Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
हिमाचल: ऊना में बारिश ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड, उत्तराखंड के 5 जिलों में येलो अलर्ट

मध्य प्रदेश में 3 और 4 अगस्त को एक बार फिर से भारी बारिश लौट सकती है. खासतौर पर राज्य के उत्तरी हिस्सों में ज्यादा बरसात होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और टर्फ लाइन बनी हुई है. ये सिस्टम अगले 24 घंटे में और तेज हो सकते हैं, जिससे ग्वालियर, चंबल और सागर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
तीन तलाक कानून बना बरेली की मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण का आधार, जीवन में आया सकारात्मक बदलाव
केंद्र सरकार द्वारा 2019 में लागू किया गया तीन तलाक कानून बरेली की मुस्लिम महिलाओं के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हुआ है. स्थानीय महिलाओं ने कानून की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें सम्मान और अधिकार मिला है. पहले छोटी-छोटी बातों पर तलाक दे दिया जाता था, जिससे महिलाओं को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब तीन तलाक गैरकानूनी होने से पुरुषों में भी डर है और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. महिलाओं ने इसे सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम बताया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भाजपा ने लूट का बोझ डालकर मेहनत की कमाई से घर बनाना मुश्किल कर दिया है- सुरजेवाला
चंडीगढ़: कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "... भाजपा ने जनता पर जबरन वसूली और लूट का बोझ डालकर मेहनत की कमाई से घर बनाना मुश्किल कर दिया है. क्या कोई भी नौकरीपेशा मध्यमवर्गीय व्यक्ति गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत या पंचकूला में घर बनाकर आराम से रहने का सपना देख सकता है?... कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी उनके सपनों को चकनाचूर कर रही है. नायब सैनी की सरकार अपना खजाना भरने के नाम पर कलेक्टर रेट बढ़ाकर सालाना करीब 5,000 करोड़ रुपये कमाने जा रही है..."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
गोंडा में एक एसयूवी के नहर में गिरने से एक ही परिवार के नौ सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत
गोंडा (उत्तर प्रदेश): (3 अगस्त) पुलिस ने बताया कि रविवार को इस ज़िले में एक एसयूवी के सरयू नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के नौ सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. इटियाथोक थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि यह दुर्घटना बेलवा बहुता के पास उस समय हुई जब पीड़ित सिहागांव गाँव से खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे. राय ने बताया कि वाहन में चालक समेत 15 लोग सवार थे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मध्य प्रदेश में बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, बुंदेलखंड के इलाकों में बाढ़ की स्थिति
औरेया: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "मध्य प्रदेश में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बुंदेलखंड के इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. अब पानी कम हो रहा है। लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी अधिकारी, मंत्री मौके पर मौजूद हैं... खाने-पीने समेत आदि सभी इंतजाम पहले ही कर लिए गए थे..."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
हिमाचल: ऊना में बारिश ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड, उत्तराखंड के 5 जिलों में येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है. ऊना में बारिश ने 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. ऊना में छह घंटों के भीतर रिकॉर्ड 220 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 4 और 5 अगस्त को उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बिहार में नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट, सीएम ने आपातकालीन संचालन केंद्र का किया निरीक्षण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में सरदार पटेल भवन स्थित राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने तथा एसओपी के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्षापात की स्थिति अच्छी होने से किसानों को रोपनी कार्य में फायदा हो रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
उत्तर प्रदेश में बाढ़ राहत और बचाव कार्य जारी
उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन ने तेजी ला दी है. प्रदेश भर में कई इलाकों में NDRF, SDRF और PAC की टीमें सक्रिय रूप से राहत कार्यों में जुटी हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नेताओं का दौरा, राजस्व अधिकारियों को दिए सर्वे के निर्देश
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मूसलाधार बारिश के बाद खराब हुई फसलों को लेकर शिवपुरी से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर यहां खेतों में पहुंचकर ग्रामीण जनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. शिवपुरी विधायक जैन ने किसानों से बातचीत में आश्वासन दिया की सरकार उनके साथ खड़ी है। राजस्व अधिकारियों को फसल नुकसान सर्वे व रिपोर्ट तैयार करने की निर्देश दिए गए हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
किसानों की बीमा राशि के लिये 36 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत
मध्य प्रदेश में आगरमालवा जिले के सेमलखेड़ी स्थित शासकीय हाईस्कूल में विद्यार्थियों के लिये कल आयोजित हुए साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिले के किसानों की बीमा राशि के लिये 36 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति की है. इसमें 22 करोड़ सुसनेर विधानसभा क्षेत्र तथा 14 करोड़ आगरमालवा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को मिलेंगे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
दिल्ली की मुख्यमंत्री गुप्ता ने कैलाश कॉलोनी में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया
नई दिल्ली: (3 अगस्त) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कैलाश कॉलोनी में एसएसबी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने बताया कि यह अस्पताल उचित दरों पर चौबीसों घंटे चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगा.
