मधुमक्खी पालन किसानों की आय बढ़ाने का नया रास्ता, 29-30 अगस्त को ट्रेनिंग मिलेगी
Agriculture News Live Updates Today 28th August Thursday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
दिनभर की खबरों की ताजा अपडेट लिस्ट यहां देखिए.
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक ने भारत के 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की दावेदारी को मंजूरी दे दी. मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ओडिशा, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर कल बहुत भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की है.
खैरागढ़ प्रवास के दौरान राज्यपाल ने किया चंदैली और सोनपुरी गांव का दौरा
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका अपने खैरागढ़ प्रवास के दौरान चंदैली गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों और महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया. उन्होंने समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पाद, खाद्य सामग्री, परिधान और ग्रामीण उद्यमिता के मॉडल की प्रशंसा की. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि स्व-सहायता समूह, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं और सरकार द्वारा इन समूहों को लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र और राज्य प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से भी मुलाकात की. इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों को कचरा संग्रहण के लिए गार्बेज रिक्शा भी प्रदान किए गए. खैरागढ़ प्रवास के दौरान राज्यपाल ने सोनपूरी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सोनपूरी को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए. राज्यपाल ने विद्यार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए पांच-पांच हजार रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 05:46 PM (IST)
1 से 30 सितंबर तक चलेगा 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' विशेष अभियान
योगी सरकार के 25 अगस्त के निर्देशों के अनुरूप पूरे प्रदेश में 1 से 30 सितम्बर तक ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल' विशेष सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया जाएगा. यह अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति (DRSC) के समन्वय से चलाया जाएगा, ताकि जनपद स्तर पर सभी संबंधित विभाग एक साथ नागरिक सुरक्षा के इस उद्देश्यमूलक प्रयास को आगे बढ़ाएं. इस अवधि में पुलिस, राजस्व/जिला प्रशासन तथा परिवहन विभाग के अधिकारी प्रवर्तन की मुख्य जिम्मेदारी निभाएंगे. योगी सरकार ने आमजन से अपील की है कि वे इन प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करें. जनहितैषी पहल में जनता के साथ का आग्रह यह पहल पूर्णतः विधिसम्मत एवं जनहितैषी है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 129 दोपहिया चालक तथा पिलियन के लिए हेलमेट को अनिवार्य करती है, जबकि धारा 194D उल्लंघन पर दंड का प्रावधान करती है. सर्वोच्च न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा भी राज्यों को हेलमेट अनुपालन को प्राथमिकता देने का परामर्श दिया गया है.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 05:30 PM (IST)
जमाखोरी रोकने के लिए सरकार ने गेहूं पर भंडारण सीमा लागू
समग्र खाद्य सुरक्षा और जमाखोरी रोकने के लिए सरकार ने गेहूं पर भंडारण सीमा लागू की है. भंडारण की सीमा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़े खुदरा श्रृंखला और प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयों पर लागू होगी.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 05:25 PM (IST)
बेईमान राजनीतिक दलों ने यूपी को बनाया था बीमारू राज्य- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य नहीं था, बल्कि बेईमान राजनीतिक दलों ने इसे बीमारू राज्य बना दिया था. भ्रष्टाचार और बंदरबांट की राजनीति ने इस समृद्ध प्रदेश को पहचान के संकट में धकेल दिया था. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले नियुक्तियों में बंदरबांट होती थी, योग्य अभ्यर्थी भेदभाव और भ्रष्टाचार के शिकार होते थे. उन्होंने कहा कि 1947 के बाद 1960 तक यूपी देश का अग्रणी प्रदेश था, जिसका योगदान 14% से अधिक था. लेकिन 1960 के बाद गिरावट शुरू हुई और 1990 के बाद यह और तेज हो गई. 2017 तक यूपी का योगदान 8% से भी कम हो गया.
