छत्तीसगढ़ के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का अनिश्चितकालीन धरना

Agriculture News Live Updates Today 1st August 2025 Friday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है. अनुमान के मुताबिक, 1 और 2 अगस्त को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा. वहीं, 3 अगस्त से फिर से बारिश के आसार हैं. वहीं, बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

नोएडा | Updated On: 1 Aug, 2025 | 10:36 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 07:40 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ को मिली 600 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केन्द्रीय सड़क निधि के तहत छत्तीसगढ़ को छह सौ करोड़ रुपये की मंज़ूरी दी है. इससे प्रदेश में कई सड़कों के निर्माण और उन्नयन का कार्य किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से कल मुलाक़ात की, जिसमें राज्य की कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंज़ूरी मिली. इसके साथ ही स्टेट कैपिटल रीजन के अंतर्गत आने वाले दो लेन मार्ग को चार लेन में अपग्रेड करने की योजना को भी मंजूरी मिली है.

    रायपुर शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए चार बड़े ब्रिज बनाए जाएंगे, जिनका भूमिपूजन शीघ्र ही होगा. वहीं, राजधानी रायपुर से अन्य ज़िलों तक की सड़कें दो लेन से चार लेन में बदली जाएंगी, जिससे आवागमन तेज़ और सुरक्षित हो जाएगा. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-एक सौ तीस-ए, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तिरालीस और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तीस के उन्नयन तथा मजबूतीकरण के लिए लगभग एक सौ सोलह करोड़ रूपए के कार्यों की स्वीकृति मिली है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 07:20 PM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त वितरण कार्यक्रम में 5000 से अधिक किसान होंगे शामिल

    माननीय उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण को लेकर 02 अगस्त, 2025 को पटना स्थित बापू सभागार, गांधी मैदान में भव्य “पीएम किसान उत्सव दिवस” का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वाराणसी से इस किस्त का ऑनलाइन वितरण करेंगे.

    माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे भारत सरकार के माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान. विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, माननीय पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री श्रीमती रेणु देवी तथा माननीय मंत्री पथ निर्माण विभाग नीतीन नवीन शामिल होंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 06:45 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का अनिश्चितकालीन धरना

    रायपुर, 01 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर नवा रायपुर स्थित धरना स्थल तूता में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि उनतीस जुलाई से जारी यह हड़ताल मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकाल तक चलेगी. इस बीच, तहसीलदारों की इस हड़ताल को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने भी अपना समर्थन दिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 06:43 PM (IST)

    बिहार की जनता ने तय किया है कि NDA की सरकार ही बनेगी- गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन रैली पर कहा कि जिसने पूरे राज्य को बदनाम किया था वो क्या बोलेंगे? रैली चाहे राहुल गांधी करे चाहे तेज प्रताप यादव करें इससे कुछ नहीं होने वाला है बिहार की जनता ने तय किया है कि NDA की सरकार ही बनेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 06:35 PM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना हो रहा है लागू, किसानों को होगा फायदा

    खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MoFPI) केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) को लागू कर रहा है. 30 जून 2025 तक इस योजना के तहत 1601 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनकी कुल लागत 30,656.57 करोड़ रुपये है और इसमें 8,853.38 करोड़ रुपये की ग्रांट (सहायता राशि) स्वीकृत की गई है. खास बात यह है कि जनवरी 2024 से जून 2025 के बीच प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) की कई स्कीमों के तहत 52 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है.

    खास बात यह है कि इन स्कीमों में से एक प्रोजेक्ट को फूड सेफ्टी और क्वालिटी एश्योरेंस इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत चालू भी कर दिया गया है. क्योंकि फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने के लिए पोस्ट-हार्वेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोसेसिंग सुविधाएं बेहद जरूरी हैं. PMKSY की सब-स्कीमों के तहत उद्यमियों को कोल्ड स्टोरेज, रेफ्रिजरेटेड वाहन जैसी संरचनाएं बनाने के लिए सरकारी अनुदान दिया जाता है, जिससे फसलों को सुरक्षित रखकर नुकसान को कम किया जा सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 06:16 PM (IST)

    दूध उत्पादन में 26.34 फीसदी की बढ़ोतरी, किसानों को मुनाफा

    देश में पशुपालन और डेयरी क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन की शुरुआत की है. यह योजना राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों को सहयोग देती है. इसका मुख्य उद्देश्य स्वदेशी नस्लों का संरक्षण, मवेशियों की नस्लों का उन्नयन और दूध उत्पादन में सुधार करना है. यह मिशन 2014-15 से चल रहा है और अब तक इसने कई बड़े बदलाव लाए हैं.

