Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
INDI गठबंधन के पास एक भी ऐसा चेहरा नहीं जो भ्रष्टाचार में न फसा हो- CM सैनी

भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज गर्जना की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मेरा सौभाग्य है कि मुझे गायत्री परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला-शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गायत्री परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला. अच्छी शक्तियां राष्ट्र निर्माण और समाज की नकारात्मकताओं को दूर करने के लिए काम कर रही हैं, चाहे वह नशा मुक्ति अभियान हो, लैंगिक समानता हो, पर्यावरण हो, जैविक खेती हो.
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गायत्री परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला... अच्छी शक्तियां राष्ट्र निर्माण और समाज की नकारात्मकताओं को दूर करने के लिए काम कर रही हैं, चाहे वह नशा मुक्ति अभियान हो, लैंगिक समानता… pic.twitter.com/4BhA0s19k9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के पत्र पर धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के पत्र पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहुत स्पष्ट कहा है कि हो सकता है कि उन्हें(पूजा पाल) भाजपा से खतरा हो. जब तक समाजवादी पार्टी सत्ता में रही तब उन्हें कोई खतरा महसूस नहीं हुआ. हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है कि इस मामले की जांच की जाए और बताया जाए कि आखिर उन्हें(पूजा पाल) किससे खतरा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
INDI गठबंधन के पास एक भी ऐसा चेहरा नहीं जो भ्रष्टाचार में न फसा हो- CM सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तार किए जाने पर कहा कि गिरफ्तारियों से वे दोबारा सत्ता में नहीं आ सकते. जनता हमारे कामों की खुद चर्चा करती है. विपक्ष की जिम्मेदारी है विरोध करना। वे विरोध करें लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि वे अपनी भी मर्यादा ना भूलें. कांग्रेस और INDI गठबंधन के पास एक भी ऐसा चेहरा नहीं है जो भ्रष्टाचार में न फसा हो. कांग्रेस ने क्या-क्या घोटाला किया वह जनता जानती है. कांग्रेस के समय में लोग प्रताड़ित हुए. 55 सालों में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ बल्कि समस्याएं और भी विकराल रूप में लोगों के सामने खड़ी हुईं. हर समस्या का समाधान पीएम मोदी ने किया कि देश समान रूप से आगे बढ़े.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आप किसी भी विचारधारा के हैं, वोट चोरी का मामला हर किसी को प्रभावित कर रहा है-आदित्य ठाकरे
शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने विपक्ष के 'वोट चोरी' के आरोप पर कहा कि ये सिर्फ विपक्ष का मामला नहीं है, बल्कि आम आदमी का मामला है क्योंकि अगर वोट चोरी हो रही है तो आपके मत का कोई मतलब नहीं रह जाता. चाहें आप किसी भी विचारधारा के हैं, वोट चोरी का मामला हर किसी को प्रभावित कर रहा है और सभी का नुकसान कर रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सवाई माधोपुर में इतनी ज्यादा बारिश पहले कभी नहीं हुई- किरोड़ी लाल मीणा
राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर में इतनी ज्यादा बारिश पहले कभी नहीं हुई. इसके अलावा, सूरवाल बांध ओवरफ्लो हो गया और पानी में दर्जनों गांव डूब गए. दो मंदिर, घर और दुकानें बह गईं. जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मानदंडों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.
