यूपी में गंगा खतरे के निशान के करीब, सड़कें डूबी और गांव टापू बने

Agriculture News Live Updates Today 14th August 2025 Thursday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, बिहार, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और देश के उत्‍तर-पूर्वी भागों में आज तेज वर्षा होने की संभावना है.

नोएडा | Updated On: 14 Aug, 2025 | 11:29 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 07:10 PM (IST)

    नूंह में स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर

    हरिंदर कुमार उप पुलिस अधीक्षक हरिंदर कुमार उप पुलिस अधीक्षक नूंह ने बताया कि जिला में स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है. जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह नाके स्थापित किए जा रहे हैं. कड़ी सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है और आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों को चैक किया जा रहा है. सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपने - अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु भीड़भाड़ वाले इलाके में गश्त पड़ताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया है कि अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 06:45 PM (IST)

    भारतीय वायु सेना के 26 अधिकारियों और वायुसैनिकों को वायु सेना पदक सम्मान

    भारतीय वायु सेना के 26 अधिकारियों और वायुसैनिकों को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया, जिनमें वे लड़ाकू पायलट शामिल हैं जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर लक्ष्यों को भेदने के मिशन में भाग लिया था. वे अधिकारी और सैनिक भी शामिल हैं जिन्होंने S-400 और अन्य वायु रक्षा प्रणालियों का संचालन किया था, जिसने भारतीय धरती पर पाकिस्तान द्वारा योजनाबद्ध सभी हमलों को विफल किया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 06:31 PM (IST)

    बादल फटना, निश्चित रूप से ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन का असर है- सुखविंदर सुक्खू

    शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "पिछली रात कुल्लू क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है. किन्नौर और लाहौल स्पीति से भी ऐसी खबरें आ रही हैं. पहले किन्नौर और लाहौल स्पीति में ऐसी घटनाएं देखने को नहीं मिली थीं... निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि यह ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन का असर है. भारत सरकार से मेरी इस मामले पर बात हुई थी... पर्यावरणविद् और वैज्ञानिकों की एक टीम प्रदेश में अपना दौरा करेगी और अध्ययन करके अपनी रिपोर्ट देगी कि इतनी ज्यादा बादल फटने की घटनाएं क्यों हो रही हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 06:15 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण बादल फटा; 17 लोगों की मौत, अब तक 65 बचाए गए

    जम्मू: (14 अगस्त) अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के एक सुदूर गाँव में भीषण बादल फटने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. यह आपदा मचैल माता मंदिर जाने वाले रास्ते के आखिरी गांव चोसिती में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच आई, जब बड़ी संख्या में लोग वार्षिक मचैल माता यात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे। 9,500 फ़ीट ऊँचे इस मंदिर तक पहुँचने के लिए 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा चोसिती से शुरू होती है. इस आपदा में कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिससे व्यापक क्षति हुई है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. उन्होंने बताया कि अब तक 65 लोगों को बचाया जा चुका है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    गंगा खतरे के निशान के करीब सड़कें डूबी, टापू बने गांव

    शाहजहांपुर में बैराजों से लगातार पानी छोड़े जाने से मिर्जापुर क्षेत्र में गंगा पूरे उफान पर है. गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. तटवर्ती एक दर्जन से ज्यादा गांवों को चारों तरफ से पानी ने घेर लिया है. कई गांवों में पानी घुस भी गया है. सड़कों पर पानी पहुंचने से आवागमन प्रभावित हो रहा है. बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीमें लगाई गई हैं. मिर्जापुर क्षेत्र के आजादनगला, इस्लामनगर, मस्जिद नगला, पैलानी उत्तर, कटैया नगला, लुहारन नगला, धोबी नगला और भरतपुर सहित कई गांवों को गंगा नदी के पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है. गांव टापू बन गए हैं. इससे ग्रामीणों के सामने आने-जाने में दिक्कत हो रही है. प्रशासन आपदा को देखते हुए ग्रामीणों को लगातार अलर्ट कर रहा है, पर लोग घरों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 05:40 PM (IST)

