अब लाइव

हिजाब विदाद पर राजद नेता मनोज कुमार झा का बड़ा बयान, कही ये बात

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने आज उत्तरी कर्नाटक के भीतरी इलाक़ों, तेलंगाना और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीतलहर का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है.

Agriculture News in Hindi: एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने नेशनल कैपिटल रीजन में नगर निकायों और राज्य एजेंसियों को तुरंत म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने का निर्देश दिया है, जिसमें कचरा जलाने, पुराने डंप को साफ करने में देरी और लागू करने में कमियों पर चिंता जताई गई है. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने कहा कि कचरा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बना हुआ है जिस पर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इसका हवा प्रदूषण पर सीधा प्रभाव पड़ता है.

नोएडा | Updated On: 19 Dec, 2025 | 04:19 PM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Dec 2025 05:05 PM (IST)

    बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की

    बीजेपी के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने दिल्ली में आयोजित बीजेपी महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Dec 2025 04:33 PM (IST)

    मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन और नाइट्रोजन की कमी बढ़ने से फसलों की पैदावार पर असर

    हरियाणा के सिरसा जिले के किसानों को मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन और नाइट्रोजन की कमी बढ़ने से फसलों की पैदावार और विकास को खतरा है. कृषि विभाग के मुताबिक, कम कार्बन और नाइट्रोजन से पौधों की शुरुआत, पत्तों की बढ़त और कुल उत्पादन प्रभावित हो रहा है. मुख्य कारण खेतों में गोबर खाद, हरी खाद और फसल अवशेषों का कम उपयोग है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Dec 2025 04:18 PM (IST)

    हिजाब विदाद पर राजद नेता मनोज कुमार झा का बड़ा बयान, कही ये बात

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने की कोशिश पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि असहज करती हैं ऐसी छवियां.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 03:58 PM (IST)

    विद्रोही नेता की मौत के बाद बांग्लादेश में तनावपूर्ण हालात

    ढाका/नई दिल्ली: (19 दिसंबर) प्रमुख जुलाई विद्रोह के नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद शुक्रवार को बांग्लादेश में तनाव फैल गया, जिससे देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, हिंसा और तोड़फोड़ हुई. हालांकि सुबह हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई, लेकिन प्रदर्शनकारियों को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर, 32 धनमंडी की पहले से ही तोड़ी गई इमारत में तोड़फोड़ करते देखा गया.

    गुरुवार रात देश के कई हिस्सों में हमले और तोड़फोड़ हुई, जिसमें चटोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर पत्थर फेंकना भी शामिल है, जब मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्र के नाम एक टेलीविज़न संबोधन में इंकलाब मंच के नेता हादी की मौत की पुष्टि की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 03:45 PM (IST)

    विद्रोही नेता की मौत के बाद बांग्लादेश में तनावपूर्ण हालात

    ढाका/नई दिल्ली: (19 दिसंबर) प्रमुख जुलाई विद्रोह के नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद शुक्रवार को बांग्लादेश में तनाव फैल गया, जिससे देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, हिंसा और तोड़फोड़ हुई.

    हालांकि सुबह हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई, लेकिन प्रदर्शनकारियों को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर, 32 धनमंडी की पहले से ही तोड़ी गई इमारत में तोड़फोड़ करते देखा गया.

    गुरुवार रात देश के कई हिस्सों में हमले और तोड़फोड़ हुई, जिसमें चटोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर पत्थर फेंकना भी शामिल है, जब मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्र के नाम एक टेलीविज़न संबोधन में इंकलाब मंच के नेता हादी की मौत की पुष्टि की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 03:30 PM (IST)

    नागपुर की अवदा कंपनी में पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल

    महाराष्ट्र | नागपुर के बुटीबोरी MIDC में अवदा कंपनी में एक हादसे में, पानी की टंकी गिरने से तीन मज़दूरों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 3 को मामूली चोटें आईं। उनका फिलहाल अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मज़दूर पानी की टंकी के पास एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, तभी टंकी गिर गई और वे उसके नीचे दब गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, और आगे की जांच जारी है।

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 03:17 PM (IST)

    पहली बार ऐसा हो रहा है कि विपक्ष के साथ बातचीत नहीं होती और जो भाजपा का मन है वो किया जा रहा- सपा सांसद जया बच्चन