#WATCH | सवाई माधोपुर: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "सवाई माधोपुर में इतनी ज़्यादा बारिश पहले कभी नहीं हुई। इसके अलावा, सूरवाल बांध ओवरफ्लो हो गया... और पानी में दर्जनों गांव डूब गए... दो मंदिर, घर और दुकानें बह गईं... जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मानदंडों के… https://t.co/3SDmauo1mP pic.twitter.com/ZlLWX2zRbA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केरल के लोगों के साथ बिहार में ओणम मनाएंगे- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि यहां केरल के बहुत सारे लोग हैं, इसलिए हमने उनके साथ यहां ओणम मनाने का फैसला किया. वैसे भी, प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि पूरे देश के सांस्कृतिक उत्सव एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत मनाए जाएं. सिर्फ केरल ही नहीं, बल्कि बिहार और पूरे देश के लोगों को ओणम की शुभकामनाएं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुद्दों का राजनीतिकरण करना कांग्रेस की आदत- कनक वर्धन सिंह देव
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने INDIA गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर कहा कि मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मुद्दों का राजनीतिकरण करना कांग्रेस की आदत बन गई है. जब वे सत्ता में होते हैं तो सब कुछ ठीक रहता है, लेकिन जब वे विपक्ष में जाते हैं तो वे गैर-मुद्दों को मुद्दा बना देते हैं, और आने वाले दिनों में ये मुद्दे खत्म हो जाएंगे.#WATCH | भुवनेश्वर: ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने INDIA गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर कहा, "मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मुद्दों का राजनीतिकरण करना कांग्रेस की आदत बन गई है। जब वे सत्ता में होते हैं तो सब कुछ ठीक रहता है, लेकिन जब वे विपक्ष में जाते हैं तो वे… pic.twitter.com/jNv5nd1YVU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मैं आश्वस्त करती हूं कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी, न्याय होगा- अपर्णा यादव
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने नोएडा दहेज हत्या मामले पर कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी डबल इंजन की सरकार है. उत्तर प्रदेश सरकार और महिला आयोग की ओर से मैं आश्वस्त करती हूं कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसने भी यह जघन्य अपराध किया है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे इस आदमी ने महिला को जलाया और फिर कैसे उसे दौड़ाया गया, इसलिए न्याय जरूर होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सख्त निर्देश दिए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
6 महीने में तेजी से काम हुआ, लोगों को मिलेगा रोजगार- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले मैं मंत्री हरदीप सिंह पुरी को इस रिफाइनरी का दौरा करने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद देता हूं. पिछले 6 महीनों में जिस तरह से काम हुआ है, उसके लिए मैं HPCL के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं. आने वाले समय में इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. यहां हर क्षेत्र में विकास होगा और पर्यावरण का भी ध्यान रखा जा रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भजनलाल शर्मा के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने पचपदरा रिफाइनरी का दौरा किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ पचपदरा रिफाइनरी का दौरा किया.
#WATCH | बालोतरा, राजस्थान: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ पचपदरा रिफाइनरी का दौरा किया। pic.twitter.com/hNpJDCfdUN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बहुत गर्व की बात है, लखनऊ का बेटा शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा से गृहनगर लौट रहा ह
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि लखनऊ का बेटा शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करके पहली बार अपने गृहनगर लौट रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ की जनता उनका स्वागत करती है, लखनऊ में उनका नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. हम सभी गौरवान्वित हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कानून बनने पर TMC, कांग्रेस और DMK को दर्द क्यों होता है-दिनेश शर्मा
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि ज्यादातर मुख्यमंत्री भाजपा के हैं, प्रधानमंत्री भाजपा के हैं, अधिकांश मंत्री भाजपा के हैं, अगर भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के खिलाफ कोई कानून बनता है, तो TMC, कांग्रेस, DMK को दर्द क्यों होता है? क्योंकि ये भ्रष्टाचारियों का समूह है. जहां भी हिंदुत्व, धर्म, ईमानदारी की बात होगी, वे इसका विरोध करेंगे. जनता समझती है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जो यात्रा कर रहे हैं, तेजस्वी का तेज फीका पड़ गया है. इस बार राजद के लिए दहाई अंक भी लाना मुश्किल होगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में यूरिया की भारी किल्लत है, किसानों को नहीं मिल रही खाद
तेलंगाना में यूरिया की भारी किल्लत है. किसानों एक बोरी खाद के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इसी बीच कृषि मंत्री तुम्माला नागेश्वर राव ने कहा कि यूरिया आवंटन में देरी के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो खड़ी फसलें भी प्रभावित हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि राज्य को तुरंत अपने पूरे यूरिया कोटे की जरूरत है. ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत तेलंगाना के कोटे की खाद जारी करनी चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रशांत किशोर की पार्टी भाजपा की B टीम, राहुल- तेजस्वी की यात्रा पर पूरे देश में चर्चा- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर कहा कि कोई कुछ भी कहे, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है और भाजपा खुद इससे डरी हुई है. इसीलिए प्रधानमंत्री को बिहार आना पड़ रहा है. जब भाजपा में इस दौरे को लेकर हंगामा मचता है, तो पता नहीं प्रशांत किशोर कहां से इसका विरोध करते हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने बिहार में भाजपा की मदद करने की जिम्मेदारी ले ली है. वह भाजपा की B टीम की तरह बिहार में अपनी पार्टी को मैदान में उतार रहे हैं.
