अब लाइव

बिहार में SIR के माध्यम से काटे जा रहे हैं करोड़ों लोगों के नाम- रामगोपाल यादव

Agriculture News Live Updates Today 20th July 2025 sunday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगले एक सप्ताह तक दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और क्षेत्र में हल्की बारिश भी हो सकती है.

नोएडा | Updated On: 20 Jul, 2025 | 02:00 PM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    देश के सामने गंभीर मुद्दे हैं, खासकर ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात रखनी है- संजय राउत

    शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि देश के सामने गंभीर मुद्दे हैं खासकर कश्मीर में हुआ आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार का मसला. इन पर हमें अपनी बात रखनी है. यह लोकतंत्र में विपक्ष का अधिकार है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 06:30 PM (IST)

    संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, ज्यादा से ज्यादा चर्चा होगी

    सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के उपस्थित न होने पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा. पहले तक ज्यादातर सत्र 15 अगस्त तक खत्म हो जाते थे लेकिन हमने 21 अगस्त की तारीख इसलिए रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो, बिल पास हो, जनता और राष्ट्रहित के मुद्दों को उठाया जा सके. जब भी प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा कोई भी सवाल संसद में आता है तो प्रधानमंत्री मोदी सदन में स्वयं उपस्थित होते हैं. अगर किसी महत्वपूर्ण बैठक के लिए प्रधानमंत्री को जाना पड़ता है तो यह देशहित में है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 06:18 PM (IST)

    राजस्थान सरकार बुजुर्गों को कराएगी फ्री में तीर्थयात्रा, उठाएगी पूरा खर्च

    राजस्थान सरकार ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शानदार योजना की शुरुआत की है. अब राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा, वो भी एसी ट्रेन और फ्लाइट जैसी सुविधाओं के साथ. इस योजना का नाम है वरिष्ठजन नागरिक तीर्थयात्री योजना – 2025 है. इस योजना क बजट 2025-26 के तहत लागू किया गया है. इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है. इस योजना की शुरुआत पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने विभाग की वेबसाइट पर पोर्टल लॉन्च कर करके की.

    ये व्यक्ति उठा सकते हैं योजना का लाभ
    राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के मुताबिक, इस योजना के लिए वे सभी वरिष्ठ नागरिक पात्र हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, यानी जिनका जन्म 1 अप्रैल 1966 से पहले हुआ हो. साथ ही, आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए और आयकरदाता नहीं होना चाहिए. इस योजना की खास बात यह है कि जिन बुजुर्गों का चयन पहले हुआ था लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से यात्रा नहीं की थी, उन्हें इस बार मौका नहीं मिलेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने किया भूमि पूजन, 3 लाख लीटर दूध की होगी प्रोसेसिंग

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में, हमने 3 साल पहले निर्णय लिया था कि हम दैनिक प्रसंस्करण के लिए 10 लाख लीटर दूध का उत्पादन करेंगे. ताकि हम बहुत सारे मूल्यवर्धित उत्पादों का उत्पादन कर सकें. आज हम यहां भूमि पूजन कर रहे हैं, इसके तहत NDDB(राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड) इस संयंत्र की दूध प्रसंस्करण क्षमता को बढ़ाकर 3 लाख लीटर करेगी. साथ ही असम सरकार और NDDB संयुक्त रूप से पहले से ही सिलचर, डिब्रूगढ़, जोरहाट आदि में अधिक प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 3-4 वर्षों में असम में प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध प्रसंस्करण क्षमता होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 05:45 PM (IST)

    नायब सिंह सैनी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 05:30 PM (IST)

    शरारती तत्व कांवड़ियों की आड़ में परेशानी खड़ी करने की कोशिश करता है- नायब सिंह सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांवड़ यात्रा श्रद्धा की यात्रा है. लोग नीलकंठ के भी आगे से मां गंगा के पवित्र जल को लेकर आते हैं. वे कई किलोमीटर पैदल चलकर अपनी यात्रा पूरी करते हैं. अगर कोई शरारती तत्व कांवड़ियों की आड़ में परेशानी खड़ी करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 05:15 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी के समय में योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता क्यों नहीं मिली- सतीश पूनिया

    भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि संसद सत्र के दौरान विपक्ष अपनी बात रखे लेकिन मुझे लगता है कि पिछले 11 वर्षों में देश और दुनिया में, खासकर भारत में जो भी सुधार हुए हैं. जिस तरह से अब भारत की विदेश नीति है, हम प्रामाणिकता के साथ आतंकवाद पर बात कर पाए हैं, आज भारत पर्यावरण के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बना है, सवाल पूछा जाना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी के समय में योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता क्यों नहीं मिली.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    किरेन रिजिजू स्पष्ट कर चुके हैं, सभी सवालों पर चर्चा होगी- केसी त्यागी

    DU नेता केसी त्यागी ने सर्वदलीय बैठक पर कहा कि संसद का नया सत्र प्रारंभ होने से पहले ऐसी मीटिंग होने का रिवाज है. किरेन रिजिजू स्पष्ट कर चुके हैं कि सभी सवालों पर चर्चा होगी. शर्त है कि विपक्ष संसद सत्र सुचारू रूप से चलने दे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 04:37 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में भारी बारिश से 91 गांव बाढ़ की चपेट में, किसानों को नुकसान

    मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार जारी भारी बारिश राज्य की सभी नदियां और जलाशय उफान पर हैं. पगारा बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद सभी गेट खोल दिए जाने से 32 गांव और चंबल नदी का पानी घुसने से 91 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इन गांवों को अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, कई हजार हेक्टेयर में खड़ी धान, मक्का, सोयाबीन और तिल समेत अन्य खरीफ फसलें पानी में डूब गई हैं. जबकि, पशुओं के लिए चारे की समस्या खड़ी हो गई है और उनके जलजनित बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है

    मध्य प्रदेश में बीते दिनों से लगातार मानसून का कहर बरस रहा है. राज्य मौसम विभाग के अनुसार मुरैना सहित प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में ज्यादा बारिश हुई है. मुरैना जिले की जौरा तहसील के अंतर्गत पगारा बांध के सभी गेट ऑटोमेटिक खुल जाने के बाद आसन नदी का रौद्र रूप देखते ही बनता है. पगारा बांध का जलस्तर क्षमता से अधिक होने के बाद सभी गेट खोले गए थे. इसके बाद 32 गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया था. इन गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जबकि अन्य इलाकों से संपर्क कटा हुआ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 04:19 PM (IST)

    'नशा मुक्त युवा विकसित भारत' पर मंत्री अनिल राजभर का बड़ा बयान, कही ये बात

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने 'नशा मुक्त युवा विकसित भारत' विषय पर युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन के समापन पर कहा कि हम सब लोगों की शुभकामनाएं, हम सबका संकल्प है कि प्रधानमंत्री का नशामुक्त भारत का जो संकल्प है, उसे हम सब पूरा करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मांगे सुबूत, 5 जेट मार गिराने का किया था दावा

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के '5 जेट मार गिराए गए' वाले दावे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि आखिरकार, अगर राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि 5 जेट मार गिराए गए हैं, तो उन्हें उस जानकारी का आधार बताना चाहिए. साथ ही, यह भी बताना चाहिए कि वे जेट किस देश के थे, क्योंकि पहली नजर में, यह उनका एक बहुत ही साहसिक बयान है. हम पाकिस्तान के साथ संघर्ष की स्थिति में थे. हम एक आतंकवादी हमले का जवाब दे रहे थे. भारत ने निर्धारित ठिकानों और प्रशिक्षण केंद्रों पर सटीक हमले किए. इसलिए, हमने आत्मरक्षा में कार्रवाई की. अगर राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि उस संघर्ष के दौरान 5 सैन्य जेट मार गिराए गए थे, तो राष्ट्रपति ट्रंप को दुनिया को यह बताना चाहिए कि वे जेट किस देश के थे.