सीएम योगी बुधवार को लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान खाद्यान्न उत्पादन, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश में यूपी पिछड़ता गया. नौजवान यूपी से बाहर जाते थे, लेकिन वहां भी पहचान का संकट झेलते थे। यह दंगों और परिवारवादी राजनीति का परिणाम था, जिसने यूपी को लूट का अड्डा बना दिया.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 05:15 PM (IST)
मधुमक्खी पालन किसानों की आय बढ़ाने का नया रास्ता
मध्य प्रदेश के गुना जिले में किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को और लाभकारी बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यशाला 29 एवं 30 अगस्त को पी.जी. कॉलेज, गुना के सभागार में आयोजित होगी. इस कार्यक्रम का आयोजन उद्यानिकी विभाग के सहयोग से तथा राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. इसमें जिले के किसान भाइयों के साथ-साथ विद्यार्थी, मधुमक्खी पालक और अन्य हितधारक भी शामिल होंगे.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 04:58 PM (IST)
देश का नंबर वन घोड़ा मावलिन भोपाल पहुंचा, जीत चुका है 27 मेडल
घुड़सवारी की दुनिया में देश का नंबर-1 घोड़ा इस वक्त भोपाल में है. नाम है- मावलिन. उम्र 12 साल, कद 6.5 फीट और कीमत 70 लाख रुपए। घोड़ा ‘मावलिन’ का जन्म आयरलैंड में हुआ लेकिन अब यह मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी, बिशनखेड़ी का स्टार परफॉर्मर है. इसे लंबी दौड़, नदी और ऊंची-ऊंची दीवारें लांघने में महारत हासिल है. यह अब तक 7 इंटरनेशनल और 20 नेशनल मेडल जीत चुका है. एशियन चैम्पियनशिप का प्रतिनिधित्व कर चुके राजू सिंह इसके मुख्य राइडर हैं. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 2007 में मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी की स्थापना की थी. इसकी शुरुआत 10 घोड़ों से अंकुर मैदान पर हुई. बाद में बिशनखेड़ी में शिफ्ट हुई. अब देश की महत्वपूर्ण अकादमी बन चुकी है.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 04:40 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति का मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिया जायजा
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज मैंने सोचा कि मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. अधिकारियों से आने वाले दिनों के लिए तैयारियों के बारे में जानकारी ली. हम चाहते हैं कि ट्रांसपोर्ट और पार्किंग की व्यवस्था, बिजली-पानी की व्यवस्था, मेडिकल कैंप, सफाई, टॉयलेट आदि के इंतजाम अच्छे से हों. अब पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है. लेकिन मुझे अधिकारियों के साथ बैठकर समझना होगा कि 2014 के बाद हमने क्या किया."
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 04:27 PM (IST)
ऋणी किसान 30 अगस्त तक करा सकते हैं फसलों का बीमा
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ऋणी किसानों के लिये फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है. जिन किसानों ने बैंकों से केसीसी लिया है और उनका बीमा बैंक द्वारा किया जाता है, किसी कारण से बैंक द्वारा बीमा नहीं किया गया है तो वह किसान बैंक से संपर्क कर अपना फसल बीमा कराएं. फसल बीमा कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक), जमीन सिकमी (बटाई पर) होने पर इसका शपथ पत्र, भू-अधिकार ऋण पुस्तिका/खसरा खतौनी, बैंक पासबुक, बुवाई प्रमाण पत्र (जो कि पटवारी, पंचायत सचिव, कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो), फार्मर आई डी आदि ले जाना अनिवार्य है. कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि खरीफ फसलों का बीमा अवश्य कराएं ताकि प्रतिकूल मौसम के कारण फसल नुकसान या उपज में कमी होने पर फसल बीमा योजना के तहत फसल नुकसान की प्रतिपूर्ति हो सके.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 04:10 PM (IST)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अगस्त को कर्नाटक प्रवास पर रहेंगे
मैसूर स्थित श्री सुत्तूर मठ में डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी की 110वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. शिवराज सिंह किसानों, पशुपालकों, स्टार्टअप उद्यमियों, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों से संवाद करेंगे. वे बेंगलुरू में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के संस्थानों का दौरा और समीक्षा करेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह 29 अगस्त को सुबह मैसूर स्थित श्री सुत्तूर मठ में डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी की 110वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 03:55 PM (IST)
राजस्थान SI भर्ती परीक्षा 2021 को उच्च न्यायालय ने रद्द किया
जयपुर (राजस्थान): राजस्थान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान SI भर्ती परीक्षा 2021 को उच्च न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने पर कहा, "इतनी देरी से परीक्षा रद्द हुई है बच्चों का 2 साल खराब हो गया इसके लिए पिछली सरकार गहलोत साहब जिम्मेदार हैं. पेपर जब लीक हुआ था तब सारे प्रमाण SOG को दिए गए थे, सरकार को दिए गए थे लेकिन तब परीक्षा रद्द नहीं की गई. पिछली सरकार की वजह से देरी हुई. आज कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो मैं इसे सत्य की जीत मानता हूं..."