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण जैसी उन्नत सेवाएँ उपलब्ध हैं और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, श्वसन देखभाल, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो और स्पाइन सर्जरी के लिए समर्पित विभाग हैं.
अस्पताल के अध्यक्ष श्याम सुंदर बंसल ने कहा कि अस्पताल जल्द ही केंद्र की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन करेगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मुजफ्फरपुर: बैग निर्माण का बढ़ता केंद्र, रिवर्स पलायन की ओर बिहार
बिहार का मुजफ्फरपुर जिला जो अब तक लीची और लहठी के लिए पहचाना जाता था, अब बैग निर्माण उद्योग में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है. बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित बैग क्लस्टर में बिहार राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बियाडा) और निजी कंपनियों की साझेदारी से हर महीने 10 लाख से अधिक बैग का उत्पादन हो रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
अखिलेश यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं - यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "...फर्जी वोटों के दम पर समाजवादी पार्टी की साइकिल जहां भी चली है, वह भविष्य में पंक्चर हो जाएगी..." उन्होंने आगे कहा, "अखिलेश यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं, भला प्रकृति से कोई लड़ सकता है क्या?"
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कृषि इंजीनियरिंग छात्रों से की बातचीत, लघु कृषि यंत्रों के विकास पर दिया जोर
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इटावा स्थित कृषि इंजीनियरिंग महाविद्यालय का दौरा किया और छात्रों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में खेतों के आकार में कमी आएगी, जिससे छोटे कृषि यंत्रों की मांग बढ़ेगी. राज्यपाल ने महाविद्यालय की वर्कशॉप का निरीक्षण कर छात्रों द्वारा विकसित कृषि यंत्रों की जानकारी ली. इस दौरान डेरी इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने स्वनिर्मित मिल्क प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए और उनसे बातचीत की. राज्यपाल ने छात्रों के नवाचारों की सराहना की और उन्हें ग्रामीण भारत की जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्य करने की प्रेरणा दी. इससे पहले, उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र का भी निरीक्षण किया. जहां वैज्ञानिकों ने उन्हें जैविक खेती और नई तकनीकों से जुड़े उत्पादों की जानकारी दी. कार्यक्रम में शिक्षकों, वैज्ञानिकों और छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बिहार में अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की ही बनेगी- गिरिराज सिंह
सीतामढी,बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "... आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बिहार में अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की ही बनेगी... जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से बिहार में 17 पुल गंगा नदी पर बने हैं...
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचे
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति और निर्माण कार्यों से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश दिए और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पिछले वर्षों में 115 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई थी, जिनकी समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 वर्षों में विश्वविद्यालय ने काफी प्रगति की है और अब इसे ए कैटेगरी में शामिल किया गया है. कृषि मंत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब यहां से निकलने वाले छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में वरीयता मिलेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने NCP-SCP नेता पर किया तंज, कही ये बात
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने NCP-SCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के बयान पर कहा कि विपक्ष ने एक ट्रेंड बनाया है वो है सनातन धर्म के खिलाफ बोलना. जितेंद्र आव्हाड कौन हैं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज से लेकर शंभाजी महाराज हों या ज्योतिबा फुले सभी का विरोध कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या आप(जितेंद्र आव्हाड) जानते हैं कि सनातन धर्म क्या है?