#WATCH | मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर कहा, "कोई कुछ भी कहे, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा(वोटर अधिकार यात्रा) आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है और भाजपा खुद इससे डरी हुई है, इसीलिए… pic.twitter.com/Pc9rgXcetY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किश्तवाड़ में बादल फटने से घायल हुए लोगों से की मुलाकात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में घायल हुए लोगों से मिलने जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.
#WATCH जम्मू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में घायल हुए लोगों से मिलने जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/4CqtWOW0zD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
4 राज्यों के साथ पंजाब के भी पर्यवेक्षक लोगों की बैठक- भूपेश बघेल
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अपने दौरे पर कहा कि संगठन सृजन को जो हमारा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है. इसमें 4 राज्यों के साथ पंजाब के भी पर्यवेक्षक लोगों की बैठक है और इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे. तो ये महत्वपूर्ण बैठक है जिसमें मैं हिस्सा लेने जा रहा हूं.
#WATCH | रायपुर: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अपने दौरे पर कहा, "संगठन सृजन को जो हमारा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है इसमें 4 राज्यों के साथ पंजाब के भी पर्यवेक्षक लोगों की बैठक है और इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद… pic.twitter.com/QRFxXg0bY0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत का दूध उत्पादन में नया कीर्तिमान, 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का डेयरी बाजार
भारत ने दूध उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का डेयरी बाजार खड़ा कर लिया है. यह उपलब्धि न केवल देश की खाद्य सुरक्षा को मजबूत कर रही है, बल्कि करोड़ों ग्रामीण किसानों की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ बना रही है. भारत विश्व का 25 फीसदी दूध उत्पादन करता है और इसका सीधा लाभ गांवों में रहने वाले 1.7 करोड़ पशुपालकों को मिल रहा है, जिनमें 35 प्रतिशत महिलाएं भी सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं. यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि डेयरी उद्योग ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम बन चुका है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र में प्याज का मिनिमम रेट 202 रुपये क्विंटल, किसानों को नुकसान
महाराष्ट्र में प्याज के रेट में कुछ सुधार आया है, लेकिन किसानों को अभी भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. राष्ट्रीय कृषि बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, लासुर स्टेशन मंडी में शनिवार यानी 23 अगस्त को प्याज का मॉडल प्राइस 1,525 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मिनिमम रेट 202 रुपये क्विंटल रहा. इस दिन मंडी में 2,294 क्विंटल प्याज की आवक हुई और 2,574 क्विंटल का कारोबार हुआ. हालांकि, इसके बानजूद किसानों का कहना है कि महाराष्ट्र में प्याज उत्पादकों को फसल की खरीद में पारदर्शिता की कमी के कारण भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. यह आरोप राज्य प्याज उत्पादक संघ के अध्यक्ष भरत दिघोले ने शनिवार को लगाया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
SIR की मदद से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बिहार में जो यात्रा(वोटर अधिकार यात्रा) हो रही है, उसमें आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं, जिससे हमें इस मुद्दे में बहुत ऊर्जा मिलती है. चुनाव आयोग के साथ मिलकर सरकार द्वारा मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी का एक वास्तविक मुद्दा हम उठा रहे हैं. अब वे SIR ले आए, इसमें 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट भी मामलों की सुनवाई कर रहा है, ऐसे में जहां भी यात्रा जा रही है लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी जो मुद्दे उठा रहे हैं उसमें सच्चाई है, इसीलिए ये यात्रा इतनी बड़ी हो गई है.