    उन्होंने आगे कहा कि कल से संसद का सत्र शुरू हो रहा है. इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. चीन का मुद्दा भी है, यूरोपीय संघ द्वारा भारत में कुछ रिफाइनरियों पर लगाए गए प्रतिबंधों का भी मुद्दा है, जिनमें रूस की बहुत बड़ी हिस्सेदारी है. इसलिए, हमारे पड़ोस की विदेश नीति के साथ-साथ हमारी रणनीतिक और सामरिक सिद्धांतों से जुड़े कई सवाल हैं. इसलिए, ये सभी मुद्दे संसद सत्र के दौरान उठाए जाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 03:43 PM (IST)

    हमारे यहां सड़कों की स्थिति बहुत खराब है, लोग परेशान हैं- सांसद चंद्रशेखर आजाद

    आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज यहां सर्वदलीय बैठक में बहुत सारे विषयों पर चर्चा हुई. हमारे यहां सड़कों की स्थिति बहुत खराब है. हमारे क्षेत्र में राज्य सरकार भाजपा की है. राज्य सरकार केंद्र सरकार को क्यों निर्देशित नहीं करती कि वे सड़कें बनाएं. वे स्कूल बंद कर रहे हैं और शराब की दुकानें खोल रहे हैं. यह शिक्षा के अधिकार के खिलाफ काम हो रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 03:02 PM (IST)

    भारत में हर साल करीब 73.6 लाख टन फल और 1.2 करोड़ टन सब्जियां हो जाती हैं बर्बाद

    भारत में हर साल करीब 73.6 लाख टन फल और 1.2 करोड़ टन सब्जियां बर्बाद हो जाती हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.52 लाख करोड़ रुपये है. यह जानकारी सरकार के लिए NABCONS द्वारा की गई एक स्टडी में सामने आई है. यह देश में उगाए गए कुल फलों का 6-15 फीसदी और सब्जियों का 5-12 फीसदी है, जो भारत के कृषि GVA (ग्रॉस वैल्यू एडेड) का करीब 3.7 फीसदी बनता है. यह सिर्फ पैसों की बर्बादी नहीं, बल्कि 12.5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों की मेहनत, पानी, बिजली और संसाधनों की बर्बादी भी है. साथ ही यह GDP का संभावित नुकसान है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 02:50 PM (IST)

    सर्वदलीय बैठक के बाद बोले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, कहा- बहुत अच्छी राय है

    सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी राय है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद विभिन्न दलों के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की बैठकें बहुत अच्छी और प्रभावी रहीं और उन सभी अच्छे अनुभवों को राष्ट्र के सामने साझा किया जाना चाहिए. हमें इसका स्वागत करना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    जब सदन चल रहा था तब मंत्री मोबाइल पर रमी खेल रहे थे- सुप्रिया सुले

    सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री का एक वीडियो सामने आया है. जब सदन चल रहा था और बहस चल रही थी, तब वो अपने मोबाइल पर रमी खेल रहे थे, यह बहुत चिंता की बात है. तीन महीने में 750 किसानों ने आत्महत्या की है और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ये गेम्स खेल रहे हैं. इसका खंडन होना चाहिए और उन्हें इस गंदी हरकत के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो मुख्यमंत्री को उन्हें हटा देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमने कई चर्चाओं की मांग की है. हमने ऑपरेशन सिंदूर, किसानों, बेरोजगारी, महंगाई, विभिन्न राज्यों में हिंदी भाषा के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अपनी सारी बातें रखीं, संसद में सभी मुद्दों पर होगी चर्चा- किरेन रिजिजू

    सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष ने अपनी सारी बात रखी है. दोनों गुट और बीच वालों ने भी अपनी बात रखी है और हम इन सभी मुद्दों को संसद में ले जाएंगे, क्या चर्चा की जानी है और क्या नहीं, इसका निर्णय BAC (व्यावसायिक सलाहकार समिति) में किया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 01:58 PM (IST)

    पंजाब में बारिश से फसल चौपट, किसानों को भारी नुकसान

    पंजाब में भारी बारिश से खेतों में जलभराव हो गया है. इससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को नुकसान हुआ है. खासकर फाजिल्का जिले में बारिश का असर कुछ ज्यादा ही दिख रहा है. रेटेवाली भैणी गांव में लगभग 150 एकड़ में मूंग और 100 एकड़ में धान की फसल पानी में डूब गई है. इससे फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. किसानों को कहना है कि अगर समय पर खेतों में से जलनिकासी नहीं हुई, तो फसल पूरी तरह से चौपट हो जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 01:41 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई 2025 तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर 25-26 जुलाई, 2025 तक मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे. यह प्रधानमंत्री की मालदीव की तीसरी यात्रा होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 01:23 PM (IST)