#WATCH | मुंबई: शिवसेना नेता शाइना एनसी ने NCP-SCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के बयान पर कहा, "विपक्ष ने एक ट्रेंड बनाया है वो है सनातन धर्म के खिलाफ बोलना। जितेंद्र आव्हाड कौन हैं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज से लेकर शंभाजी महाराज हों या ज्योतिबा फुले सभी का विरोध कर रहे हैं। मैं उनसे… pic.twitter.com/Vd4wAUKRrM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जीतन राम मांझी का राहुल गांधी पर तंज, कही ये बात
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार पदयात्रा पर कहा कि उन्हें किसने रोका है? वे पदयात्रा पर जाएं, जैसे जाना है जाएं. उन्हें इतना तो समझना चाहिए कि हमारे देश में लोकतंत्र इतना सापेक्ष्य है कि सबको बोलने का और भ्रमण करने का अधिकार है. इसका प्रयोग करते हुए यदि वे घूमने जा रहे हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं.
#WATCH | गया, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार पदयात्रा पर कहा, "उन्हें किसने रोका है? वे पदयात्रा पर जाएं, जैसे जाना है जाएं। उन्हें इतना तो समझना चाहिए कि हमारे देश में लोकतंत्र इतना सापेक्ष्य है कि सबको बोलने… pic.twitter.com/A8GUnCP0Jg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
झारखंड में पशुपाल को बढ़ावा, सरकार दे रही है सब्सिडी
झारखण्ड सरकार ने ग्रामीण विकास को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना लागू की है. इस योजना के तहत किसानों और गरीब परिवारों को पशुपालन के लिए वित्तीय सहायता और पशु वितरण किया जा रहा है. हाल ही में गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल के जमुआ प्रखंड में सूअर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सीमांत और गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है.
कमाई का नया जरिए बनेगा पशुपालन
यह पहल खासतौर पर उन परिवारों के लिए है जो पशुपालन को आय का स्थिर स्रोत बनाना चाहते हैं. योजना के अंतर्गत गाय, बकरी, सूअर, बत्तख और चूजा पालन के लिए सब्सिडी और अनुदान भी प्रदान किए जाते हैं. इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर दूध, मांस और अंडे का उत्पादन भी बढ़ेगा, जिससे खाद्य सुरक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मथुरा कारागार में रक्षा बंधन पर्व की खास तैयारियां
मथुरा कारागार में निरुद्ध महिला बंदी इन दिनों रक्षा बंधन पर्व की खास तैयारी में लगी हुई हैं. यहां महिलाएं बीज और मोतियों से विशेष राखी बना रही हैं. इन राखियों को बनाने का प्रशिक्षण खजानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दिया गया है. राखियां जेल के बाहर अलग अलग जगह स्टॉल लगा कर बेची जाएंगी. जेल में निरुद्ध महिला बंदी इन दिनों अपनी सृजनात्मकता और आत्मबल का प्रतीक बन रही है, जैपनिज तकनीक से क्रोशिया के माध्यम से यह राखी बना रही हैं. इसके अलावा जैविक सामग्री और मशीनों के जरिए भी राखियां बनाई जा रही हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किसानों के लिए सिंचाई करना होगा आसान, बिजली निगम का बड़ा फैसला
आप अक्सर देखते होंगे कि खेतों में खड़ी फसलों की प्यास बुझाने के लिए किसान ट्यूबवेल का सहारा लेते हैं. लेकिन सोचिए, जब बोरवेल फेल हो जाए, पानी खारा हो जाए या सरकार जमीन अधिग्रहित कर ले– ऐसे में किसान क्या करे? लेकिन बिजली निगम ने हाल ही में किसानों के हित में फैसला लिया है. अब तक ट्यूबवेल की लोकेशन बदलवाना आसान नहीं था. इसके लिए जेब ढीली करनी पड़ती थी और कई बार किसान मजबूरी में खराब व्यवस्था से ही काम चलाता था. लेकिन अब बिजली निगम ने किसानों की इस समस्या को समझते हुए बड़ा कदम उठाया है.
सोनीपत जिले के किसानों को इस परेशानी से राहत मिल गई है
हरियाणा में बिजली निगम ने घोषणा की है कि अगर कोई किसान अपने ट्यूबवेल कनेक्शन को 70 मीटर तक की दूरी पर स्थानांतरित कराना चाहता है, तो उसे इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि यह सुविधा तभी मिलेगी जब ट्यूबवेल का नया स्थान किसान की अपनी जमीन पर ही होगा.