    दूध उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्रालय के अनुसार 2014-15 में प्रति पशु प्रति वर्ष औसतन 1640 किलो दूध उत्पादन होता था, जो अब 2023-24 में बढ़कर 2072 किलो हो गया है. यह 26.34 फीसदी की वृद्धि है और यह दुनिया में सबसे तेज वृद्धि मानी जा रही है.

    • देशी नस्लों के मवेशियों की उत्पादकता भी बढ़कर 1292 किलो/वर्ष हो गई है, जो पहले सिर्फ 927 किलो थी.
    • भैंसों की उत्पादकता 1880 किलो से बढ़कर 2161 किलो हो गई है.
    • कुल दूध उत्पादन 146.31 मिलियन टन से बढ़कर अब 239.30 मिलियन टन हो गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 05:56 PM (IST)

    हरा तेला कीट से कपास को नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता

    हर साल किसान मानसून का बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि फसल को पर्याप्त पानी मिले और अच्छी पैदावार हो. लेकिन इस बार पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कपास किसानों के लिए बारिश राहत नहीं, बल्कि एक नई मुसीबत लेकर आई है, हरा तेला यानी ग्रीन लीफहॉपर का कहर. कई सालों बाद यह कीट भारी संख्या में लौटा है और कपास की फसल को बुरी तरह चपेट में ले रहा है. जानकारों का मानना है कि अगर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया, तो किसानों को 30 फीसदी तक का फसल नुकसान झेलना पड़ सकता है.

    क्या है हरा तेला?
    हरा तेला (Green Leafhopper) एक छोटा, 3.5 मिमी लंबा हरे रंग का कीट होता है, जो पत्तियों से रस चूसता है और एक तरह का जहर छोड़ता है. इससे पत्तियां पहले पीली पड़ती हैं, फिर सिकुड़ती हैं और आखिरकार सूख जाती हैं. यह प्रक्रिया हॉपर बर्न के नाम से जानी जाती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 05:41 PM (IST)

    अब किसानों को समय पर मिलेगी मौसम की जानकारी, खास पहल शुरू

    जलवायु बदलाव के अनुकूल खेती को बढ़ावा देने और किसानों की मदद के लिए इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) ने एक नई पहल शुरू की है. इस पहल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का इस्तेमाल कर किसानों को रियल-टाइम और व्यक्तिगत मौसम संबंधी सलाह दी जाएगी. इस प्रोजेक्ट का नाम है AI-पावर्ड कॉन्टेक्स्ट-स्पेसिफिक एग्रोमेट एडवायजरी सर्विसेज फॉर क्लाइमेट-रिजिलिएंट एग्रीकल्चर एट स्केल.

    इसका उद्देश्य छोटे किसानों को उनकी जगह और फसल के अनुसार सटीक मौसम और जलवायु संबंधी जानकारी देना है, ताकि वे जलवायु जोखिमों से बेहतर तरीके से निपट सकें. यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के मॉनसून मिशन-III के तहत शुरू किया गया है और इसे 29-30 जुलाई को ICRISAT में आयोजित एक वर्कशॉप में लॉन्च किया गया. इस पहल का मुख्य हिस्सा है Intelligent Systems Advisory Tool (iSAT), जो पहले मॉनसून मिशन-II के दौरान विकसित किया गया था. यह टूल जलवायु और कृषि संबंधी जटिल आंकड़ों को आसान, वैज्ञानिक और व्यक्तिगत सलाह में बदलता है. अब इसे पूरी तरह AI-पावर्ड सिस्टम के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 05:27 PM (IST)

    भारत और अमेरिका जन-जन संबंधों पर वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत जन-जन संबंधों पर आधारित एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं. इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है. हम उस ठोस एजेंडे पर केंद्रित हैं जिसके लिए दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई है और हमें विश्वास है कि यह रिश्ता आगे भी बढ़ता रहेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 05:07 PM (IST)

    वैज्ञानिक ने तैयार किया प्रमाणित मोनोफ्लोरल लैवेंडर शहद

    भारत ने अपना पहला वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित मोनोफ्लोरल लैवेंडर शहद विकसित किया है, जिसे मधुमक्खी पालन और फूलों की खेती के क्षेत्र में बड़ी सफलता माना जा रहा है. यह खास शहद CSIR-IIIM (भारतीय एकीकृत औषधि संस्थान) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित फील्ड स्टेशन पर तैयार किया है. यह शहद खासतौर पर लैवेंडर फूलों से प्राप्त पराग से बनाया गया है, जिससे इसकी गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित होती है. यह एनोवेशन ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता, टिकाऊ खेती और हेल्दी फूड यानी फंक्शनल फूड को बढ़ावा देगा.

    बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, CSIR के फ्लोरिकल्चर मिशन के तहत तैयार यह शहद अब एक वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित, बाजार के लिए पूरी तरह तैयार और निर्यात योग्य उत्पाद बन चुका है. CSIR-IIIM जम्मू के निदेशक डॉ. जबीर अहमद ने कहा कि यह शहद खासतौर पर लैवेंडर फूल से बना है, इसलिए इसे मोनोफ्लोरल शहद कहा जाता है. यह शहद पूरी तरह वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित है और भारत की जैव विविधता और वैज्ञानिक ताकत को दर्शाता है.

    यह पहली बार है कि भारत में किसी शहद उत्पाद की इतनी गहराई से जांच और प्रमाणिकता की गई है. डॉ. जबीर के मुताबिक, यह शहद न सिर्फ उत्पादन का उदाहरण है, बल्कि ग्रामीण इलाकों के लिए एक टिकाऊ और विज्ञान आधारित बिजनेस मॉडल भी साबित होगा. यह कदम ग्रामीण विकास में नया मार्ग खोलने वाला है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 04:46 PM (IST)

    मामला कोर्ट में विचाराधीन, संसद में चर्चा संभव नहीं: SIR पर बोले संजय झा

    जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि चुनाव आयोग ने एक महीने तक बेहद सुनियोजित ढंग से काम करते हुए बिहार में घर-घर सर्वेक्षण किया और मतदाता सूची का संशोधित प्रारूप तैयार किया है. इस सूची में उन लोगों के नाम हटाए गए हैं जो या तो अब जीवित नहीं हैं, स्थायी रूप से किसी अन्य स्थान पर चले गए हैं या एक से अधिक जगहों पर जिनके नाम दर्ज थे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

    हरदोई (यूपी)। स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कछौना पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि इन युवकों को उत्तराखंड के रुद्रपुर ले जाकर स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी के नाम पर एक प्राइवेट नेटवर्किंग कंपनी में काम कराया गया और ट्रेनिंग के नाम पर बंधक बनाकर रखा गया. पीड़ित गया प्रसाद, सिन्टू गौतम और सावन देवी निवासी जनपद फिरोजाबाद ने थाना कछौना में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पारिवारिक युवाओं से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 30-30 हजार रुपये की ठगी की गई.

    युवाओं को सरकारी नौकरी की जगह एक निजी नेटवर्किंग कंपनी में नियुक्त कर जबरन ट्रेनिंग दी गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और कछौना क्षेत्र में सक्रिय गिरोह के पांच सदस्यों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए आरोपियों में आगरा निवासी जीतू, बिहार के किशनगंज का अनवर, फतेहपुर का संदीप, फिरोजाबाद का रोहित कुमार और हरदोई के मल्लावां निवासी सुमित शामिल हैं. सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित की गई थी. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य कानूनी कार्रवाई प्रचलित है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 04:15 PM (IST)

    चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर वोट चोरी अभियान चला रहा- रणदीप सुरजेवाला

    दिल्ली: कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर वोट चोरी अभियान चला रहा है, ये आरोप नहीं बल्कि सच्चाई है. कांग्रेस पार्टी ने आज़ादी की लड़ाई में हर व्यक्ति, चाहे वह पुरुष हो या महिला, उनके लिए लड़ाई लड़ी... बिहार में 65 लाख से 95 लाख वोट कटने की खबरें हैं, ये कुछ दिनों में सामने आ जाएगा... लोकतंत्र का मतलब है एक व्यक्ति एक वोट, जिस दिन आप इसे छीन लेंगे, लोकतंत्र अपने आप मर जाएगा, अगर लोकतंत्र मर गया तो संविधान मर जाएगा... हम अपनी आखिरी सांस तक इस देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए लड़ेंगे... राहुल गांधी ने इसका गहन विश्लेषण किया है और वह खुद 5 अगस्त को बेंगलुरु में इसकी व्याख्या करेंगे..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं को धमका रहे हैं- किरेन रिजिजू

    दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं को धमका रहे हैं...यह लोकतंत्र को कमजोर करने की एक बड़ी साजिश है...यह बहुत खतरनाक व्यवहार और दृष्टिकोण है...यहां तक कि विपक्षी दल के नेता भी आंतरिक रूप से राहुल गांधी का विरोध करने लगे हैं...कुछ लोग कहने लगे हैं कि राहुल खतरनाक खेल खेल रहे हैं और देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    असम, मेघालय, बिहार और हिमाचल प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश की संभावना

    मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान सहित पूर्वोत्तर और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के विभिन्न हिस्सों में भी आज तेज बारिश की चेतावनी दी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 03:07 PM (IST)

    हिमाचल के पशुपालकों के लिए बड़ी खबर, होगा सीधा फायदा

    हिमाचल प्रदेश सरकार अब पारंपरिक पशुपालन को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है. हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने गुरुवार (31 जुलाई) को आयोजित एक कार्यशाला में अधिकारियों, विभागीय प्रतिनिधियों और पशुपालकों के साथ बैठक कर पशुपालन के आधुनिकीकरण को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पशुपालन एक मजबूत आर्थिक विकल्प है, जिसे तकनीक और योजनाबद्ध क्रियान्वयन के माध्यम से और अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है.