    विलय किए 112 स्कूलों में 38 भवनों में बाल वाटिका शुरु

    यूपी के शाहजहांपुर में विलय होने वाले 112 स्कूलों के खाली हुए भवनों में 38 में बाल वाटिकाओं को शुरू करा दिया है. बीएसए दिव्या गुप्ता ने 15 अगस्त को सभी बाल वाटिकाओं में झंडारोहण कराने के निर्देश दिए हैं।बंडा विकासखंड के जलालपुर में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र विक्रम सिंह उर्फ पप्पू व अभिषेक सिंह तोमर व बीईओ नवीन कुमार ने आंगनबाड़ी बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया. इसी तरह कांट के प्राथमिक विद्यालय बिसरा में बाल वाटिका का प्रधान ओमसरन ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 05:24 PM (IST)

    अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की हेमा गैड़ा जीतीं

    अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हेमा गैड़ा ने जीत हासिल की. गैड़ा कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता कुंजवाल को चार मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 05:10 PM (IST)

    क्रांतिकारियों की याद में बने संग्रहालय दे रहे त्याग का संदेश

    यूपी के शाहजहांपुर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. आजादी की लड़ाई में शाहजहाँपुर का भी योगदान रहा है. यहां अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ान और ठाकुर रोशन सिंह जैसे वीर सपूत पैदा हुए. 9 अगस्त 1925 को, इन क्रांतिकारियों ने काकोरी के पास ट्रेन रोककर अंग्रेजी खजाना लूटा. यह घटना इतनी बड़ी थी कि अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिल गई. इसके बाद इन तीनों वीरों को एक साथ फाँसी की सजा सुनाई गई. इन शहीदों की याद में शाहजहांपुर में शहीद संग्रहालय बनाया गया है जहां पर उनकी यादों को तरोताजा करती आजादी से जुड़ी स्मृतियां त्याग और बलिदान लोगों को संदेश दे रही हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 04:55 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू

    नर्मदापुरम जिले में 12 दिनों से थमा बारिश का दौर कल बुधवार को फिर शुरू हो गया है. आज जिले के पिपरिया, इटारसी में सुबह करीब एक घंटे बारिश हुई. बारिश होने पर लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. जिले में मानसून ने 18 जून को दस्तक दी थी. इसके बाद से अच्छी बारिश हुई है। जुलाई भर पानी गिरा है. अगस्त के शुरू होते ही बारिश थम गई. 1 से 12 अगस्त तक सिर्फ एक इंच पानी गिरा है. 31 जुलाई तक जिले की औसत बारिश पिछले साल से 8 इंच ज्यादा हो चुकी थी. आधा इंच ज्यादा बारिश हुई है. पिछले साल 13 अगस्त तक 35 इंच बारिश हुई थी. इस साल 35.68 इंच हो गई है. बारिश का आंकड़ा पिछले साल के बराबर हो गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    ओवैसी ने सिंधु जल संधि पर पाक प्रधानमंत्री की 'धमकियों' को खारिज किया

    एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की "धमकियों" को खारिज करते हुए कहा कि इनका भारत पर कोई असर नहीं होगा. यहाँ पत्रकारों से बात करते हुए, ओवैसी ने यह भी कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत का पाकिस्तान को जवाब है. "आप (शरीफ) एक देश के प्रधानमंत्री हैं... आप ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका हम पर कोई असर नहीं होगा. (भारत) सरकार ने सिंधु जल संधि को ठंडे बस्ते में डाल रखा है. कोई बदलाव दिखाने के बजाय, आप धमकियाँ दे रहे हैं. धमकियों का भारत पर कोई असर नहीं होगा. बस, बहुत हो गया." यह बात उन्होंने शरीफ, उनके सेना प्रमुख असीम मुनीर और अन्य नेताओं द्वारा संधि पर की गई टिप्पणियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 04:26 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस के चलते आज रात 10 बजे सील हो जाएगी दिल्ली की सीमा

    स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज रात से दिल्ली में यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया जाएगा. रात 10 बजे के बाद राजधानी दिल्ली की सीमा सील कर दी जाएगी और कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक लग जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 04:10 PM (IST)

    बांग्ला भाषियों की पहचान पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

    बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों की हिरासत और निर्वासन के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने उनकी राष्ट्रीयता की पहचान के लिए राज्यों द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    जुलाई में थोक महंगाई दर दो साल के निचले स्तर पर, सब्जियों और ईंधन की कीमतें गिरीं

