उत्तराखंड में अमित शाह ने 1,271 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Agriculture News Live Updates Today 19th July 2025 Saturday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी आज शनिवार तक भारी वर्षा होने का अनुमान है. वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली है.

नोएडा | Updated On: 20 Jul, 2025 | 12:01 AM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 08:11 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में 104 किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड का आवंटन पत्र जल्द दिए जाएंगे

    ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गांव के 104 किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड का आवंटन पत्र जल्द दे दिए जाएंगे. इनमें से समान आकार वाले 40 भूखंडों का शनिवार को ड्रॉ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में संपन्न हुआ. दादरी विधायक के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और ओएसडी गिरीश कुमार झा के समक्ष समान आकार वाले इन भूखंडों का ड्रा कराया गया. पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई.

    दरअसल, डाढ़ा गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद से लंबे अर्से से छह फीसदी आवासीय भूखंड लंबित थे. इन किसानों ने भूखंड पाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी गुहार लगाई थी. सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आबादी भूखंड शीघ्र देने के निर्देश दिए. नियोजन विभाग से 104 भूखंडों को नियोजित करने के तुरंत बाद छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग की तरफ से भी प्रक्रिया पूरी करते हुए शनिवार को समान आकार के 40 भूखंडों का ड्रा कराया गया.

    दादरी विधायक के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा ने ड्रॉ की पारदर्शी प्रक्रिया के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सहराना की. भूखंड पाने वाले किसानों ने खुशी जताते हुए प्राधिकरण के प्रति आभार जताया. प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि इन किसानों को आवंटन पत्र शीघ्र जारी कर लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि किसानों को छह फीसदी आवासीय भूखंड देना प्राधिकरण की पहली प्राथमिकता है. डाढ़ा की तरह ही अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी आबादी के भूखंड शीघ्र आवंटित किए जाएंगे. इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार व संदीप रावल आदि मौजूद रहे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 07:35 PM (IST)

    बिहार SIR: 95.92 फीसदी मतदाता मसौदा सूची में शामिल, अभी 6 दिन हैं शेष

    बिहार SIR: 95.92 फीसदी मतदाता मसौदा सूची में शामिल. अभी भी 6 दिन शेष हैं मिशन मोड में प्रत्येक छूटे हुए मतदाता तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं. राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त BLO/BLA ऐसे मतदाताओं का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. भारत निर्वाचन आयोग का आदर्श वाक्य: प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा: भारत निर्वाचन आयोग

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 07:18 PM (IST)

    टमाटर की आवक में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले कीमत भी कम

    इस बार टमाटर व्यापार में भारी गिरावट देखने को मिली है. मात्रा और कीमत, दोनों ही पिछले साल के मुकाबले काफी कम रही हैं. सोलन स्थित एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (APMC) के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में अब तक 1,34,365 क्रेट (करीब 32 लाख किलोग्राम) टमाटर की खरीद-बिक्री हुई है. एक क्रेट में 24 किलो टमाटर होता है. टमाटर इस इलाके की मुख्य नकदी फसल है और इस साल व्यापार 9 जून से शुरू हुआ था. हालांकि, इस बार फसल की आवक काफी धीमी रही है. पिछले साल इसी समय तक 2,16,111 क्रेट (करीब 52 लाख किलो) टमाटर की खरीद-बिक्री हो चुकी थी. इस बार की आवक लगभग 62 फीसदी कम है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 07:07 PM (IST)

    यूपी में किसानों को मिलेगी समय पर खाद, सरकार ने दिए निर्देश

    उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के किसानों को समय पर खदा उपलब्ध कराने की कोशिश में लगी है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के हर जिले के किसानों को समय पर और उनकी जरूरत के हिसाब से खाद मिले. सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि समय पर खाद की आपूर्ति न होने की स्थित में जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि जिलाधिकारी यह भी सुनिश्चि करेंगे कि किसानों को खाद सही कीमतों पर उपलब्ध कराई जाए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 06:51 PM (IST)

    CM योगी ने जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. (सोर्स: जेपी नड्डा कार्यालय)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 06:29 PM (IST)