    दिल्ली: विपक्षी सांसद TMC के 12 घंटे के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, जो संसद से पास हुए VB-G RAM G बिल 2025 के खिलाफ था. सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, "...पहली बार ऐसा हो रहा है कि विपक्ष के लोगों के साथ बातचीत नहीं होती और जो इनका मन है वो कर रहे हैं..." प्रदूषण के विषय पर उन्होंने कहा, "वे इस पर बात नहीं करना चाहते हैं क्योंकि यह जरूरी मुद्दा है, ये सही मुद्दे हैं. इससे देश के लोगों को तकलीफ हो रही है. अस्पतालों में वेंटिलेटर्स नहीं हैं, सांस लेने वाली मशीनें नहीं हैं लेकिन कौन इस पर चर्चा करेगा?..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 02:58 PM (IST)

    नर्मदापुरम में जी-राम-जी बिल को लेकर मजदूरों में उत्साह, 125 दिन रोजगार से दोहरा आर्थिक लाभ

    मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी जी राम जी बिल को लेकर मजदूरों में उत्साह है. ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों का कहना है कि इसके शुरू होने पर उन्हें दोहरा आर्थिक लाभ मिलेगा. योजना के तहत मजदूरों को 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित होगा और इसके साथ ही वे अन्य कार्य करके अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. इससे ग्रामीण मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 02:45 PM (IST)

    चूरू: खेत में तेंदुए ने किया हमला, दो युवकों को किया घायल

    राजस्थान के चूरू जिले के रतननगर के धोधलिया गांव में तेंदुए के हमले से दो युवक शुक्रवार को गम्भीर रूप से घायल हो गए. ​जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि तेंदुआ खेतों में छुपा हुआ था और उसने युवकों पर अचानक हमला कर दिया. वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई है तथा ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

    जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7.30 बजे धोधलिया निवासी 27 वर्षीय राकेश और 25 वर्षीय गोविंदराम अलसुबह अपने खेत में सरसों की फसल के बीच सिंचाई की पाइप लाइन बदलने गए थे. इसी दौरान फसल में छिपे तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया. हमले में राकेश के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि गोविंदराम को भी चोटें लगी हैं. युवकों के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद तेंदुआ वहां से भाग गया. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 02:44 PM (IST)

    अजमेर में लखपति दीदी योजना की लाभार्थियों को ऋण वितरित किया

    अजमेर,19 दिसंबर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में महिला सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम में विधायक अनीता भदेल, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओप्रकाश भडाणा, नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा, शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी, सरिता गैना, जीतमल प्रजापति सहित गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की. इस दौरान धौलपुर जिला मुख्यालय पर हुए आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का यहां वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया. कार्यक्रम में लखपति दीदी योजना की लाभार्थियों को ऋण बांटे गए. सम्मेलन के दौरान उपस्थित महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की काउंटर्स लगाकर जानकारी भी दी गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 02:23 PM (IST)

    घरेलू हवाई यातायात में औसतन नौ प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि: नागर विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा

    नागर विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा है कि पिछले एक दशक में घरेलू हवाई यातायात में औसतन नौ प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की गई है. नई दिल्ली में आज सुरक्षा सम्‍मेलन 2025 को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि एयर कार्गो की मात्रा में भी 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 02:12 PM (IST)

    अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. इसके चलते कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. लखनऊ में जिलाधिकारी विशाख जी ने कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को सुबह 9:00 बजे के बाद संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जौनपुर ,उन्नाव, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कुशीनगर समेत कई अन्य जिलों में सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाने का आदेश जारी किया गया है. कोहरे के कारण वाराणसी एयरपोर्ट की कई उड़ानें रद्द रही जबकि कुछ को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, कानपुर समेत आसपास के 35 जिलों में अत्यंत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, लखनऊ, उन्नाव,बाराबंकी, रायबरेली समेत आसपास के करीब 32 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 01:58 PM (IST)

    भारत में एक्स पर लोकप्रियता का रिकॉर्ड, टॉप 10 पोस्ट में छाए पीएम मोदी

    भारत में पिछले 30 दिनों के दौरान एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे अधिक लाइक पाने वाले शीर्ष दस पोस्ट में से आठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैं. इस सूची में इस अवधि के दौरान किसी अन्य राजनेता का कोई पोस्ट शामिल नहीं है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 01:45 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हैदराबाद में राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हैदराबाद में राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के दो दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की भर्ती करते समय लोक सेवा आयोगों को ईमानदारी और निष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 01:30 PM (IST)

    प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार स्कूलों में लगाएगी एयर प्यूरीफायर

    दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से बच्चों की सेहत को बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार पहले चरण में दिल्ली के 10,000 सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 01:14 PM (IST)

    यूपी के बाराबंकी में ठंड और कोहरे से बढ़ी मुश्किलें, हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए

    यूपी के बाराबंकी जिले में ठंड और घने कोहरे ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए. सुबह के समय कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को मुश्किलें आईं और यातायात की रफ्तार धीमी हो गई. बढ़ती ठंड से बचाव के लिए लोग चौराहों, बस स्टैंड और हाईवे किनारे अलाव जलाकर तापते हुए दिखाई दिए.

    जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि ठंड और कोहरे को देखते हुए पुलिस और परिवहन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है और रैन बसेरों में भी सुविधा बेहतर की जा रही है, जहां गरीब लोग रातभर आराम से सो पा रहे हैं. ठंड बढ़ने के कारण विद्यालयों के समय में भी बदलाव किया गया है ताकि बच्चों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे गाड़ी धीरे चलाएं और एहतियात बरतें. एसीएमओ डॉ. लव गुप्ता ने लोगों से कहा कि वे गर्म कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों को बाहर न निकलने की सलाह दी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 12:58 PM (IST)

    कैश-फॉर-क्वेरी: दिल्ली HC ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल का आदेश रद्द किया

    नई दिल्ली: (19 दिसंबर) दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को लोकपाल के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें CBI को कथित कैश-फॉर-क्वेरी स्कैम में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की मंज़ूरी दी गई थी.

    जस्टिस अनिल क्षत्रपाल और हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच ने मोइत्रा की याचिका पर आदेश सुनाते हुए कहा, "यह आदेश रद्द किया जाता है. हमने लोकपाल से अनुरोध किया है कि वे लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम की धारा 20 के तहत संबंधित प्रावधानों के अनुसार एक महीने के भीतर मंज़ूरी देने पर विचार करें."

    कैश-फॉर-क्वेरी स्कैम में यह आरोप है कि मोइत्रा ने एक बिजनेसमैन से कैश और गिफ्ट के बदले सदन में सवाल पूछे थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 12:45 PM (IST)

    CAQM ने NCR में कचरा प्रबंधन में देरी, लागू करने में कमियों पर चिंता जताई

    नई दिल्ली: एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने नेशनल कैपिटल रीजन में नगर निकायों और राज्य एजेंसियों को तुरंत म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने का निर्देश दिया है, जिसमें कचरा जलाने, पुराने डंप को साफ करने में देरी और लागू करने में कमियों पर चिंता जताई गई है.

    ये निर्देश दिल्ली और NCR राज्यों में कचरा प्रबंधन प्रणालियों की विस्तृत समीक्षा के बाद आए हैं, जो राज्य सरकारों, नगर निकायों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के साथ बैठकों की एक श्रृंखला के माध्यम से आयोजित की गई थी.

    एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने कहा कि कचरा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बना हुआ है जिस पर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इसका हवा प्रदूषण पर सीधा प्रभाव पड़ता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 12:30 PM (IST)

    वायु प्रदूषण के विरोध में सपा विधायक जाहिद बेग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे

    उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र | लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग खराब वायु गुणवत्ता के विरोध में ऑक्सीजन सिलेंडर और 'AQI' पोस्टर के साथ साइकिल पर विधानसभा पहुंचे. सपा विधायक जाहिद बेग ने कहा, "AQI के कारण अंतर्राष्ट्रीय मैच कैंसिल हो गया. जो दिल्ली का प्रदूषण है उसे उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है... दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषण यहां हो चुका है... हमें चलने में भी तकलीफ हो रही है और इस वजह से हम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर यहां आए हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    19 Dec 2025 12:14 PM (IST)

    संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने चैंबर में विभिन्न दलों के नेताओं से मिले

    दिल्ली | लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र के खत्म होने पर संसद भवन में अपने चैंबर में दलों के नेताओं और लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 12:00 PM (IST)

    यूपी पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में 40 लाख से ज्यादा वोटर बढ़े

    यूपी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नए आंकड़े जारी किए हैं. आयोग के अनुसार प्रदेश में करीब 1.81 करोड़ नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जबकि 1.41 करोड़ अयोग्य मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं. इस प्रक्रिया के बाद कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 40 लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. हटाए गए नामों में मृत, विस्थापित और डुप्लीकेट वोटर शामिल हैं. निर्वाचन आयोग ने बताया कि ई-बीएलओ ऐप के जरिए यह पूरा काम किया गया है, जिससे पंचायत चुनाव में पारदर्शिता बनी रहे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 11:45 AM (IST)

    राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला, बोले– एक दिन में 20 साल का मनरेगा खत्म कर दिया

    कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मनरेगा की जगह लाए गए नए विधेयक ‘विकसित भारत जी राम जी’ को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने 20 साल से चल रही मनरेगा योजना को एक ही दिन में ध्वस्त कर दिया. उनका आरोप है कि यह नया कानून गांव और गरीबों के खिलाफ है और इससे रोजगार की अधिकार आधारित गारंटी खत्म हो गई है. राहुल गांधी ने कहा कि इस विधेयक को बिना पर्याप्त चर्चा और जांच के संसद से पारित कराया गया और अब इसे दिल्ली से नियंत्रित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण भारत और राज्यों की भूमिका कमजोर होगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 11:30 AM (IST)

    अरेबिका कॉफी की तुड़ाई तेज, लेकिन वैश्विक बाजार के दबाव से कीमतें फिसलीं

    देश में प्रीमियम अरेबिका कॉफी की तुड़ाई रफ्तार पकड़ चुकी है, खासकर कर्नाटक के कोडागु और चिकमगलूर जैसे इलाकों में किसान पूरी तेजी से फसल निकाल रहे हैं. हालांकि खेतों में पैदावार और गुणवत्ता संतोषजनक बताई जा रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई नरमी का असर घरेलू कीमतों पर साफ दिख रहा है. फार्मगेट स्तर पर अरेबिका पार्चमेंट के दाम अपने ऊंचे स्तर से नीचे आ गए हैं, जिससे किसान फिलहाल बिक्री को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं. ब्राजील में बेहतर उत्पादन की उम्मीद के बीच वैश्विक कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, इसी वजह से कई उत्पादक अभी बाजार में माल उतारने से बच रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 11:15 AM (IST)

    यूपी में धान खरीद का रिकॉर्ड, 4 लाख से ज्यादा किसानों को मिला सीधा फायदा

    उत्तर प्रदेश में धान खरीद अभियान ने नया कीर्तिमान बनाया है. 2025-26 सीजन में अब तक 4 लाख से ज्यादा किसानों से धान की खरीद पूरी हो चुकी है, जिससे उन्हें सीधा आर्थिक लाभ मिला है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 8.67 लाख से अधिक किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 18 दिसंबर तक 4,08,740 किसानों से खरीद की जा चुकी है. खरीदे गए धान का भुगतान डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जा रहा है. किसानों की सुविधा के लिए प्रदेशभर में 4,743 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जहां तौल और भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि कोई भी योग्य किसान लाभ से वंचित न रहे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 11:00 AM (IST)

    डीडीयू जंक्शन पर वन्यजीव तस्करी का खुलासा, लावारिस बोरों से 80 कछुए बरामद

    उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर गुरुवार को वन्यजीव तस्करी का मामला सामने आया. स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लावारिस पड़े बोरों और एक पिट्ठू बैग से कुल 80 कछुए बरामद किए गए. जांच के दौरान बोरों में ऊपर कपड़े रखे गए थे और अंदर कछुओं को छिपाया गया था. आशंका है कि तस्कर उत्तराखंड या गंगा के तटवर्ती इलाकों से कछुए लेकर बंगाल की ओर जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा जांच देखकर मौके से फरार हो गए. जीआरपी ने कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तस्करों की तलाश की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 10:45 AM (IST)

    अरावली पर मंडराता खतरा: विधायक रविन्द्र भाटी ने पीएम मोदी से की 100 मीटर नीति पर पुनर्विचार की मांग

    अरावली पर्वतशृंखला के संरक्षण को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चिंता जताई है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की व्याख्या के आधार पर अपनाई जा रही 100 मीटर ऊंचाई वाली नीति पर दोबारा विचार करने की मांग की है. विधायक भाटी का कहना है कि इस व्याख्या से अरावली की बड़ी संख्या में पहाड़ियां कानूनी संरक्षण से बाहर हो सकती हैं, जिससे खनन और निर्माण गतिविधियां बढ़ने का खतरा है. उन्होंने अरावली को पर्यावरण, जल संरक्षण और जैव विविधता के लिए बेहद अहम बताते हुए इसके सख्त संरक्षण की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 10:30 AM (IST)