यह फैसला हजारों किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. इससे अब वे बिना किसी हिचकिचाहट के अपने ट्यूबवेल की लोकेशन जरूरत के हिसाब से बदल सकेंगे. इस कदम से न केवल आर्थिक बोझ घटेगा, बल्कि सिंचाई की सुविधा भी बेहतर होगी और खेती करना आसान हो जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में बाढ़ के पानी से फसलों को भारी नुकसान, हजरों एकड़ खेत जलमग्न
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के कपूरथला जिले में भयंकर बाढ़ आ गई है. इससे हजारों एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से भुलत सब-डिवीजन के कई गांवों में पानी भर गया है. मंड हबीबवाल, टांडी, रायपुर अराइयां, दौदपुर, मिर्जापुर, चक्कोकी मंड, बुटाला और धिलवां जैसे गांवों में धान, मक्का, गन्ना और सब्जियों की फसलें पानी में डूब गई हैं. किसानों के लिए यह 10 दिनों में दूसरी बार बाढ़ का झटका है. पहले ही फसल को नुकसान हुआ था और अब हालात और बिगड़ गए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा में कार्यालय का किया उद्घाटन
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि भाजपा के विधायक जो दिन-रात जनता की सेवा में लगे हैं, जमीन पर काम करते हैं, लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का निवारण करते हैं. आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा में, हमारी विधायक शिखा राय के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है, जिसे उन्होंने जनसेवा केंद्र का नाम दिया है. यहां जनता की समस्याओं के निवारण के लिए लगातार काम होगा.. मुझे खुशी है कि हमारे सभी विधायक सक्रिय रूप में काम कर रहे हैं. पहले भी विधायक होते थे, लेकिन लोगों ने उनके कार्यालय भी नहीं देखे थे.
#WATCH | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "भाजपा के विधायक जो दिन-रात जनता की सेवा में लगे हैं, जमीन पर काम करते हैं, लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का निवारण करते हैं। आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा में, हमारी विधायक शिखा राय के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है, जिसे उन्होंने… pic.twitter.com/3cmWipdprX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उत्तर प्रदेश में बारिश से 12 जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित, विशेष टीम गठित
उत्तर प्रदेश में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई जिलों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हालत ये है कि प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. वहीं वाराणसी, गाजीपुर और मिर्जापुर में गंगा नदी खतरे के निशान की ओर तेजी से बढ़ रही हैं. राज्य के 12 जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं और यहां हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसलें डूब गई हैं.
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों की विशेष टीम इलेवन का गठन किया है. ये विशेष टीम इलेवन बाढ़ प्रभावित 12 जनपदों में राहत कार्यो की निगरानी करेगी और सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित न रह जाये. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वाराणसी में कमिश्नर एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के साथ बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यो की समीक्षा की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्याज की गिरती कीमतों से किसानों का काफी नुकसान, CM से बैठक बुलाने की मांग
महाराष्ट्र में प्याज की गिरती कीमतों से किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. वे लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से खास अपील की है. संघ ने मुख्यमंत्री से लासलगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) में तुरंत एक विशेष बैठक बुलाने की मांग की है, ताकि इस समस्या का तुरंतऔर दीर्घकालिक समाधान निकाला जा सके. लासलगांव APMC एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में APMC के अध्यक्ष और सचिव को लिखित में अनुरोध किया है कि वे मुख्यमंत्री को इस बैठक के लिए औपचारिक निमंत्रण भेजें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री फडणवीस को एक आधिकारिक ईमेल भी भेजा गया है. यह पत्र महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले और नासिक जिला अध्यक्ष जयदीप भदाने ने साइन किया है, जिसमें किसानों को मिल रही कीमतों में भारी गिरावट के कारण हो रही आर्थिक परेशानी को उजागर किया गया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आबकारी मंत्री ने किसानों को किया सम्मानित, पॉवर स्प्रेयर जैसी मशीनें सौंपी
मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत हरदोई में भव्य किसान सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने 40 से अधिक किसानों को pumping set, L. ed TV, पावर SPRAYER और मिक्सर ग्राइंडर जैसे उपहार भेंट किए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि आज का दिन खास है क्योंकि पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र से देश के 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की किश्त जारी की है, साथ ही करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है। मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण सड़क हादसा, नहर में वाहन गिरने से 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा के इटिया थोक थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक वाहन के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. वाहन में 15 यात्री सवार थे और वे पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे.