    स्किल इंडिया से 1 करोड़ 63 लाख युवा-युवतियों का कौशल विकास हुआ- पीयूष गोयल

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 जुलाई 2015 को स्किल इंडिया का कार्यक्रम लॉन्च किया था. 10 वर्षों के बाद देश के युवा-युवतियों में उत्साह है. इस कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ 63 लाख युवा-युवतियों का कौशल विकास हुआ है. यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तरी मुंबई का पहला कौशल विकास केंद्र CII चला रहा है. यह पूर्ण रूप से निशुल्क है. यहां जो लोग कौशल विकास के लिए आते हैं, उन्हें 1 रुपया भी खर्च करना नहीं पड़ता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 06:19 PM (IST)

    यूपी में आलू किसानों की बढ़ेगी कमाई, सरकार ने शुरू की नई पहल

    उत्तर प्रदेश में आलू और मक्का की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने और राज्य की खेती को मजबूत करने के लिए एक नई पहल शुरू की है. इस पहल का नाम है – ‘पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप कृषि मूल्य श्रृंखला विकास परियोजना’है. इस परियोजना के तहत सरकार और निजी कंपनियां मिलकर काम करेंगी. इसका मकसद मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देना है. इससे फसल कटाई के बाद स्टोरेज, ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग और बिक्री को बेहतर और आसान बनाया जाएगा. ऐसे में किसानों को उनकी फसल का सही और अच्छा दाम मिलेगा और फसल की बर्बादी भी कम होगी. कुल मिलाकर, यह योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को अधुनिक बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 06:04 PM (IST)

    चुनाव आयोग भारतीयों का नाम कभी नहीं हटाएगा, बिहार में बनेगी NDA की सरकार

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को संविधान पढ़ना चाहिए. ये SIR पर FIR नहीं कर पाएंगे क्योंकि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का एक ही संकल्प है कि वोट वही देगा जो भारत का नागरिक होगा, जो भारत का नागरिक नहीं होगा वह वोट नहीं देगा. इसमें इन्हें तकलीफ क्यों हैं? चुनाव आयोग भारतीयों का नाम कभी नहीं हटाएगा. इस बार बिहार में NDA की सरकार बनेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 05:44 PM (IST)

    मॉनसूनसत्र के लिए बहुत उत्साहित हूं, मुद्दों पर आपसी बातचीत की आशा- कंगना रनौत

    भाजपा सांसद कंगना रनौत ने संसद के मॉनसून सत्र पर कहा कि हम लोग मॉनसूनसत्र के लिए बहुत उत्साहित हैं. हम संसद में सभी कार्यों और मुद्दों पर आपसी बातचीत की आशा कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 05:28 PM (IST)

    गुजरात में किसानों के बीच पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किया संवाद

    एक दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जूनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव का दौरान किया और मूंगफली के खेत में जाकर किसानों से बातचीत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने किसानों से मूंगफली की उन्नत किस्मों, बीज की गुणवत्ता और खाद के इस्तेमाल को लेकर जानकारी ली. वहीं, किसानों ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुजरात की प्रमुख मूंगफली वैरायटी ‘गिरनार-4’ की खासिय के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने खेत में मौजूद आधुनिक कृषि यंत्रों का निरीक्षण भी किया.उन्होंने किसानों से इन यंत्रों की उपयोगिता और फायदों के बारे में फीडबैक लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 05:16 PM (IST)

    तेलंगाना में बनकर तैयार हुई रेलवे की कोच फैक्ट्री, उत्पादन 2026 से शुरू

    तेलंगाना के हनमकोंडा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे कोच फैक्ट्री की मांग काफी लंबे समय से थी. इस मांग को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है. आज यह मेगा फैक्ट्री बन कर तैयार हो रही है. उत्पादन के लिए इसके डिजाइन में फ्लेक्सिबिलिटी रखी गई है. करीब 700 करोड़ रुपए के बजट का अनुमान लगाया गया है. हम यहां उत्पादन 2026 तक शुरू कर देंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 04:58 PM (IST)

    हरियाणा में बारिश से फसल को नुकसान, सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न

    हरियाणा के हिसार और भिवानी जिले के कई गांवों में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई. इससे भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. खास कर इस जलभराव से खरीफ फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचने की संभावना है. कहा जा रहा है कि सैकड़ों एकड़ में खड़ी धान और दूसरी मौसमी फसलें पानी में डूब गई हैं. धानाना, मिताथल, तालू, चांग, सुखपुरा, बलियाली, घुसकानी, खरक, सिसाय, बंदहेड़ी और आदमपुर जैसे कम से कम 12 गांव बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं. ऐसे में किसानों में डर और चिंता का माहौल है.