    डीसी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का उद्देश्य पशुपालन को सिर्फ परंपरागत गतिविधि न मानकर, रोजगार और आय का स्थायी स्रोत बनाना है. उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि पशुओं की उन्नत नस्ल, बेहतर दुग्ध उत्पादन, विपणन और सहकारी सभाओं के गठन जैसे बिंदुओं पर व्यापक रिपोर्ट तैयार की जाए. इससे राज्य की ग्रामीण आर्थिकी को नई दिशा मिलेगी

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 02:49 PM (IST)

    महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री में उछाल, 6 फीसदी ज्यादा की तेजी

    देश के किसानों की पहली पसंद मानी जाने वाली ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2025 में शानदार बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने इस महीने कुल 28,708 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल जुलाई में हुई 27,209 यूनिट्स की बिक्री से 6 फीसदी ज्यादा है. महिंद्रा की इस ग्रोथ के पीछे ग्रामीण भारत की मजबूत मांग और समय पर आया मॉनसून बड़ा कारण रहा.

    घरेलू बाजार में भी दिखी मजबूती
    महिंद्रा ने जुलाई 2025 में घरेलू बाजार में 26,990 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल जुलाई की 25,587 यूनिट्स की बिक्री से 5 फीसदी अधिक है. खेती-बाड़ी के लिहाज से यह महीना बेहद अहम होता है क्योंकि रबी की फसल की कटाई के बाद खरीफ की बुवाई की तैयारियां जोरों पर होती हैं. किसानों को इस समय ट्रैक्टर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    धान की खेती में लगी नई बीमारी, कृषि विश्वविद्यालय ने जारी की चेतावनी

    केवल पंजाब-हरियाणा ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी धान के खेत में दक्षिणी राइस ब्लैक-स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस (SRBSDV) का खतरा बढ़ रहा है. इससे फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. लेकिन इसी बीच चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (CSKHPKV), पालमपुर ने प्रदेश के धान किसानों, खासकर निचले और मध्यवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है.

    एडवाइजरी में कहा गया है कि यह वायरस सफेद पीठ वाले पौधा कीट (White Backed Plant Hopper - WBPH) के जरिए फैलता है और धान की फसल के लिए गंभीर खतरा बन गया है. इस बार यह बीमारी सिरमौर के पांवटा घाटी और कांगड़ा के कई गांवों जैसे जोगीपुर, रिहालपुर, राजोल, केटलू, पोहारा, थिर्डी, रैत, ज्वाली और बर्मार्ड में देखी गई है. इससे फसलों को नुकसान हो रहा है. यदि समय पर इलजा नहीं किया गया, तो उत्पादन में गिरावट आने की आशंका है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 02:16 PM (IST)

    अब पशुपालकों की बढ़ेगी कमाई, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    किसानों की आय और रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने पशुपालन क्षेत्र को अब कृषि के समान दर्जा देने का फैसला लिया है. यह निर्णय गुरुवार को जारी एक सरकारी आदेश (GR) के माध्यम से लागू किया गया. अब पात्र पशुपालन व्यवसायों को भी फसल उत्पादकों की तरह बिजली दरों में रियायत, सोलर उपकरणों पर सब्सिडी, ग्राम पंचायत टैक्स में समान दर और लोन पर ब्याज में छूट जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

    GR के अनुसार, पशुपालन इकाइयों को अब 'एग्री-अदर' की जगह सीधे कृषि दरों पर बिजली बिल मिलेगा. इसी तरह सोलर पंप और उपकरणों पर सब्सिडी भी अब खेती की तरह मिलेगी. इसके अलाववा ग्राम पंचायत टैक्स अब खेती के टैक्स के बराबर होगा. कार्यशील पूंजी और अन्य लोन पर 4 फीसदी तक ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी, जैसे पंजाबराव देशमुख ब्याज सब्सिडी योजना में दी जाती है. यह फैसला पशुपालकों के लिए राहत की बड़ी सौगात माना जा रहा है.

