Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है और लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश, उत्तर भारत में आगे बढ़ेगा मानसून

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और गुजरात में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार, 24 जून, 2025 को वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में सदस्य राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश) के मुख्यमंत्री और प्रत्येक राज्य के दो वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान और मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश, उत्तर भारत में आगे बढ़ेगा मानसून: IMD
मौसम विभाग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज तेज बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन में दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ईरान पर आपात बैठक: IAEA प्रमुख बोले- युद्ध नहीं, कूटनीति से निकले हल
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने ईरान की स्थिति पर आपात बैठक बुलाई. महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा कि ईरान-इजराइल समेत पूरे पश्चिम एशिया को शांति की सख्त ज़रूरत है. उन्होंने संघर्ष को कूटनीति से सुलझाने की अपील की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ईरान- इजराइल टेंशन में अमेरिका की एंट्री से बासमती का निर्यात प्रभावित
22 जून को अमेरिका ने ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष में औपचारिक रूप से प्रवेश कर लिया. अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने के लिए सात B-2 स्टील्थ बॉम्बर भेजे. इससे पहले से ही तनावपूर्ण मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) इलाका और ज्यादा अस्थिर हो गया है. इस बढ़ते तनाव का असर भारत की बासमती चावल के निर्यात पर भी पड़ा है. आलम यह है कि अभी भारी मात्रा में बासमती चावल बंदरगाहों फंसा पड़ा है.
ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश गोयल का कहना है कि करीब 1 लाख मीट्रिक टन बासमती चावल बंदरगाहों पर फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि कोई भी इंश्योरेंस कंपनी जहाजों को युद्ध क्षेत्र में जाने का कवर नहीं देती, इसलिए जहाज ईरान की ओर नहीं जा रहे हैं और कांडला और मुंद्रा पोर्ट पर अटके हुए हैं. सतीश गोयल ने आगे कहा कि एक्सपोर्टर्स भारत सरकार के संपर्क में हैं. फिलहाल हम ‘वेट एंड वॉच’ मोड में हैं. हम कुछ दिन तक हालात सुधरने का इंतजार करेंगे. लेकिन अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो हमें अगला कदम तय करना पड़ेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भदोही में सीएम योगी ने विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भदोही में विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में निर्माणाधीन 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक एवं हीमोडायलिसिस यूनिट का स्थलीय निरीक्षण किया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पदाधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ने जिले की नब्ज टटोली. सांसद डॉ. विनोद बिंद ने सीएम को जिले की समस्याओं के बारे में बताया. सीएम योगी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर रूद्राक्ष का पौधा लगाया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
टिश्यू कल्चर विधि से बिहार में केले का उत्पादन तीन गुना बढ़ा
बिहार सरकार के प्रयासों से पिछले दो दशकों में केला के उत्पादन में तीन गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2004-05 में केला का कुल उत्पादन 5.45 लाख मीट्रिक टन था, जो 2022-23 में बढ़कर 19.68 लाख मीट्रिक टन हो गया है. वहीं, वर्ष 2004-05 में केला की खेती 27,200 हेक्टेयर में होती थी, जो 2022-23 में बढ़कर 42,900 हेक्टेयर हो गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
खाद फैक्ट्री पर कृषि मंत्री की छापेमारी, 468 क्विंटल नकली खाद पकड़ी
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बीकानेर में समता नगर में नकली फर्टिलाइजर के बड़े गोदाम में छापेमारी की. शनिवार देर रात्रि मंत्री मीणा ने जिले में संचालित गोदारा एग्रो इंडस्ट्रीज पर औचक छापा मारा, जहां बायोस्टुमलेंट के नाम का प्रतिबंधित और नकली फर्टिलाइज़र की बड़ी खेप जब्त की गई. इस फर्टिलाइज़र का वजन 468 क्विंटल बताया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत कई करोड़ रुपए में है.