    सबसे गंभीर हालात चांग गांव में हैं, जहां करीब 1,100 एकड़ फसल पानी में डूबी हुई है. इसके अलावा आलमपुर में 1,050 एकड़, घुसकानी में 900 एकड़, बलियाली में 850 एकड़ और बंदहेड़ी में 500 एकड़ खेत जलमग्न हैं. कई इलाकों में खेतों में पानी की गहराई चार फीट तक पहुंच गई है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं और आगे की बुवाई भी रुक गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 04:41 PM (IST)

    टमाटर हुआ महंगा, 3800 रुपये क्विंटल हुई कीमत

    बारिश के चलते टमाटर की कीमत में बंपर उछाल आया है. राजस्थान की मंडियों में एक हफ्ते पहले तक जो टमाटर 3500 रुपये क्विंटल बिक रहा था, 18 जुलाई को उसका रेट बढ़ गया. इससे रिटेल मार्केट में भी टमाटर की कीमतों पर असर पड़ा है. खास बात यह है कि अभी देश में सबसे महंगा टमाटर राजस्थान में बिक रहा है. हालांकि, ऐसे सबसे ज्यादा टमाटर की पैदावार आंध्र प्रदेश में होती है. इसके बावजूद राजस्थान में टमाटर किसान और व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन आम जनता को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है.

    राष्ट्रीय कृषि बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, जयपुर एफ एंड वी मुहाना मंडी में 18 जुलाई को टमाटर का मैक्सिमम रेट 3,800 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मिनिमम प्राइस 3,000 रुपये क्विंटल रहा. खास बात यह है कि 18 जुलाई को मॉडल प्राइस और मैक्सिमम प्राइस में कोई अंतर नहीं आया. मॉडल प्राइस भी 3,800 रुपये क्विंटल ही रहा. हालांकि, 10 जुलाई को जयपुर एफ एंड वी मुहाना मंडी में टमाटर का होलसेल रेट 3,500 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया था. इस दिन मॉडल प्राइस भी 3,500 रुपये क्विंटल था. यानी केवल एक हफ्ते में ही टमाटर 300 रुपये क्विंटल महंगा हो गाय.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 04:24 PM (IST)

    हरियाणा में गन्ना किसानों को समय पर होगा भुगतान, मंत्री ने दिए निर्देश

    हरियाणा के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गन्ना किसानों का भुगतान समय पर किया जाए और बकाया राशि जल्द से जल्द निपटाई जाए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए नारायणगढ़ शुगर मिल से जुड़े किसानों के लंबित भुगतान पर चर्चा की. मंत्री राणा ने कहा कि मिल में गन्ना पेराई का काम बिना रुकावट चलता रहना चाहिए और किसानों को समय पर भुगतान मिलना जरूरी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jul 2025 04:08 PM (IST)

    उत्तराखंड में अमित शाह ने 1,271 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया

    उत्तराखंड के रुद्रपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज 1,271 करोड़ रुपये के पांच परियोजनाओं का  उद्घाटन और 14 शिलान्यास किए गए. जब उत्तराखंड के लोग राज्य की मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के आंदोलनकारियों पर अत्याचार किए. उत्तराखंड बनाने का काम भाजपा के नेता और हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. लेकिन बाद में, जो राज्य के विकास के पंडित हैं, उन्होंने चर्चा शुरू कर दी कि छोटे राज्यों का विचार सफल होगा या नहीं. आज मैं सभी को बताना चाहता हूं, अटल जी ने तीन राज्य बनाए थे - उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड. ये तीनों राज्य अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ने लगे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 03:48 PM (IST)

    हजारीबाग फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 मजदूरों की मौत, इलाके में अफरातफरी का माहौल

    हजारीबाग में शनिवार सुबह एक आयरन फैक्टरी में भट्टी फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस ब्लास्ट में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं. हादसे के बाद फैक्टरी के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन गेट बंद रहने से लोगों में नाराजगी दिखी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और प्रशासन राहत कार्य में जुटा है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    मंडी में बादल फटने से तबाही, 53 हजार सेब के पेड़ बर्बाद, 29 करोड़ का नुकसान