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 03:45 PM (IST)
शीघ्र लांच होगा ‘निवेश मित्र 3.0, आवेदन-अनुमोदन प्रक्रिया होगी पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र के अनुरूप आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में औद्योगिक व श्रम सुधारों की दिशा में बड़े कदम बढ़ा दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में उद्योग और व्यापार से जुड़े 13 राज्य अधिनियमों में लगभग 99 प्रतिशत आपराधिक प्रावधान समाप्त करने की तैयारी हो रही है. शीघ्र ही उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जो व्यावहारिकता के दृष्टिकोण से इतने बड़े पैमाने पर आपराधिक प्रावधानों को गैर-आपराधिक श्रेणी में परिवर्तित करेगा. गुरुवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को और सशक्त बनाने के लिए नए कदम उठाना समय की मांग है. साथ ही यह भी उतना ही आवश्यक है कि औद्योगिक विकास के साथ श्रमिकों की सुरक्षा और सुविधा की गारंटी सुनिश्चित हो.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 03:25 PM (IST)
अब और सरलता से मिलेंगी परिवहन विभाग की सुविधाएं
योगी सरकार के मार्गदर्शन में जनहित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा छोटा व याद रखने में आसान हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. इस पर दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार ने शॉर्ट कोड “149” स्वीकृत कर लागू कर दिया है। अब परिवहन विभाग की हेल्पलाइन दोनों नंबरों—पूर्व से संचालित टोल-फ्री 1800-1800-151 और नया “149”—पर 24×7 उपलब्ध रहेगी. इसका उद्देश्य हर नागरिक को एक ही कॉल में त्वरित, विश्वसनीय और पारदर्शी सहायता दिलाना है. इन सेवाओं के लिए करें कॉल ड्राइविंग लाइसेंस (DL), पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC), परमिट, फिटनेस, रोड टैक्स, प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC), BH-सीरीज़ पंजीकरण, ई-वी सब्सिडी, आरवीएसएफ (स्क्रैप), एटीएस, एडीटीसी, ई-चालान, ई-डीएआर तथा संबंधित ऑनलाइन पोर्टलों/सेवाओं की जानकारी, स्थिति और शिकायत-निवारण “149” या 1800-1800-151 पर कर सकते हैं। नागरिक कैसे उपयोग करें 1. डायल करें: मोबाइल/लैंडलाइन से “149” (या 1800-1800-151)। 2. सेवा चुनें: वांछित विषय (DL/RC/परमिट/फिटनेस/टैक्स/PUC/EV/इत्यादि) चुनें और आवश्यक विवरण दें। 3. तुरंत सहायता: संबंधित जानकारी/लिंक/स्थिति का संदेश आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा. शिकायत दर्ज होने पर तुरंत शिकायत संख्या दे दी जाएगी.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 03:10 PM (IST)
राष्ट्रीय खेल नीति से गुमला के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों में उत्साह
हाल ही में केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी दी है. आकांक्षी जिला गुमला में खेल के क्षेत्र में असीम संभावनायें हैं, ऐसे में यहां के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी केन्द्र सरकार के इस पहल को लेकर खासे आशान्वित हैं. फुटबॉल खिलाड़ी मनीषा लकड़ा और शिवानी टोप्पो को भी राष्ट्रीय खेल नीति से काफी उम्मीदें हैं. ये दोनों राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं और इन्हें लगता है कि आर्थिक तंगी की वजह अब डगर में कोई रूकावट नहीं होगी.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 02:45 PM (IST)
भोपाल- ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर सहमति जताई
भोपाल- ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर सहमति जताई गई. नेताओं ने ओबीसी आरक्षण को लेकर आज भोपाल में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी दल के नेताओं ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर आम सहमति जताई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बैठक में आम आदमी पार्टी , सपा, भाजपा, कांग्रेस सभी दल ने इस पर विचार किया। उन्होंने कहा कि सभी दल चाहते हैं होल्ड किया हुआ 13 प्रतिशत आरक्षण भी प्रदेश में मिले जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिले.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 02:30 PM (IST)
