Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News of the day
Top 20 News Today : सोयाबीन फसल का सर्वे, पीएम का मिजोरम दौरा, संविदा कर्मियों का प्रदर्शन समेत दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें
agriculture news hindi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मिजोरम के दौरे पर हैं. वह आइजोल में जनसभा में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि वे आइजोल के लोगों के बीच होने के लिए उत्सुक हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अखंड ज्योति उच्च चिकित्सालय जाकर देखना मेरे लिए सम्मान की बात- जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे अखंड ज्योति उच्च चिकित्सालय जाकर देखने का मौका मिला, जो मेरे लिए सम्मान की बात है. यह अस्पताल अखंड ज्योति मिशन और गायत्री परिवार की तरफ से बिहार को एक बड़ी सौगात है, जिसमें समाज के लोगों का भी अहम योगदान है. मैं अस्पताल और गायत्री परिवार की पूरी टीम को इस सराहनीय काम के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को 1000 बेड वाले नए अस्पताल का शिलान्यास होने वाला है, जो एक बड़ी उपलब्धि होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजस्व विभाग के संविदा कर्मचारियों ने पटना में भाजपा कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, की ये मांग
बिहार में राजस्व विभाग के संविदा कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय के बाहर स्थायी रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
#WATCH | पटना, बिहार: राजस्व विभाग के संविदा कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय के बाहर स्थायी रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/fB3u42wJIm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PM मोदी ने 11 सालों में महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया- बांसुरी स्वराज
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है. वहीं, विपक्ष के कुछ नेता, खासकर राजद और कांग्रेस के, पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और उनकी दिवंगत मां के लिए भी गलत शब्द कहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आने वाले चुनाव में इस बदतमीजी का जवाब जरूर देगी, क्योंकि ऐसी भाषा लोकतंत्र नहीं बल्कि कमजोरी दिखाती है.
#WATCH | सासाराम, बिहार: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण की एक नई गाथा लिखी है... दूसरी तरफ संस्कार विहीन विपक्ष, राजद और कांग्रेस के वे नेता हैं जो पीएम मोदी के लिए 'तू-तड़ाक' का उपयोग करते हैं और उनकी स्वर्गीय… pic.twitter.com/YDFo721QVi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकार जिसको नौकरी देती है उसके साथ पूरी सहानुभूति रखती है- विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "सरकार जिसको नौकरी देती है, उसके साथ पूरी सहानुभूति रखती है और इन्हें जो लोग बरगलाने का काम कर रहे हैं, वह इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हमने समझाया है कि मंत्री से मुलाकात कीजिए. समस्या का समाधान वार्ता में और शांति में है. सरकार हर नौजवान के लिए सकारात्मक सोच रखती है."
#WATCH | पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "सरकार जिसको नौकरी देती है, उसके साथ पूरी सहानुभूति रखती है और इन्हें जो लोग बरगलाने का काम कर रहे हैं, वह इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हमने समझाया है कि मंत्री से मुलाकात कीजिए। समस्या का समाधान वार्ता में… https://t.co/hKgmjpfQMy pic.twitter.com/UNuFjIEjoL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
‘कृषि संकल्प अभियान’ का दूसरा चरण होगा शुरू, इस पर होगा फोकस
पिछले खरीफ सीजन में किसानों के बीच बड़ी सफलता के बाद अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में ‘कृषि संकल्प अभियान’ का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. इस बार रबी फसलों पर जोर दिया जाएगा और यह अभियान 3 से 18 अक्टूबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लैब टू लैंड” विजन को आगे बढ़ाते हुए कृषि वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर किसानों से मिलेंगे, उनकी समस्याएं समझेंगे और नई तकनीकों की जानकारी देंगे. इसी कड़ी में 15 और 16 सितंबर को दिल्ली के पूसा में दो दिन का राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन ‘रबी अभियान 2025 आयोजित’ किया जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भूपेन हजारिका को पुष्पांजलि अर्पित की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
एशिया कप को लेकर बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कही ये बात
भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच दो देशों के आपसी रिश्तों पर नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के तहत हो रहा है. इसलिए इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जेपी नड्डा ने बिहार भाजपा कोर कमेटी के साथ की बैठक, ये नेता रहे मौजूद
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पटना में बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे.