    कुल आय में कृषि का योगदान 12 फीसदी

    द टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला महाराष्ट्र आर्थिक सलाहकार परिषद की सिफारिशों के अनुरूप लिया गया है. परिषद ने अपनी रिपोर्ट में कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों को राज्य की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाले मुख्य क्षेत्र बताया है. परिषद का लक्ष्य है कि 2028 तक महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था 8.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचे और इस दिशा में यह कदम एक महत्वपूर्ण नीति बदलाव माना जा रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र की कुल आय में कृषि का योगदान 12 फीसदी है, जिसमें से पशुपालन से 24 फीसदी राजस्व आता है. वर्तमान में राज्य की 60 लाख से अधिक परिवारें पशुपालन से जुड़ी हुई हैं. 20वीं पशुगणना के मुताबिक, महाराष्ट्र में लगभग 1.9 करोड़ पशु हैं, जिनमें 1.4 करोड़ गाय-बैल और 56 लाख भैंसें शामिल हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 01:51 PM (IST)

    खाद आपूर्ति को लेकर विपक्ष के विरोध पर सीएम मोहन यादव बोले- कांग्रेस दोमुही नीति अपनाती है

    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री से कल मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने हमारी मेट्रो के उद्घाटन के लिए, किसान सम्मान के लिए और पीएम मित्र पार्क जो आदिवासी अंचल में लगभग 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देगा, उसके भूमिपूजन के लिए यहां आने की मौखिक स्वीकृति दी है. बहुत जल्द वे यहां आने वाले हैं. विकास के कामों को लेकर प्रधानमंत्री का जिस प्रकार का आशीर्वाद हमें मिल रहा है, मुझे इस बारे में मध्य प्रदेश की जनता को बताते हुए आनंद की अनुभूति हो रही है..." खाद आपूर्ति को लेकर विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस दोमुही नीति अपनाती है. कांग्रेस के शासनकाल में कितनी काला बाजारी होती थी और हाहाकार मचता था, यह किसी से छिपा नहीं है... प्रधानमंत्री ने हमारे राज्य के लिए सभी तरह के प्रबंधन किए हैं... खाद को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 01:50 PM (IST)

    हम इस बात से हैरान और स्तब्ध हैं कि जिस तरह से CISF कर्मियों को सदन के वेल में दौड़ाया जा रहा है- खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के उपसभापति डॉ. हरिवंश को पत्र लिखा. पत्र में लिखा है, "हम इस बात से हैरान और स्तब्ध हैं कि जिस तरह से CISF कर्मियों को सदन के वेल में दौड़ाया जा रहा है, जबकि सदस्य अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं... यह बेहद आपत्तिजनक है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में, जब सदस्य जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे होंगे, तो CISF कर्मी सदन के वेल में नहीं आएंगे."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 01:29 PM (IST)

    बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने दी बिहार वासियों को बड़ी सौगात

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार वासियों को सौगात दी है. बिहार सीएम ने रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि की है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 12:58 PM (IST)

    देश के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, निर्वाचन आयोग ने तारीखें जारी कीं

    भारत निर्वाचन आयोग ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. नामांकन की अंतिम तिथि - 21 अगस्त, 2025 और मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हो) - 9 सितंबर, 2025 होगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    01 Aug 2025 12:45 PM (IST)

    लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

    लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री एस के वर्मा ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्म की व्यवस्थाओं और स्वच्छता की जांच की। निरीक्षण के बाद, श्री वर्मा ने 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का आह्वान किया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई. उन्होंने शपथ दिलाई कि वे स्वयं स्वच्छता करेंगे और 100 अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे, ताकि वे हर दिन कुछ घंटों का समय स्वच्छता में लगाएं. उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम सप्ताह में 2 घंटे और पूरे साल में 100 घंटे स्वच्छता कार्य में देना चाहिए. यह विचार महात्मा गांधी जी के देश के राजनीतिक स्वतंत्रता के साथ-साथ स्वच्छता के महत्व के संदेश से प्रेरित है. गांधी जी ने हमेशा कहा था कि स्वच्छता मानवता के लिए जरूरी है और एक विकसित देश की पहचान स्वच्छता में छिपी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 12:29 PM (IST)

    2,500 किसान को भुगतान का इंतजार, 19 करोड़ रुपये का है बकाया

    हिमाचल प्रदेश के चार जिले सिरमौर, सोलन, ऊना और कांगड़ा के लगभग 2,500 किसान अब भी गेहूं बीज की बिक्री का भुगतान मिलने का इंतजार कर रहे हैं.  इन किसानों ने अप्रैल, मई और जून के महीनों में राज्य कृषि विभाग को करीब 87,000 क्विंटल प्रमाणित गेहूं का बीज सप्लाई किया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कई किसानों को भुगतान नहीं मिला है.  कृषि विभाग ने गेहूं बीज की खरीद गुणवत्ता और किस्म के अनुसार 3,200 से 3,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की थी. कुल खरीदी की कीमत करीब 29 करोड़ रुपये है, जिसमें से 19 करोड़ रुपये का भुगतान अभी बाकी है, जिससे चारों जिलों के करीब 1,800 किसान प्रभावित हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 12:13 PM (IST)

