कच्चे अंजीर झड़ने लगे तो समझिए ये 3 चीजें हो सकती हैं जिम्मेदार

कभी-कभी पेड़ को पोषण की कमी या किसी बीमारी से तनाव होता है, जिससे फल गिरने लगते हैं. पत्तियों का पीला पड़ना, सूखना या तनों पर दाग दिखाई देना इसका संकेत हो सकता है.

नई दिल्ली | Published: 12 May, 2025 | 01:31 PM

अंजीर एक ऐसा फल है जो स्वाद के साथ सेहत भी देता है. यह फल ताजे और सूखे दोनों रूपों में खाया जाता है और बहुत से लोग इसे अपने बाग-बगीचों में उगाते हैं. लेकिन तब चिंता बढ़ जाती है जब पेड़ पर लगे अंजीर के फल बिना पके ही झड़ने लगते हैं. यह न सिर्फ पेड़ के लिए नुकसानदायक होता है, बल्कि मेहनत से उगाए गए फल भी बेकार चले जाते हैं.

अगर आपके अंजीर के पेड़ से फल समय से पहले गिरने लगे हैं, तो घबराइए नहीं. आज हम आपको बताएंगे इसके पीछे के कारण और आसान घरेलू समाधान.

1. परागण की कमी

अंजीर के पेड़ का फल बनना थोड़ा खास होता है. इसके लिए एक खास प्रकार की वास्प (wasp) की जरूरत होती है जो परागण करती है. अगर आपके इलाके में यह वास्प नहीं है, तो फल आधे-अधूरे बनते हैं और झड़ जाते हैं.

क्या करें- आप अपने बगीचे में ऐसे फूल-पौधे लगाएं जो इस वास्प को आकर्षित करें, जैसे तुलसी, गेंदा या जंगली फूल. इससे इन कीटों को आने का मौका मिलेगा और परागण बेहतर होगा.

2. पानी की कमी

अंजीर के पेड़ को फल बनने के लिए नियमित और पर्याप्त पानी की जरूरत होती है. गर्मी के दिनों में अगर पेड़ को सही मात्रा में पानी नहीं मिला, तो फल सूखने लगते हैं और गिर जाते हैं.

क्या करें- हर 2-3 दिन में पेड़ की जड़ों तक अच्छे से पानी दें, खासकर गर्मियों में. ध्यान रहे सुबह या शाम को ही पानी दें ताकि वह जल्दी सूखे नहीं.

3. पेड़ पर तनाव या बीमारी

कभी-कभी पेड़ को पोषण की कमी या किसी बीमारी से तनाव होता है, जिससे फल गिरने लगते हैं. पत्तियों का पीला पड़ना, सूखना या तनों पर दाग दिखाई देना इसका संकेत हो सकता है.

क्या करें- महीने में एक बार गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट डालें. इसके साथ ही नीम का तेल या जैविक कीटनाशक का हल्का छिड़काव करें. पेड़ के आसपास साफ-सफाई रखें और मिट्टी को हल्का ढीला करें ताकि जड़ें सांस ले सकें.

4. पेड़ की सही देखभाल है सबसे बड़ा उपाय

अगर आप चाहते हैं कि आपका अंजीर का पेड़ सालों तक फल देता रहे, तो उसे थोड़ा ध्यान और प्यार देना जरूरी है:

  • समय पर खाद और पानी दें
  • सूखी पत्तियां और खराब फल हटा दें
  • कीड़ों और बीमारियों पर नजर रखें
  • परागण के लिए मित्र कीटों को आकर्षित करें