    जुलाई 2025 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई दर -0.58 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले दो साल में सबसे कम है. जून में यह -0.13 फीसदी थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस गिरावट का मुख्य कारण खाद्य पदार्थों, सब्जियों, खनिज तेल, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में कमी है. जुलाई में सब्जियों में अपस्फीति 28.96 फीसदी रही, जबकि विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी 2.05 फीसदी दर्ज की गई. इससे थोक स्तर पर महंगाई लगातार नरम बनी हुई है, जो उपभोक्ताओं के लिए राहत का संकेत है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 03:45 PM (IST)

    बालोद की खिलेश्वरी देवांगन बनेंगी दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि

    छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की ग्राम गब्दी की खिलेश्वरी देवांगन ने मेहनत और लखपति दीदी योजना के सहयोग से मुर्गीपालन और किराना दुकान से आत्मनिर्भरता हासिल की. अपनी सफलता और दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते वह 15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी. बीते वर्षों में उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया है, और अब उनके इस उपलब्धि ने पूरे बालोद जिले को गर्व महसूस कराया है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 03:30 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने किसानों की मांग मानी, लैंड पूलिंग पॉलिसी डिनोटिफाई

    मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों की मांग के अनुसार लैंड पूलिंग पॉलिसी को डिनोटिफाई कर दिया गया है. यह फैसला किसानों के जत्थों द्वारा अधिसूचना रद्द करने की मांग के बाद लिया गया. इससे पहले 30 जुलाई को हुई बैठक में पंजाब के 154 ब्लॉकों के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव करवाए जाएंगे. इसके अलावा औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कन्वर्जन नीति को भी मंजूरी दी गई, ताकि औद्योगिक प्लॉट व्यावसायिक उपयोग के लिए उपलब्ध हो सकें.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 03:15 PM (IST)

    किश्तवाड़ में फ्लैश फ्लड का कहर, 10 श्रद्धालुओं की मौत

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पद्दार तोशेती इलाके में अचानक बादल फटने से आया फ्लैश फ्लड भारी तबाही लेकर आया. इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में लगभग दस श्रद्धालु मारे गए और 17 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए. सैलाब ने यात्रा मार्ग और मंदिर के लंगर शेड में मौजूद लोगों को भी अपनी लहरों में बहा लिया. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. प्रशासन ने मचैल माता मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है और राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है, जबकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 03:00 PM (IST)

    ओंकारेश्वर में बारिश से खतरा बढ़ा: पहाड़ी से बहा पानी, बस्तियों में दहशत और मलबा

    धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के मांधाता पर्वत पर भारी बारिश के बाद हालात चिंताजनक हो गए हैं. निर्माणाधीन आदि गुरु शंकराचार्य प्रतिमा के पास खोदे गए विशाल गड्ढों में पानी भर गया है, जो निचली बस्तियों की ओर तेज बहाव के साथ पहुंच रहा है. पानी के साथ मिट्टी, कंकड़ और पत्थर भी बहकर घरों और दुकानों तक पहुँच रहे हैं, जिससे बस्तियों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग रात में सुरक्षित रहने और बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित हैं. पूर्व अनुभवों के आधार पर, जैसे उत्तरकाशी हादसा, लोग डर रहे हैं कि कहीं वैसा ही मंजर ओंकारेश्वर मेंदोहराया जाए. स्थानीय नेता और पार्षदों ने चेतावनी दी है और लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है, जबकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 02:45 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर फैसला सुरक्षित रखा, दिल्ली में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहस जारी

    सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे में हर व्यक्ति को जिम्मेदारी निभानी होगी. दिल्ली सरकार और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कोर्ट के सामने बच्चों की सुरक्षा, नसबंदी और आश्रय गृहों जैसी गंभीर समस्याओं को रखा. सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि 2024 में देश में कुत्तों के काटने के 37 लाख मामले आए और 305 लोगों की रेबीज से मौत हुई. वहीं, कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने आदेश पर रोक लगाने और इस मामले पर गहन बहस की जरूरत पर जोर दिया. 11 अगस्त के आदेश में अधिकारियों को सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को उठाकर आश्रय स्थलों में रखने और नसबंदी कराने के निर्देश दिए गए थे.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    किश्तवाड़ में बादल फटने से बाढ़, राजौरी-मेंढर में भी भारी तबाही