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 30 जून को बादल फटने से भारी तबाही मची है. सिराज, गोहर, करसोग और धरमपुर इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन ने खेती-बागवानी को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. बागवानी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 394 हेक्टेयर बागवानी भूमि तबाह हो गई है, जिसमें 53 हजार सेब के पेड़ भी पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. इस आपदा से 1,065 किसान सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं और करीब 29 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है. कृषि विभाग के अनुसार, 2,172 हेक्टेयर से ज्यादा खेती की जमीन भी बर्बाद हो चुकी है. इस तबाही ने लोगों की आजीविका पर गंभीर असर डाला है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    बांके बिहारी मंदिर में ऊर्जा मंत्री को भारी विरोध, नहीं करने दिए गए दर्शन

    वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आगमन पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. मंदिर कॉरिडोर और ट्रस्ट गठन के मुद्दे पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने मंत्री का जमकर विरोध किया. हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि मंत्री को ठीक से दर्शन भी नहीं करने दिए गए और मंदिर का पर्दा गिरा दिया गया. गेट नंबर 4 से उन्हें बाहर ले जाना पड़ा. विरोध कर रहीं महिलाओं का कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाओं और परंपराओं की अनदेखी हो रही है. मंत्री ने बाद में महिलाओं से बातचीत कर उनकी बात सुनी और कहा कि जनता की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    टमाटर 3,800 रुपये क्विंटल के पार, मक्का की कीमत MSP से नीचे, किसानों की चिंता बढ़ी

    देश की मंडियों में सब्जियों और अनाज के भाव में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जयपुर की मुहाना मंडी में टमाटर की कीमत 3,800 रुपये क्विंटल पहुंच गई है, जो एक हफ्ते पहले की तुलना में 300 रुपये ज्यादा है. बारिश के चलते आवक कम हुई है, जिससे कीमतों में उछाल आया है. वहीं दूसरी ओर, पंजाब की अमलोह मंडी में मक्का की कीमत 2,160 रुपये क्विंटल के अधिकतम स्तर पर रही, जो केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,225 रुपये से कम है. ऐसे में किसान मक्का की गिरती कीमतों से परेशान हैं. टमाटर जहां मुनाफा दिला रहा है, वहीं मक्का घाटे का सौदा बन रहा है. लाइव अपडेट के लिए बने रहें.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    दिल्ली में रोज 11,500 टन कचरा, सिर्फ 7,300 टन का हो रहा निपटान, गाजीपुर-भलस्वा में बन गए कूड़े के पहाड़

    दिल्ली की सड़कों से हर दिन करीब 11,500 मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा होता है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसमें से सिर्फ 7,300 टन कचरे का ही सही तरीके से निपटान हो पाता है. बाकी बचा 4,200 टन कूड़ा सीधे पुराने लैंडफिल साइट्स जैसे गाजीपुर और भलस्वा में फेंका जा रहा है, जिससे वहां बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बन गए हैं. अब एनजीटी ने सख्ती दिखाते हुए एमसीडी से पूछा है कि आखिर ये पुराना कचरा कब और कैसे हटाया जाएगा. एमसीडी ने 2028 तक की समयसीमा बताई है, लेकिन उसके पास इसकी साफ योजना और बजट की जानकारी नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 02:30 PM (IST)

    देश में अब तक सामान्य से 9% ज़्यादा बारिश, लेकिन पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में कमी ने बढ़ाई

    देश में इस बार मानसून की बारिश औसतन सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून से 16 जुलाई के बीच कुल 331.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान सामान्य बारिश 304.2 मिमी मानी जाती है. हालांकि यह आंकड़ा सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन सच्चाई यह है कि बारिश हर जगह बराबर नहीं हुई. झारखंड, राजस्थान और लद्दाख जैसे कुछ राज्यों में बारिश अच्छी हुई है, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अब भी बारिश की भारी कमी है. किसानों और जल स्रोतों पर इसका सीधा असर दिख रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    भारत के मसालों की विदेशों में बढ़ी डिमांड, अप्रैल-जून में 6% निर्यात बढ़ा