#WATCH पटना, बिहार: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पटना में बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/puj6NNEhmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली से लोगों को तोहफा दिया है- तरुण चुघ
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "आज दिल्ली भाजपा की बैठक हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली से पहले दिवाली का तोहफा लोगों को दिया है. आज उसके लिए एक धन्यवाद प्रस्ताव पास हुआ है... यह प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐतिहासिक फैसला किया था... दिल्ली में सभी विधानसभाओं में व्यापारी संगठन बड़े-बड़े सम्मेलन कर रहे हैं... पूरे देश में इसका उत्साह है... प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "आज दिल्ली भाजपा की बैठक हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली से पहले दिवाली का तोहफा लोगों को दिया है, आज उसके लिए एक धन्यवाद प्रस्ताव पास हुआ है... यह प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐतिहासिक फैसला किया था... दिल्ली में सभी विधानसभाओं में… pic.twitter.com/GtMsL4UUjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सब्जियों की कीमत में लगी आग, 120 रुपये किलो तोरई
पंजाब सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ से बागवानी फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. इससे हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. लेकिन चंडीगढ़ में सब्जियों की कीमतों कुछ ज्यादा ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. महंगाई का आलम यह है कि कई सब्जियों के दाम हाल के मुकाबले दो से तीन गुना तक बढ़ गए हैं. लौकी और तोरई जैसी सब्जियों के रेट 100 से 120 रुपये किलो हो गए हैं. जबकि, हरी मटर 200 रुपये किलो बिक रही है. ऐसे में आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत में गिरावट आ सकती है.
दरअसल, चंडीगढ़ में लौकी, तोरई और बैंगन जैसी सब्जियां पंजाब से आती हैं. जबकि बींस और शिमला मिर्च हिमाचल प्रदेश से लाई जाती हैं. लेकिन बाढ़ की वजह से सप्लाई पर असर पड़ा है और कीमतें आसमान छू रही हैं. खुदरा सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हम लोग पिछले 40 साल से सब्जी बेच रहे हैं, लेकिन इतने ज्यादा दाम पहले कभी नहीं देखे. कीमत में बढ़ोतरी होने के चलते बिक्री में गिरावट आई है, क्योंकि लोग कम खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि जो लौकी और तोरई इस सीजन में सिर्फ 25 से 30 रुपये किलो बिक रही थी, वो अब 100 से 120 रुपये किलो मिल रही है. बैंगन जो पहले 20 रुपये किलो था, अब खुदरा बाजार में 100 रुपये किलो बिक रहा है.
-
Posted By: अनामिका अस्थाना
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान अतिवृष्टि होने के बावजूद जनसैलाब देखने को मिला- एन. बीरेन सिंह
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान अतिवृष्टि होने के बावजूद जनसैलाब देखने को मिला... हम आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद मणिपुर विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी का मैं हृदय से स्वागत करता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं."
#WATCH | चुराचांदपुर: मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान अतिवृष्टि होने के बावजूद जनसैलाब देखने को मिला... हम आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद मणिपुर विकास के क्षेत्र में… pic.twitter.com/QcHheTymWi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
-
Posted By: अनामिका अस्थाना
नॉर्थ ईस्ट भारत के विकास में एक बड़ा योगदान- केंद्रीय मंत्री संजय सेठ
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हमेशा नॉर्थ ईस्ट के लोगों को प्राथमिकता देते आए हैं. हम सभी को निर्देश दिए जाते हैं कि कुछ महीने बाद नॉर्थ ईस्ट जाइए. पहले नॉर्थ ईस्ट की क्या स्थिति थी और आज नॉर्थ ईस्ट पर्यटन का एक केंद्र बन गया है... नॉर्थ ईस्ट भारत के विकास में एक बड़ा योगदान है..."
-
Posted By: अनामिका अस्थाना
हम पर्यटन से लोगों को काम दे सकेंगे- शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हम पर्यटन से लोगों को काम दे सकेंगे. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे हम विदेशी लोगों को भी अपनी जमीन की ओर आकर्षित कर पाएंगे... इसके लिए हमें कई होटल बनाने की जरूरत है..."