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि यह फर्टिलाइजर न केवल पूरी तरह से प्रतिबंधित है, बल्कि इसके उपयोग से किसानों की जमीन बंजर हो सकती है और फसलों को भारी नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि यह खाद कई प्रसिद्ध ब्रांड के नाम से फर्जी तरीके से लेबल कर बेची जा रही थी, जिससे किसानों को भ्रमित किया जा सके. उन्होंने कहा कि जैसे ही संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली, तत्काल कृषि विभाग की टीम को अलर्ट किया गया और बीकानेर की फैक्ट्री पर छापा मारा गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उन्नत कृषि तरीकों के लिए बेहतर जल प्रबंधन की जरूरत
झारखंड के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में खरीफ अनुसंधान परिषद् की बैठक हुई. इस दौरान वक्ताओं ने उन्नत कृषि तरीकों और कृषि विकास के लिए बेहतर जल प्रबंधन पर बल दिया. अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक डॉक्टर हिमांशु पाठक ने कहा कि धान कटाई के बाद खाली पड़े खेत के बेहतर इस्तेमाल तथा सोलर ऊर्जा और लघु सिंचाई के क्षेत्र में और अधिक निवेश की जरूरत है. उन्होंने एकल खेती और कृषि यंत्रीकरण की कमी को झारखंड जैसे प्रदेशों में कृषि विकास में प्रमुख बाधा बताया. इस मौके पर वक्ताओं ने पशुपालन समेत कृषि प्रक्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला.
-
Posted By: Kisan India
छत्तीसगढ़ के कोरबा के जंगल में दिखा रहस्यमयी शावक, वन विभाग पहुंचा ड्रोन कैमरे के साथ
कोरबा जिले के चाकाबूड़ा जंगल के पास तेंदुए जैसे किसी जानवर के शावक को देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने जब इस जानवर को देखा तो डर और जिज्ञासा के बीच तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर संतोष रात्रे की टीम अब ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे इलाके की निगरानी कर रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह तेंदुए का बच्चा है या कोई और प्रजाति जैसे कि फेलिस चाउस (जंगली बिल्ली). वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है, जिसे पास की कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने रिकॉर्ड किया था. कोरबा जिले में पहले भी शेर और हाथियों की मौजूदगी दर्ज की जा चुकी है, ऐसे में वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में जल्द शुरू होगी 50,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती
उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में 50,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है. फिलहाल कार्मिक विभाग भर्ती का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है, जो एक से डेढ़ महीने में पूरा हो सकता है. इसके बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों की सूचना भेजी जाएगी और फिर विज्ञापन जारी होगा.
यह भर्ती परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक (करीब 30,000 पद), माध्यमिक विद्यालयों में TGT-PGT (लगभग 20,000 पद) और अशासकीय महाविद्यालयों में प्राध्यापक (करीब 1,500 पद) के लिए होगी. पहले अधियाचन समय पर न मिलने से प्रक्रिया अटकी थी, लेकिन अब सहमति बन चुकी है और तैयारी तेज हो गई है.
-
Posted By: Kisan India
मुजफ्फरनगर में नकली खाद-कीटनाशक का जखीरा पकड़ा गया, गोदाम मालिक फरार
उत्तर प्रदेश में खेती-किसानी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी पर सरकार ने अब सख्त रुख अपनाया है. बलरामपुर और कुशीनगर के बाद अब मुजफ्फरनगर में नकली उर्वरक और कीटनाशक का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है. कृषि विभाग ने गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली कृषि उत्पाद जब्त किए हैं. यह सारा माल खरीफ सीजन में धान, मक्का और कपास जैसी फसलों में इस्तेमाल के लिए बाजार में उतारने की तैयारी थी.
-
Posted By: Kisan India
कोहन नदी में डूबे दो सगे भाई, हाथ में हाथ थामे मिली दोनों की लाशें
गुना जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. राजस्थान से लहसुन बेचकर लौट रहे दो सगे भाई नदी पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गए. दोनों की लाशें 36 घंटे की तलाश के बाद एक-दूसरे का हाथ थामे मिलीं. यह मंजर देख गांव वाले, परिवार और राहतकर्मी भी भावुक हो उठे.
-
Posted By: Kisan India
अब हिमाचल में चेहरा स्कैन करके मिलेगा राशन, सर्वर डाउन की झंझट खत्म
हिमाचल प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब सरकारी डिपो से राशन लेने के लिए न तो ओटीपी की ज़रूरत होगी और न ही बार-बार फेल होने वाले बायोमीट्रिक सिस्टम की. जुलाई 2025 से हिमाचल की सभी सस्ती राशन की दुकानों (डिपो) में फेस ऑथेंटिकेशन एप के ज़रिए राशन वितरण शुरू किया जाएगा. इस ऐप के जरिए उपभोक्ताओं का चेहरा स्कैन किया जाएगा, और यह स्कैनिंग सीधे आधार डेटा से मिलान करेगी. इससे उपभोक्ता की पहचान तुरंत हो जाएगी और उसे राशन मिल सकेगा.