मौसम विभाग का अनुमान आज शाम तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी
मौसम विभाग का अनुमान आज शाम तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी. मौसम विभाग ने कल छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने कल तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 02:15 PM (IST)
नर्मदापुरम में हाथियों का महोत्सव 30 अगस्त तक चलेगा
हाथी करेंगें आराम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हाथियों का पुनयौवनीकरण महोत्सव शुरू हो गया है. 24 से 30 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर में सभी 7 हाथियों को आराम कराया जाएगा. इस दौरान न तो उनसे कोई काम लिया जाएगा और न ही जंगल का भ्रमण. शिविर का शुभारंभ फील्ड डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर ने हाथियों को गन्ना, केला, गुड़, नारियल, पपीता, चना और रोटी जैसी पसंदीदा चीजें खिलाकर किया. पहले दिन महावतों ने हाथियों को स्नान कराया और नीम तेल से उनकी मालिश की गई. डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा ने हाथियों की सेहत की जांच की. डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि हर साल यह महोत्सव आयोजित कर हाथियों को विश्राम और बेहतर देखभाल दी जाती है. इस दौरान एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 01:58 PM (IST)
दुग्ध संघ के डेयरी कार्यशाला में राज्य को नंबर वन बनाने का संकल्प
मध्य प्रदेश के धार में दुग्ध संघ के डेयरी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई है. दुग्ध संघ के डेयरी कार्यकर्ताओं ने राज्य को दूध उत्पादन में नंबर बनाने का संकल्प लिया है. उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ राकेश सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता एवं वर्षा सिंगारे सहायक संचालक इन्दौर दुग्ध संघ की उपस्थिति में उक्त कार्यशाला में कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित संपूर्ण जानकारी एवं पशु चिकित्सा तथा धार एवं मध्य प्रदेश को दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर लाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया. कृत्रिम गर्भाधान की भारत पशुधन एप पर ऑनलाईन एंट्री करने का प्रशिक्षण दिया गया.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 01:30 PM (IST)
उत्तराखंड: जैविक उत्पाद परिषद की 26वीं परिषदीय बैठक देहरादून में आयोजित
उत्तराखंड: जैविक उत्पाद परिषद की 26वीं परिषदीय बैठक कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में आयोजित की गई है. जैविक उत्पाद परिषद की 26वीं परिषदीय बैठक की अध्यक्षता में जैविक और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने पर चर्चा हुई.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 01:14 PM (IST)
आयुष्मान योजना ने नागरिकों को बनाया है सशक्त - उप मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के 4 करोड़ 50 लाख नागरिकों को आयुष्मान योजना ने सशक्त बनाया है. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि आज गरीब व्यक्ति बड़े से बड़े अस्पताल में अपना इलाज मुफ्त में करवा पा रहा है. मातृ और शिशु मृत्यु दर में सुधार में प्रदेश अग्रणी है. यह उपलब्धि स्वास्थ्य अमले की समर्पित सेवा और सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के दृढ़ संकल्प का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जैसे हमने कृषि में पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ा है, सड़कों के मामले में महाराष्ट्र गुजरात को उसी प्रकार दृढ़ संकल्प से हम स्वास्थ्य के मामले में केरल और तमिलनाडु जैसे परफॉर्मेंस वाले राज्यों के साथ अग्रणी सूची में शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने दमोह के हटा में निजी चिकित्सालय का शुभारंभ किया.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 01:00 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: मौसम में सुधार, स्कूल-कॉलेज आज भी बंद, इंटरनेट सर्विस बहाल