    भारत के मसालों की दुनियाभर में मांग लगातार बढ़ रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जून 2025 की पहली तिमाही में मसालों के निर्यात में 6.2% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि जून में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. विशेषज्ञों का कहना है कि मिर्च, मसाला ऑयल और मिक्स जैसे वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी है. अमेरिका जैसे देशों से ज्यादा ऑर्डर मिल रहे हैं, लेकिन भविष्य में टैक्स बढ़ने की आशंका से चिंता भी बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    MP PAT 2025: एग्रीकल्चर टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, 26 जुलाई को दो पालियों में होगी परीक्षा

    मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा 26 जुलाई को दो पालियों में होगी. उम्मीदवार esb.mp.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना जरूरी है. साथ ही, परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 01:45 PM (IST)

    ED की कार्रवाई पर प्रियंका गांधी का BJP पर निशाना – कहा, 'जंगल अडानी को और छापा भूपेश बघेल पर'

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य के जंगल अडानी को सौंप दिए गए हैं और जब भूपेश बघेल इसे विधानसभा में उठाने वाले थे, तभी ईडी ने उनके घर छापा मार दिया. प्रियंका ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि यह सब विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है, लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बघेल के साथ मजबूती से खड़ा है. वहीं पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि वो ना झुकेंगे, ना टूटेंगे  बल्कि लड़ाई जारी रखेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    पीएम मोदी का ब्रिटेन-मालदीव दौरा तय, व्यापार समझौते पर रहेगा खास फोकस

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की अहम यात्रा पर जाएंगे. चार दिन के इस दौरे में वे पहले यूनाइटेड किंगडम पहुंचेंगे, जहां भारत-यूके के बीच लंबे समय से चर्चा में रहे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर दस्तखत हो सकते हैं. इस समझौते से दोनों देशों के व्यापार को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. इसके बाद पीएम मोदी मालदीव रवाना होंगे, जहां वे 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस यात्रा को भारत-मालदीव के बीच हालिया तनाव के बाद रिश्तों को फिर से मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    नकली दवाओं पर अब चलेगा ऑपरेशन क्लीन, नेपाल बॉर्डर पर भी रहेगी खास नजर

    उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ शनिवार से बड़ा अभियान शुरू हो गया है. इसे नाम दिया गया है ऑपरेशन क्लीन. इस अभियान के तहत फार्मा कंपनियों, थोक और फुटकर दवा दुकानों की सघन जांच होगी. सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एक क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) बनाई गई है, जो पूरे राज्य में निरीक्षण करेगी.

    इस अभियान का मकसद है कि जनता को सिर्फ शुद्ध और असरदार दवाएं मिलें और नकली दवाओं का कारोबार पूरी तरह से बंद हो. भारत-नेपाल सीमा और अन्य सीमावर्ती इलाकों में भी खास निगरानी रखी जा रही है ताकि बाहर से नकली दवाएं राज्य में न आ सकें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18001804246 भी जारी किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 01:00 PM (IST)

    किसानों को बड़ी राहत: महाराष्ट्र में होगी कृषि ऋण माफी, सीएम फडणवीस ने किया ऐलान

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधानमंडल सत्र के समापन पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए कृषि ऋण माफ करने जा रही है. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने साफ किया कि उनकी सरकार किसानों के साथ खड़ी है और कृषि संकट को दूर करने के लिए सिर्फ कर्जमाफी नहीं, बल्कि दीर्घकालिक समाधान भी तलाश रही है. इसके लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है. सीएम फडणवीस ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ 'गोली मारो और भाग जाओ' की राजनीति कर रहे हैं, जबकि सरकार लगातार किसानों के हित में फैसले ले रही है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    49 साल बाद पैतृक गांव पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता, मंच पर केक काटकर मनाया जन्मदिन

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज हरियाणा के जुलाना क्षेत्र में पहुंचीं, जहां उन्होंने पौधारोपण अभियान में भाग लिया और फिर अपने पैतृक गांव नंदगढ़ गईं. सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गांव आईं रेखा गुप्ता का जन्मदिन गांव वालों ने पूरे जोश से मनाया. मंच पर केक काटा गया और भाइयों ने हरियाणवी परंपरा के अनुसार 'कोथली' भेंट की. गांव की जनता सीएम को देखने के लिए उमड़ पड़ी. मंच पर भीड़ साफ दिखाई दे रही थी, जिसे देखते हुए सीएम ने सुरक्षा कर्मियों को मंच से हटने का आदेश दिया ताकि जनता और मंच के बीच कोई दूरी न रहे. कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह राष्ट्रसेवा को समर्पित रही हैं. साथ ही उन्होंने गोशाला और अग्रवाल भवन के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा भी की.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    नीलकंठ जा रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की हालत नाजुक