उत्तर प्रदेश: गोंडा के इटिया थोक थाना क्षेत्र में एक वाहन के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। वाहन में 15 यात्री सवार थे और वे पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पीएम मोदी ने बिहार के 74 लाख किसानों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान: मंत्री मंगल पांडेय
बिहार के स्वास्थ्य और विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के 9.70 करोड़ से भी अधिक किसानों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के जरिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त जारी की. प्रधानमंत्री की इस पहल से बिहार के भी 74 लाख किसानों को सौगात मिली, जिससे उनके चेहरे खिल उठे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाने में बहुत जल्दी की, चुनाव आयोग ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह साफ है कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष आरोप लगाने में बहुत जल्दी में हैं. सवाल यह है कि एक जिम्मेदार नेता या राजनीतिक व्यक्ति को किसी संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाने से पहले सभी तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए. वरना जो हुआ वही होगा. चुनाव आयोग ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. हम विपक्षी नेताओं से अनुरोध करते हैं कि सिर्फ एक एजेंडे के तहत किसी संवैधानिक संस्था को बदनाम करने की कोशिश न की जाए.
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, "यह साफ़ है कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष आरोप लगाने में बहुत जल्दी में हैं। सवाल यह है कि एक ज़िम्मेदार नेता या… pic.twitter.com/5E8qNue3Q9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
इंदौर के 75,368 किसानों को मिली 15.07 करोड़ रुपये की पीएम सम्मान राशि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का अंतरण शनिवार को वाराणसी उत्तर प्रदेश से वर्चुअल किया गया. इसमें इंदौर जिले के 75 हजार 368 पंजीकृत पात्र किसानों के बैंक खातों में 15 करोड़ 7 लाख 36 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई. कलेक्टर कार्यालय इंदौर में आयोजित जिले के मुख्य कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और सांसद शंकर लालवानी उपस्थित थे.
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि फरवरी 2019 में आरंभ हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक देशभर में 3.75 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में हस्तांतरित किए जा चुके हैं. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस योजना में कुल 87 लाख 93 हजार किसानों को लगभग 7,039 करोड़ की राशि प्राप्त हुई। इंदौर जिले के 75,368 पंजीकृत पात्र किसानों के बैंक खातों में 15 करोड़ 7 लाख 36 हजार रुपये की राशि सीधे अंतरित की गई. जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 35,854 किसानों को 7 करोड़ 17 लाख 8 हजार रुपये की किस्त प्राप्त हुई.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किसानों के लिए राहतभरी खबर है, सिरसा जिला प्रशासन ने विशेष गिरदावरी का दिया आदेश
हरियाणा के सिरसा जिला स्थित एलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के फसल नुकसान का दंश झेलने वाले किसानों के लिए राहतभरी खबर है. सिरसा जिला प्रशासन ने विशेष गिरदावरी (सर्वे) कराने का आदेश दिया है. प्रशासन ने यह फैसला एलनाबाद के विधायक भरत सिंह बेनीवाल और जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की अपील के बाद लिया गया. अब किसानों को राहत की उम्मीद जगी है. क्योंकि हाल ही हुई बारिश के चलते विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सैकड़ों एकड़ में लगी फसल जलभराव से बर्बाद हो गई थी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
छत्तीसगढ़ को मिली रायपुर- जबलपुर नई रेल सेवा की सौगात, CM ने दी पीएम मोदी को बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि आज छत्तीसगढ़ को रायपुर जबलपुर नई रेल सेवा की सौगात मिली है. इसके लिए मैं छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बधाई और धन्यवाद देता हूं. इससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा.
