिल्ली के 1700 से ज्यादा निजी स्कूल आएंगे. फीस की निगरानी के लिए स्कूल, जिला और राज्य स्तर पर अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं, जिससे फीस बढ़ोतरी पर पारदर्शिता और नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सकेगा.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 12:15 PM (IST)

    राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, 18–20 दिसंबर के बीच सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

    राजस्थान में बढ़ती ठंड के बीच मौसम को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 दिसंबर के बीच उत्तर-पश्चिमी भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा. फिलहाल राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है और शीतलहर से कुछ राहत है, लेकिन नए विक्षोभ के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में आंशिक बादल छा सकते हैं. इसके चलते न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि रात और सुबह की ठंड बरकरार रहेगी और लोगों को अभी भी ठंड से पूरी राहत नहीं मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 12:00 PM (IST)

    किसान नेता पर नाबालिग से छेड़खानी का आरोप, POCSO और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

    हरियाणा के भिवानी जिले में किसान नेता रवि आज़ाद पर नाबालिग लड़की से छेड़खानी और उसके साथियों द्वारा अपहरण की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता अनुसूचित जाति समाज से बताई जा रही है. नाबालिग के पिता की शिकायत पर बहल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि घटना करीब 15–20 दिन पहले की बताई जा रही है, जब नाबालिग लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 11:45 AM (IST)

    बंगाल वोटर लिस्ट पर सख्ती: 85 लाख से ज्यादा गड़बड़ियों के बाद निर्वाचन आयोग ने घर-घर जांच का आदेश दिया

    पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का मामला सामने आने के बाद निर्वाचन आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है. विशिष्ट गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण में 85 लाख से ज्यादा मामलों में नाम, उम्र, माता-पिता और लिंग से जुड़ी गलतियां पाई गई हैं. आयोग ने अब वोटर डेटा की पूरी तरह जांच कराने का फैसला किया है. इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और जरूरत पड़ने पर रिकॉर्ड में सुधार किया जाएगा. इस कार्रवाई से राज्य की सियासत भी गरमा गई है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्षी दलों ने SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 11:30 AM (IST)

    हिमाचल में कड़ाके की ठंड का प्रकोप, कुल्लू–मनाली में तापमान माइनस में

    हिमाचल प्रदेश में ठंड ने अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है. कुल्लू–मनाली समेत प्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार सुबह मनाली में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कुल्लू में पारा करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक रहा. भीषण ठंड के कारण ऊपरी क्षेत्रों में पानी की पाइपलाइनें जमने लगी हैं और लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-शाम की सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है और लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 11:15 AM (IST)

    भारत पर 50% टैरिफ का विरोध तेज, अमेरिका में 3 सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

    भारत से आयात पर 50 फीसदी तक टैरिफ लगाए जाने को लेकर अमेरिका में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. अमेरिकी संसद के तीन सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नेशनल इमरजेंसी घोषणा को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है. सांसदों का कहना है कि इस फैसले से अमेरिकी उपभोक्ताओं, कामगारों और भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों को नुकसान पहुंचा है. प्रस्ताव में भारत पर लगाए गए अतिरिक्त शुल्क को गैरकानूनी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 11:00 AM (IST)

    संसद हमले की 24वीं बरसी: देश ने वीर शहीदों को किया नमन, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

    आज संसद हमले की 24वीं बरसी पर पूरे देश ने उन वीर सुरक्षा कर्मियों को याद किया, जिन्होंने 2001 में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस व बलिदान को नमन किया. नेताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए दिया गया यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 10:30 AM (IST)

    बिहार पुलिस को आज मिलेगी नई मजबूती, राजगीर में 1218 दारोगाओं की पासिंग आउट परेड

    बिहार पुलिस आज नई ऊर्जा और ताकत के साथ और मजबूत होने जा रही है. राजगीर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 1218 नए सब-इंस्पेक्टरों की पासिंग आउट परेड आयोजित की जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे और परेड की सलामी लेंगे. कड़े और आधुनिक प्रशिक्षण से गुजर चुके ये दारोगा अब राज्य की कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी निभाएंगे. इस मौके पर पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और सरकार को उम्मीद है कि नई भर्ती से बिहार में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 10:15 AM (IST)

    एथेनॉल फैक्ट्री विवाद पर बनी बात, प्रशासन–किसानों में सहमति के बाद निर्माण कार्य रुका

    एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर हुए विवाद के बाद अब हालात शांत होते नजर आ रहे हैं. 10 दिसंबर को हिंसक प्रदर्शन, लाठीचार्ज और तोड़फोड़ के बाद किसानों और प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ की पहल पर आज समाधान निकल आया. 14 सदस्यीय किसान प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से बातचीत की, जिसके बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गई. प्रशासन ने फिलहाल फैक्ट्री का निर्माण कार्य रोक दिया है, जिससे किसानों में राहत की भावना है और इलाके में शांति लौटती दिखाई दे रही है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 10:00 AM (IST)

    पंजाब-हरियाणा में बढ़ेगी ठंड की मार, 13–14 दिसंबर को शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट

    मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा समेत असम व मेघालय में शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार 13 और 14 दिसंबर के दौरान इन राज्यों में ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. इस दौरान सुबह और शाम के समय घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना है, जिससे सड़कों पर दृश्यता कम हो सकती है. 