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी के दौरे का विरोध- कांग्रेस और एमपीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे से पहले कांग्रेस और मणिपुर पीपुल्स पार्टी (एमपीपी) की युवा इकाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पीएम का यह दौरा राज्य में शांति बहाल करने के बजाय राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है. एमपीपी के लोग पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे थे, वहीं कांग्रेस की युवा इकाई ने कांग्रेस भवन के पास प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से रोक दिया. बारिश और जलभराव के बावजूद हजारों लोग कांगला किले पहुंचे और पीएम मोदी का संबोधन सुना.
-
Posted By: Kisan India
मानवाधिकार आयोग ने किसानों पर लाठीचार्ज मामले में सभी राज्यों को जारी किया नोटिस
खाद की कमी के कारण कतारों में खड़े किसानों पर पुलिस द्वारा कथित लाठीचार्ज के मामले पर अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) सक्रिय हो गया है. आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों को नोटिस भेजकर निर्देश दिए हैं कि किसानों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई या बल प्रयोग न किया जाए. आयोग ने कहा है कि शिकायत में लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया किसानों के मानवाधिकारों का उल्लंघन प्रतीत होते हैं. इसके साथ ही, अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर किसानों को यूरिया और डीएपी जैसे उर्वरक समय पर और उचित तरीके से उपलब्ध कराने की कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग के सामने प्रस्तुत करनी होगी.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा, बारिश और जलजमाव से स्थिति चिंताजनक
दिल्ली-एनसीआर में हाल ही में हुई भारी बारिश और जलजमाव के बाद मच्छरों से फैलने वाले रोगों का खतरा बढ़ गया है. अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना ओपीडी में बुखार, शरीर दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते के साथ आने वाले मरीजों में डेंगू और मलेरिया के केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध कराई हैं और लोगों से अपील की है कि वे जलजमाव वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें. विशेषज्ञों के अनुसार बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए ये रोग और भी खतरनाक हो सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने साहनेवाल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने शुक्रवार को पंजाब के साहनेवाल निर्वाचन क्षेत्र के ससराली गांव में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बनाए गए 2.5 किलोमीटर से अधिक लंबे अस्थायी तटबंधों का निरीक्षण किया. मंत्री ने प्रभावित किसानों और निवासियों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहायता का भरोसा दिलाया. वहीं, सतलुज नदी से लगभग 450 एकड़ कृषि भूमि के नुकसान और अवैध खनन के प्रभाव के बारे में जानकारी भी उन्हें दी गई.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम धमकी वाला ई-मेल, सूचना से मचा हड़कंप
दिल्ली के ताज पैलेस होटल को शनिवार को ई-मेल के जरिए बम धमकी मिली. सूचना मिलते ही होटल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को भी इसी तरह के धमकी भरे ई-मेल मिले थे, जिसमें जांच में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई. समय-समय पर स्कूलों और सरकारी संस्थानों को भी ऐसे धमकी भरे ई-मेल मिलते रहे हैं, लेकिन पुलिस की जांच में अब तक कोई खतरा सामने नहीं आया.