    पंजाब में कोहरे का कहर: 30 मीटर तक सिमटी दृश्यता, ठंड और बढ़ी

    पंजाब में घने कोहरे की चादर ने जनजीवन मुश्किल कर दिया है. पटियाला में दृश्यता घटकर सिर्फ 30 मीटर रह गई, जबकि अमृतसर और लुधियाना में भी हालात बेहद खराब रहे. दिन के तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का असर और तेज हो गया है. मौसम विभाग ने आज और कल बेहद घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. सुबह-शाम सफर करने वालों को खास सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 10:15 AM (IST)

    ICAR का बड़ा कदम: 41 फसलों में जीनोम एडिटिंग शुरू, जलवायु अनुकूल खेती को मिलेगी नई ताकत

    भारतीय कृषि को भविष्य के लिए मजबूत बनाने की दिशा में आईसीएआर ने अहम पहल की है. देश में अब 41 फसलों में जीनोम एडिटिंग तकनीक पर काम शुरू कर दिया गया है. इसमें 24 फील्ड फसलें और 17 बागवानी फसलें शामिल हैं. सरकार ने बताया कि इस तकनीक से ज्यादा पैदावार देने वाली, पोषण से भरपूर और मौसम की मार झेलने वाली किस्में तैयार की जा रही हैं. धान की दो जीनोम-एडिटेड किस्में विकसित हो चुकी हैं, जबकि सरसों की कम ग्लूकोसिनोलेट वाली नई लाइन फील्ड ट्रायल में है. इससे किसानों की लागत घटेगी, फसल नुकसान कम होगा और जलवायु बदलाव के दौर में खेती को नई मजबूती मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 10:00 AM (IST)

    हरियाणा में कोहरे का अलर्ट: हिसार-नारनौल में कड़ाके की ठंड, अगले चार दिन बदलेगा मौसम

    हरियाणा में सर्दी और कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले तीन से चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हिसार और नारनौल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा, जबकि सोनीपत में अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह के समय घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो रही है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    मध्यप्रदेश में ठंड का कहर, मालवा-निमाड़ में पारा गिरा, ग्वालियर-चंबल में घना कोहरा

    मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मालवा-निमाड़ अंचल में तापमान तेजी से नीचे लुढ़क गया है और कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है. इंदौर, उज्जैन, मंदसौर और शाजापुर जैसे इलाकों में सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं ग्वालियर-चंबल, रीवा और सागर संभाग में घने कोहरे ने हालात और मुश्किल बना दिए हैं. कई जिलों में दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम रह गई, जिससे सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे का असर बने रहने की संभावना जताई है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 09:30 AM (IST)

    मणिपुर में देर रात भूकंप के हल्के झटके, उखरुल जिले में 2.9 तीव्रता दर्ज

    मणिपुर के उखरुल जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप 19 दिसंबर 2025 को रात 2:58 बजे आया, जिसकी तीव्रता 2.9 मापी गई. भूकंप का केंद्र उखरुल क्षेत्र में जमीन से करीब 35 किलोमीटर नीचे था. हल्की तीव्रता होने के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, हालांकि कुछ लोगों ने झटके महसूस होने की बात कही है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह इलाका भूकंपीय रूप से संवेदनशील है, इसलिए हाल के दिनों में आसपास के क्षेत्रों में हल्के भूकंप लगातार दर्ज किए जा रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 09:15 AM (IST)

    ढाका में हिंसा भड़की: उग्र भीड़ ने डेली स्टार के दफ्तर पर बोला हमला, 25 पत्रकार सुरक्षित निकाले गए

    बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार देर रात हिंसा भड़क उठी. उग्र भीड़ ने करवान बाजार स्थित प्रमुख अखबार डेली स्टार के दफ्तर में घुसकर हमला कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दफ्तर के अंदर फंसे करीब 25 पत्रकारों को लगभग चार घंटे बाद सुरक्षा बलों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने एक अन्य अखबार प्रथम आलो के कार्यालय पर भी हमला किया था, जहां तोड़फोड़ के साथ आगजनी की गई. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी इन अखबारों को भारत समर्थक मान रहे थे, जिस वजह से उन्हें निशाना बनाया गया. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 09:00 AM (IST)

    VB-G RAM G बिल पर बवाल, विपक्ष का संसद परिसर में रातभर धरना, सरकार पर जबरन पास कराने का आरोप