#WATCH | रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि आज छत्तीसगढ़ को रायपुर जबलपुर नई रेल सेवा की सौगात मिली है। इसके लिए मैं छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बधाई और… pic.twitter.com/9cELSuhabh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
112 जिलों और 500 ब्लॉकों को विकसित करने के लिए सरकार काम कर रही है- कमलेश पासवान
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने ANEX भवन सभागार में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत चयनित ब्रह्मपुर और बांस गांव ब्लॉकों के लाभार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों का अन्नप्राशन करवाकर उन्हें उपहार भी भेंट किए. कमलेश पासवान ने कहा कि गोरखपुर के ब्रह्मपुर और बांस गांव को आकांक्षी ब्लॉक में शामिल किया गया है, जहां शिक्षा और स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में विकास की जरूरत है. उन्होंने बताया कि देश के 112 जिलों और 500 ब्लॉकों को विकसित करने के लिए सरकार काम कर रही है ताकि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा किया जा सके.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का चुनाव आयोग पर तंज, कही ये बात
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्य चुनाव आयोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं कि जैसे वे भाजपा के किसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हों. मुख्य चुनाव आयुक्त को अपने दफ्तर में टी एन शेषन की एक तस्वीर लगा लेनी चाहिए और सुबह-शाम सिर्फ उनकी तस्वीर को देखना चाहिए. तो मुझे लगता है कि थोड़ा उनके विचारों का शुद्धिकरण होगा.
#WATCH | दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मुख्य चुनाव आयोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं कि जैसे वे भाजपा के किसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हों...मुख्य चुनाव आयुक्त को अपने दफ्तर… pic.twitter.com/ZxTSNDyKVG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
25 फीसदी टैरिफ से बासमती चावल के निर्यातकों को बड़ा झटका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ ने भारतीय बासमती चावल के निर्यातकों को बड़ा झटका दिया है. इससे पाकिस्तान को 6 फीसदी टैरिफ की बढ़त मिल गई है, जबकि भारत और ब्रिटेन के बीच चल रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) वार्ताओं में भी बासमती को कोई राहत नहीं मिली है. फिलहाल अमेरिका में पाकिस्तानी बासमती पर 19 फीसदी टैरिफ है, जबकि भारतीय बासमती पर 25 फीसदी है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अमर सिंह चावला वाला कंपनी के सीईओ तेजिंदर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान को 6 फीसदी की बढ़त मिल चुकी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में हमारे लिए मुकाबला करना मुश्किल हो जाएगा. इससे ग्लोबल स्तर पर बराबरी का मौका खत्म हो जाता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होने वाले कुल बासमती निर्यात का केवल 10 फीसदी ही खरीदता है. लेकिन 6 फीसदी का अंतर कमोडिटी व्यापार में बहुत मायने रखता है और इससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय बासमती की कीमतें बढ़ सकती हैं. क्योंकि भारतीय निर्यातक अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए संघर्ष करेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चुनाव आयोग बिंदुवार सफाई दे, 65 लाख मतदाताओं का किन कारणों से नाम नहीं है?
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का EPIC नंबर बदल गया. यही तो सवाल है कि SIR में किस तरह का फर्जीवाड़ा हुआ है. जब नेता प्रतिपक्ष का EPIC नंबर बदल सकता है तो आम मतदाताओं का क्या होगा? हर विधानसभा में 25 से 30 हजार वोट प्रभावित हो रहे हैं. यह कौन सा खेल चल रहा है? आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड को मान्यता नहीं दी जा रही है. अब सभी लोगों के पास तो पासपोर्ट नहीं है. तेजस्वी यादव बिहार में लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. चुनाव आयोग सामने आकर बिंदुवार सफाई दे और सूची जारी करे कि 65 लाख मतदाताओं का किन कारणों से नाम नहीं है?
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का EPIC नंबर बदल गया। यही तो सवाल है कि SIR में किस तरह का फर्जीवाड़ा हुआ है। जब नेता प्रतिपक्ष का EPIC नंबर बदल… pic.twitter.com/uRRqy0nRdq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में विधानसभा सत्र 4 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र 4 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा. इतिहास में पहली बार दिल्ली विधानसभा अब ई-विधानसभा होगी. यह पेपरलेस होगी. केंद्र ने इसमें हमारी आर्थिक मदद की है. दिल्ली विधानसभा में 500 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है. दिल्ली विधानसभा पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलती है. हमने दिल्ली सचिवालय का भी डिजिटलीकरण किया है.