-
Posted By: Kisan India
सात केंद्रीय राज्य मंत्री करेंगे हिमाचल के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा
हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद राहत और हालात का जायजा लेने के लिए सात केंद्रीय राज्य मंत्री राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इन मंत्रियों में महिला एवं बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर, बंदरगाह और जलमार्ग मंत्री शांतनु ठाकुर, सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा, जनजातीय मामले मंत्री दुर्गादास उइके, शिक्षा मंत्री सुकांत मजूमदार, स्वास्थ्य मंत्री जाधव प्रतापराव गणपत राव और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री जितिन प्रसाद शामिल हैं. यह दौरा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
सीएम योगी ने डॉक्टरों को किया सम्मानित, मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार की दी सलाह
लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पांचवे स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया और कहा कि हर मरीज के साथ संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिए. सीएम ने गरीब परिवारों के प्रति डॉक्टरों की जिम्मेदारी और अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी गरीब मरीज की मृत्यु हो जाए तो संस्थान के वाहन से शव उसके घर तक पहुँचाया जाए. साथ ही, पेशेवर ब्लड डोनेशन और निजी एंबुलेंस पर नियंत्रण की जरूरत बताई. सीएम ने स्वास्थ्य जागरूकता और आरोग्य मेले आयोजित करने पर भी जोर दिया.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी ने मणिपुर को बताया साहस और वीरता की धरती, तिरंगे के साथ युवाओं और बुजुर्गों को देखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की धरती को साहस और वीरता की धरती बताया. उन्होंने कहा कि सड़क पर जो दृश्य उन्होंने देखा, उसके लिए वे ईश्वर का धन्यवाद करते हैं कि उनका हेलीकॉप्टर काम नहीं कर रहा था. पीएम मोदी ने मणिपुर के युवाओं और बुजुर्गों को हाथों में तिरंगा लिए देखा और इस पल को अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल पंचायत चुनाव: इस बार 1,789 महिलाएं संभालेंगी प्रधान की कमान, 50 फीसदी आरक्षण से बढ़ेगा नेतृत्व
हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों में इस बार 1,789 महिलाएं ग्राम पंचायत प्रधान के रूप में चुनी जाएंगी. राज्य में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण लागू होने से आधी सीटें उनके खाते में जाएंगी. सरकार ने हाल ही में कुछ पंचायतों को नगर पंचायत में बदला है, जिसके बाद प्रदेश में अब 3,577 ग्राम पंचायतें रह गई हैं. ब्लॉक स्तर पर आरक्षण तय होने के कारण जहां पंचायतों की संख्या विषम है, वहां महिलाओं को एक सीट अतिरिक्त मिलने का फायदा होगा. पंचायत चुनाव दिसंबर में होने की संभावना है और तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
-
Posted By: Kisan India
चुराचांदपुर पहुंचे पीएम मोदी, स्थानीय लोगों से की आत्मीय मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. पीएम मोदी ने लोगों से आत्मीयता से मुलाकात करते हुए विकास योजनाओं और शांति बहाली के लिए सरकार की पहल पर चर्चा की. इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और लोगों में प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर उत्साह दिखा.
#WATCH | Manipur: PM Modi being welcomed in Churachandpur as he arrives in the city. PM also interacts with the locals of the city.
PM will lay the foundation stone of multiple development projects worth over Rs 7,300 crore at Churachandpur today. The projects include Manipur… pic.twitter.com/wvDxi3P28i
— ANI (@ANI) September 13, 2025
-
Posted By: Kisan India
एक माह में दूसरी बार बिहार आएंगे पीएम मोदी, 15 सितंबर को करेंगे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने के भीतर दूसरी बार बिहार का दौरा करने जा रहे हैं. वे 15 सितंबर को राज्य पहुंचेंगे और यहां राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे. यह बोर्ड मखाना उत्पादन बढ़ाने, नई तकनीक के विकास, कटाई के बाद प्रबंधन, मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मखाना के बाजार, निर्यात और ब्रांड विकास को भी बढ़ावा देगा.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले भारी बारिश, कांगला किले में घुटनों तक पानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे से ठीक पहले शनिवार को राज्य में भारी बारिश हुई. इंफाल के कांगला किले के कुछ हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, जबकि चुराचंदपुर शहर में भी तेज बारिश दर्ज की गई. चुराचंदपुर जिला प्रशासन ने साफ किया कि प्रधानमंत्री का दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा और इसे रद्द करने की चल रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं.
-
Posted By: Kisan India
प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला: “मणिपुर दौरे में दो साल की देरी दुर्भाग्यपूर्ण, प्रधानमंत्री को पहले ही जाना चाहिए था”
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी को यह दौरा बहुत पहले कर लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने दो साल बाद जाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक मणिपुर में हिंसा और संघर्ष चलता रहा, कई लोगों की जान गई, इसके बाद जाकर प्रधानमंत्री ने दौरा करने का फैसला किया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रियंका ने कहा कि देश के प्रधानमंत्रियों की परंपरा रही है कि किसी भी राज्य में दर्द या संकट की स्थिति हो, तो वे तुरंत वहां पहुंचते हैं.