-
Posted By: Kisan India
बदायूं नुमाइश मेले में भीषण आग, 20 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक
बदायूं के गांधी मैदान में लगे नुमाइश मेले में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई.आग इतनी तेजी से फैली कि 20 से ज्यादा दुकानें चंद मिनटों में जलकर राख हो गईं.दुकानों में रखे गैस सिलिंडरों में एक के बाद एक धमाके हुए, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई.स्थानीय दुकानदारों ने अपनी जान बचाने के लिए सामान छोड़ भागना पड़ा.मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कांग्रेस उम्मीदवार की जीत से नीलांबुर में जश्न, उपचुनाव में आर्यदान शौकत विजयी
केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने जीत दर्ज कर ली है. आर्यदान की जीत के बाज यूडीएफ कार्यकर्ता मलप्पुरम में सड़कों पर जश्न मना रहे और आतिशबाजी कर रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झामुमो ने भाजपा पर लगाया राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप
झामुमो के केन्द्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा पर राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है, वहीं भाजपा जनता को भ्रमित करने में जुटी है. झामुमो महासचिव ने भाजपा के कल के प्रस्तावित राज्यव्यापी आक्रोश प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही एम्बुलेंस सेवा, रांची में रिम्स 2 का निर्माण समेत कई मुद्दों पर बयान जारी किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान के बारां जिले में भारी बरसात से जनजीवन प्रभावित
राजस्थान के बारां जिले में भारी बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिले में कई जगह बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो गई है. जिले में सुबह 7 से 11तक महज 4 घण्टो में मांगरोल क्षेत्र में 175 एमएम , शाहाबाद क्षेत्र में 164 एमएम वहीं बारां उपखण्ड में 84 एमएम बारिश हुई है. शहर में हुई झमाझम बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया है. शहर का सबसे व्यस्ततम स्टेशन रोड़ भी नाले में तब्दील हो गया. शहर के प्रताप चौक पर 3 फ़ीट तक पानी आ जाने के चलते यातायात प्रभावित हो गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश, तापमान में गिरावट
आज दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है. उमस से परेशान लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अगले 2 दिनों के दौरान दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई है.
#WATCH | Parts of Delhi receive rainfall. Visuals from Chanakyapuri. pic.twitter.com/4dF0dKorN4
— ANI (@ANI) June 23, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राज्य के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन कल
झारखंड में राज्य के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन कल होगा. अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. भाजपा ने कल राज्य सरकार के खिलाफ सभी प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन का ऐलान किया है. इस दौरान उपायुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. पार्टी के अन्य नेता भी अलग-अलग प्रखंडों में प्रदर्शन में शामिल होंगे. पार्टी ने राज्य की विधि व्यवस्था, भ्रष्टाचार, पेसा कानून लागू करने और बुनियादी सुविधाओं समेत अन्य ज्वलंत विषयों को लेकर सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन की घोषणा की है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश के 10वीं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में उप मुख्यमंत्री ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार दिलाने का लें संकल्प सभी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कटनी में 10 एवं 12 परीक्षा परिणाम के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह में लिया. उप मुख्यमंत्री द्वारा द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए समाज हमेशा सहयोग करना चाहिए. समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा. बच्चों को निराशा के भाव छोड़कर बेहतर संस्कार और शिक्षा मिले इसके लिए मेहनत करना है जिससे वो समाज की सेवा के साथ ही देश की सेवा कर सकें. बच्चे शिक्षा और संस्कार से ही आगे बढ़ते हैं और नाम रोशन करते हैं. उन्होंने कहा कि विधायक संजय पाठक ने जरूरत मंद गरीब से लेकर सभी की यथा उचित मददत करते हैं. गरीब का दर्द समझते है तभी तो लगातार 5 बार से विजयी हो रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पश्चिम एशिया में अशांति पर भारत की विदेश नीति पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उठाए सवाल