लगातार तीन दिनों की भारी बारिश के बाद जम्मू- कश्मीर में आज मौसम बेहतर है. बाढ़ के बाद अब जनजीवन सामान्य हो रहा है. बाढ़ और भूस्खलन ने जम्मू कश्मीर में काफी तबाही मचाई है. राज्य में मौसम में सुधार होने के बावजूद सुरक्षा के नजरिए से स्कूल-कॉलेज आज भी बंद रखे गए हैं. हालांकि इंटरनेट सर्विस बहाल कर दी गई है.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 12:35 PM (IST)
बिहार में SIR कोई मुद्दा ही नहीं है - डिप्टी सीएम
पटना: बिहार के उपमु्ख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "...बिहार में SIR कोई मुद्दा ही नहीं है. बिहार के लोगों ने इसी धरती से देखा है कि उनकी (राहुल गांधी) दादी ने कैसे लोकतंत्र को कुचला था... बिहार की जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र विरोधी है."
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 12:20 PM (IST)
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द भरेगी रफ्तार, जींद–सोनीपत के बीच सफर करेगी तय
भारतकीपहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द जींद और सोनीपत के बीच दौड़ती नजर आएगी. चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी में इसके 8 कोच तैयार हो चुके हैं और परीक्षण के बाद रंग-रोगन का काम भी पूरा हो गया है. हाइड्रोजन इंजन लगाने के बाद ट्रेन को जींद के लिए रवाना किया जाएगा. सितंबर में यह ट्रैक पर दौड़सकतीहै. यह ट्रेन जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन के बाद भारत में इस तकनीक पर आधारित पहली ट्रेन होगी. जींद में बनाए गए आधुनिक हाइड्रोजन प्लांट से ट्रेन को ईंधन मिलेगा. ट्रेन की रफ्तार 110–140 किमी प्रति घंटा होगी और 2,500 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी. संचालन के दौरान यह केवल पानी और भाप उत्सर्जित करेगी, जिससे कार्बन उत्सर्जन शून्य रहेगा. इस ट्रेन पर लगभग 82 करोड़ रुपये की लागत आई है.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 12:17 PM (IST)
गंगा का जल स्तर खतरे के निशान पर, बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी
यूपी के गाजीपुर में गंगा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. गंगा का पानी तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर बढ़ रहा है और फिलहाल जल स्तर 63.105 मीटर पर बह रहा है, जो जिले के खतरे के निशान के बराबर है. इससे तटवर्ती इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ गई है. जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. अपर जिलाधिकारी और आपदा नोडल अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 340 नाव तैनात कर दी गई हैं और सभी उपजिलाधिकारी चक्रमण कर रहे हैं. प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति में राहत कार्य सुचारू रूप से करने का भरोसा दिया है. हालांकि, तटवर्ती इलाके के लोग अभी भी स्थिति को लेकर सतर्क हैं.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 12:00 PM (IST)
उत्तराखंड पंचायतों में 32 हजार रिक्त पदों पर जल्द होंगे चुनाव, आयोग तैयारी में
उत्तराखंडमें पंचायतों के करीब 32 हजार रिक्त पदों पर जल्द ही चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है. इसमें 32 हजार ग्राम पंचायत सदस्य, 20 प्रधान और 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों से रिक्त पदों की जानकारी ले ली है. हालांकि फिलहाल प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलनऔर बादल फटने जैसी आपदाओं के कारण हालात चुनौतीपूर्ण हैं. आयोग परिस्थितियों के सामान्य होनेका इंतजार कर रहा है. जैसे ही हालात अनुकूल होंगे, आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा. हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था. अब बचे हुए रिक्त पदों पर चुनाव होने से पंचायत व्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय विकास कार्यों में तेजी आएगी.