-
Posted By: Kisan India
किसान आंदोलन मानहानि केस: कंगना रनौत ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका खुद वापस ली
अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर दिए गए अपने बयान से जुड़े मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली है. कंगना ने हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उनके खिलाफ दर्ज शिकायत को रद्द करने से इनकार किया गया था. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने याचिका पर विचार करने में अनिच्छा जताई, जिसके बाद कंगना के वकील ने याचिका वापस लेने का फैसला किया.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र में जल्द बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा कृषि बाजार, फ्रांस की समिति से हुआ करार
महाराष्ट्र में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने फ्रांस की सबसे बड़ी बाजार समिति के साथ समझौता कर महा-मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एपीएमसी स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है. मार्केटिंग मंत्री जयकुमार रावल ने बताया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा कृषि बाजार होगा, जहां से महाराष्ट्र के किसान अपनी उपज सीधे वैश्विक बाजारों तक पहुंचा सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को समृद्धि एक्सप्रेसवे, वधावन बंदरगाह और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा, जिससे निर्यात में तेजी आएगी और किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे.
-
Posted By: Kisan India
चिशोती आपदा में 71 शव बरामद, 31 लोग अभी भी लापता; नेता प्रतिपक्ष ने 10 लाख रुपये सहायता की घोषणा
किश्तवर के चिशोती क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई. अब तक 71 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 31 लोग अभी भी लापता हैं. नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने गड़ीग्राम का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए नए घर और 10 लाख रुपये सहायता की घोषणा भी की.
-
Posted By: Kisan India
रूस में 7.1 तीव्रता का भूकंप, कामचटका तट पर सुनामी की चेतावनी जारी
रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर शनिवार सुबह 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. झटके इतनी तेज़ थे कि इलाके में लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए. अमेरिकी और जर्मन भूवैज्ञानिक संस्थानों ने भूकंप की तीव्रता अलग-अलग बताई है, लेकिन केंद्र की गहराई लगभग 10 से 40 किलोमीटर मानी जा रही है. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने संभावित सुनामी के लिए अलर्ट जारी किया है. अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है. यह क्षेत्र जुलाई में भी भूकंप का केंद्र रहा था. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीम मौके पर सतर्क हैं.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी बोले, मिजोरम में बदलाव की नई जीवनरेखा शुरू"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले उन्हें आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला था और आज इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया कि दुर्गम रास्तों और कई चुनौतियों के बावजूद बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन अब पूरी हो गई है. उन्होंने इंजीनियरों की कुशलता और कार्यकर्ताओं के जज्बे को इस उपलब्धि का कारण बताया. पीएम मोदी ने कहा कि यह सिर्फ रेल संपर्क नहीं है, बल्कि मिजोरम में बदलाव की जीवनरेखा है. इस परियोजना से राज्य के किसानों और व्यवसायों को देशभर के बड़े बाजारों तक पहुंचने में मदद मिलेगी और लोगों की आजीविका में बड़ा सुधार आएगा.
-
Posted By: Kisan India
CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग, बाल-बाल बचे
मंदसौर के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हॉट एयर बैलून में सवार थे, लेकिन तेज हवा के कारण बैलून उड़ नहीं सका. इसी दौरान बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. सीएम जिस ट्रॉली में बैठे थे, उसे सुरक्षाकर्मियों ने मजबूती से संभालकर उन्हें पूरी तरह सुरक्षित रखा. फिलहाल सीएम स्वस्थ और सुरक्षित हैं.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी ने मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन किया, कहा-आज से आइजोल रेलवे मानचित्र पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में आइजोल और सैरांग के बीच 8,070 करोड़ रुपये लागत वाली नई रेल लाइन का उद्घाटन किया. यह मिजोरम की पहली रेल लाइन है और अब राज्य की राजधानी आइजोल भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब जो इलाके पहले उपेक्षित थे, वे मुख्यधारा में आ गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के विकास में हर राज्य को समान अवसर मिलना चाहिए. इस रेल परियोजना से मिजोरम में यातायात सुगमता, कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
तमिलनाडु में काजू बोर्ड का गठन, कुड्डालोर में होगा मुख्यालय
तमिलनाडु सरकार ने काजू उत्पादन और किसानों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष काजू बोर्ड का गठन किया है. बोर्ड का मुख्यालय कुड्डालोर जिले में होगा. राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 12 सितंबर को यह जानकारी साझा की. बोर्ड के गठन का उद्देश्य किसानों, श्रमिकों और काजू उत्पादकों को बेहतर मार्गदर्शन और समर्थन देना है, ताकि उत्पादन बढ़े और निर्यात में सुधार हो.