    उत्तराखंड के देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है. नीलकंठ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे हरियाणा के कैथल जिले से आए 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक सात मोड़ के पास पलट गया. हादसे में तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. बाकी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 12:15 PM (IST)

    यूपी में बिजली निजीकरण पर तकरार तेज, 21 जुलाई की जनसुनवाई में विरोध

    उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजी हाथों में जाने की खबरों से बिजली कर्मचारी, उपभोक्ता और किसान सभी नाराज़ हैं. 21 जुलाई को लखनऊ में होने वाली जनसुनवाई को लेकर बिजली कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने विरोध प्रदर्शन और जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. वहीं उपभोक्ता परिषद बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लेकर सवाल उठाने की तैयारी में है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी बनी आफत, अब तक 112 लोगों की मौत, आज भी अलर्ट

    हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ने हालात बिगाड़ दिए हैं. अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है और 1200 करोड़ से ज़्यादा का नुकसान हुआ है. शिंकुला और बारालाचा दर्रों में बर्फबारी हुई है, वहीं मंडी, शिमला समेत कई इलाकों में भारी बारिश से सड़कें बंद हो गई हैं और कई पानी की योजनाएं ठप हो गई हैं. मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    बिहार में हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली, कैबिनेट ने दी योजना को मंजूरी

    बिहार की नीतीश सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में हर महीने 125 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई पैसा नहीं देना होगा. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस योजना से लाखों परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा और सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 11:30 AM (IST)

    बिहार चुनाव पर विपक्षी दलों की बड़ी बैठक आज, INDIA गठबंधन बनाएगा साझा रणनीति

    बिहार चुनाव और संसद के मानसून सत्र को लेकर INDIA गठबंधन की अहम ऑनलाइन बैठक आज होने वाली है. इस बैठक में सभी विपक्षी दल एक साथ मिलकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएंगे और देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि बिहार में सीटों के बंटवारे और साझा प्रचार अभियान को लेकर भी बातचीत हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 11:15 AM (IST)

    छतरपुर में दो दिन से मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

    मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया है, तो कई जगह नदियां उफान पर हैं. प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है और राहत टीमों को सतर्क मोड पर रखा गया है. खजुराहो के कुटने डेम के गेट 10 साल बाद पहली बार खोले गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अब कुछ दिन राहत की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    यूपी में होम्योपैथी मेडिकल स्टोर की होगी सख्त जांच, डॉक्टरों की गैरहाजिरी पर भी कार्रवाई तय

    उत्तर प्रदेश में होम्योपैथी मेडिकल स्टोर की लाइसेंस प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद अब पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है. प्रो. एके वर्मा के कार्यकाल में जारी लाइसेंसों को लेकर अनियमितताओं की आशंका है. ऐसे में अब विभाग सभी दस्तावेज खंगाल रहा है. साथ ही, जो डॉक्टर अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई तय है. आयुष मंत्री के निर्देश के बाद जिलों में निरीक्षण तेज कर दिया गया है. जल्द ही कई मेडिकल स्टोरों और डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    मध्यप्रदेश के किसान अब उगाएंगे मखाना, बिहार में मिलेगी विशेष ट्रेनिंग

    मध्यप्रदेश में अब बड़े पैमाने पर मखाना की खेती की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए राज्य सरकार ने 150 किसानों को बिहार भेजने का फैसला किया है, जहां वे मखाना उत्पादन की आधुनिक तकनीक और प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग लेंगे. बिहार देश में मखाना उत्पादन का प्रमुख राज्य है, और वहां के अनुभव से एमपी के किसान इस फसल को अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में जलभराव वाले क्षेत्रों का बेहतर उपयोग कर मखाने जैसी लाभकारी फसलों को बढ़ावा दिया जाए.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    स्पेन में सीएम मोहन यादव ने देखा 'मर्काबार्ना मॉडल', बोले- मप्र की खेती को दुनिया से जोड़ने में मददगार