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर इलाके में अचानक बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. चिशोती गांव के मचैल माता मंदिर के पास इस प्राकृतिक आपदा ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. प्रशासन और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. वहीं, राजौरी और मेंढर से भी बादल फटने की खबरें मिली हैं, जिससे इलाके में पानी भरने और नुकसान की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे हैं और प्रभावित इलाकों में मदद जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 02:15 PM (IST)

    बिहार में किसानों के लिए बड़ा कदम: डिजिटल कृषि निदेशालय और लखीसराय में नया क्षेत्रीय कृषि कार्यालय

    बिहार सरकार ने किसानों के लिए खेती को और आसान बनाने का बड़ा कदम उठाया है. राज्य में डिजिटल कृषि निदेशालय का गठन किया जाएगा, जो फसल, मौसम और उत्पादन का डेटा डिजिटल तरीके से इकट्ठा करेगा और किसानों तक समय पर जानकारी पहुंचाएगा. साथ ही, लखीसराय के बड़हिया में दलहन और तिलहन के लिए एक क्षेत्रीय कृषि कार्यालय खोला जाएगा. इससे किसानों को योजना, प्रशिक्षण और तकनीकी मदद सीधे अपने जिले में मिलने लगेगी. डिजिटल निदेशालय और क्षेत्रीय कार्यालय से कृषि में पारदर्शिता, तकनीकी नवाचार और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    हिमाचल में भारी बारिश का कहर, 396 सड़कें बंद, कई उपमंडलों में स्कूल भी बंद

    हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच हुई भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. बीती रात कई जगह भूस्खलन हुआ और शिमला शहर में 20 से ज्यादा पेड़ गिर गए. मंडी, शिमला, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और हमीरपुर जिलों में सड़कें बंद हो गई हैं. गुरुवार सुबह तक कुल 396 सड़कें बंद थीं, वहीं 1593 बिजली ट्रांसफार्मर और 178 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुईं. मंडी जिले में सबसे अधिक 173 सड़कें और 72 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं. कोटखाई के खलटूनाला में कई वाहन मलबे में दबे हैं. वहीं, बादल फटने की घटनाओं से दो शेड, चार गाड़ियां और चार कॉटेज बह गए. गानवी में पुल क्षतिग्रस्त हुआ और करीब दो दर्जन घरों व दुकानों में मलबा घुसा. प्रशासन प्रभावित इलाकों में राहत कार्य चला रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 01:45 PM (IST)

    ऊना में बारिश से जनजीवन बेहाल, घरों में घुसा पानी और हाईवे जाम

    जिला ऊना में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासकर जिला मुख्यालय के वार्ड एक की फ्रेंड्स कालोनी में फिर से बरसाती पानी ने लोगों के घरों में घुसकर नुकसान किया. भारी बारिश और जलभराव से परेशान लोगों ने चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर रस्से बांधकर जाम लगा दिया. प्रशासन मौके पर पहुंचा और जाम हटाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन गुस्साए लोगों ने मानने से इनकार कर दिया. आखिर में प्रशासन को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और हाईवे को दोबारा खोलने में सफलता मिली.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 01:35 PM (IST)

    गंगोत्री तक रास्ता अगले 3 दिन में खुलेगा, फिलहाल यात्रा पर रोक जारी

    गंगोत्री की यात्रा के लिए रास्ता अगले तीन से चार दिन में खुलने की संभावना है, लेकिन अभी यात्रियों के लिए मार्ग बंद रहेगा. डबरानी, सोनगाड़, लोहारीनाग, हर्षिल और धराली क्षेत्रों में मलबा और भू-धंसाव के कारण सड़क पिछले नौ दिन से बंद है. लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय के अनुसार, सीमा सड़क संगठन के साथ मिलकर दिन-रात कार्य जारी है. उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्या ने बताया कि धराली में किए गए कैंप के जरिए सड़क खोलने का प्रयास लगातार चल रहा है, और तीन से चार दिन में गंगोत्री तक रास्ता सुचारू हो जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 01:20 PM (IST)

    खाद की कालाबाजारी पर मंत्री का सख्त आदेश, अधिकारियों को हर जिले में जांच का निर्देश

    कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाद की कालाबाजारी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां भी मनमानी तरीके से उर्वरक बेचा जाएगा, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने बताया कि 1 अप्रैल से 12 अगस्त 2025 तक 29.52 लाख मीट्रिक टन खाद की बिक्री हो चुकी है और किसी भी तरह की कमी नहीं है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे केवल अपनी जरूरत के अनुसार ही खाद लें और इसे जमा कर के न रखें. सभी जिलों में शिकायत प्रकोष्ठ सक्रिय हैं, इसलिए किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत जानकारी दें.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 01:10 PM (IST)

    अमेरिकी शुल्क से प्रभावित ब्राजील ने घोषित किया राहत पैकेज

    ब्राजील सरकार ने बुधवार 13 अगस्त को अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित कंपनियों के लिए बहुप्रतीक्षित राहत पैकेज की घोषणा की। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस माह की शुरुआत में ब्राजील से आने वाले कई उत्पादों पर आयात शुल्क 10% से बढ़ाकर 50% कर दिया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 12:55 PM (IST)

    कांग्रेस ने सत्ता लिप्सा और तुष्टीकरण की वजह से 1947 में देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन कराया- सीएम योगी

    लखनऊ में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 1947 में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व अपनी सत्ता लिप्सा और तुष्टीकरण की पराकाष्ठा को पूरा करते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन भी कराया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 12:36 PM (IST)

    स्ट्रीट डॉग्स शेल्टर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

    सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच ने दिल्ली-NCR में स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर दिए जाने के मामले में फैसला सुरक्षित रखा है. सॉलिसिटर जनरल ने कहा, स्ट्रीट डॉग्स के खौफ से बच्चों को खेलने के लिए घर से बाहर नहीं भेजा जाता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 12:25 PM (IST)

    हिमाचल: नालागढ़ में तेज बारिश और भारी भूस्खलन से NH-105 बंद

    हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में बीती रात से हो रही तेज बारिश के कारण स्वारघाट मार्ग पर हुए भारी भूस्खलन के कारण एनएच-105 पर उंटरपुर के पास सड़क अवरुद्ध हो गई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    उत्तराखंड: अग्निवीरों को समूह ‘ग’ के वर्दीधारी पदों पर मिलेगा 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण

    उत्तराखंड मंत्रिमण्डल ने पूर्व अग्निवीरों को समूह ‘ग’ के वर्दीधारी पदों की सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का निर्णय लिया है. उन्हें शारीरिक परीक्षा और आयु सीमा में भी राहत मिलेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Aug 2025 11:48 AM (IST)

    पटना: सीएम नितीश ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

    सीएम नीतीश ने हवाई सर्वेक्षण कर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. नदियों के उफान से फसलों को नुकसान, लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    गुरुग्राम में बारिश से बदलता मौसम, सड़कों पर जलभराव और यातायात प्रभावित

    गुरुग्राम में आज सुबह हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया और तापमान में करीब तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, जिले में कुल 44 मिमी वर्षा हुई. बारिश ने गर्मी और उमस से राहत तो दी, लेकिन शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है. सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ और वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 24 घंटों में जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    शिमला में भारी बारिश के बाद IGMC अस्पताल के पास भूस्खलन, 2 कारें क्षतिग्रस्त

    शिमला में लगातार हुई भारी बारिश के बाद IGMC अस्पताल के पास भूस्खलन हुआ. इस घटना में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम ने प्रभावित इलाके को तुरंत घेर लिया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया. रास्तों पर मलबा जमा होने के कारण यातायात बाधित हुआ है. लोगों से अपील की गई है कि वे फिलहाल इस मार्ग का प्रयोग न करें और बारिश से जुड़े सतर्क रहें. स्थानीय प्रशासन मलबा हटाने और स्थिति सामान्य करने में जुटा हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    हरियाणा में तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव, जींद में 68 मिमी बारिश

    हरियाणा के कई जिलों में वीरवार सुबह से तेज बारिश हुई, जिससे शहरों की सड़कों पर पानी भर गया और स्कूल-दफ्तर जाने वाले लोग परेशान रहे. जींद में अकेले 68 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे गलियां और रास्ते जलमग्न हो गए. रोहतक में सुबह से घने बादल छाए रहे और सुबह छह बजे के बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई. जर्जर सड़कों और जलभराव की वजह से वाहन चालकों और राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. शहर के दिल्ली रोड, सोनीपत रोड, पीजीआई मोड़, मॉडल टाउन, तिलकर नगर, प्रेम नगर, हुडा कॉम्पलेक्स सहित कई इलाकों में पानी जमा होने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी. झज्जर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली, लेकिन दिन में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    इंदौर-खंडवा रेल लाइन के लिए कटेंगे एक लाख पेड़, परियोजना को वन विभाग से मंजूरी