-
Posted By: Kisan India
बिलासपुर में बादल फटने से तबाही, कई वाहन और घर मलबे में दबे
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शुक्रवार रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है. नयनादेवी और नम्होल क्षेत्र में मलबे की चपेट में 10 से अधिक वाहन दब गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा. किसानों की फसलें बह गई हैं, जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव और नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. मौसम विभाग ने कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को नदी-नालों के किनारे जाने से बचने तथा सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
लाहड़-मैहला के पास भूस्खलन से भरमौर-पठानकोट हाईवे पर यातायात ठप
चंबा जिले में भारी बारिश के कारण लाहड़ और मैहला के पास भूस्खलन हुआ है, जिससे भरमौर-पठानकोट हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. तुन्नूहट्टी, लाहड़ और मैहला के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. यात्रियों और वाहन चालकों को हाईवे बहाल होने तक इंतजार करना पड़ रहा है. एनएच मंडल के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा ने बताया कि पेड़ गिरने और मलबा आने से रफ्तार थम गई है. हाईवे को जल्द बहाल करने के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
नेपाल से 251 भारतीय सुरक्षित लौटे, 158 अब भी मदद के इंतजार में
नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में शुक्रवार को भी मदद की मांग जारी रही. अब तक 409 लोगों ने सहायता के लिए संपर्क किया था, जिनमें से 251 लोग सकुशल भारत लौट आए हैं. बाकी लोगों की वापसी के प्रयास लगातार जारी हैं. नेपालगंज और रुपईडीहा बॉर्डर पर हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल, चावल और अन्य जरूरी सामान की सप्लाई अभी पूरी तरह शुरू नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल के टैंकर प्राथमिकता पर भेजने शुरू किए हैं, जबकि लंबी कतारों में फंसे ट्रकों से सामान की डिलीवरी में देरी हो रही है. नेपाल में जरूरत के सामान की किल्लत बढ़ने का खतरा बरकरार है.
-
Posted By: Kisan India
चारधाम यात्रा 2025: पहले दिन ही केदारनाथ हेली सेवा के 4700 टिकट बुक
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दूसरे चरण के लिए केदारनाथ हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही भारी मांग देखने को मिली. 12 बजे आईआरसीटीसी पोर्टल खुलते ही 4700 टिकट बुक हो गए. ये टिकट 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए उपलब्ध हैं. यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सुरक्षा और तकनीकी मानकों की जांच के बाद ही सेवा संचालित होगी. अभी कुल सीटों में से 300 सीटें ही बुकिंग के लिए शेष हैं.
-
Posted By: Kisan India
कोटद्वार में गुलदार ने चार साल की बच्ची को बनाया शिकार, शव घर से कुछ दूरी पर मिला
कोटद्वार के पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में देर रात एक दर्दनाक घटना हुई. चार साल की बच्ची रिया पुत्री जितेंद्र रावत पर गुलदार ने हमला किया और उसे घसीटते हुए ले गया. परिवार में हड़कंप मच गया और सभी ने बच्ची को खोजा. कुछ दूरी पर उसका शव बरामद हुआ. गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह और उनकी टीम तुरंत गांव पहुंची और स्थिति का जायजा ले रही है. घटना से गांव में डर और दहशत का माहौल बन गया है.