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों स्पेन दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बार्सिलोना के मशहूर खाद्य लॉजिस्टिक्स हब ‘मर्काबार्ना’ का दौरा किया. सीएम ने कहा कि जिस तरह यह मॉडल यूरोप में फसल को खेत से सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाता है, उसी तरह मध्यप्रदेश की खेती को भी वैश्विक बाजारों से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मप्र में कृषि उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कटाई के बाद भंडारण, प्रसंस्करण और निर्यात की मजबूत व्यवस्था अभी भी एक चुनौती है.

    सीएम यादव ने मर्काबार्ना के फार्म-टू-फोर्क मॉडल, कोल्ड चेन, गुणवत्ता नियंत्रण जैसी प्रणालियों की सराहना की और कहा कि इससे सीख लेकर राज्य के मेगा फूड पार्क, एग्रो इंडस्ट्री हब और ग्रामीण उद्योगों को सशक्त किया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    हाथियों पर नजर रखने के लिए हिमाचल सीमा पर बना वॉच टॉवर, अब टलेगा टकराव

    हिमाचल सीमा पर हाथियों की बढ़ती आवाजाही और मानव-हाथी संघर्ष को देखते हुए, वन विभाग ने पांवटा साहिब के बहराल क्षेत्र में वॉच टॉवर स्थापित कर दिया है. इस टॉवर से हाथियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही 30 वन मित्रों को तैनात किया गया है, जिन्हें साउंड गन, टॉर्च और जरूरी सुरक्षा उपकरण भी दिए गए हैं. यह कदम प्रोजेक्ट एलिफेंट के तहत उठाया गया है, ताकि गांवों में जान-माल के नुकसान को रोका जा सके और संघर्ष को कम किया जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    हिमाचल आपदा: मंडी पहुंचेगी केंद्र की टीम, शाह जल्द करेंगे दौरा

    हिमाचल में बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए आज केंद्र की सात सदस्यीय टीम मंडी पहुंचेगी. यह टीम करसोग, धर्मपुर और सराज जैसे सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जल्द राज्य का दौरा करेंगे और उनसे एक बड़े राहत पैकेज की उम्मीद है. सरकार ने बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास के लिए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 09:46 AM (IST)

    बिहार में आफत बनी बारिश, दो दिन में 34 लोगों की मौत

    बिहार में आसमानी आफत बनकर गिरी बिजली ने दो दिनों में 34 लोगों की जान ले ली. नालंदा और वैशाली जिलों में सबसे ज्यादा छह-छह मौतें हुईं, जबकि शेखपुरा, पटना, औरंगाबाद, नवादा और बांका से भी दर्दनाक खबरें आईं. कुल मिलाकर अब तक 90 से ज्यादा लोग अप्रैल के बाद से इस कहर का शिकार हो चुके हैं. कई लोग घायल भी हैं, जिससे गांवों में दहशत का माहौल है. सरकार ने सतर्क रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    DAP उर्वरक की कीमतें फिर बढ़ीं, इंटरनेशनल रेट 800 डॉलर से ऊपर

    खेती में इस्तेमाल होने वाला अहम उर्वरक DAP अब किसानों के लिए महंगा होता जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका रेट 800 डॉलर प्रति टन पार कर गया है, जबकि कच्चे माल की कीमतें अभी भी सस्ती हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    गेहूं-चावल की खुले बाजार में बिक्री शुरू, दाम पिछले साल से ज्यादा

    सरकार ने इस साल खुले बाजार में गेहूं और चावल की बिक्री तो शुरू कर दी है, इस बार गेहूं का आरक्षित मूल्य करीब 11 फीसदी और चावल का 3 फीसदी तक बढ़ाया गया है. इससे ई-नीलामी के जरिए खरीदारों को अधिक कीमत पर अनाज मिलेगा. सरकार का कहना है कि यह फैसला खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और मंडियों में स्थिरता बनाए रखने के मकसद से लिया गया है. साथ ही, यह दाम बढ़ोतरी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में हुई बढ़ोतरी से मेल खाती है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    बिहार में हल्की बारिश से राहत, लेकिन उमस से नहीं मिलेगी निजात