    बिहार में SIR के माध्यम से करोड़ों लोगों के नाम काटे जा रहे हैं- रामगोपाल यादव

    समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि देश अब मुद्दों से भरा हुआ है लेकिन मैंने 4 बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने की बात की है. पहला- पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ और जिस तरह से उपराज्यपाल ने कहा कि इसमें इंटेलिजेंस फेलियर था, यह बहुत गंभीर मामला है और इस पर चर्चा होनी चाहिए. दूसरा-जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, उस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने युद्ध बंद करवा दिया है. कल उन्होंने यह भी कहा कि 5 जेट गिराए गए थे...तीसरा- हिंदूस्तान की वदेश नीति पूरी तरह से विफल हो गई है. विदेश नीति तब सफल होती है जब हमारे मित्र देशों की संख्या बढ़ती है और दुश्मन देशों की संख्या घटती है. ऑपरेशन सिंदूर या पहलगाम की घटना पर दुनिया के किसी भी देश ने हमारा साथ नहीं दिया. अब कोई भी हमारे साथ नहीं है. इसपर चर्चा होना जरूरी है. सबसे खतरनाक बात यह है कि लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म होने जा रहा है. जिस तरह से बिहार में वोटर लिस्ट का (विशेष गहन पुनरीक्षण) SIR हो रहा है, वो सब देख रहे हैं. बिहार में करोड़ों लोगों के नाम काटे जा रहे हैं. यह कुछ गंभीर बाते हैं और मुझे नहीं लगता कि सरकार इसपर चर्चा कराएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 01:05 PM (IST)

    कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, उपद्रवियों को बेनकाब करने की जरूरत- मुख्यमंत्री योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आने वाले सभी शिव भक्तों का स्वागत करता हूं. सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की है. किसी श्रद्धालु को कष्ट ना हो, सुरक्षा से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा ना बने, यातायात की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जहां पुख्ता व्यवस्था की गई है, वहीं धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पंड़ाल लगाकर उनके स्वागत के लिए व्यवस्था की गई है. यह उनकी श्रद्धा को सम्मान देने का प्रयास है. हमें ध्यान में रखना होगा कि जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, उसको भंग करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं. ऐसे तत्वों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए. यह हर कांवड़ संघ का दायित्व बनता है कि वे किसी भी ऐसे तत्व को, जो भगवान शिव की इस पावन यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करके, उपद्रवी के बेस में छिपे हुए हैं, उन्हें बेनकाब करें और प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    बिहार में SIR के नाम पर बहुत बड़ा धोखा, यह बहुत बड़ा चुनावी घोटाला- AAP सांसद संजय सिंह

    सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे जेपी नड्डा से अनुमति लेकर किसी अन्य महत्वपूर्ण बैठक में जा रहा हूं. मैंने अपनी पार्टी की ओर से जो मुद्दा उठाया है, वह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार कह रहे हैं कि 5 जेट गिराए गए और ट्रेड डील के नाम पर हमने सीजफायर कराया है, इस पर सरकार का स्पष्टीकरण होना चाहिए. जहां झुग्गी, वहां मकान का वादा करके उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के लोगों को उजाड़ा गया. मैंने सर्वदलीय बैठक में यह मुद्दा भी उठाया था. बिहार में SIR के नाम पर बहुत बड़ा धोखा चल रहा है. यह एक बहुत बड़ा चुनावी घोटाला है. अगर सरकार जवाब नहीं देती है, तो हम सदन के अंदर और बाहर सवाल उठाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 12:35 PM (IST)

    कर्नाटक मिल्क फेडरेशन प्लास्टिक दूध पैकेट्स को हटाकर इको-फ्रेंडली विकल्प लाएगा

    सस्टेनेबिलिटी की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) अपनी प्रमुख ब्रांड नंदिनी के पारंपरिक प्लास्टिक दूध पैकेट्स को हटाकर इको-फ्रेंडली विकल्प लाने की तैयारी में है. नई पैकेजिंग कॉर्न स्टार्च और गन्ने जैसे पौधों से बने पदार्थों से तैयार की गई है. जहां सामान्य प्लास्टिक को सड़ने में सैकड़ों साल लगते हैं, वहीं ये बायोडिग्रेडेबल पैकेट्स सिर्फ 90 दिनों में खुद ही गल जाते हैं, और इन्हें ऑर्गेनिक खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 12:16 PM (IST)

    आधुनिक दिल्ली की नींव रखने वाली शीला दीक्षित के दिखाए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत

    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि शीला दीक्षित हमारे बीच में नहीं हैं. हम आज की आधुनिक दिल्ली की नींव रखने वाली शीला दीक्षित के दिखाए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. आज उनकी सोच की जरूरत है. हम लगातार उनके दिखाए हुए रास्ते को प्रशस्त करने की कोशिश कर रहे हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 Jul 2025 12:06 PM (IST)

    कृषक सखियों को प्राकृतिक खेती मिशन के तहत ट्रेनिंग दी, नेचुरल फार्मिंग को मिलेगा बढ़ावा 

    राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में जोबनेर स्थित श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के प्रसार शिक्षा निदेशालय में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा प्रायोजित पाँच दिवसीय "कृषक सखी/सीआरपी प्रशिक्षण" का कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर डॉ. बलराज सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को खेत में उपलब्ध समस्त संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए प्राकृतिक खेती करने एवं प्राकृतिक खेती के महत्व के बारे में बताया. अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खंड जयपुर ईश्वर लाल यादव ने मानव शरीर में वर्तमान में हो रही विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने एवं जहर मुक्त खाद्यान्न उत्पादन में प्राकृतिक खेती के महत्व को बताया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 11:57 AM (IST)

    हरियाणा में धान के रकबे में बढ़ोतरी, 18.37 लाख हेक्टेयर पहुंचा रकबा

    पिछले दस सालों में हरियाणा सरकार की लगातार कोशिशों के बावजूद किसानों का रुझान धान की खेती की तरफ और बढ़ा है. 2015 में जहां धान की खेती का रकबा 13.53 लाख हेक्टेयर था, वहीं 2024 में यह बढ़कर 18.37 लाख हेक्टेयर हो गया. यानी 35 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, राज्य सरकार प्रदेश में फसल विविधीकरण को बढ़ावा दे रही है. धान की जगह दूसरी फसलों की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके बावजूद धान के रकबे में बढ़ोतरी किसानों के लिए चिंता का विषय है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 11:40 AM (IST)

    झारखंड एक समृद्ध राज्य, केंद्र झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है- महुआ माजी

    JMM की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि झारखंड एक समृद्ध राज्य है. केंद्र झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. हम चाहते हैं कि हमारे राज्य को सपोर्ट किया जाए ताकि जो भी योजनाएं महिलाओं और बच्चों के लिए लॉन्च की गई हैं, उनको पूरा करने में राज्य सरकार को आसानी हो.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 Jul 2025 11:40 AM (IST)

    प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर दुमका के किसानों में खुशी

    झारखंड में दुमका के किसान प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर खासे खुश नज़र आ रहे हैं. किसानों ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से देशभर के किसानों को संबल मिलेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 11:26 AM (IST)

    हिंदी एक ऐच्छिक भाषा ही रहेगी, मराठी अस्मिता के साथ कोई समझौता नहीं

    शिवसेना नेत्री शाइना एनसी ने मराठी भाषा विवाद पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के बयान पर कहा कि सुप्रिया सुले भूल चुकी हैं कि डॉ. नरेंद्र जाधव की कमेटी भाषा नीति और शिक्षा नीति को लेकर प्रत्येक हितधारक के साथ काम करेगी. सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है कि हिंदी एक ऐच्छिक भाषा ही रहेगी और मराठी हमेशा अनिवार्य. हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने भी स्पष्टीकरण दिया है कि मराठी, मराठी अस्मिता और मराठी भाषा के साथ कभी कोई समझौता नहीं हो सकता है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 Jul 2025 11:25 AM (IST)

    सीएम मोहन यादव की विदेश यात्राओं पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया सवाल

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हालिया विदेश यात्राओं पर सवाल उठाते हुए इनके परिणामों की जानकारी देने को कहा है. श्री पटवारी ने आरोप लगाया कि हर बार हजारों करोड़ के निवेश और विश्वस्तरीय रोजगार के दावे किए जाते हैं, लेकिन वास्तविकता में न कोई बड़ा निवेश आया, न कोई औद्योगिक परियोजना जमीन पर उतरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तीन दर्जन से अधिक एमओयू के बावजूद एक भी फैक्ट्री, टेक्नोलॉजी हब या हजारों युवाओं के लिए रोजगार नहीं आया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 Jul 2025 11:10 AM (IST)