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "बिहार में जो यात्रा(वोटर अधिकार यात्रा) हो रही है, उसमें आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं, जिससे हमें इस मुद्दे में बहुत ऊर्जा मिलती है। चुनाव आयोग के साथ मिलकर सरकार द्वारा मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी का एक वास्तविक… pic.twitter.com/h7h3qrWb8w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र में प्याज उत्पादकों को आर्थिक नुकसान, किसानों का ये है आरोप
महाराष्ट्र में प्याज किसानों को फसल की खरीद में पारदर्शिता की कमी के कारण भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. यह आरोप राज्य प्याज उत्पादक संघ के अध्यक्ष भरत दिघोले ने शनिवार को लगाया है. उन्होंने कहा कि किसान त्योहारों के समय भी विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. उन्होंने मांग की कि सरकार या तो NAFED के जरिए प्याज की खरीद को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाए, या फिर इसे पूरी तरह बंद कर दे.नासिक जिले के एक किसान ने पोला त्योहार के मौके पर अपने बैलों के साथ अनोखा प्रदर्शन कर NAFED के खिलाफ नाराजगी जताई. पोला किसानों का एक खास त्योहार है, जिसमें वे खेती में मदद करने वाले बैलों का आभार प्रकट करते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर किया पलटवार, की ये मांग
दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर कहा कि अगर प्रधानमंत्री वाकई ऐसा चाहते हैं तो जन लोकपाल बिल 2013 पास करें जिसकी मांग की गई थी और जिस पर कांग्रेस गई थी और भाजपा सत्ता में आई थी. उस कानून को पास करें और उसमें प्रधानमंत्री को दी गई छूट को हटा दें, फिर सब कुछ साफ हो जाएगा. जब ED, CBI जैसी जांच एजेंसी में प्रधानमंत्री या केंद्र सरकार के मंत्रियों के खिलाफ जांच शुरू करने की भी क्षमता नहीं है, तो फिर ये क्या बात कर रहे हैं?
#WATCH | दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर कहा, "अगर प्रधानमंत्री वाकई ऐसा चाहते हैं तो जन लोकपाल बिल 2013 पास करें जिसकी मांग की गई थी और जिस पर कांग्रेस गई थी और भाजपा सत्ता में आई थी। उस कानून को पास करें और उसमें प्रधानमंत्री को दी गई… pic.twitter.com/kYJa5e8jpa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जलालाबाद का नाम बदलकर परशुराम पुरी किए जाने का जितिन प्रसाद ने किया समर्थन, कही ये बात
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जलालाबाद का नाम बदलकर परशुराम पुरी किए जाने पर कहा कि अभी नाम बदलने की प्रक्रिया चल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है कि विकास भी, विरासत भी. यहां की सरकार लोगों की आस्था का सम्मान करती है और मैं कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, डबल इंजन की सरकार का ये दृढ़ संकल्प था. कोई और सरकार ये काम नहीं कर सकती, अगर ये काम किसी ने किया है तो वह हमारी सरकार है जिसने दिखाया है कि लोगों की आस्था का सम्मान भी होगा.
#WATCH | शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जलालाबाद का नाम बदलकर परशुराम पुरी किए जाने पर कहा, "अभी नाम बदलने की प्रक्रिया चल रही है... प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है कि विकास भी, विरासत भी, यहां की सरकार लोगों की आस्था का सम्मान करती है और मैं कहना… pic.twitter.com/oFhZNzDBs1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमारे बीच मजबूत साझेदारी, सभी दल मिलकर एकजुटता से काम कर रहे हैं- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे बीच एक मजबूत साझेदारी बनी है. सभी दल मिलकर एकजुटता से काम कर रहे हैं. न कोई तनाव है, न टकराव, बल्कि आपसी सम्मान और वैचारिक एकता है. राजनीतिक रूप से भी हम साथ हैं और इसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे. लेकिन इन सबके बीच सबसे जरूरी है वोट चोरी को रोकना.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान का किया समर्थन
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर कहा कि किरेन रिजिजू सही कह रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सही दिशा दी है, भ्रष्टाचार कहीं से भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई सरकारी पद पर है और वह जेल जाता है तो नैतिक आधार पर उसे पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, पहले नेता नैतिक आधार पर पद छोड़ देते थे लेकिन आजकल नेता जेल से भी सरकार चलाते हैं. ऐसे में यह विधेयक लाना जरूरी था.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
संसद और विधानसभा संसदीय लोकतंत्र के केंद्र बिंदु हैं- किरेन रिजिजू