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "... इस बार विधानसभा सत्र 4 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा। इतिहास में पहली बार दिल्ली विधानसभा अब ई-विधानसभा होगी। यह पेपरलेस होगी... केंद्र ने इसमें हमारी आर्थिक मदद की है... दिल्ली विधानसभा में 500 किलोवाट का सौर ऊर्जा… pic.twitter.com/k68HjZ3FfA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
रांची में दो दुकानों में लगी आग, पूरा सामान जलकर खाक
रांची के सहजानंद चौक के पास स्थित दो दुकानों में आग लग गई. दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग के निरीक्षक रविंद्र ठाकुर ने कहा कि सुबह 5.45 बजे हमें सूचना मिली की डोरंडा क्षेत्र में आग लगी है.आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है. ऊपर के माले पर आग ज्यादा थी. 8 वाहन मौके पर मौजूद रहे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बड़ा बयान- मैंने किसी को झूठा नहीं फंसाया, मुझे बहुत प्रताड़ित किया गया
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ का नाम लेने के लिए मजबूर किया गया. भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं दबाव में नहीं आई और मैंने किसी का भी नाम नहीं लिया, किसी को झूठा नहीं फंसाया. इसलिए, मुझे इतना प्रताड़ित किया गया.
#WATCH | 2008 मालेगांव विस्फोट मामला | 'पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ का नाम लेने के लिए मजबूर किया गया' के अपने दावे पर, भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "हां, मुझे मजबूर किया गया था। मैं दबाव में नहीं आई और मैंने किसी का भी नाम नहीं लिया, किसी को झूठा नहीं… pic.twitter.com/x0YKc5NgEN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
टमाटर की कीमत में उछाल, 14 दिनों में 153 फीसदी बढ़ा रेट
महाराष्ट्र में टमाटर की कीमतो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खास कर नासिक और पुणे में टमाटर कुछ ज्यादा ही महंगा हो गया है. अब टमाटर की कीमतें बढ़कर रिटेल बाजार में 60 से 70 रुपये प्रति किलो और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 90 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. लगातार बारिश और सप्लाई में बाधित होने के कारण बाजार में टमाटर की आवक कम हो गई है, जिससे दाम बढ़ गए हैं. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे कृषि उपज बाजार समिति (APMC) के एक अधिकारी ने कहा कि बारिश की वजह से टमाटर की आपूर्ति घटी है और मॉनसून में गुणवत्ता भी अक्सर कम हो जाती है. नारायणगांव मार्केट के सचिव शरद गोंगड़े ने कहा कि अभी थोक बाजार में टमाटर 40 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक रहा है. 20 किलो की एक पेटी के दाम 700 से 800 रुपये तक पहुंच गए हैं, क्योंकि बाजार में सप्लाई बहुत कम है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगस्त के कुछ हफ्तों में दाम धीरे-धीरे कम हो सकते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर जिले के बदियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1600 करोड़ रुपये की लागत की 6 औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आंध्र प्रदेश में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, 15 अगस्त से होगा लागू
TDP प्रमुख ने यह भी ऐलान किया कि महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा योजना 'स्त्री शक्ति' 15 अगस्त से लागू की जाएगी, जिससे 2.6 करोड़ महिलाओं को फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य की सभी नदियों को जोड़ने की योजना पर काम कर रहे हैं, ताकि पानी की कमी की समस्या दूर हो सके. उन्होंने यह भी वादा किया कि पोलावरम परियोजना को दिसंबर 2027 तक पूरा कर देश को समर्पित किया जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
'अन्नदाता सुखीभव' योजना की शुरुआत, किसानों को मिले 7000 रुपये
आंध्र प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में शनिवार को 'अन्नदाता सुखीभव' योजना के तहत 47 लाख किसानों के खातों में 7,000-7,000 रुपये जमा किए. यह योजना किसानों को सालाना 20,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. 3,174 करोड़ की इस राज्यव्यापी योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से दो किसानों को चेक सौंपा और दार्सी विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 करोड़ रुपये का एक और चेक भी दिया.
एक खेत में किसानों को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है. धूप में खेत में बैठकर 7,000 रुपये की राशि (जिसमें केंद्र की PM-किसान योजना का हिस्सा भी शामिल है) सीधे ट्रांसफर करना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है. उन्होंने इस योजना की पहली किश्त की शुरुआत प्रकाशम जिले के दार्सी मंडल के ईस्ट वीरायापालेम गांव से की. यह योजना राज्य सरकार और केंद्र सरकार की पीएम-किसान योजना को मिलाकर चलाई जा रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
IMD ने देश के कई हिस्सों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में भी होगी बरसात
दिल्ली में भी एक और बारिश का दौर आने की संभावना जताई गई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर तमिलनाडु और केरल में अगले 6 से 7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भारत में मॉनसून गतिविधियों के बढ़ने की संभावना जताई है. अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत और उससे सटे पूर्वी राज्यों में भी लगातार तेज बारिश होने की उम्मीद है. 3 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 3 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश और बिहार में भी बारिश का पूर्वानुमान है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अंडमान और निकोबार में मसाले की खेती को मिलेगा बढ़ावा, बनेगा मसाला मार्ग
अंडमान और निकोबार प्रशासन ने पुराने मसाला मार्ग को फिर से जीवित करने और स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक नया प्रोजेक्ट 'स्पाइस प्रवाह' शुरू किया है. प्रशासन को उम्मीद है उसके इस फैसले से मसाला व्यापारियों के साथ-साथ किसानों को भी फायदा होगा. उनकी कमाई में इजाफा होगा और कारोबार को मजबूती मिलेगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मुख्य सचिव चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं, मसाले हमारी संस्कृति और खानपान की परंपराओं से गहराई से जुड़े हुए हैं. खास कर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह चोल साम्राज्य के समय से ही वैश्विक मसाला व्यापार मार्ग का हिस्सा रहे हैं और बाद में औपनिवेशिक ताकतों द्वारा भी इस्तेमाल किए गए. अब हम अपनी प्राकृतिक खूबियों का फायदा उठाकर मसालों की खेती बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि यहां हर साल औसतन 3,400 मिमी बारिश होती है, जो लगभग 180 दिनों में फैलती है. इसके साथ ही यहां की जलवायु मसालों की खेती के लिए बेहद अनुकूल है, जिससे यह इलाका कई तरह के मसाले उगाने के लिए आदर्श बन जाता है. मुख्य सचिव चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि अब तक इस क्षेत्र की इस क्षमता का पूरी तरह उपयोग नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि यहां दालचीनी, लौंग और काली मिर्च जैसे मसाले उगाए जरूर जाते हैं, लेकिन ये केवल सीमित मात्रा में और स्थानीय उपयोग के लिए ही होते थे. उन्होंने कहा कि 'स्पाइस प्रवाह' पहल से अब हम बड़े पैमाने पर उत्पादन की ओर बढ़ रहे हैं, ताकि घरेलू मांग पूरी हो सके और मसालों के आयात पर निर्भरता कम हो.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राज्यपाल ने आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पूरी मदद का दिया आश्वासन
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों को राज्य और केंद्र सरकार से पूरी मदद का आश्वासन दिया. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि मैंने विधायक अनिल शर्मा, डीसी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. अब तक, उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों के बीच 3.26 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की है. प्रशासन बढ़ती जरूरतों को पूरा कर रहा है. मैंने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन जगहों को देखा जहां लोगों की मौत हुई है या जहां भारी नुकसान हुआ है. मैं डीसी से अनुरोध करूंगा कि अगर कोई जरूरत हो तो हमें सूचित करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व को बचाने के लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है और हम सभी को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
झारखंड के सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी, होगी बारिश
झारखंड के सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही लोगों से बिजली गिरने को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवचयनित ग्रुप D कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवचयनित ग्रुप D कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवचयनित ग्रुप D कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। (02.08) pic.twitter.com/BBqCpIolHp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना, जानें बिहार का हाल
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, जिनमें देवरिया, गोंडा, बलिया, हरदोई, लखनऊ, गाज़ीपुर, मऊ, आज़मगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी, उन्नाव और अयोध्या शामिल हैं. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. यहां 3 अगस्त से 7 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं बिहार में व्यापक भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. कैमूर, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय और समस्तीपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.इसके अलावा आज खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया और बांका में भी तेज बारिश हो सकती है.