    बिहार चुनाव: मतदाता सूची में 95.92% मतदाता हुए शामिल

    बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 95.92% मतदाता मसौदा सूची में शामिल हो गए है. इस प्रक्रिया में अभी 6 दिन और बाकी है. इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा छूटे हुए प्रत्येक मतदाता तक पहुँचने के लिए मिशन मोड में प्रयास जारी है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 Jul 2025 10:51 AM (IST)

    तमिलनाडु में कोडाई उत्सव पर बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन

    थूथुकुडी, तमिलनाडु: कोलाथुर गांव में श्री भद्रकाली अम्मन मंदिर के कोडाई उत्सव के अवसर पर बैलगाड़ी दौड़ आयोजित की गई. दौड़ को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था. छोटे बैल, बड़े बैल और पूनचिट्टू बैल. इस दौड़ में कुल 85 बैलगाड़ियों ने भाग लिया. विजेता बैलगाड़ी मालिकों और चालकों को पुरस्कार दिए गए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 10:28 AM (IST)

    नासिक में सस्ता हुआ प्याज, कीमत में 5 फीसदी की गिरावट

    महाराष्ट्र के नासिक जिला स्थित एशिया की सबसे बड़ी लासलगांव में प्याज की कीमत बढ़ने के बजाए कम हो रही है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, रेट में उतार-चढ़ाव से किसान भी परेशान हैं.कीमत में गिरावट का आलम यह है कि जो प्याज 16 जुलाई को 2112 रुपये क्विंटल बिक रहा था, 24 घंटे के बाद यानी 18 जुलाई को इसका रेट बढ़ने के बजाए और कम होकर 2001 रुपये क्विंटल पर आ गया. यानी कीमत में करीब 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में कई किसानों बीना उपज बेचे ही वापस लौट गए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 10:10 AM (IST)

    कानून व्यवस्था की स्थिति पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि किसी की जान की कोई कीमत नहीं है. किसानों की जान चली गई, जीपें उन पर चढ़ गईं. इतने असंवेदनशील लोग हमने कभी नहीं देखे. बिहार का माहौल इतना खराब है कि अस्पताल में घुसते ही किसी की जान ले ली गई, उसकी हत्या कर दी गई. मणिपुर में लड़की के साथ जो बेशर्मी हुई, वो दुनिया ने देखी, फिर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया. सरकार की कुछ जिम्मेदारी तो होनी चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    राजस्थान के अजमेर में भारी बारिश से झील का पानी उफान पर, यातायात ठप

    राजस्थान के अजमेर के आनासागर चौपाटी इलाके में लगातार भारी बारिश के कारण झील का पानी उफान पर आने से रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. इस रास्ते पर यातायात रोक दिया गया है. यहां केवल बड़े वाहनों को ही जाने की अनुमति है, छोटे वाहनों और दोपहिया वाहनों को अनुमति नहीं दी जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    20 से 22 जुलाई के बीच पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना

    IMD ने कहा कि 20 से 22 जुलाई के बीच पंजाब और हरियाणा के उत्तर, पूर्व और दक्षिणी हिस्सों में और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश (7 सेमी या उससे ज्यादा) हो सकती है. इसके अलावा, 21 जुलाई को चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर जिलों में और इनके आसपास बहुत भारी बारिश (12 सेमी या उससे ज्यादा) की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटों में हरियाणा के कुछ हिस्सों और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 09:14 AM (IST)

    अमरोहा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए और फल बांटे

    उत्तर प्रदेश के अमरोहा के बछरायूं क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए और उन्हें फल बांटे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 08:56 AM (IST)

    हरियाणा में बारिश से फसलों को नुकसान, दीपेंद्र हुड्डा ने प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

    हरियाणा के रोहतक जिले में हाल ही में भारी बारिश हुई. इससे मेहम विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि जलभराव से प्रभावित हो गई है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और मेहम के कांग्रेस विधायक बलराम डांगी ने भैणी सुरजन, भैणी चंद्रपाल, भैणी भैरो, भैणी महाराजपुर, भैणी माटो और सायमान जैसे प्रभावित गांवों का दौरा किया और जलभराव से परेशान ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य सरकार से किसानों के लिए प्रति एकड़ 50,000 रुपये मुआवजा देने की मांग की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 08:40 AM (IST)