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    हिमाचल में तंबाकू पर सख्ती: बिना लाइसेंस बेचने वालों की दुकान होगी सील, पंचायतों को मिले अधिकार

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री को लेकर सख्त कदम उठाया है. अब ग्रामीण इलाकों में अगर कोई दुकानदार बिना लाइसेंस तंबाकू बेचता पाया गया तो पंचायत सीधे उसकी दुकान पर ताला लगा सकेगी. सरकार ने पंचायतों को यह अधिकार देते हुए साफ किया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. लाइसेंस लेने के लिए दुकानदार को शपथ पत्र, आधार कार्ड और फोटो देना होगा. साथ ही स्कूलों के आसपास 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बिक्री पर रोक रहेगी. पंचायतें अपने क्षेत्र में धूम्रपान मुक्त जोन भी तय करेंगी और नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाया जा सकेगा. सरकार का कहना है कि इस फैसले से युवाओं को नशे से दूर रखने में मदद मिलेगी और गांवों में सख्ती से नियम लागू हो सकेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 09:32 AM (IST)

    रायपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, आज बस्तर ओलंपिक में होंगे शामिल

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर शुक्रवार देर रात रायपुर पहुंचे, जहां माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. देर रात गृह मंत्री ने सीएम और मंत्रियों के साथ प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की. तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह आज दोपहर जगदलपुर जाएंगे और वहां बस्तर ओलंपिक में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के बाद वे जगदलपुर से ही नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 09:17 AM (IST)

    दिल्ली की हवा फिर गंभीर, स्मॉग की मोटी चादर; कई इलाकों में AQI 400 के पार

    राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. शहर के कई हिस्सों में घनी स्मॉग की चादर छाई रही, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. एम्स, आनंद विहार, आईटीओ और अक्षरधाम जैसे इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. आनंद विहार में AQI 434 और आईटीओ में 417 रिकॉर्ड किया गया, जबकि संसद मार्ग इलाके में भी हवा ‘बहुत खराब’ स्थिति में रही. प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 09:05 AM (IST)

    बिहार में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, पटना समेत कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम

    बिहार इस समय ठंड के सबसे सख्त दौर से गुजर रहा है. पटना समेत कई जिलों में सुबह से दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. राजधानी पटना में शुक्रवार को दृश्यता घटकर करीब 300 मीटर रह गई, जबकि रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया. बगहा, गोपालगंज, बेतिया, किशनगंज और बेगूसराय सहित दस से ज्यादा जिलों में सड़कों पर कोहरे की चादर पसरी रही और वाहन धीमी रफ्तार से चलते नजर आए. ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचते दिखे, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे से सतर्क रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 08:52 AM (IST)

    सब्जी-मसालों की महंगाई बढ़ी, फिर भी नवंबर में 1% से नीचे रही खुदरा महंगाई

    नवंबर महीने में सब्जियों, मसालों और ईंधन की कीमतों में हल्की तेजी के बावजूद आम लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 0.71 प्रतिशत रही, जो अक्टूबर के 0.3 प्रतिशत के निचले स्तर से ज्यादा है, लेकिन अब भी 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. लगातार दूसरे महीने इतनी कम महंगाई ने बाजार और आम जनता दोनों को राहत दी है. जानकारों का मानना है कि महंगाई नियंत्रण में रहने से आने वाले दिनों में आरबीआई ब्याज दरों को लेकर नरम रुख अपना सकता है और अगली मौद्रिक नीति में अहम फैसला ले सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 08:35 AM (IST)

    लाल मिर्च की पैदावार घटने के संकेत, फिर भी कीमतों में बड़ी उछाल की आशंका नहीं

    देश में 2025-26 के सीजन के लिए लाल मिर्च की फसल कमजोर रहने के संकेत मिल रहे हैं. कम बुवाई, मानसून के दौरान ज्यादा बारिश और कीटों के हमलों की वजह से उत्पादन में करीब 20 फीसदी तक गिरावट आ सकती है. इसके बावजूद बाजार में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पिछले साल का भारी कैरी-फॉरवर्ड स्टॉक मंडियों में सप्लाई को संभाले रखेगा. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में फिलहाल फसल फूल और फल बनने की अवस्था में है, जबकि कर्नाटक में नई मिर्च की आवक धीरे-धीरे शुरू हो चुकी है. जानकारों का कहना है कि जनवरी के पहले हफ्ते में फसल के वास्तविक आकार और बाजार की दिशा पर साफ तस्वीर सामने आएगी.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 08:17 AM (IST)