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन 2025 में कहा कि संसद और विधानसभा संसदीय लोकतंत्र के केंद्र बिंदु हैं. अगर संसद और विधानसभा ठीक से काम नहीं करेंगी, तो लोकतंत्र पर प्रश्नचिह्न लग जाएगा. संसद और विधानसभा का सुचारू रूप से चलना और सक्रिय रहना बहुत जरूरी है. विपक्ष सरकार की आलोचना कर सकता है, लेकिन काम में बाधा डालना, यानी देश को काम न करने देना, गलत है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मैंने जो कुछ भी सीखा और हासिल किया, उसका श्रेय एयरफोर्स वर्दी को- ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैंने जो कुछ भी देखा, सीखा और हासिल किया है, उसका श्रेय मेरी पृष्ठभूमि और एयरफोर्स में वर्दी पहनकर किए गए वर्षों के प्रशिक्षण को जाता है. मुझे लगता है कि हममें से जो कोई भी यहां बैठा है, वो उतना ही बेहतरीन काम कर सकता था. यही आत्मविश्वास मैं हमेशा साथ लेकर चलता हूं. जब भी जीवन में कोई चुनौती आती है, मैं सोचता हूं कि वायु सेना ने हम सभी के अंदर किस तरह का मजबूत चरित्र गढ़ा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अखिल भारतीय वक्ता सम्मेलन पर कपिल मिश्रा का बड़ा बयान, कही ये बात
अखिल भारतीय वक्ता सम्मेलन 2025 पर दिल्ली मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि देश के 29 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष आज दिल्ली विधानसभा में आ रहे हैं. हमारे गृह मंत्री जी भी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं. मैं दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई देता हूं और दिल्ली का ये बदलता हुआ स्वरूप राजधानी दिल्ली में सबका स्वागत किया जा रहा है. ये बहुत ही अद्भूत दृश्य है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मैंने स्वयं एक जैन माता की कोख से जन्म लिया है- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
पर्यूषण पर्व के अवसर पर जैन समुदाय के लोगों से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैंने स्वयं एक जैन माता की कोख से जन्म लिया है और आज के इस शुभ अवसर पर मैंने गुरु माता का आशीर्वाद लिया. आज मैं विभिन्न संगठनों के साधु-संतों के दर्शन भी करूंगा और अपने समुदाय के लोगों से मिलूंगा. आज के दिन मैं भगवान गणेश जी को भी लेने जाऊंगा और अपने घर पर उनकी स्थापना की तैयारी करूंगा क्योंकि बुधवार को गणेश चतुर्थी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र के प्रतीक नहीं है- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा कि दोनों (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) लोकतंत्र के प्रतीक नहीं है दोनों राजतंत्र के प्रतीक हैं. वो लोग किस लिए घूम रहे हैं यदि बिहार की जनता गरीब है तो वो कांग्रेस और राजद के चलते है. यदि देश में भाईचारा नहीं है तो उसका कारण भी कांग्रेस और राजद है इसलिए ये लोग लोकतंत्र को मजाक समझते हैं. वे बिहार घूम रहे हैं तो वे बिहार की सड़के, बिजली, बिहार की अर्थव्यवस्था बदली उसको देखें. बिहार में सुशासन है यहां जो भी अपराध होता है तो 100 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाती है ये लोकतंत्र वाला राज है. इन लोगों के घूमने से फर्क नहीं पड़ता है जितना ये सड़क पर उतरेंगे उतना वोट NDA का बढ़ेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल के कांगड़ा में धान की फसल में लगी नई बीमारी, किसानों को नुकसान
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रैट ब्लॉक के कई गांवों में धान की फसल में 'सदर्न राइस ब्लैक स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस' का संक्रमण पाया गया है. इससे फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में किसानों और कृषि विशेषज्ञों के बीच चिंता बढ़ गई है. वहीं, किसानों का कहना है कि अगर समय रहते इस वायरस को उपचार नहीं किया गया, तो पूरी फसल चौपट हो जाएगी.
शनिवार को शाहपुर के विधायक और डिप्टी चीफ व्हिप केवल सिंह पठानिया कृषि विशेषज्ञों की टीम के साथ प्रभावित इलाके पुहाड़ा गांव पहुंचे. उन्होंने किसानों से बातचीत की और नुकसान का जायजा लिया साथ ही, वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की. पठानिया ने किसानों से कहा कि यह बीमारी फसल की बढ़त को गंभीर रूप से प्रभावित करती है. इस वायरस से संक्रमित पौधे सामान्य ऊंचाई के सिर्फ एक-तिहाई तक ही बढ़ पाते हैं, जड़ें कमजोर हो जाती हैं और फसल समय से पहले नष्ट हो सकती है. खास बात यह है कियह बीमारी एक कीट 'व्हाइट बैक्ड प्लांट हॉपर' के जरिए फैलती है और इसे स्थानीय भाषा में 'बोना वायरस' के नाम से भी जाना जाता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु के थुप्पसपट्टी में बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन, 29 जोड़ी गाड़ियों ने लिया हिस्सा
तमिलनाडु के थुप्पसपट्टी में बैलगाड़ी दौड़ आयोजित की गई, जिसमें 29 जोड़ी गाड़ियों ने तीन श्रेणियों में हिस्सा लिया.