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बातचीत करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हैरानी की बात ये है कि पश्चिम एशिया के अशांति पर भारत की जो सदैव एक भूमिका रही है उस भूमिका पर आज भारत खरा नहीं उतरा दिखा. भारत चुप क्यों है किसी को ये समझ नहीं आ रहा है. गाजा के बाद लगातार इजरायल बमबारी कर रहा है, अलग-अलग देशों पर बमबारी कर रहा है लेकिन भारत चुप रहा. अमेरिका ने ईरान पर पूरी वायु शक्ति का प्रदर्शन किया. फिर भी भारत चुप रहा भारत की ये चुपी भारत को कमजोर बना रही है.."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी में 48 जायरीनों का एक दल रविवार को ईरान से सुरक्षित लखनऊ लौटा
लखनऊ में 48 जायरीनों का एक दल रविवार को ईरान से सुरक्षित लखनऊ लौटा आया है. बीते कई दिनों से ईरान में फंसे जायरीन हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उतरे. ईरान से रविवार को लखनऊ लौटीं निशातगंज की नाज आब्दी हरदोई की पिहानी निवासी चचेरी बहन राना बेगम के साथ जियारत पर गईं थीं. नाज ने बताया कि आसमान में उड़ते एयरक्राफ्ट और धमाकों की आवाज खुद सुनी है. (प्रसार भारती)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
देशभर में सक्रिय हुआ मानसून, कई राज्यों में आज तेज बारिश का IMD अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, असम और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर आज मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
-
Posted By: Kisan India
न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग नियम बदले, अब लगेगा जुर्माना
25 जून से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को ध्यान रखना होगा. स्टेशन परिसर में पिक एंड ड्रॉप जोन में अगर आपकी कार 8 मिनट से ज्यादा रुकी, तो 50 रुपये चार्ज लगेगा. 15 से 30 मिनट तक रुकने पर ये जुर्माना 200 रुपये हो जाएगा. और अगर इससे ज्यादा समय तक वाहन खड़ा रहा, तो गाड़ी उठा ली जाएगी और 500 रुपये तक का जुर्माना भी लगेगा. रेलवे ने यह कदम स्टेशन पर ट्रैफिक जाम कम करने और व्यवस्था सुधारने के लिए उठाया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
देश के विकास में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बहुत बड़ा योगदान है - जेपी नड्डा
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सभी जगह हमारे कार्यकर्ता उनकी याद में कार्यक्रम कर रहे हैं. उनका जन्म बंगाल में हुआ और उनका बहुत बड़ा योगदान आजादी में और वर्तमान में जो हम प.बंगाल, पंजाब और असम देख रहे हैं इसे हम भारत के हिस्से के रूप में देख रहे हैं इसमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बहुत बड़ा योगदान है। वह बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे."
-
Posted By: Kisan India
यूपी में आकाशीय बिजली का कहर, बलिया में एक की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश में रविवार का दिन दर्दनाक रहा. बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलसकर घायल हो गए. बताया गया कि संतोष सोनी अपने साथियों के साथ पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी अचानक बिजली गिर गई. वहीं, मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के बीच शेरनगर गांव में 3 साल का मासूम लविश तेज बहाव में नाले में बह गया. बचाव टीम बच्चे की तलाश में जुटी है.
-
Posted By: Kisan India
भीलवाड़ा में तीन उर्वरक फैक्ट्रियों पर छापा, 38 हजार बैग की बिक्री पर रोक
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर रविवार को जिले की तीन प्रमुख उर्वरक फैक्ट्रियों पर एक साथ छापे मारे गए. कार्रवाई की अगुवाई संयुक्त निदेशक (कृषि आदान) नवल किशोर मीणा ने की.
कार्रवाई के दौरान ओस्तवाल फोस्फोम कंपनी लिमिटेड, इंडियन पोटाश लिमिटेड और गायत्री स्पिनर लिमिटेड में कई अनियमितताएं पाई गईं. इंडियन पोटाश लिमिटेड में तो हालात इतने खराब थे कि वहां रखे गए करीब 38,000 बैग उर्वरक की बिक्री पर रोक लगानी पड़ी. इन बैगों पर बैच नंबर सही से प्रिंट नहीं था और संग्रहण भी गड़बड़ पाया गया.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में 62 IAS अधिकारियों का तबादला, 11 जिलों के कलेक्टर बदले
राजस्थान सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इस फेरबदल में 11 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए, जिससे राज्य के कई हिस्सों में नए प्रशासनिक चेहरों की तैनाती हो गई है.