    हिंदुत्व और सनातनी, उग्रवादी आतंकवादी हो ही नहीं सकता- बिप्लब कुमार देब

    भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर कहा कि हिंदुत्व और सनातनी, उग्रवादी आतंकवादी हो ही नहीं सकता. मालेगांव ब्लास्ट के समय कांग्रेस ने भारत की संस्कृति को बदनाम करने का प्रयास किया था लेकिन कोर्ट ने उसका सही जवाब दिया. अभी भी वे बैठे हुए हैं. उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 11:57 AM (IST)

    गरीब लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज मांगे जा रहे हैं-गौरव गोगोई

    कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि गरीब लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जिस तरह से तरह-तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, वह बेहद असंवेदनशील और गरीब विरोधी है. लोगों को अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग करने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जनता के प्रतिनिधि होने के नाते हम सदन में लोगों की मजबूरियों और समस्याओं को उठाना चाहते हैं, लेकिन अंदर हमें तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करा सकती. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई मुद्दा है जिस पर हम सदन में चर्चा नहीं कर सकते.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 11:34 AM (IST)

    अडानी एग्री-फ्रेश ने हिमाचल प्रदेश देश का पहला डिजिटल सेब बाजार प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

    बागवानी क्षेत्र में एक अहम पहल के तहत अडानी एग्री-फ्रेश ने हिमाचल प्रदेश देश का पहला डिजिटल सेब बाजार प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यह शिमला से लगभग 120 किमी दूर रामपुर के पास है. यह प्रोजेक्ट अभी पायलट फेज में है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सेब किसानों को इसका सीधा लाभ मिलना शुरू हो गया है. किसान इसकी पारदर्शिता, सुविधा और मुनाफे से काफी खुश हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले वर्षों में इस प्लेटफॉर्म से किसानों की आमदनी में इजाफा होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 11:17 AM (IST)

    मुख्यमंत्री ने लॉन्च की आपदा प्रबंधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट revenueharyana.gov.in का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस पहल से विभाग में पारदर्शिता बढ़ेगी और गड़बड़ी की संभावना खत्म होगी. सैनी ने कहा कि अब राजस्व विभाग आम जनता के और करीब होगा. इस नई वेबसाइट के माध्यम से सभी राजस्व सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी, जिससे लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह तकनीकी रूप से उन्नत वेबसाइट कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

    घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    इस नई पहल की खास बात यह है कि अब नागरिक घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ एक बार बायोमेट्रिक उपस्थिति देनी होगी, जिससे यह प्रक्रिया पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान और तेज हो जाएगी. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि अब हर जिले में आधुनिक रिकॉर्ड रूम बनाए गए हैं, जिनमें तापमान नियंत्रित भंडारण, एडवांस स्कैनिंग उपकरण और एक पब्लिक फ्रंट डेस्क शामिल है, जहां लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं और दस्तावेजों की मांग कर सकते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    आपदा प्रबंधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च, अब घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट revenueharyana.gov.in का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस पहल से विभाग में पारदर्शिता बढ़ेगी और गड़बड़ी की संभावना खत्म होगी. सैनी ने कहा कि अब राजस्व विभाग आम जनता के और करीब होगा. इस नई वेबसाइट के माध्यम से सभी राजस्व सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी, जिससे लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह तकनीकी रूप से उन्नत वेबसाइट कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जारी की मुआवजा राशि, किसानों के खातों में करोड़ों रुपये

    हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नायब सिंह सैनी 22,617 किसानों को 52.14 करोड़ रुपये की फसल मुआवजा राशि जारी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मुआवजा 2025 की रबी फसलों को ओलावृष्टि और भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए दिया गया है. फसल नुकसान का आकलन 'क्षतिपूर्ति' पोर्टल के जरिए किया गया, जो दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच सक्रिय रहा. राज्य भर के किसानों ने इस पोर्टल पर अपने नुकसान दर्ज किए. इसके बाद अधिकारियों ने पूरी जांच और सत्यापन प्रक्रिया के बाद मुआवजे की राशि तय की.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    शाहपुर में पहाड़ी दरकने से भेड़पालक की मौत, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

    हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शाहपुर में खपीन जोत के पास पत्थर गिरने से एक भेड़पालक की मौत हो गई. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. रोहतांग सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी भी हुई है. कुल्लू के सैंज इलाके में पिन पार्वती नदी में बाढ़ आने से छह पुल बह गए हैं, जबकि मनाली-लेह मार्ग पर ट्रक फंसे हुए हैं. अब तक प्रदेश में 291 सड़कें, 416 ट्रांसफार्मर और 219 जल योजनाएं प्रभावित हो चुकी हैं. मानसून सीजन में अब तक 173 लोगों की जान जा चुकी है और 1,766 घरों को नुकसान हुआ है. नुकसान का कुल आंकड़ा 1,626 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    भारी बारिश से चार जल विद्युत परियोजनाएं बंद, 679 मेगावाट बिजली उत्पादन पर असर

    उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदियों में गाद (सिल्ट) की मात्रा बढ़ने के कारण चार जल विद्युत परियोजनाओं को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा, जिससे बिजली उत्पादन में अचानक बाधा उत्पन्न हुई. बुधवार-बृहस्पतिवार की रात छिबरो (200 मेगावाट), खोदरी (90 मेगावाट), धरासूं (299 मेगावाट) और मनेरी (90 मेगावाट) परियोजनाओं से यूपीसीएल को कुल 679 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बंद हो गई. हालांकि यूपीसीएल ने अन्य माध्यमों से वैकल्पिक व्यवस्था कर तुरंत बिजली की आपूर्ति बनाए रखी और कहीं भी कटौती नहीं की गई. यूपीसीएल के निदेशक परियोजना अजय अग्रवाल ने बताया कि यूजेवीएनएल ने मशीनों को सुरक्षा के लिहाज से अस्थायी रूप से बंद किया था और जैसे ही सिल्ट की मात्रा घटेगी, बिजली उत्पादन फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    ISMA का अनुमान: इस बार गन्ने की बंपर पैदावार, चीनी उत्पादन 18 फीसदी बढ़ने की उम्मीद

    भारतीय चीनी मिल संघ (ISMA) ने 2025-26 सीजन के लिए पहली अनुमान रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस बार देश में गन्ने की अच्छी पैदावार और चीनी उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल डायवर्जन से पहले चीनी उत्पादन करीब 18% बढ़कर 349 लाख टन तक पहुंच सकता है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 295 लाख टन था. ये अनुमान जून में लिए गए सैटेलाइट डेटा के आधार पर तैयार किए गए हैं. महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में रकबे में बढ़ोतरी और अच्छी बारिश के कारण गन्ने की फसल में मजबूती आई है, जबकि उत्तर प्रदेश में रकबा थोड़ा घटा है, लेकिन फसल की गुणवत्ता पहले से बेहतर मानी जा रही है. ISMA सितंबर में दूसरा अपडेटेड अनुमान जारी करेगी.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    बिहार में रसोइयों और स्कूल कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दोगुना किया मानदेय

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्याह्न भोजन योजना में काम करने वाले रसोइयों के मानदेय को 1650 रुपये से बढ़ाकर सीधे 3300 रुपये कर दिया है. इसके अलावा, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों का वेतन भी 5000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8 हजार से बढ़ाकर 16 हजार रुपये कर दिया गया है, साथ ही सालाना वेतन वृद्धि को भी 200 से बढ़ाकर 400 रुपये किया गया है. सीएम नीतीश ने कहा कि इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और लगन से काम करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    हरियाणा के 22 हजार से ज्यादा किसानों को राहत, फसल नुकसान पर मिला 52 करोड़ का मुआवजा

    हरियाणा के हजारों किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौटी है. राज्य सरकार ने रबी सीजन में ओलावृष्टि और भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के तौर पर 22,617 किसानों को 52.14 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 31 जुलाई को इस सहायता को मंजूरी दी. यह मुआवजा दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच हुए नुकसान के लिए है, जिसमें करीब 57,485 एकड़ फसल प्रभावित हुई थी. “क्षतिपूर्ति पोर्टल” पर किसानों द्वारा की गई रिपोर्टिंग और भौतिक जांच के आधार पर यह फैसला लिया गया. सरकार का कहना है कि किसानों की हर मुश्किल में वह उनके साथ खड़ी है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    भारत समेत कई देशों पर टैरिफ बढ़ा, 7 अगस्त से लागू होंगे नए नियम

    अमेरिका ने भारत समेत करीब 70 देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो अब 7 अगस्त से लागू होंगे. पहले यह नियम 1 अगस्त से प्रभावी होने थे, लेकिन अब एक हफ्ते की मोहलत दी गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी कार्यकारी आदेश में भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है. ट्रंप ने कहा कि भारत हमारा मित्र जरूर है, लेकिन उसके टैरिफ दुनिया में सबसे ऊंचे हैं और इसी कारण अमेरिका को व्यापार में भारी घाटा झेलना पड़ रहा है. इसके अलावा जापान, ब्रिटेन, श्रीलंका, लाओस और म्यांमार पर भी अलग-अलग दरों से टैरिफ लगाए गए हैं. ट्रंप प्रशासन ने रूस से सैन्य सामान और ऊर्जा की खरीद पर भारत को अतिरिक्त जुर्माना देने की चेतावनी भी दी है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, अगले 5 दिन रहिए सावधान