#WATCH थूथुकुडी (तमिलनाडु): थुप्पसपट्टी में बैलगाड़ी दौड़ आयोजित की गई, जिसमें 29 जोड़ी गाड़ियों ने तीन श्रेणियों में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/67y1Qkonbg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सहार खाद नदी पर बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त
जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सहार खाद नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, क्योंकि क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण नदी उफान पर है.
#WATCH कठुआ, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सहार खाद नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है क्योंकि क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण नदी उफान पर है। pic.twitter.com/6jjWDlfaPZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
CM सैनी ने 65 गौशालाओं की प्रबंध कमेटियों को कुल 7.02 करोड़ रुपये के अनुदान चेक वितरित किए
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को फतेहाबाद का दौरा किया और फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बडोपल स्थित गौशाला में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले की 65 गौशालाओं की प्रबंध कमेटियों को कुल 7.02 करोड़ रुपये के अनुदान चेक वितरित किए. उन्होंने घोषणा की कि बडोपल में बन रहा वाइल्डलाइफ ट्रीटमेंट सेंटर विश्नोई संत राजेंद्र नंद महाराज के नाम पर रखा जाएगा.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री सैनी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि सरकार गौ संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले गौ सेवा आयोग का बजट सिर्फ 2 करोड़ रुपेया था, जिसे अब बढ़ाकर 595 करोड़ रुपये कर दिया गया है. अब तक 303 गौशालाओं को सोलर प्लांट दिए जा चुके हैं और बाकी पर काम चल रहा है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि गौशालाओं की दैनिक जरूरतों के लिए जल्द ही ई-रिक्शा उपलब्ध कराए जाएंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान चलाई बाइक
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव पूर्णिया में अपनी 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हुए.
#WATCH बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव पूर्णिया में अपनी 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हुए। https://t.co/DJzms8yVVr pic.twitter.com/OpJPgFouWL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बाढ़ से फसल चौपट, किसानों को मिले प्रति एकड़ 40,000 रुपये का मुआवजा
सुखबीर सिंह बादल ने मांग की है कि अबोहर और बलुआना विधानसभा क्षेत्रों में बाढ़ से नष्ट हुए किन्नू के बागों के किसानों को प्रति एकड़ 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. सुखबीर सिंह बादल ने बाढ़ से नष्ट हुई धान की फसल के लिए किसानों को प्रति एकड़ 40,000 मुआवजा देने की भी मांग की. उन्होंने अबोहर क्षेत्र के लगभग 50 बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों की स्थिति का जायजा लिया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गुरमीत सिंह खुडियां ने प्रभावित गांव कवांवाली पत्तन, डोना नांका और तेजा रुहेला का दौरा किया
पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने आज फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित गांव कवांवाली पत्तन, डोना नांका और तेजा रुहेला का दौरा किया. उनका यह दौरा जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध के दौरे के एक दिन बाद हुआ है. खुडियां ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा जल्द मिल सके, इसके लिए विशेष गिरदावरी प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. साथ ही, कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गांवों में तैनात रहने और लोगों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आज की सुबह कोई साधारण सुबह नहीं, बल्कि एक नए हरियाणा के निर्माण की शुरुआत है- CM सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज की सुबह कोई साधारण सुबह नहीं बल्कि एक नए हरियाणा के निर्माण की शुरुआत है, युवाओं को नशे के अंधकार से निकालकर खेलों के प्रकाश की ओर ले जाने का ये काम करती है ये वो सुबह है. हमारे अधिकारीगण इस युवा मैराथन का आयोजन 'हरियाणा उदय' कार्यक्रम के तहत कर रहे हैं. इस अभियान के तहत हम अब तक पूरे राज्य में 2,483 कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं, और मुझे खुशी है कि हरियाणा में इन कार्यक्रम के तहत 16,50,000 लोग शामिल हो चुके हैं. मुझे इस बात पर भी गर्व है कि 'हरियाणा उदय' हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा आउटरीच कार्यक्रम बन गया है. अगर समाज स्वस्थ होगा तो देश और प्रदेश विकास के उत्थान पर गति से आगे बढ़ेगा.
