जब डबल इंजन की सरकार होती है तो विकास तेजी से होता है- CM योगी
Agriculture News in Hindi: एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने नेशनल कैपिटल रीजन में नगर निकायों और राज्य एजेंसियों को तुरंत म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने का निर्देश दिया है, जिसमें कचरा जलाने, पुराने डंप को साफ करने में देरी और लागू करने में कमियों पर चिंता जताई गई है. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने कहा कि कचरा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बना हुआ है जिस पर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इसका हवा प्रदूषण पर सीधा प्रभाव पड़ता है.
Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today