Posted By: रिजवान नूर खान
28 Aug 2025 11:58 AM (IST)
जो अधिकार आपको मिले हैं वह संविधान ने दिए हैं लेकिन भाजपा के लोग आपसे ये छीनना चाहते हैं- राहुल गांधी
बिहार: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हमें मालूम है कि वे(NDA) बिहार में 'चुनाव चोरी' करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने 'वोटर अधिकार यात्रा' यहां पर शुरू की है ताकि इन लोगों को पता चल जाए कि बिहार की जनता होशियार है, सावधान है और भाजपा व चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देगी. जो भी अधिकार आपको मिले हैं वह संविधान ने दिए हैं लेकिन यह भाजपा के लोग आपसे ये अधिकार छीनना चाहते हैं."
#WATCH | Sitamarhi, Bihar: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We know that they are trying to steal the elections in Bihar. That is why we have started the Voter Rights Yatra here so that these people and the Election Commissioner can know that the people of Bihar… pic.twitter.com/SvLDN88Of2
इंदौर में मार्च तक बनेंगी 277 नई सड़कें, संभागायुक्त ने तेज करने का दिया निर्देश
इंदौरमेंसड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों को लेकर संभागायुक्त दीपक सिंह ने अधिकारियों को कड़ी हिदायत दीहै. उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक 277 नई सड़कें तैयार करनी हैं, जिनकी कुल लंबाई 1186 किलोमीटर होगी. बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि बारिश के दौरान जनता को परेशानी न हो और सभी सड़कनिर्माणकार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं. उन्होंने अधिकारियों से संकेतक लगाने, पुल-पुलिया और फ्लाईओवर के निर्माण पर विशेष ध्यान देने को कहा और सुनिश्चित किया किसंधारण और मरम्मत योग्य सड़कों की मरम्मत भी समय पर पूरी हो.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 11:30 AM (IST)
हिमाचल में मानसून का कहर: 42 जगह बादल फटने से 2623 करोड़ का नुकसान
हिमाचलप्रदेश में इस मानसून सीजन में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. 20 जून से 27 अगस्त तक कुल 310 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 369 लोग घायल हुए हैं, जबकि 38 लोग अभी भी लापता हैं. सड़क हादसों में 158 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 42 जगह बादलफटेऔर 82 भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिससे 2719 कच्चे-पक्के घर, 481 दुकानें और 3192 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं. अनुमानित कुल नुकसान अब तक 2623 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. प्रशासनऔर राहत कार्यकर्ता प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य तेजीसे कर रहे हैं.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 11:15 AM (IST)
श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ जैसी स्थिति, बिजली-पानी और आवागमन ठप,
जम्मू-कश्मीरमें लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. श्रीनगर, जम्मू और आसपास के इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई पुल टूट गए हैं, बिजली की लाइनें और मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हुए हैं. श्री माता वैष्णो देवी के मार्ग पर भूस्खलन में अब तक 34 श्रद्धालुओं की मौतहोचुकीहै, जबकि कई लोग मलबे में फंसे हैं. जम्मू में 24 घंटे में 380 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो पिछले 115 वर्षों में सबसे अधिक है. भारी बारिश के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है. हेलीकॉप्टर और बचाव दल लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं. यात्रा मार्ग और रेलवे सेवाओं पर भी भारी असर पड़ा है, कई ट्रेनों को रद्द या अलग मार्ग से चलाया जा रहा है. मौसम विभाग ने आज और कल भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 11:00 AM (IST)
शिवराज का स्वदेशी अपनाने का आह्वान, कहा- “स्वदेशी है भारत की असली ताकत
केंद्रीयकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वदेशी सिर्फ वस्तुएं या कपड़े नहीं हैं, बल्कि यह आत्मनिर्भर बनने का मंत्रहै. स्वदेशी अपनाने से किसानों की मेहनत को सम्मान मिलेगा, कारीगरों के हुनर को पहचान मिलेगीऔरउद्योग व युवाओं की ताक़त बढ़ेगी. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने दैनिक जीवन में भारतीय उत्पादों और सेवाओं को प्राथमिकता दें.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 10:45 AM (IST)