#WATCH सिरसा (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा," आज की सुबह कोई साधारण सुबह नहीं बल्कि एक नए हरियाणा के निर्माण की शुरुआत है, युवाओं को नशे के अंधकार से निकालकर खेलों के प्रकाश की ओर ले जाने का ये काम करती है ये वो सुबह है। हमारे अधिकारीगण इस युवा मैराथन का… https://t.co/Z2wWWpqfbV pic.twitter.com/onCaIVlUkv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को 17,000 करोड़ रुपये के फसल ऋण दिए जाएंगे
तमिलनाडु के किसानों के लिए राहतभरी खबर है. अब उनको खेती करने के लिए पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही कृषि लोन लेने के लिए बैंकों का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा. क्योंकि लतमिलनाडु सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि इस साल राज्य के किसानों को 17,000 करोड़ रुपये के फसल ऋण दिए जाएंगे. इसके साथ ही 3,000 करोड़ रुपये के पशुपालन ऋण भी प्रदान किए जाएंगे. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से किसानों को काफी फायदा होगा. वे लोन के पैसे से समय फसलों की बुवाई कर पाएंगे. इससे पैदावार में बढ़ोतरी होगी और किसानों की कमाई में इजाफा होगा. साथ ही पशुपालक भी लोन के पैसे से दुधारू मवेशी खरीद पाएंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पूरा देश एकजुट होकर विकसित भारत की ओर बढ़ेगा-मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अखिल भारतीय वक्ता सम्मेलन 2025 में कहा कि पूरा देश एकजुट होकर विकसित भारत की ओर बढ़ेगा. देश के लिए हम सभी जनप्रतिनिधियों का जो दायित्व बनता है हम उसे पूरी तरह से निभाएंगे.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अखिल भारतीय वक्ता सम्मेलन 2025 में कहा, "... पूरा देश एकजुट होकर विकसित भारत की ओर बढ़ेगा। देश के लिए हम सभी जनप्रतिनिधियों का जो दायित्व बनता है हम उसे पूरी तरह से निभाएंगे..." (23.08) pic.twitter.com/xbWw0tYXm0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट
साथ ही IMD ने बुधवार को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है. महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड नाऊकास्ट अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में अगले तीन घंटों में तेज से बहुत तेज बारिश के साथ 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कुछ जगहों पर 60 किमी/घंटा तक की गति पहुंचने की संभावना है. लोगों को घर के अंदर रहने और निचले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जताई भूस्खलन की आशंका
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की आशंका जताई है. रविवार से हफ्ते के अंत तक इन राज्यों के साथ जम्मू-कश्मीर में भी बादल फटने, बिजली गिरने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. जबकि, उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. उत्तरकाशी के धराली और स्याना छट्टी में बादल फटने के बाद, चमोली जिले के थराली और नारायणबगड़ ब्लॉक्स में भी शनिवार देर रात भारी तबाही हुई. इन इलाकों में तीन जगहों पर बादल फटने की वजह से तेज पानी और मलबा बहकर आया, जिससे कई इमारतें और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर अजित पवार का बड़ा बयान
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि इस मामले में दोनों तरह की व्याख्याएं की जा सकती हैं. एक वर्ग ऐसा है जो मानता है कि इन चीजों को खेलों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. फिर एक वर्ग ऐसा है जो मानता है कि हमें पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए, न व्यापार में और न ही खेलों में. लेकिन दूसरी ओर, एक ऐसा वर्ग भी है जो खेलों से प्यार करता है. जब भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, तो हर कोई उसे देखने के लिए अपना सब कुछ छोड़ देता है. इसलिए जब भी ऐसे मामले उठते हैं, तो उनके हमेशा दो पहलू होते हैं.
पिंपरी-चिंचवाड़, महाराष्ट्र | एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "इस मामले में दोनों तरह की व्याख्याएं की जा सकती हैं। एक वर्ग ऐसा है जो मानता है कि इन चीज़ों को खेलों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए... फिर एक वर्ग… pic.twitter.com/pqSnJDXzBt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025