    चंडीगढ़ में 15 एकड़ में फैले नधिकृत फर्नीचर बाजार को किया गया ध्वस्त

    चंडीगढ़ में सेक्टर 53 और 54 में एक अनधिकृत फर्नीचर बाजार को स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त किया जा रहा है. 1985 से संचालित इस अनधिकृत बाजार में 116 दुकानें हैं और यह सेक्टर 53 और 54 में लगभग 15 एकड़ कृषि भूमि पर फैला हुआ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 08:18 AM (IST)

    धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े मामले में 10 लोग गिरफ्तार, 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजे गए

    उत्तर प्रदेश के आगरा में धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े मामले में सहायक अभियोजन अधिकारीसंजीव कुमार यादव ने कहा कि मुख्य महाप्रबंधक (CGM) के यहां धर्म परिवर्तन मामले में 10 लोग गिरफ्तार होकर आए थे. जिन्हें पुलिस कस्टडी और रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया था. 14 दिनों की पुलिस कस्टडी की मांग की गई. न्यायलय द्वारा 10 दिनों की पुलिस कस्टडी को स्वीकृत किया गया है. न्यायलय को मेरे द्वारा बताया गया कि आरोपियों का जाल देश-विदेशों में फैला हुआ है और यह पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, गोवा राज्यों से संबंधित हैं. न्यायलय द्वारा इस तथ्य को ध्यान रखते हुए 10 दिन की रिमांड को स्वीकृत किया गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 08:10 AM (IST)

    खाद की कालाबाजारी के खिलाफ सरकार सख्त, 93 दुकानों के लाइसेंस रद्द

    तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पंजाब में जहां किसानों को प्रयाप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है, वहीं बिहार में इस सीजन में राज्य सरकार के पास प्रयाप्त भरपूर उर्वरक का स्टॉक है. कृषि विभाग ने साफ किया है कि खरीफ सीजन में किसानों को उर्वरकों की कोई कमी नहीं होगी. विभाग ने कहा है कि कुछ ग्रामीण इलाकों में उर्वरक की कमी को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. किसानों को समय पर जरूरत के अनुसार खाद मिल रही है.वहीं, कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ नियमित छापेमारी जारी है.अब तक 93 दुकानों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 07:54 AM (IST)

    हिन्दी को मराठी से ऊपर रख रहे हैं देवेंद्र फडणवीस, कौन डाल रहा है उनपर दबाव- सुप्रिया सुले

    भाषा विवाद पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं देवेंद्र फडणवीस जी को लेकर बहुत चिंतित हूं. उन पर कौन दबाव डाल रहा है? किसके दबाव में वह ऐसा कर रहे हैं? यह पहली बार है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हिंदी को मराठी से ऊपर रख रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 07:18 AM (IST)

    जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव पर हमला, कही ये बात

    राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वे(तेजस्वी यादव) इसी चीज को जानते हैं और इसी से पनपे हैं. इसलिए वे ऐसा बयान देते हैं. (बिहार में)जो घटना होती है उस पर त्वरित कार्रवाई होती है. पिछले 4 महीने से यह घटनाएं लगातार क्यों हो रही हैं? क्योंकि चुनाव हैं. इसके पीछे राजनीतिक कारण भी है. वे(तेजस्वी यादव) ऐसे बयान देकर बिहार की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता बरगलाने वाली नहीं है. जनता उन्हें समझती है और आने वाले चुनाव में NDA की सरकार बनेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 Jul 2025 07:02 AM (IST)

    भाजपा सरकारें राज्यों को सुशासन और विकास के केंद्रों में बदल रही हैं- गृह मंत्री अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि मोदी जी के नेतृत्व में, भाजपा सरकारें राज्यों को सुशासन और विकास के केंद्रों में बदल रही हैं, उन्हें निवेश, उद्योग और रोजगार के लिए पसंदीदा स्थान बना रही हैं. मुझे खुशी है कि उत्तराखंड में पिछले दो वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो चुका है. इस अवसर पर, मैंने रुद्रपुर में आयोजित 'उत्तराखंड निवेश महोत्सव - 2025' में निवेशकों और युवा उद्यमियों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की डबल इंजन सरकार में, उत्तराखंड पर्यटन से लेकर स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचे और खाद्य प्रसंस्करण तक के क्षेत्रों के लिए एक नए केंद्र के रूप में उभर रहा है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 20 Jul, 2025 | 06:58 AM