    वीबी-जी राम जी विधेयक के विरोध में गुरुवार रात विपक्षी दलों ने संसद परिसर में करीब 12 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. विपक्षी नेताओं का आरोप है कि यह विधेयक मनरेगा जैसे अहम ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम को खत्म करने की दिशा में लाया गया है और सरकार ने बिना चर्चा के इसे जबरन पारित करा लिया. तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा उपनेता सागरिका घोष ने इसे गरीब, किसान और ग्रामीण विरोधी बताया और कहा कि विपक्ष की मांग के बावजूद बिल को चयन समिति के पास नहीं भेजा गया. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इसे देश के श्रमिकों के लिए दुखद दिन करार दिया. विपक्ष ने चेतावनी दी है कि वे इस विधेयक के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 08:45 AM (IST)

    यूपी में कोहरे का कहर, आगरा-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, कई लोग घायल

    उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 19 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम भले ही साफ रहे, लेकिन कई इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की आशंका है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं शीत दिवस का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसी बीच आगरा-जयपुर हाईवे पर देर रात कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया. किरावली कस्बे के अभुआपुरा बिजली घर के पास छह वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम रही, जिससे यह हादसा हुआ.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 08:30 AM (IST)

    किसानों को भुगतान दिलाने की तैयारी, गन्ना बकाया 2,000 करोड़ पार होते ही हरकत में सरकार

    देश में गन्ना किसानों का बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है और यह आंकड़ा अब 2,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी समेत कई अहम विकल्पों पर विचार कर रही है. सरकार का मकसद चीनी मिलों की नकदी स्थिति को मजबूत करना और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करना है. आने वाले दिनों में इस दिशा में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 08:15 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल, जहरीली धुंध के बीच AQI 447 तक पहुंचा

    दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार सुबह भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली है. राजधानी के कई इलाकों में धुंध और स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है, जिससे हवा बेहद जहरीली हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, AQI 447 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. हालात को देखते हुए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने GRAP-4 के सभी सख्त नियम लागू कर दिए हैं. निर्माण कार्यों पर रोक और वाहनों की आवाजाही पर सख्ती की गई है. कम दृश्यता के कारण उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं, वहीं डॉक्टरों ने लोगों को घर में रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 08:00 AM (IST)

    सरसों की खेती ने पकड़ी रफ्तार, रकबे में बढ़ोतरी से किसानों को बेहतर पैदावार की उम्मीद

    देश में इस रबी सीजन में किसानों का रुझान तेजी से सरसों की खेती की ओर बढ़ा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, सरसों की बुवाई का रकबा 6 प्रतिशत बढ़कर 77 लाख हेक्टेयर के पार पहुंच गया है. अनुकूल मौसम और मिट्टी में अच्छी नमी के कारण फसल की हालत फिलहाल संतोषजनक बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आगे भी मौसम सामान्य रहा, तो इस बार सरसों की पैदावार अच्छी हो सकती है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 07:45 AM (IST)

    दिल्ली में कोहरा और स्मॉग का डबल अटैक, कई इलाकों में AQI 400 के पार

    दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. 18 से 21 दिसंबर के बीच राजधानी और आसपास के इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता घटकर करीब 100 मीटर तक पहुंच गई है, जिससे हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 19 से 21 दिसंबर के बीच तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन सुबह और शाम के समय कोहरे का असर बना रहेगा. वहीं गुरुवार को स्मॉग ने हालात और बिगाड़ दिए. दिल्ली के 15 इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 07:30 AM (IST)

    हिमाचल में ठंड का प्रकोप बढ़ा, तापमान माइनस 4 डिग्री तक लुढ़का

    हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और कई इलाकों में तापमान तेजी से गिरा है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. सोलन में तापमान सात डिग्री और कांगड़ा में चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. वहीं ऊना, मंडी और धर्मशाला में करीब छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. मंडी में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. उधर, मरम्मत कार्य के चलते दो दिन बंद रहने के बाद रोहतांग दर्रा गुरुवार को खुला, जहां से 428 वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 19 दिसंबर को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाने की संभावना जताई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 07:15 AM (IST)

    राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास

    राजस्थान में सर्दी ने अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरा है, जिससे लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नागौर में पारा 4.4 डिग्री तक पहुंच गया. सिरोही और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं दौसा में यह 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड बढ़ने से सुबह और रात के समय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    उत्तर भारत में घने कोहरे का अलर्ट, कई राज्यों में 25 दिसंबर तक बिगड़ सकता है मौसम

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 21 दिसंबर तक घना कोहरा बना रह सकता है, जो आगे बढ़कर 25 दिसंबर तक जारी रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा छाने के आसार हैं. वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 19 और 20 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 19 Dec, 2025 | 06:54 AM