    कश्मीर में जहरीले अंडों का शक, सरकार ने तत्काल जांच के आदेश दिए

    कश्मीर में बाजारों में बिक रहे अंडों को लेकर गंभीर चिंता सामने आई है. आरोप है कि कुछ जगहों पर ऐसे अंडे बेचे जा रहे हैं, जिनमें सेहत के लिए खतरनाक और कैंसरकारी रसायन हो सकते हैं. मामला सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार हरकत में आ गई है और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को तुरंत जांच के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों से कहा गया है कि वे अंडों की सप्लाई चेन की जांच करें और रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपें. जांच में अगर आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 08:00 AM (IST)

    नारियल किसानों को राहत: 2026 सीजन के लिए खोपरा MSP में बड़ी बढ़ोतरी

    केंद्र सरकार ने नारियल किसानों को बड़ी राहत देते हुए 2026 सीजन के लिए खोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में अच्छी-खासी बढ़ोतरी का फैसला किया है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब मिलिंग खोपरा और बॉल खोपरा दोनों के दाम पहले से ज्यादा मिलेंगे, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ने की उम्मीद है. 2026 सीजन के लिए फेयर एवरेज क्वालिटी (FAQ) मिलिंग कोप्रा का MSP 12,027 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. सरकार का कहना है कि इस फैसले से नारियल उत्पादकों को बाजार में गिरते दामों से सुरक्षा मिलेगी और वे बेझिझक खोपरा उत्पादन बढ़ा सकेंगे. खासकर दक्षिण भारत के नारियल उत्पादक राज्यों में इस फैसले को किसानों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 07:45 AM (IST)

    रबी फसलों के बीमा को लेकर किसानों को राहत, PM फसल बीमा योजना की तारीख बढ़ी

    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2025-26 के लिए किसानों को बड़ी राहत दी गई है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार अब रबी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी गई है. योजना के तहत 1 दिसंबर से बीमा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और किसान गेहूं, सरसों, जौ, चना और सूरजमुखी जैसी प्रमुख रबी फसलों का बीमा करा सकते हैं. सरकार ने जिलों में योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बीमा कंपनियों को अधिकृत किया है, ताकि किसानों को समय पर लाभ मिल सके. मौसम की अनिश्चितता और संभावित नुकसान को देखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपनी फसलों का बीमा जरूर कराएं.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 07:30 AM (IST)

    मध्यप्रदेश में शीतलहर का असर जारी, ठंड से फिलहाल राहत के आसार कम

    मध्यप्रदेश में शीतलहर का दौर अभी थमता नजर नहीं आ रहा है और तापमान में लगातार गिरावट के चलते ठंड और ज्यादा बढ़ती जा रही है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार ईरान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय जरूर हुआ है, लेकिन इसकी तीव्रता कमजोर होने के कारण मौसम के मिजाज में बड़े बदलाव की संभावना कम है. शुक्रवार को प्रदेश में इंदौर और राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 23 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा. दिन में सबसे कम तापमान नरसिंहपुर में 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर दिख सकता है, जिससे शीतलहर से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन कड़ाके की ठंड बनी रहने के आसार हैं और अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे ही रह सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में कोहरे की बढ़ेगी पकड़, 15 दिसंबर तक दिखेगा ज्यादा असर

    उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ अब कोहरे का असर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 दिसंबर के बीच पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि तराई क्षेत्रों में कोहरे का असर ज्यादा तेज रह सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर घना और कहीं-कहीं अत्यंत घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे सुबह के समय दृश्यता कम रहेगी. फिलहाल ठंड को लेकर कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन कोहरे को लेकर 16 दिसंबर तक चेतावनी दी गई है. राहत की बात यह है कि 18 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रह सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में आज हल्की धुंध और बादलों का डेरा, ठंड बनी रहेगी

    मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार, 13 दिसंबर को दिल्ली के आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. सुबह और शाम के समय हल्की धुंध सड़कों पर दिखाई दे सकती है, जिससे वाहन चालकों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी. दिन में मौसम कुछ हद तक साफ रहेगा, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा. राजधानी में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम हल्की कंपकंपी महसूस हो सकती है.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 13 Dec, 2025 | 06:44 AM