बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब प्रदेश के किसान खरीफ सीजन में भी प्याज की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, और इसमें उनका साथ देगी बिहार सरकार. बता दें कि बिहार सरकार खरीफ सीजन में प्याज की खेती को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन में प्याज की खेती करने वाले किसानों को 75 फीसदी सब्सिडी देने का फैसला किया है. यह फैसला बिहार सरकार ने खरीफ प्याज क्षेत्र विस्तार योजना के तहर लिया है. बता दें कि इस योजना के तहत हर वर्ग की 30 फीसदी महिलाओं को भी इसका लाभ दिया जाएगा.
100 हेक्टेयर में प्याज की खेती का लक्ष्य
बिहार सरकार के कृषि विभाग ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ प्याज क्षेत्र विस्तार योजना के तहत गोपालगंज समेत बिहार के 18 जिलों में खरीफ सीजन में प्याज की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. जिसके तहत 100 हेक्टेयर में प्याज की खेती करना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सरकार देगी 75 फीसदी सब्सिडी
बता दें कि बिहार में अभी तक ज्यादातर किसान रबी सीजन में प्याज की खेती करते थे. लेकिन अब प्रदेश सरकार की पहल पर किसान खरीफ सीजन में प्याज की खेती करेंगे. जिसको बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को प्याज के बीज खरीदने पर 75 फीसदी सब्सिडी देंगे. इसके साथ ही सरकार ने यह भी फैसला किया है कि इस योजना के तहत हर वर्ग की 30 फीसदी महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
किसान ऐसे कर सकेंगे आवेदन
बिहार सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रदेश सरकार की आधिकारित वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए किसान के पास जमीन के मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेज होना जरूरी हैं. जिन किसानों के पास खुद की जमीन नहीं है वे एक निर्धारित फॉर्म को भरकर योजना का लाभ उठा सकेंगे. बता दें कि योजना का लाभ उठाने वालों का चयन सरकार सामान्य, अनुसूचित जाति और जनजातीय श्रेणियों के आधार पर किया जाएगा.
3 लाख तक हो सकती है कमाई
खरीफ सीजन में प्याज की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 8 से 10 किलो बीज की जरूरत होगी . सरकार की ओर से बीज की कीमत 2400 रुपये किलो तय की गई है. 75 फीसदी सब्सिडि के अनुसार किसानों को अपने पास से मात्र 612 रुपये प्रति किलो बीज ही देना होगा. कृषि विभाग के अनुसार प्याज की अच्छी फसल होने पर किसानों को 3 लाख तक की कमाई हो सकती है.