अब लाइव

लाहड़-मैहला के पास भूस्खलन से भरमौर-पठानकोट हाईवे पर यातायात ठप

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और तूफानी गतिविधि की संभावना जताई है. IMD ने कहा है कि उत्तराखंड, तेलंगाना, मराठवाडा और पूर्वोत्तर राज्‍यों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

agriculture news hindi : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मिजोरम के दौरे पर हैं. वह आइजोल में जनसभा में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि वे आइजोल के लोगों के बीच होने के लिए उत्सुक हैं.

नोएडा | Updated On: 13 Sep, 2025 | 10:17 AM
  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    लाहड़-मैहला के पास भूस्खलन से भरमौर-पठानकोट हाईवे पर यातायात ठप

    चंबा जिले में भारी बारिश के कारण लाहड़ और मैहला के पास भूस्खलन हुआ है, जिससे भरमौर-पठानकोट हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. तुन्नूहट्टी, लाहड़ और मैहला के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. यात्रियों और वाहन चालकों को हाईवे बहाल होने तक इंतजार करना पड़ रहा है. एनएच मंडल के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा ने बताया कि पेड़ गिरने और मलबा आने से रफ्तार थम गई है. हाईवे को जल्द बहाल करने के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    नेपाल से 251 भारतीय सुरक्षित लौटे, 158 अब भी मदद के इंतजार में

    नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में शुक्रवार को भी मदद की मांग जारी रही. अब तक 409 लोगों ने सहायता के लिए संपर्क किया था, जिनमें से 251 लोग सकुशल भारत लौट आए हैं. बाकी लोगों की वापसी के प्रयास लगातार जारी हैं. नेपालगंज और रुपईडीहा बॉर्डर पर हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल, चावल और अन्य जरूरी सामान की सप्लाई अभी पूरी तरह शुरू नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल के टैंकर प्राथमिकता पर भेजने शुरू किए हैं, जबकि लंबी कतारों में फंसे ट्रकों से सामान की डिलीवरी में देरी हो रही है. नेपाल में जरूरत के सामान की किल्लत बढ़ने का खतरा बरकरार है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 09:55 AM (IST)

    चारधाम यात्रा 2025: पहले दिन ही केदारनाथ हेली सेवा के 4700 टिकट बुक

    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दूसरे चरण के लिए केदारनाथ हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही भारी मांग देखने को मिली. 12 बजे आईआरसीटीसी पोर्टल खुलते ही 4700 टिकट बुक हो गए. ये टिकट 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए उपलब्ध हैं. यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सुरक्षा और तकनीकी मानकों की जांच के बाद ही सेवा संचालित होगी. अभी कुल सीटों में से 300 सीटें ही बुकिंग के लिए शेष हैं.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 09:35 AM (IST)

    कोटद्वार में गुलदार ने चार साल की बच्ची को बनाया शिकार, शव घर से कुछ दूरी पर मिला

    कोटद्वार के पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में देर रात एक दर्दनाक घटना हुई. चार साल की बच्ची रिया पुत्री जितेंद्र रावत पर गुलदार ने हमला किया और उसे घसीटते हुए ले गया. परिवार में हड़कंप मच गया और सभी ने बच्ची को खोजा. कुछ दूरी पर उसका शव बरामद हुआ. गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह और उनकी टीम तुरंत गांव पहुंची और स्थिति का जायजा ले रही है. घटना से गांव में डर और दहशत का माहौल बन गया है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    नेपाल में इतिहास रचते हुए सुशीला कार्की बनीं पहली महिला प्रधानमंत्री, 5 मार्च 2026 को होंगे आम चुनाव

    नेपाल में राजनीतिक इतिहास बन गया है. पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं और संसद भंग करने के साथ 5 मार्च 2026 को आम चुनाव की घोषणा की. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने सभी मंत्रालय अपने पास रखे हैं. शनिवार को कैबिनेट विस्तार की उम्मीद है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी और भारत की तरफ से नेपाल की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए समर्थन व्यक्त किया.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    पटना में APEDA का पहला क्षेत्रीय कार्यालय खुला, बिहार के किसानों और महिला उद्यमियों को मिलेगा सीधा फायदा

    बिहार के किसानों और महिला उद्यमियों के लिए बड़ी खबर है. पटना में APEDA (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) का पहला क्षेत्रीय कार्यालय शुरू हो गया है. अब किसान और उद्यमी सीधे इस कार्यालय से रजिस्ट्रेशन, प्रमाणन, बाजार जानकारी और निर्यात से जुड़ी मदद ले सकेंगे. इससे बिहार के खास कृषि उत्पाद जैसे शाही लीची, मिथिला मखाना और मगही पान वैश्विक बाजार में और आसानी से पहुंचेंगे. यह कदम किसानों और महिला उद्यमियों के लिए नए अवसर और बेहतर आय का मार्ग खोलने वाला है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में रबी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों पर बैठक आज

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में आगामी रबी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की. बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और रबी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने, किसानों की आय सुधारने और कृषि क्षेत्र में नई पहल को लागू करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. यह बैठक किसानों के लिए लाभकारी नीतियों और योजनाओं को समय पर लागू करने के प्रयासों का हिस्सा है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    मिजोरम के लिए कार्गो ट्रेनें शुरू, सीमेंट, फल और स्टील का परिवहन होगा आसान

    मिजोरम में आज से कार्गो ट्रेन सेवाएं शुरू हो रही हैं, जो सीमेंट, फल, स्टील और अन्य जरूरी सामान के परिवहन को आसान बनाएंगी. इससे माल ढुलाई का खर्च कम होगा और व्यापार के नए अवसर खुलेंगे. व्यापारियों को अब तेजी से और सस्ते दाम पर सामान पहुंचाने की सुविधा मिलेगी, जिससे राज्य की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार से करेंगे "स्वस्थ नारी, सशक्त समाज" अभियान की शुरुआत

    17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले से "स्वस्थ नारी, सशक्त समाज" अभियान की शुरुआत करेंगे. इस पहल के तहत देश की महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक लाभ दिए जाएंगे. सरकार का उद्देश्य महिलाओं की सेहत और जीवन स्तर को सुधारना है, ताकि समाज की प्रगति में उनकी भागीदारी और मजबूत हो सके. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम और सेवाएं भी लॉन्च की जाएंगी.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बरसात की संभावना

    मध्य प्रदेश में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. धार, खरगोन, बेतुल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, हर्दा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर जिलों में तेज बारिश की संभावना है. लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम की ताज़ा जानकारी पर ध्यान देने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में भूस्खलन का खतरा

    उत्तराखंड में आज भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और पहाड़ी रास्तों पर फिसलन का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में आज भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, कई जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना

    बिहार में आज मौसम विभाग ने मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात का खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी में आज फिर भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बिगड़ सकता है मौसम

    उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में आज तेज बारिश होने की संभावना है. लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और बिना जरूरत घर से बाहर निकलने से बचें.

  • Posted By: Kisan India

    13 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में आज बारिश से राहत, यमुना का जलस्तर घटा, बाढ़ पीड़ितों को मिली उम्मीद

    दिल्ली में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. फिलहाल बारिश से राहत मिली है और आने वाले सप्ताह में भी तेज बारिश की उम्मीद कम ही है. इस बीच यमुना का जलस्तर लगातार कम हो रहा है, जिससे राहत शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों के अपने घर लौटने की उम्मीद बढ़ गई है. उमस जरूर परेशान कर रही है, लेकिन बारिशहोने से फिलहाल हालात सामान्य बने हुए हैं.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News of the day

Published: 13 Sep, 2025 | 06:57 AM