इस बदलाव में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. लंबे समय से वित्त विभाग संभाल रहे अखिल अरोड़ा को जलदाय विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता अब उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
-
Posted By: Kisan India
सीवान में बांध टूटा, खेतों में भरा पानी, किसानों की मेहनत डूबी
बिहार के सीवान जिले में गोपालपुर क्षेत्र से चिंताजनक खबर सामने आई है. रविवार रात को नहर का बांध टूटने से खेतों में पानी घुस गया, जिससे किसानों में हड़कंप मच गया. कई बीघा खेत जलमग्न हो चुके हैं और फसलें तबाह होने की कगार पर हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ. उनका कहना है कि अगर बांध की समय रहते मरम्मत और निगरानी होती, तो आज ये हालात नहीं बनते.
-
Posted By: Kisan India
ऊना में माल ढुलाई को लेकर ट्रक यूनियनों में भिड़ंत, लाठियां-ईंटें चलने से 9 लोग घायल
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में माल ढुलाई को लेकर दो ट्रक यूनियनों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. रविवार को अंब और भंजाल ट्रक ऑपरेटर यूनियनों के सदस्य एक-दूसरे पर लाठियों और ईंटों से टूट पड़े, जिससे दोनों पक्षों के कम से कम 9 लोग घायल हो गए.
घटना मुबारिकपुर स्थित एक निजी उद्योग के पास हुई, जहां माल ढुलाई के अधिकार को लेकर तनाव लंबे समय से चल रहा था. अंब यूनियन का आरोप है कि भंजाल यूनियन के लोगों ने उनके ट्रक पर हमला किया, जबकि भंजाल यूनियन ने आरोप लगाया कि अंब यूनियन समझौते का उल्लंघन कर रही है.
-
Posted By: Kisan India
कोटद्वार में गुलदार का कहर, खेत में बकरियां चरा रही महिला पर हमला
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र में रविवार को एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई. हलसी गांव की रहने वाली 34 वर्षीय लता देवी खेत में बकरियां चरा रही थीं, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया.
लता देवी की चीख-पुकार सुनकर उनके परिजन मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गुलदार के हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की गर्दन पर गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमला कितना खतरनाक था.
-
Posted By: Kisan India
शाहपुरकंडी बांध से पहली बार जम्मू-कश्मीर को मिलेगा रावी का पानी
जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर है. पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बीच 46 साल पहले हुए जल समझौते को अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है. जुलाई के पहले हफ्ते से शाहपुरकंडी बांध परियोजना के तहत रावी नदी का पानी जम्मू-कश्मीर की नहरों में पहुंचने लगेगा, जिससे करीब 32,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी.
शाहपुरकंडी बांध का जलस्तर फिलहाल 397 मीटर के पार पहुंच चुका है और जैसे ही ये 398.4 मीटर तक पहुंचेगा, रावी का पानी पहली बार जम्मू-कश्मीर की ओर मोड़ा जाएगा. यह वही पानी है, जो अब तक पाकिस्तान की ओर बह रहा था. केंद्र सरकार की ओर से सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार के बाद इस परियोजना को तेजी से पूरा किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू-कश्मीर में समय से पहले पहुंचा मानसून, 27 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर में इस बार मानसून ने आठ दिन पहले ही दस्तक दे दी है. आमतौर पर 30 जून को यहां मानसून आता है, लेकिन इस बार 22 जून को ही बादल बरसने लगे. बीते दो दिनों से जम्मू संभाग के कई इलाकों में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने 25 से 27 जून के बीच भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में जम्मू, रामबन, रियासी, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, सांबा, कठुआ और अनंतनाग जिलों में 115 से 204 मिमी तक बारिश हो सकती है. ऐसे में भूस्खलन, पहाड़ी पत्थर गिरने और बाढ़ जैसी आपदाओं का खतरा बना हुआ है. प्रशासन को आपात प्रबंधन मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. श्रीनगर और जम्मू में तापमान भी लगभग बराबर बना हुआ है और धूप के कारण उमस काफी बढ़ गई है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 127 SDM के तबादले
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 127 उप जिलाधिकारियों (SDM) के तबादले कर दिए. इनमें अधिकतर अधिकारी वही हैं, जिनकी एक ही जगह पर तैनाती को तीन साल पूरे हो चुके थे. लंबे समय से प्रतीक्षित इस सूची को आखिरकार जारी कर दिया गया. अमरोहा में शशिभूषण पाठक को नया SDM बनाया गया है, जबकि सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू अब बदायूं में तैनात होंगे. इसी तरह मथुरा की श्वेता को प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी का सहायक निदेशक और सहारनपुर की संगीता राघव को लखनऊ विकास प्राधिकरण का विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
तेज बारिश में बाइक समेत नाले में बहा युवक, लोगों ने रस्सी से खींचकर बचाई जान
बड़वानी में तेज बारिश के दौरान एक युवक बाइक समेत ओवरफ्लो नाले में बह गया. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए रस्सी से युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यह हादसा पाला बाजार क्षेत्र में हुआ, जहां नाले में पानी भर जाने से सड़क पर खतरा बढ़ गया था. युवक को हल्की चोटें आईं और बाद में उसकी बाइक भी बाहर निकाल ली गई.