    बिहार में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब आसमान से आफत बरसने की चेतावनी जारी हुई है. मौसम विभाग ने पटना, गया, नालंदा, रोहतास और औरंगाबाद समेत कई जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट दिया है. अगले 4 से 5 दिन राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं. खासकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. प्रशासन ने भी एहतियात बरतने और आपातकालीन व्यवस्था तैयार रखने को कहा है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    दिल्ली में आज से ‘कूड़े से आज़ादी’ अभियान शुरू, रात में 500 से ज्यादा बाजारों में चलेगी सफाई

    दिल्ली में सफाई को लेकर आज से एक महीने का विशेष अभियान शुरू हो गया है. एमसीडी ने ‘कूड़े से आज़ादी और स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत की है, जिसके तहत राजधानी के 500 से ज्यादा प्रमुख बाज़ारों में रात के समय सफाई होगी, ताकि दिन में लोगों को कोई परेशानी न हो. झुग्गी बस्तियों, स्कूलों, पार्कों, पेट्रोल पंपों और रेलवे ट्रैकों तक अभियान चलाया जाएगा. एमसीडी का कहना है कि इससे सफाई व्यवस्था मजबूत होगी और लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    विजय गोयल ने की लावारिस कुत्तों को खाना देने पर जुर्माना और एफआईआर की मांग

    दिल्ली में लगातार बढ़ रही लावारिस कुत्तों की संख्या और उनके काटने की घटनाओं पर अब राजनीति तेज हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए मांग की है कि जो लोग सड़कों पर इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाए और ज़रूरत पड़े तो एफआईआर भी दर्ज हो. गोयल का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या एक बड़ी स्वास्थ्य आपदा में बदल सकती है. उन्होंने कुत्तों की नसबंदी, मुआवजा, हेल्पलाइन और नियमों में बदलाव की भी मांग की है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    बंगाल की खाड़ी से उठे सिस्टम का असर, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

    पश्चिम बंगाल और झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय सिस्टम के चलते पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, झारखंड में भी बारिश के साथ वज्रपात का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    राजस्थान में झमाझम बारिश से जलभराव, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

    राजस्थान में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और कई जिलों में भारी बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं. टोंक, बारां और सवाई माधोपुर में बीते 24 घंटों में 150 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने 1 अगस्त को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल बदलाव: कोकाटे से छीना कृषि विभाग, दत्तात्रेय भरणे बने नए कृषि मंत्री

    महाराष्ट्र में गुरुवार देर रात हुए मंत्रिमंडल फेरबदल में बड़ा बदलाव हुआ है. राकांपा नेता माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय का प्रभार वापस ले लिया गया है. अब उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, दत्तात्रेय भरणे को महाराष्ट्र का नया कृषि मंत्री नियुक्त किया गया है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कोकाटे अब अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभाग भी संभालेंगे. दत्तात्रेय भरणे पुणे जिले के इंदापुर से विधायक हैं और अजित पवार खेमे से आते हैं. यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कोकाटे एक ऑनलाइन गेमिंग विवाद को लेकर चर्चा में थे.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी में रिमझिम का इंतजार, 4-5 अगस्त को हो सकती है अच्छी बारिश

    उत्तर प्रदेश में फिलहाल भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन राहत की बूंदें जल्द ही दस्तक दे सकती हैं. 1 अगस्त को पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 2 और 3 अगस्त को भी कुछ जगहों पर बौछारें गिर सकती हैं. हालांकि, असली राहत 4 और 5 अगस्त को मिलने की उम्मीद है, जब पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है. ऐसे में किसानों और आम लोगों को कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा, लेकिन मौसम जल्द ही मेहरबान हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में भीगी फिज़ाएं, अगले 3 दिन तक रह सकती है रुक-रुक कर बारिश

    दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने करवट ली है. बीते दो दिनों से हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही ने शहर को ठंडक और नमी से भर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि यह सिलसिला अगले 2-3 दिन तक जारी रह सकता है. हल्की से मध्यम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और प्रदूषण के स्तर में भी थोड़ी राहत मिली है. सुबह-शाम की फिज़ाओं में अब ठंडक महसूस की जा रही है, जिससे लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 1 Aug, 2025 | 07:00 AM