हिमाचल में भारी बारिश के बाद चंडीगढ़-मनाली हाईवे पूरी तरह बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को पूरी तरह तबाह कर दिया है. पंडोहडैम के पास कैंची मोड़ में सड़क पूरी तरह धंस गई है, जिससे इस हाईवे के जल्दी खुलने की संभावना कम है. अब न केवल वाहन, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी यह मार्ग बंद हो गया है. भारी बारिश और पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से बनाला के पास पहले ही हाईवे बंद था, और अब हालात और गंभीर हो गए हैं. अधिकारियों को वैकल्पिक मार्ग तैयार करना पड़ सकता है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 10:30 AM (IST)
भारत ने कॉटन आयात शुल्क में छूट बढ़ाई, अब दिसंबर तक रहेगी वैध
अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने के एक दिन बाद, भारत सरकार ने कच्चे कपास (कॉटन) के आयात पर लगने वाले शुल्क और कृषि कर में छूट की अवधि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है. इससे पहले यह छूट 19 अगस्त से 30 सितंबर तक थी. सरकार का यह कदम घरेलू वस्त्र उद्योग के लिए त्योहारों के सीजन से पहले कपास की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए है और इसे अमेरिका के साथ तनावपूर्ण व्यापार संबंधों में संतुलित संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है. आयात से पहले भारत में कॉटन पर लगभग 11% का संयुक्त शुल्क लगता था. यह निर्णय उस समय आया है जब भारत-यूएस व्यापार संबंध महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता फिलहाल रुकी हुई है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 10:15 AM (IST)
योगी सरकार किसानों को दे रही मुफ्त तोरिया बीज मिनीकिट, सभी 75 जिलों में मिलेगा लाभ
योगी सरकार किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है. कृषि विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों के किसानों को तोरिया (लाही) का 2 किलो बीज मिनीकिट मुफ्त दिया जाएगा. इसके लिए किसानों को 31 अगस्त तक कृषि विभाग के पोर्टलagridarshan.up.gov.in
पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एक किसान को केवल एक मिनीकिट ही मिलेगा और चयन लॉटरीसिस्टम से होगा. जिन किसानों की खरीफ फसल बारिश या अन्य कारणों से खराब हो गई है, वे सितंबर के पहले पखवाड़े में तोरिया की बुवाई कर सकते हैं.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 10:00 AM (IST)
जम्मू में टूटा 115 साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 380 मिमी बारिश दर्ज
जम्मू और कश्मीर में मानसून ने इस बार ऐतिहासिक बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में 380 मिमी बारिश हुई, जो 1910 के बाद से अब तक की सबसे ज़्यादा बारिश है. उधमपुर में भी 24 घंटे के भीतर 630 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले सभी रिकॉर्ड्स को पार कर गई है. लगातार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और प्रशासन अलर्ट पर है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 09:45 AM (IST)
खराब मौसम के कारण JKBOSE की 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं टलीं, नई तारीख जल्द
जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं और 11वीं (भाग-1) की निजी द्विवार्षिक परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी हैं. ये परीक्षाएं 27 अगस्त 2025 को होनी थीं, लेकिन खराब मौसम की वजह से इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है. बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि वे नई तारीखों की घोषणा का इंतजार करें.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 09:30 AM (IST)
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन: मृतकों की संख्या 34, यूपी के 11 लोग शामिल
जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. श्रीमातावैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें उत्तर प्रदेश के 11 लोग शामिल हैं. हादसे के बाद जम्मू और कटरा आने-जाने वाली 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 09:15 AM (IST)
पालघर बिल्डिंग हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 15, एनडीआरएफ का राहत व बचाव अभियान जारी
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में चार मंजिला रमाबाईअपार्टमेंट का पिछला हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं. एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के काम में जुटे हुए हैं. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 09:00 AM (IST)