-
Posted By: Kisan India
उज्जैन में रेड अलर्ट, इंदौर-देवास समेत 17 जिलों में आज झमाझम बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश में आखिरकार मानसून ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार, 23 जून को राज्य के कई जिलों में आसमान से राहत की बारिश बरसने वाली है. खासकर उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ जैसे जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जहां 8 इंच से ज्यादा बारिश की संभावना है. वहीं इंदौर और देवास जैसे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को भी भोपाल, ग्वालियर, मंडला और टीकमगढ़ जैसे इलाकों में अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिन राज्य के लिए और भी ज्यादा भीगे हुए रहने वाले हैं.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा के 13 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, गरज-चमक और तेज हवाएं भी चलेंगी
हरियाणा वालों के लिए आज मौसम खास रहने वाला है. मौसम विभाग ने सोमवार, 24 जून के लिए राज्य के 13 जिलों में तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. बीते रविवार को कैथल में हुई जोरदार बारिश के बाद अब अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे जिलों में भी झमाझम की संभावना जताई गई है.
कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ में बूंदाबांदी के आसार हैं. तेज हवाएं चलने से मौसम और भी सुहावना हो सकता है, लेकिन साथ ही लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान के पूर्व में झमाझम बारिश, पश्चिम में अब भी गर्मी का कहर
राजस्थान में मानसून ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन इसका असर राज्य के हर हिस्से में एक जैसा नहीं दिख रहा. पूर्वी राजस्थान के जिलों में जहां बारिश राहत बनकर बरस रही है, वहीं पश्चिमी राजस्थान अब भी तेज गर्मी और सूखे की चपेट में है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 और 24 जून को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में और इजाफा हो सकता है. वहीं दूसरी ओर बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे जिलों में लोगों को अब भी राहत का इंतज़ार है.
-
Posted By: Kisan India
देहरादून-नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, उत्तराखंड में मौसम हुआ सुहावना
उत्तराखंड में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है और अब मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. देहरादून और नैनीताल जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाओं के साथ गरज-चमक भी देखी जा रही है. राज्य के अन्य जिलों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आई है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, छाता लेकर ही निकलें बाहर
बिहार के मौसम ने फिर से करवट ले ली है. सोमवार, 23 जून को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का जोर रहने वाला है. मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज और अररिया के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और सुपौल जैसे जिलों में येलो अलर्ट है, जहां एक-दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के पूर्वांचल में झमाझम का अलर्ट, पश्चिमी जिलों में भी बदलेगा मिजाज
उत्तर प्रदेश में आखिरकार मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. जहां पूर्वांचल के कई जिलों में सुबह से ही रिमझिम बारिश और ठंडी हवाएं लोगों को राहत दे रही हैं, वहीं पश्चिमी यूपी के लोग अब भी आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के मुताबिक, आज यानी 23 जून से पश्चिमी यूपी में भी बादलों की एंट्री हो सकती है. दोपहर तक गर्मी भले परेशान करे, लेकिन शाम होते-होते मौसम बदलने की पूरी उम्मीद है.
इस बीच लखनऊ, झांसी, आगरा, फिरोजाबाद से लेकर सहारनपुर और बिजनौर तक कई जिलों में तेज बारिश और हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया गया है. कुछ जिलों में ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट भी लागू किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में आज झमाझम बारिश की उम्मीद, गुरुग्राम-फरीदाबाद के लिए अलर्ट जारी
दिल्लीवालों को चिलचिलाती गर्मी और उमस से आज राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली समेत गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आसमान में काले बादल मंडराने लगे हैं और ठंडी हवा ने मौसम को थोड़ा राहतभरा बना दिया है. उम्मीद की जा रही है कि आज दिल्ली में मानसून की पहली झलक मिल सकती है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि वहां फिलहाल कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.