-
Posted By: Kisan India
नेपाल में इतिहास रचते हुए सुशीला कार्की बनीं पहली महिला प्रधानमंत्री, 5 मार्च 2026 को होंगे आम चुनाव
नेपाल में राजनीतिक इतिहास बन गया है. पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं और संसद भंग करने के साथ 5 मार्च 2026 को आम चुनाव की घोषणा की. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने सभी मंत्रालय अपने पास रखे हैं. शनिवार को कैबिनेट विस्तार की उम्मीद है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी और भारत की तरफ से नेपाल की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए समर्थन व्यक्त किया.
-
Posted By: Kisan India
पटना में APEDA का पहला क्षेत्रीय कार्यालय खुला, बिहार के किसानों और महिला उद्यमियों को मिलेगा सीधा फायदा
बिहार के किसानों और महिला उद्यमियों के लिए बड़ी खबर है. पटना में APEDA (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) का पहला क्षेत्रीय कार्यालय शुरू हो गया है. अब किसान और उद्यमी सीधे इस कार्यालय से रजिस्ट्रेशन, प्रमाणन, बाजार जानकारी और निर्यात से जुड़ी मदद ले सकेंगे. इससे बिहार के खास कृषि उत्पाद जैसे शाही लीची, मिथिला मखाना और मगही पान वैश्विक बाजार में और आसानी से पहुंचेंगे. यह कदम किसानों और महिला उद्यमियों के लिए नए अवसर और बेहतर आय का मार्ग खोलने वाला है.
-
Posted By: Kisan India
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में रबी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों पर बैठक आज
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में आगामी रबी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की. बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और रबी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने, किसानों की आय सुधारने और कृषि क्षेत्र में नई पहल को लागू करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. यह बैठक किसानों के लिए लाभकारी नीतियों और योजनाओं को समय पर लागू करने के प्रयासों का हिस्सा है.
-
Posted By: Kisan India
मिजोरम के लिए कार्गो ट्रेनें शुरू, सीमेंट, फल और स्टील का परिवहन होगा आसान
मिजोरम में आज से कार्गो ट्रेन सेवाएं शुरू हो रही हैं, जो सीमेंट, फल, स्टील और अन्य जरूरी सामान के परिवहन को आसान बनाएंगी. इससे माल ढुलाई का खर्च कम होगा और व्यापार के नए अवसर खुलेंगे. व्यापारियों को अब तेजी से और सस्ते दाम पर सामान पहुंचाने की सुविधा मिलेगी, जिससे राज्य की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार से करेंगे "स्वस्थ नारी, सशक्त समाज" अभियान की शुरुआत
17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले से "स्वस्थ नारी, सशक्त समाज" अभियान की शुरुआत करेंगे. इस पहल के तहत देश की महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक लाभ दिए जाएंगे. सरकार का उद्देश्य महिलाओं की सेहत और जीवन स्तर को सुधारना है, ताकि समाज की प्रगति में उनकी भागीदारी और मजबूत हो सके. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम और सेवाएं भी लॉन्च की जाएंगी.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बरसात की संभावना
मध्य प्रदेश में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. धार, खरगोन, बेतुल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, हर्दा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर जिलों में तेज बारिश की संभावना है. लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम की ताज़ा जानकारी पर ध्यान देने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में भूस्खलन का खतरा
उत्तराखंड में आज भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और पहाड़ी रास्तों पर फिसलन का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में आज भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, कई जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना
बिहार में आज मौसम विभाग ने मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात का खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में आज फिर भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बिगड़ सकता है मौसम
उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में आज तेज बारिश होने की संभावना है. लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और बिना जरूरत घर से बाहर निकलने से बचें.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में आज बारिश से राहत, यमुना का जलस्तर घटा, बाढ़ पीड़ितों को मिली उम्मीद
दिल्ली में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. फिलहाल बारिश से राहत मिली है और आने वाले सप्ताह में भी तेज बारिश की उम्मीद कम ही है. इस बीच यमुना का जलस्तर लगातार कम हो रहा है, जिससे राहत शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों के अपने घर लौटने की उम्मीद बढ़ गई है. उमस जरूर परेशान कर रही है, लेकिन बारिश न होने से फिलहाल हालात सामान्य बने हुए हैं.