    इंदौर-खंडवा रेल परियोजना को वन विभाग से मंजूरी मिल गई है, जिसके तहत रेल लाइन बिछाने के लिए एक लाख से ज्यादा पेड़ काटे जाएंगे. इस प्रोजेक्ट की जमीन पहले ही तय हो चुकी है और जल्द ही रेलवे काम शुरू करेगा. नियमों के तहत काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए रेल विभाग को तीन गुना पौधे लगाने होंगे. इससे पहले इंदौर-खंडवा इच्छापुर फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए भी डेढ़ लाख से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके हैं. नई रेल लाइन के बन जाने से उत्तर भारत से दक्षिण भारत का सफर तेज और सीधा हो जाएगा, साथ ही मालवा-निमाड़ के किसानों और व्यापारियों को अपनी उपज दक्षिणी राज्यों तक भेजने में बड़ी सुविधा मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    मौसम अलर्ट के बीच केदारनाथ जाने पर अड़े यात्री, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने रोका

    उत्तराखंड में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते केदारनाथ यात्रा तीन दिन के लिए रोकी गई है, लेकिन सोनप्रयाग में हालात तनावपूर्ण हो गए. बुधवार को यहां 500 से अधिक यात्री इकट्ठा हो गए और यात्रा शुरू करने की जिद करने लगे. पुलिस ने बैरियर लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ यात्रियों ने बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर यात्रियों को पीछे हटाया. प्रशासन का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है और मौसम सामान्य होने तक यात्रा पर रोक जारी रहेगी.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    धराली में मलबे के नीचे दबे लोग और होटल, जीपीआर से मिले संकेत

    उत्तरकाशी के धराली में हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. पांच अगस्त को आई आपदा के बाद यहां आठ से दस फीट मलबे के नीचे लोग और होटल दबे हुए हैं. एनडीआरएफ टीम ने ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) की मदद से इनकी लोकेशन का पता लगाया है और कई जगह खुदाई का काम जारी है. बुधवार को मौसम साफ होने के बाद हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री और टीमों को अलग-अलग इलाकों में भेजा गया. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और आर्मी लगातार खोजबीन कर रहे हैं. इस दौरान मलबे से दो खच्चर और एक गाय के शव भी मिले. वहीं, आपदा के कारणों का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    दिल्ली में आवारा कुत्तों का खौफ: रोज 1500 से ज्यादा लोग डॉग बाइट के बाद अस्पताल पहुंच रहे

    दिल्ली की सड़कों और गलियों में आवारा कुत्तों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. अस्पतालों में रोजाना औसतन 1500 से अधिक लोग कुत्ते के काटने के बाद इलाज और टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं. अकेले सफदरजंग अस्पताल में ही रोज़ 700-800 मरीज एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने आते हैं. वहीं, दिल्ली के अन्य अस्पतालों में प्रतिदिन 100-150 मरीज डॉग बाइट के मामले में इलाज कराते हैं. इनमें ज्यादातर 14 साल से कम उम्र के बच्चे और युवा शामिल हैं. डॉक्टरों के अनुसार, रेबीज से बचने के लिए सभी टीके समय पर लगवाना बेहद जरूरी है, वरना संक्रमण जानलेवा साबित हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    हिमाचल में 19.20 लाख जन धन खातों की होगी दोबारा KYC, 30 सितंबर तक मौका

    हिमाचल प्रदेश के 19.20 लाख प्रधानमंत्री जन धन खातों की दोबारा KYC प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 30 सितंबर तक का समय दिया है. KYC पूरी न करने वालों को अक्तूबर से नोटिस भेजे जाएंगे और तीन नोटिस के बाद भी औपचारिकता पूरी न करने पर खाते अस्थायी रूप से बंद कर दिए जाएंगे. यह कदम बैंकिंग सुरक्षा बढ़ाने, निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने और मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है. 2014 से अब तक हिमाचल में खोले गए इन खातों में से करीब 25% निष्क्रिय हैं और 4.54 लाख खाताधारकों के रुपे कार्ड एक्टिव नहीं होने के कारण वे 2 लाख के दुर्घटना बीमा लाभ से वंचित रह गए हैं.

    राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे ताकि सभी खाताधारक समय पर KYC पूरी कर सकें. KYC के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो ज़रूरी होंगे. साथ ही अब खाताधारक अपने बैंक खाते में एक से अधिक नामांकन कर सकेंगे और यह तय कर पाएंगे कि मृत्यु के बाद किसे कितने प्रतिशत राशि मिलेगी, जिससे भविष्य में उत्तराधिकार विवादों से बचा जा सकेगा.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    दिल्ली को मिलेगा ट्रैफिक और प्रदूषण से राहत, 16 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे यूईआर-2 का उद्घाटन

    राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का उद्घाटन करेंगे. करीब 76 किलोमीटर लंबे इस अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली के भीतर से गुजरने वाले करीब 50 हजार ट्रकों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और केजीपी (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) को जोड़ेगा, जिससे न केवल जाम घटेगा बल्कि वायु प्रदूषण भी कम होगा. परियोजना में 27 फ्लाईओवर, 11 अंडरपास, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और हर 2-3 किलोमीटर पर आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    लखनऊ में आज सभी स्कूल बंद, खराब मौसम और बारिश के चलते डीएम ने जारी किया आदेश

    लखनऊ में गुरुवार को भारी बारिश और खराब मौसम के कारण कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. डीएम विशाख जी अय्यर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि राज्य के कई हिस्सों में मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है, इसलिए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 09:02 AM (IST)

    रामपुर में बर्ड फ्लू का कहर, हजारों मुर्गियां मरीं, चिकन-अंडा बिक्री पर रोक

    उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. जिले के कई पोल्ट्री फार्म में हजारों मुर्गियां और मुर्गे मर चुके हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और कई टीमें निगरानी में जुट गई हैं. फिलहाल चिकन और अंडे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. रामपुर की सीमा उत्तराखंड से लगती है, जहां काशीपुर में भी बर्ड फ्लू से बड़े पैमाने पर मुर्गियों की मौत हो चुकी है. अब बिलासपुर तहसील में भी यही हालात देखने को मिल रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    गुरुग्राम में सुबह से हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव, यातायात प्रभावित

    गुरुग्राम में सुबह 5 बजे से लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है. पानी भरने से आम जनजीवन पर असर पड़ा है और कई जगह गाड़ियां रास्ते से वापस लौटने को मजबूर हो रही हैं. खासकर बसई रोड पर पानी भर गया है, जो शहर को नागरिक अस्पताल से जोड़ती है, जिससे लोगों की आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    हिमाचल में बारिश का कहर, लैंडस्लाइड और बाढ़ से 125 की मौत

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. अब तक राज्य में 240 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 125 मौतें लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी घटनाओं में हुई हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को कई इलाकों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, 15 अगस्त को कुछ क्षेत्रों में मौसम साफ रहने और कुछ जगह हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में फिर जोर पकड़ रहा मानसून, कई जिलों में झमाझम बारिश

    मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है. बैतूल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सागर और पचमढ़ी में लगातार बारिश हुई, जबकि राजधानी भोपाल में शाम होते ही तेज बारिश ने दस्तक दी. पिछले 24 घंटे में उमरिया जिले में सबसे ज्यादा 122.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो-प्रेशर सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से अगले 48 घंटों में दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में बारिश से बिगड़े हालात, भूस्खलन और सड़क बंद होने की समस्या बढ़ी

    उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई जगह भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले 6-7 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि आज के लिए कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में झमाझम बरसात के आसार, 14-15 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश

    बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का असर बिहार में साफ दिखने लगा है. आज से ही बारिश तेज हो गई है और मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 और 15 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मानसून का जोर जारी रहेगा, जिससे किसानों को फायदा तो होगा लेकिन निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी बढ़ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी में अगले 48 घंटे भारी, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. कुछ इलाकों में बारिश इतनी तेज हो सकती है कि निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति बन जाए, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में फिर बरसेंगे बादल, 14-15 अगस्त को होगी हल्की से मध्यम बारिश

    दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 और 15 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में हल्की गिरावट और उमस से राहत मिलेगी.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 14 Aug, 2025 | 06:57 AM