    बिहार के सीमावर्ती जिलों जैसे गया, सीतामढ़ी और जमुई में 19 से 24 जुलाई के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश भले ही लोगों को थोड़ी राहत देगी, लेकिन उमस से राहत मिलने के आसार कम हैं. तापमान दिन में 34 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि रात का तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, भारी मॉनसून की गतिविधियां फिलहाल इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं होंगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    हिमाचल में बारिश से हालात गंभीर, मंडी में 250 सड़कें बंद, कई इलाकों में अलर्ट

    हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई तक के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिससे अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मंडी जिले में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े हैं, जहां 250 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी हैं, 81 ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं और 61 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं. पहाड़ी रास्तों जैसे किन्नौर-कलाश यात्रा मार्ग पर भी यातायात बाधित है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा बढ़ा

    उत्तराखंड में मानसून का मिजाज लगातार बदल रहा है. देहरादून और आसपास के इलाकों में जहां कभी धूप निकल रही है, वहीं थोड़ी देर में तेज बारिश शुरू हो जाती है. इस आंख-मिचौली के बीच बागेश्वर जिले में रविवार और सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी बारिश का सिलसिला चल सकता है, जिससे भूस्खलन, सड़कों का कटाव और पुलों को नुकसान का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी इलाकों की यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और सावधानी बरतें.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    राजस्थान में बारिश का दौर जारी, खेतों में आई मुस्कान, शहरों में बढ़ी परेशानी

    राजस्थान में मॉनसून पूरे रंग में है. जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर जैसे इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 18 से 20 जुलाई के लिए येलो से लेकर ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया है. इस अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं, क्योंकि इससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी और खरीफ की फसलों को बड़ा फायदा मिल सकता है. वहीं दूसरी तरफ शहरों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    यूपी में फिर बदल सकता है मौसम, 20 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में आज 19 जुलाई को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, खासकर पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है. हालांकि आज के लिए किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी नहीं है. लेकिन मौसम विभाग ने 20 से 22 जुलाई के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शहरी इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की परेशानी हो सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम पर नजर रखें और जरूरी एहतियात बरतें.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा सुहाना, आज भी हो सकती है हल्की बारिश

    राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज मौसम सुहाना बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन के दौरान हल्की बारिश की संभावना है. शुक्रवार को भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी, जिसके बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आज यानी 19 जुलाई को अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन उमस परेशान कर सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, भूस्खलन और बादल फटने की आशंका

    जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग ने जम्मू, कठुआ, सांबा, डोडा, रामबन, रियासी, राजौरी और उधमपुर में अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 115 से 215 मिमी तक बारिश हो सकती है. विभाग ने भूस्खलन और बादल फटने की भी संभावना जताई है, जिससे हालात बिगड़ सकते हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सावधानी बरतने और गैरज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    भारत में मलेरिया की पहली देसी वैक्सीन तैयार, अब प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर होगा बड़े पैमाने पर उत्पादन

    भारत ने मलेरिया के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. देश की पहली स्वदेशी मलेरिया वैक्सीन अब तैयार हो गई है. इस वैक्सीन को ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) ने विकसित किया है और अब इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए एक प्राइवेट कंपनी के साथ साझेदारी की जाएगी. माना जा रहा है कि यह वैक्सीन आने वाले समय में लाखों लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होगी, खासकर उन इलाकों में जहां मलेरिया अब भी एक बड़ी समस्या है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    अमेरिका ने डेयरी से हटाया जोर, लेकिन जीएम सोयाबीन और मक्का पर बना दबाव

    भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं में एक नया मोड़ आया है. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका अब डेयरी उत्पादों को ट्रेड डील से बाहर रखने को तैयार दिख रहा है, लेकिन वह भारत पर जेनेटिकली मॉडिफाइड (GM) सोयाबीन और मक्का (कॉर्न) को मंजूरी देने का दबाव बना रहा है. भारत फिलहाल GM फसलों को लेकर सतर्क है, खासकर किसानों और उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर. ऐसे में दोनों देशों के बीच समझौता करना आसान नहीं लग रहा.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 19 Jul, 2025 | 06:56 AM