जम्मू और पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों में हेलीकॉप्टर से बचाए गए जवान और नागरिक
जम्मू और उत्तरी पंजाब में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. भारतीय वायुसेना (IAF) राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है. बुधवार को एयरफोर्स ने छह हेलीकॉप्टरों की मदद से जम्मू और गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से सेना के 38 जवान और BSF के 10 जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही, एक C-130 परिवहन विमान से राहत सामग्री और NDRF की टीम भी जम्मू पहुंचाई गई है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि और भी विमान राहत कार्यों के लिए तैयार रखे गए हैं. लगातार चौथे दिन हो रही बारिश ने कई इलाकों को बाढ़ग्रस्त बना दिया है, जहां से हज़ारों लोगों को अब तक निकाला जा चुका है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 08:45 AM (IST)
रामबन जिले में बादल फटने जैसे हालात, फ्लैश फ्लड से भारी तबाही
जम्मू-कश्मीरकेरामबन जिले में लगातार बारिश के बाद फ्लैशफ्लड ने भारी नुकसान पहुंचाया है. कई जगहों पर सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों और अधिकारियों को सुरक्षित ऊपरी इलाकों में शिफ्ट कर दिया है. हालात से निपटने के लिएआपदाप्रबंधनदल तैनात किए गए हैं.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 08:30 AM (IST)
लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों में खुशी का माहौल
लद्दाखकेऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे यहां पहुंचे पर्यटकों में खासा उत्साहहै. निचले इलाकों में अभी बारिश जारी है और मौसम विभाग ने रेडअलर्ट जारी किया है. हालांकि अगले कुछ दिनों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 08:15 AM (IST)
उत्तराखंड-हिमाचल में भूस्खलन का खतरा, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने देहरादुन, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कई इलाकों में बाढ़ की आशंका भी जताई गई है, जिससे प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 08:00 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में ओलावृष्टि और बाढ़ की आशंका
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है. रामबन, उधमपुर, सांबा और कठुआ जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 07:45 AM (IST)
पंजाब में बाढ़ का खतरा बढ़ा, नदियों के उफान से गांव खाली कराने पड़े
पंजाबकेकई जिलों में भारी बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी ने बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है. कपूरथला और फिरोजपुर में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हालात बिगड़ने पर नदी किनारे बसे गांवों को खाली कराया जा रहा है और बड़ी मात्रा में खेती की जमीन पानी में डूब चुकीहै.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 07:30 AM (IST)
यूपी में उमस से बेहाल लोग, सितंबर की शुरुआत में होगी झमाझम बारिश
उत्तरप्रदेशमें इन दिनों तेज गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. लखनऊ, कानपुर और उरई समेत कई शहरों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त के बचे दिनों में राहत मिलना मुश्किल है, लेकिन सितंबर की शुरुआत भारी बारिश के साथ हो सकती है, जिससे मौसमबदलनेकी उम्मीद है.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 07:15 AM (IST)
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत, मौसम सुहाना बना
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है. इस बारिश ने उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है. 1 सितंबर तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है, जिससे राजधानी और आसपास के इलाकों मेंमौसमखुशनुमा बना रहेगा.
Posted By: Kisan India
28 Aug 2025 07:00 AM (IST)
गुजरात और तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने जारी किया रेड वार्निंग
मौसमविभागने गुजरात और तेलंगाना के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि अगले दो घंटे तक गुजरात के अरावली, महिसागर और तेलंगाना के निर्मल जिले में तेज बारिश के साथ रेडनाउकास्टवार्निंग लागू रहेगी. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren