Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे, प्रदूषण रोकने के लिए मिस्ट स्प्रेइंग प्रोजेक्ट शुरू, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: रूसी प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. उनके आज शाम करीब 4:30 बजे नई दिल्ली पहुंचने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्लादिमीर पुतिन के लिए एक प्राइवेट डिनर होस्ट करेंगे. यह डिनर उनके नई दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद होगा. उनका मकसद बाइलेटरल स्ट्रेटेजिक और इकोनॉमिक पार्टनरशिप को मजबूत करना है, जबकि अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों में भारी गिरावट आई है. रक्षा संबंधों को बढ़ाना, बाइलेटरल ट्रेड को बाहरी दबाव से बचाना और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों में सहयोग की संभावनाएं शुक्रवार को मोदी और पुतिन के बीच होने वाली शिखर वार्ता का फोकस होंगी. इस पर पश्चिमी देशों की करीबी नजर रहने की उम्मीद है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे, एयरपोर्ट से पीएम मोदी के साथ एक कार में यात्रा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से रवाना होते समय एक ही कार में यात्रा की. राष्ट्रपति पुतिन भारत के दो दिन के राजकीय दौरे पर हैं. वे 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
असम कोर्ट ने मां की हत्या के लिए आदमी को उम्रकैद की सजा सुनाई
तेजपुर: (4 दिसंबर) असम के सोनितपुर जिले की एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने गुरुवार को एक आदमी को तीन साल पहले अपनी मां की हत्या करने और शव के 16 टुकड़े करने के जुर्म में उम्रकैद की सज़ा सुनाई. एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एन के मिश्रा ने बताया कि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशंस जज, ए एम मोहम्मद मोहिउद्दीन की कोर्ट ने माधब ब्रह्मा को दोषी ठहराया और यह फैसला सुनाया. पुलिस ने बताया कि ब्रह्मा ने सितंबर 2022 में गुस्से में अपनी मां की कुदाल से हत्या कर दी थी और शव के 16 टुकड़े कर दिए थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान: ACB ने अजमेर में टेक्निकल सुपरवाइजर को 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
जयपुर: (4 दिसंबर) राजस्थान एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को अजमेर जिले में तैनात एक टेक्निकल सुपरवाइजर को कथित तौर पर 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया, अधिकारियों ने बताया. केकरी में असिस्टेंट इंजीनियर के ऑफिस में टेक्निकल सुपरवाइजर नाथूलाल महावर को एक शिकायत के बाद ACB अधिकारियों ने जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा. ACB ने अपने बयान में कहा कि महावर ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से PM सूर्य घर योजना के तहत मंजूरी जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ममता बनर्जी SIR का उल्लंघन करने वालों को रोकने के लिए ऐसा झूठा प्रचार कर रही- अनिल विज
अंबाला: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "ममता बनर्जी अपनी कमज़ोरियों को छिपाने और SIR का उल्लंघन करने वालों को रोकने के लिए ऐसा झूठा प्रचार कर रही हैं. देश चाहता है, संविधान कहता है कि सिर्फ़ उन्हीं को वोट देने का अधिकार होना चाहिए जो इस देश के रहने वाले हैं. अगर कोई बाहर से आया है या अब इस दुनिया में नहीं है, तो उसका नाम हटाने में उन्हें क्या दिक्कत है? जो हमारे देश का नहीं है, उसका नाम हटाने में उन्हें क्या दिक्कत है?"
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ममता का दावा, SIR की घटनाओं में मारे गए आधे से ज्यादा लोग हिंदू थे, बंगाल में NRC नहीं लाने की कसम
बरहामपुर: (4 दिसंबर) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को SIR को लेकर BJP पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि देश भर में गिनती से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों में आधे से ज़्यादा लोग हिंदू थे। उन्होंने पार्टी को चेतावनी दी कि वह "जिस डाल पर बैठी है, उसी को न काटे."
अल्पसंख्यक-बहुल मुर्शिदाबाद जिले में SIR के ख़िलाफ़ एक रैली को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने BJP पर 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले "धार्मिक राजनीति" करने का आरोप लगाया. TMC सुप्रीमो ने यह भी दोहराया कि वह बंगाल में कभी भी NRC या डिटेंशन कैंप नहीं बनने देंगी "भले ही मेरा गला काट दिया जाए".
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रीवा में SIR गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन 99.66 प्रतिशत पूरा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है. जिले में 3 दिसम्बर तक 1385979 मतदाताओं के गणना पत्रक डिजिटाइज्ड किए जा चुके थे. जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 1390667 है. सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर और गुढ़ विधानसभा क्षेत्रों में सौ प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कर लिया गया है.
रीवा और मनगवां विधानसभा क्षेत्रों में भी डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा होने के करीब है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि अब तक जिले में कुल 99.66 प्रतिशत डिजिटाइजेशन किया जा चुका है. चार विधानसभा क्षेत्रों में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन हो गया है. विधानसभा क्षेत्र रीवा और मनगवां भी पूरा होने के करीब हैं. विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 99.63 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र रीवा में 98.33 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हो गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पुतिन के हाई प्रोफाइल दौरे से पहले NDMC ने लुटियंस दिल्ली को सजाया
नई दिल्ली: (4 दिसंबर) नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) ने रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के गुरुवार को लगभग 27 घंटे के दौरे पर देश की राजधानी आने से पहले, लुटियंस दिल्ली को और सुंदर बनाने और मेंटेनेंस के काम तेज कर दिए हैं.
NDMC के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इलाके में प्रधानमंत्री ऑफिस, संसद और अलग-अलग मंत्रालयों जैसी ज़रूरी संस्थाओं की मौजूदगी को देखते हुए, सिविक बॉडी साल भर साफ़-सफ़ाई के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड बनाए रखती है.
अधिकारी ने PTI को बताया, "NDMC सफ़ाई के मामले में देश का नंबर वन इलाका है, क्योंकि यह इलाका बहुत जरूरी है। NDMC इलाका हमेशा तैयार रहता है, और यह पूरे साल चलने वाला प्रोसेस है, लेकिन हम इतने जरूरी दौरे से पहले अपनी सभी सुविधाओं की जाँच करते हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर तैयारियां शुरू
उत्तराखण्ड में प्री एसआईआर गतिविधियां शुरु कर दी गई हैं. इस चरण में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर प्रारम्भिक तैयारियां की जाएंगी, साथ ही एसआईआर के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके दृष्टिगत "प्रत्येक मतदाता तक पहुंच , समन्वय और संवाद' अभियान पर कार्य किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने इस पर विस्तृत जानकारी दी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने शुरू की विलय की कार्रवाई
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में 27 नगर पालिकाओं को मिलाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. सरकार द्वारा भेजा गया ऑर्डिनेंस गवर्नर से मंज़ूर होने के बाद GHMC कमिश्नर आरवी कर्णन ने विशेष आदेश जारी करते हुए सभी नगर पालिकाओं के रिकॉर्ड तुरंत डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नरों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
वक्फ संपत्तियों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों वक्फ कानून बड़ा मुद्दा बना हुआ है और इसी विवाद पर अब खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सफाई मोड में नजर आ रही हैं. दरअसल, वक्फ संशोधन कानून को लेकर यू-टर्न के आरोपों के बीच, मुख्यमंत्री लगातार अल्पसंख्यक समुदाय को भरोसा दिलाने में लगी हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
एसिड अटैक केस में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
सुप्रीम कोर्ट ने 2009 से लंबित एक एसिड अटैक मामले में कड़ी नाराजगी जताई है. एसिड अटैक पीड़ितों के संगठन की याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा कि यदि देश की राजधानी ही ऐसे मामलों का ट्रायल समय पर पूरा नहीं कर पा रही, तो और कौन करेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मिजोरम के पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल का निधन
नई दिल्ली: (4 दिसंबर) दिल्ली BJP ने एक बयान में कहा कि मिजोरम के पूर्व गवर्नर और सीनियर एडवोकेट स्वराज कौशल का गुरुवार को निधन हो गया। वह 73 साल के थे. BJP की दिवंगत दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के पति कौशल, नई दिल्ली की MP बांसुरी स्वराज के पिता थे. पार्टी ने एक मैसेज में कहा, "हमें मिजोरम के पूर्व गवर्नर, सीनियर एडवोकेट स्वराज कौशल के अचानक निधन की खबर देते हुए दुख हो रहा है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इंदौर में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने तीन पटवारियों को किया निलंबित
इंदौर- लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने तीन पटवारियों को किया निलंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने तीन पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने महू के तीन पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कलेक्टर ने जिन पटवारियों को निलंबित किया है उनमें आशीष कटारे, अनिता चौहान और मेघा शर्मा शामिल हैं. इन्होंने तहसील महू के ग्राम सांतेर में खसरा नंबर 68/1 एवं 69/1 के राजस्व प्रकरण में गंभीर अनियमितता की है. इसको देखते हुए तीनों पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इन तीनों का मुख्यालय देपालपुर तय किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
नेता प्रतिपक्ष को सदन में मौजूद होना चाहिए था, हम लोगों को कॉम्पिटीशन नहीं मिल रहा - मैथिली ठाकुर
पटना (बिहार): भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के सदन में मौजूद न होने पर कहा, "उनको होना चाहिए था हम लोगों को कॉम्पिटिशन नहीं मिल रहा है. ऐसा लग रहा था सामने से कोई ऐसी बात हो जो हमें लगे कि ये ठोस बात है ताकि हमारे नेता उसका जवाब दें. मेरा आज पहला वाद विवाद वाला दिन था जो मैंने खुद देखा मैं सब ध्यान से सुन रही थी ऐसा लगा बहुत मेहनत करनी की जरूरत है.."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की नींव हम रखेंगे, हमें कौन रोक सकता है- विधायक हुमायूं कबीर
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखने की घोषणा पर, निलंबित TMC नेता, विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, "... जब मैंने कहा कि हम नींव रखेंगे, तो हम नींव रखेंगे. सब कुछ बाद में बताया जाएगा. 25 बीघा जमीन पर एक इस्लामिक अस्पताल, विश्राम गृह, होटल सह रेस्तरां, हेलीपैड, पार्क और मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. थोड़ा इंतजार कीजिए, चिंता मत करिए, हम आने वाले दिनों में यह काम करवा देंगे... मुर्शिदाबाद में और कौन वादे करेगा? हुमायूं कबीर को कौन रोक सकता है... मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
एल्गर केस: HC ने DU के पूर्व प्रोफेसर हनी बाबू को लंबे समय तक जेल में रहने के आधार पर जमानत दी
मुंबई: (4 दिसंबर) बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर हनी बाबू को बिना ट्रायल के पांच साल से ज़्यादा समय तक जेल में रहने के आधार पर ज़मानत दे दी. जस्टिस ए एस गडकरी और आर आर भोंसले की बेंच ने बाबू को, जो अभी नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं, एक लाख रुपये का पर्सनल बॉन्ड और उतनी ही रकम के श्योरिटी देने का निर्देश दिया.
जबकि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए जमानत ऑर्डर के ऑपरेशन पर रोक लगाने की मांग की, HC ने यह कहते हुए रिक्वेस्ट मना कर दी कि बाबू पांच साल से ज़्यादा समय से जेल में हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पुतिन के दौरे से पहले वाराणसी में 'इंडिया'-रूस फ्रेंडशिप मार्च'
वाराणसी (UP): (4 दिसंबर) गुरुवार को वाराणसी में एक ग्रुप ने रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के स्वागत के लिए "इंडिया-रूस फ्रेंडशिप मार्च" का आयोजन किया. यह मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सालाना समिट के लिए भारत आने से पहले किया गया. वाराणसी 2014 से PM मोदी का लोकसभा चुनाव क्षेत्र है. पुतिन का भारत दौरा सिर्फ़ राष्ट्रीय राजधानी तक ही सीमित रहेगा. विशाल भारत संस्थान द्वारा आयोजित यह मार्च सुभाष भवन से शुरू हुआ और मुंशी प्रेमचंद स्मृति गेट पर खत्म हुआ.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
विपक्ष के विरोध के बीच सोनिया ने सरकार से दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए एक्शन लेने की अपील की
नई दिल्ली: (4 दिसंबर) गुरुवार को कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने देश की राजधानी में एयर पॉल्यूशन के मुद्दे पर पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सरकार से एक्शन लेने को कहा. हाथ में प्लेकार्ड लिए, कई पार्टियों के नेताओं ने पार्लियामेंट के मकर द्वार के बाहर नारे लगाए और प्रधानमंत्री से बयान देना बंद करने और समस्या को ठीक करने को कहा.
कुछ सांसदों ने एयर पॉल्यूशन की समस्या को हाईलाइट करने के लिए विरोध प्रदर्शन में मास्क भी पहने थे. उन्होंने एक बड़ा बैनर भी ले रखा था जिस पर लिखा था 'मौसम का मज़ा लीजिए' (मौसम का मजा लीजिए) और उस पर प्रधानमंत्री की तस्वीर थी, जिन्होंने पार्लियामेंट के विंटर सेशन की शुरुआत में ये बातें कही थीं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
असम में नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार
मोरीगांव: (4 दिसंबर) असम के मोरीगांव जिले में एक आदमी को 1.5 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया, एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया. बुधवार को गुवाहाटी से डिफू मोटरसाइकिल पर जाते समय जगीरोड में आरोपी का एक्सीडेंट होने के बाद ये नकली नोट बरामद हुए. अधिकारी ने कहा, "युवक को पास के अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रियल एस्टेट फर्म और उसके दो डायरेक्टर पर इन्वेस्टर्स से 31 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज
मुंबई: (4 दिसंबर) अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एक रियल एस्टेट फर्म और उसके दो डायरेक्टर्स के खिलाफ एक रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट पर ज़्यादा रिटर्न का वादा करके 19 लोगों से 31 करोड़ रुपये ठगने का केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) मामले की जांच कर रही है.
अंधेरी ईस्ट के पश्चिमी इलाके में रहने वाले एक 71 साल के आदमी ने हाल ही में पुलिस से संपर्क किया और मेसर्स रणबीर रियल एस्टेट डेवलपर्स LLP और उसके दो डायरेक्टर्स पर उसे और 18 अन्य लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भोपाल में मुख्यमंत्री बोट क्लब में शिकारा नावों का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुरूवार को भोपाल के बोट क्लब में शिकारा नावों का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विकास मंत्रालय की यह नई सौगात भोपाल को एक नए पर्यटन केंद्र के रूप में पहचान दिलाएगी. उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भोपाल की झील को डल झील की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कूनो नेशनल पार्क में चीता छोड़ेंगे
अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर आज गुरूवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘वीरा’ और उसके दो शावकों को खुले जंगल में छोड़ेंगे. इसी कार्यक्रम में वे कूनो का वर्ष 2026 का कैलेंडर और चीतों के क्लीनिकल प्रबंधन से जुड़े फील्ड मैनुअल का विमोचन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू हुए प्रोजेक्ट चीता को तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं और कूनो तथा गांधी सागर अभयारण्य में चीतों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. पिछले तीन वर्षों में पाँच मादा चीतों ने छह बार शावकों को जन्म दिया है, जो परियोजना की सफलता दर्शाता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कर्नाटक में महिला कर्मचारियों को हर महीने एक दिन की पेड मेंस्ट्रुअल लीव देने पर सहमति
बेंगलुरु: राज्य सरकार द्वारा महिला कर्मचारियों को हर महीने एक दिन की पेड मेंस्ट्रुअल लीव देने पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "सभी महिलाएं चीज़ों को संभालने में सक्षम हैं. हमने महिलाओं को बहुत ताकत, बहुत सारे प्रोग्राम दिए हैं. महिलाएं काबिल हैं और इसीलिए वे एक एसोसिएशन बनाना चाहती थीं. हम उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं...अगर आप महिलाओं को ताकत दें तो वे ज़्यादा काबिल होती हैं, उन्हें एक दिशा की जरूरत होती है, बस इतना ही..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए मिस्ट स्प्रेइंग प्रोजेक्ट शुरू, सीएम बोलीं- रिजल्ट अच्छे
दिल्ली: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने प्रदूषण को रोकने के लिए मिस्ट स्प्रेइंग प्रोजेक्ट पर कहा, "पानी के छिड़काव के लिए हमने अनेकों प्रावधान किए लेकिन मिस्ट भी अपने आप में बहुत बड़ा समाधान दिखाई दे रहा. उसको पहले हमने NDMC के क्षेत्र में किया था और उसका परिणाम अच्छा आया. अब दिल्ली की सभी सड़कों पर इसे लेकर जाने की एक विस्तृत योजना दिल्ली सरकार बना रही है उसके तहत आज हमने ITO में इलेक्ट्रिक पोल पर मिस्ट लगाया है जिसका परिणाम अच्छा दिखने को मिल रहा है.
ऐसे 9 जगहों हम मिस्ट लगाने का काम कर रहे हैं जहां प्रदूषण बहुत ज्यादा गंभीर समस्या है इसके लिए हम व्यवस्था कर रहे हैं. अब इसका विस्तृत प्लान बनाते हुए दिल्ली के हर कोने में इसको ले जाने के लिए काम करेंगे. ये सबके लिए अच्छा रहेगा... हमने सबको काम सौंपा है...हम सब मिलकर इस प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और ये प्रदूषण के विरोध में ये लड़ाई सफल होगी..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कोयला खदान हादसे में 49 दिन बाद 5 अधिकारियों पर केस दर्ज, मजदूर की हो गई दबकर मौत
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सोहागपुर एरिया की अमलाई ओपन कास्ट कोयला खदान में हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत के 49 दिन बाद एसईसीएल और ठेका कंपनी के 5 अधिकारी- कर्मचारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस जांच में पाया गया कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया गया. जिससे पानी से भरे कोयला खदान में गंभीर हादसा हुआ और एक कर्मचारी की मौत हो गई. हादसे के बाद एसडीआरएफ ने 3 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन कर्मचारी का शव नहीं मिला.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि अनुमान बढ़ाकर 7.4% किया
वैश्विक रेटिंग एजेंसी-फिच ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी वृद्धि अनुमान बढ़ाकर 7.4% कर दिया है. इसके लिए उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी और हालिया जीएसटी सुधारों से बेहतर आर्थिक माहौल बनने को प्रमुख बताया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर कई मुद्दों पर चर्चा होगी, व्यापार बढ़ेगा
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर कहा, "... यहां पर अनेक विषयों पर चर्चा होगी. भारत और रूस के व्यापार में बहुत बढ़ोतरी होगी और इसका दोनों देशों को फायदा होने वाला है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आरोप लगा रहे हैं कि पीएम मोदी इनसिक्योर हैं मुझे लगता है कि पीएम मोदी जितने सिक्योर है उतना कोई नेता नहीं है...ऐसा आरोप बेबुनियाद है.."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रदूषण पर चर्चा करने में क्या डर है? कर लीजिए, फिर कुछ तो हल निकलेगा- प्रियंका गांधी
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "यह प्रोटोकॉल होता है कि कोई भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष से मिलते हैं लेकिन इस प्रोटोकॉल का उल्टा होता है. इस सरकार की सभी नीतियां इसी आधार पर हैं...वो किसी और आवाज को उठने नहीं देना चाहते हैं और किसी और का पक्ष नहीं सुनना चाहते. वो प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं..." उन्होंने आगे कहा, "प्रदूषण पर चर्चा करने में क्या डर है? कर लीजिए, फिर कुछ तो हल निकलेगा...लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का मौका मिलना चाहिए और चर्चा होनी चाहिए, फिर कार्रवाई होनी चाहिए...सरकार बहुत असुरक्षित है..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आंध्र प्रदेश के बहुत कम किसानों को फसल बीमा मिला, पूर्व सीएम ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया
अमरावती: (4 दिसंबर) YSRCP सुप्रीमो YS जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश में सिर्फ़ 19 लाख किसानों को फ़सल बीमा दिया गया, जबकि मौजूदा NDA गठबंधन सरकार के दौरान राज्य को 17 प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा.
ताडेपल्ली में YSRCP के सेंट्रल ऑफ़िस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, जगन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने किसानों की भलाई को नजरअंदाज़ किया और आपदाओं के दौरान समय पर मदद देने में नाकाम रही.
उन्होंने कहा, "NDA गठबंधन के 19 महीनों के राज में, आंध्र प्रदेश को 17 प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा। 84 लाख में से सिर्फ 19 लाख किसानों को फ़सल बीमा मिला। राज्य सरकार उन लोगों की मदद करने में नाकाम रही जिन्हें तुरंत जरूरत थी."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
UP: अमरोहा में कार के खड़े ट्रक से टकराने से चार MBBS इंटर्न की मौत; CM ने मौतों पर दुख जताया
अमरोहा (UP): (4 दिसंबर) पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अमरोहा जिले में नेशनल हाईवे 9 पर एक खड़े ट्रक से कार टकराने से चार MBBS इंटर्न की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा बुधवार रात रजबपुर थाना इलाके के अतरासी गांव के पास हुआ, जो गजरौला में श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी से करीब सात किलोमीटर दूर है. पीड़ित एक सेडान कार में एक पार्टी से लौट रहे थे, जब ड्राइवर ने कथित तौर पर कंट्रोल खो दिया और कार फोम के गद्दों से भरे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सरकार आने वाले मेहमानों से कहती है कि वे LoP से न मिलें, यह उनकी इनसिक्योरिटी है- पुतिन के दौरे से पहले राहुल
नई दिल्ली: (4 दिसंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सरकार आने वाले विदेशी मेहमानों से कहती है कि वे अपनी "इनसिक्योरिटी" के कारण विपक्ष के नेता से न मिलें. गांधी की यह टिप्पणी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिन के भारत दौरे से कुछ घंटे पहले आई. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि यह एक परंपरा है कि आने वाले विदेशी मेहमान LoP से मिलते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
झज्जर में ट्राले की चपेट में आने से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर किया हंगामा
झज्जर के छुछकवास-दादरी मार्ग पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब पानी लेने जा रही रेखा नामक महिला को तेज रफ्तार ट्राले ने कुचल दिया. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी और चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे रोज होते हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाने में जुटी है, जबकि ट्राला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, कई इलाकों में AQI बेहद खराब
दिल्ली-NCR में आज सुबह ठंड और प्रदूषण दोनों ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी. राजधानी की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुकी है, जिससे सांस लेना तक भारी हो रहा है. राव तुला राम मार्ग, अक्षरधाम, गाजीपुर और आनंद विहार में AQI 318 से 344 के बीच दर्ज हुआ. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान 5–6°C तक जा सकता है. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण दिल्ली की ओर ठंडी हवाएं लगातार आ रही हैं. लोधी रोड, रिज और आया नगर आज सबसे ठंडे इलाकों में रहे. प्रदूषण और ठंड के इस डबल अटैक से लोगों में खांसी, सांस फूलना और आंखों में जलन जैसी समस्याएं और तेज हो गई हैं.
-
Posted By: Kisan India
पाकिस्तानी मूल का युवक भारी हथियारों संग गिरफ्तार, स्कूल में गोलीबारी की थी खतरनाक साजिश
अमेरिका के डेलावेयर में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पाकिस्तानी मूल के 25 वर्षीय लुकमान खान को पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को उसके ट्रक से पिस्तौल, मैगजीन, बॉडी आर्मर और एक नोटबुक मिली, जिसमें उसने अपने पुराने स्कूल डेलावेयर यूनिवर्सिटी में सामूहिक गोलीबारी की योजना दर्ज कर रखी थी. नोटबुक में प्रशासनिक भवन का नक्शा, ‘सभी को मारो’ जैसी खतरनाक बातें और पुलिस से कैसे बचा जाए, इसके तरीके लिखे हुए थे. संदिग्ध हरकत दिखने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली और साजिश का पर्दाफाश हो गया. फिलहाल जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और यह भी पता लगा रही हैं कि कहीं इसके पीछे कोई और गिरोह या नेटवर्क तो नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर PM मोदी का संदेश: “भारत आज कई चीतों का घर, दुनिया आए और देखें उनकी भव्यता”
अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षण से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारत आज कई चीतों का घर बन चुका है, जिनमें बड़ी संख्या में चीते यहीं पैदा हुए हैं और अब कूनो नेशनल पार्क और गांधी सागर सेंचुरी में स्वस्थ रूप से बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ को देश की पर्यावरणीय विरासत को पुनर्जीवित करने की दिशा में बड़ा कदम बताया. साथ ही उन्होंने दुनिया भर के लोगों को भारत आने और चीतों की भव्यता को नजदीक से देखने का निमंत्रण भी दिया.
-
Posted By: Kisan India
आज कूनो में खुले जंगल में छोड़े जाएंगे तीन चीते, सीएम मोहन यादव दोपहर 2:30 बजे पहुंचेंगे
इंटरनेशनल चीता दिवस के मौके पर आज कूनो नेशनल पार्क में बड़ा आयोजन होने जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर करीब 2:30 बजे श्योपुर पहुंचेंगे और यहां तीन चीतों, मादा चीता वीरा और उसके दो 10 महीने के शावकों को खुले जंगल में छोड़ेंगे. प्रशासन और वन विभाग ने रिलीज प्वाइंट, सुरक्षा, ट्रैकिंग सिस्टम और निगरानी सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है. कूनो पार्क में इस समय कुल 29 चीते हैं, जिनमें से 16 पहले से फ्री-रेंज में घूम रहे हैं. नई रिलीज का उद्देश्य चीतों को प्राकृतिक वातावरण में ढालना और उनकी जंगली आदतों को मजबूत करना है.
-
Posted By: Kisan India
बठिंडा कोर्ट में आज कंगना रनौत की पेशी, मानहानि केस में अदालत में होंगी हाजिर
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज बठिंडा की अदालत में पेश होंगी. यह पेशी एक मानहानि मामले को लेकर है, जिसमें कंगना पर लगाए गए आरोपों पर सुनवाई चल रही है. इससे पहले 24 नवंबर को भी उन्हें कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन उस दिन उनके वकील ने उनकी ओर से हाज़िरी लगाई थी. आज की सुनवाई को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है और अदालत परिसर में लोगों की नजरें इस केस पर टिकी हैं.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश विधानसभा: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, आज 13,476 करोड़ के अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है, और सदन में 13,476 करोड़ रुपये के द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. यह बजट उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को पेश किया था. बुधवार को अवकाश रहने के बाद आज से सत्र की कार्यवाही फिर शुरू हो रही है. बजट में किन क्षेत्रों को अतिरिक्त निधि मिलेगी, और किन योजनाओं पर खास जोर होगा—इस पर पूरे दिन सदन में चर्चा होने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में 5 दिसंबर से बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बारिश–बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में 5 दिसंबर से मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. अभी 4 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह–शाम पाला जमने से ठंड काफी परेशान करेगी. 3200 मीटर से ऊपर के इलाकों में हिमपात होने की पूरी उम्मीद है. 6 दिसंबर को मौसम साफ होगा, लेकिन 7 और 8 दिसंबर को फिर से बारिश–बर्फबारी का दौर लौट सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बदलाव से तापमान जरूर गिरेगा, लेकिन सूखी ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
भारतनेट का बड़ा विस्तार: अब 2.14 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुंची हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा
भारत में डिजिटल क्रांति अब गांव-गांव तक पहुंच रही है. केंद्र सरकार की भारतनेट परियोजना के जरिए अक्टूबर 2025 तक 2.14 लाख ग्राम पंचायतों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच चुका है. ग्रामीण इलाकों में अब तक 13.66 लाख FTTF कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इसी के साथ 5G का विस्तार भी तेजी से हो रहा है और देश में 5G BTS की संख्या बढ़कर 5.08 लाख तक पहुंच गई है. संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि यह प्रगति देश में डिजिटल अंतर को कम करने में बड़ी भूमिका निभा रही है. भारतनेट से दूरदराज गांवों में ऑनलाइन पढ़ाई, टेलीमेडिसिन, डिजिटल पेमेंट और ई-सेवाएं अब पहले से कहीं अधिक आसान हो गई हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में आज से शुरू हुए नर्सरी एडमिशन, 27 दिसंबर तक भरें फॉर्म
दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए नर्सरी और केजी एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. राजधानी के 1753 निजी स्कूलों में अभिभावक 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. इस बार कई स्कूलों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म के साथ-साथ QR कोड से फॉर्म भरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिससे अभिभावकों का समय बचेगा. 75% सीटों पर सामान्य श्रेणी में एडमिशन 100-पॉइंट क्राइटेरिया से होंगे, जबकि 25% सीटें ईडब्ल्यूएस और वंचित वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी. पहली लिस्ट 23 जनवरी को जारी की जाएगी. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि अंतिम तारीख से पहले फॉर्म बंद न किए जाएं और सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है.
-
Posted By: Kisan India
मेरठ में निजी अस्पतालों में मरीज को दवा चुनने की आजादी, नियम न मानने पर कार्रवाई तय
मेरठ में स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी और मरीज-हितैषी बनाने के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है. सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने जिले के 1400 निजी डॉक्टरों और 300 अस्पतालों को 13 सख्त नियम लागू करने का आदेश दिया है. इसके तहत अब कोई भी अस्पताल या डॉक्टर मरीज को अपने मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकेगा, वरना अस्पताल का पंजीकरण रद्द किया जाएगा. अस्पतालों को दरवाज़े पर रेट-लिस्ट, रजिस्ट्रेशन नंबर, उपलब्ध सेवाएं और डॉक्टरों की सूची लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही आयुष्मान योजना के मरीजों को निशुल्क और बिना परेशानी इलाज न देने पर भी कार्रवाई होगी.
-
Posted By: Kisan India
भारत से चीनी निर्यात में तेजी, 1 लाख टन के सौदे पक्के — गिरते रुपये से बढ़ी डिमांड
भारत से चीनी निर्यात को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सरकार द्वारा 15 लाख टन निर्यात की मंजूरी दिए जाने के बाद अब तक 1 लाख टन से ज्यादा चीनी के सौदे फाइनल हो चुके हैं. रुपये के कमजोर होने से भारतीय चीनी विदेशी बाजारों में और आकर्षक हो गई है, जिससे अफगानिस्तान, श्रीलंका, सोमालिया और केन्या जैसे देशों से लगातार नई डिमांड आ रही है. जनवरी के मध्य तक इन खेपों की शिपमेंट भेजी जानी है और उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े सौदे होने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
अब तत्काल टिकट बुकिंग में OTP जरूरी, रेलवे ने शुरू किया नया सिस्टम
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को और सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है. अब फिजिकल रिजर्वेशन काउंटर से तत्काल टिकट लेने पर यात्री को उसके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे वेरिफाई करने के बाद ही टिकट जारी होगी. यह नई प्रणाली 17 नवंबर से पायलट आधार पर शुरू हुई थी और अब इसे 52 ट्रेनों में लागू किया जा चुका है. रेलवे का मानना है कि OTP वेरिफिकेशन से दलालों और फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी और असली यात्रियों को टिकट मिलने में अधिक सुविधा होगी. जल्द ही यह सिस्टम सभी ट्रेनों के लिए लागू किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
ICMR अध्ययन पर विवाद तेज, किसानों में बढ़ी चिंता—CCFI ने रिपोर्ट को बताया त्रुटिपूर्ण
ICMR के कीटनाशक संबंधी अध्ययन को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. कीटनाशक उद्योग संगठन CCFI ने इस रिपोर्ट को “अपूर्ण और भ्रामक” बताते हुए वापस लेने की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह के अध्ययन किसानों में डर फैलाते हैं और वैज्ञानिक आधार पर पूरी तरह खरे नहीं उतरते. वहीं दूसरी ओर, विशेषज्ञों का कहना है कि कीटनाशकों के दुष्प्रभाव पर शोध बहुत जरूरी है ताकि किसानों की सेहत और सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके. अब सबकी नज़र ICMR की प्रतिक्रिया पर है कि वह इस रिपोर्ट पर क्या अगला कदम उठाता है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में घना कोहरा छाया, ठंड बढ़ी और कम हुई दृश्यता
बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, मधुबनी और बेतिया जैसे जिलों में सुबह दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात दोनों प्रभावित हुए. कई जगह वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और देर से चलने वाली ट्रेनों की संख्या भी बढ़ी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर और तेज होगा.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ी, नया पश्चिमी विक्षोभ तापमान और गिराएगा
मध्य प्रदेश में भी सर्दी अब तेज होती जा रही है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में रात का तापमान गिरकर 9°C तक पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 4 दिसंबर के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके बाद पारा 3–4 डिग्री और नीचे जाने की संभावना है. प्रदेश के कई इलाकों में सुबह बर्फीली हवाएं चल रही हैं और हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में कड़ाके की ठंड, फतेहपुर 3°C पर; कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
राजस्थान में सर्दी इन दिनों अपने चरम पर है और तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में पारा करीब 3°C तक पहुंच गया, जबकि माउंट आबू में तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है. चूरू, झुंझुनू और सीकर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं और हवा में बढ़ी नमी ने पूरे प्रदेश में कंपकंपी बढ़ा दी है, जिससे सुबह–शाम ठंड का असर बेहद कड़ा महसूस हो रहा है.
-
Posted By: Kisan India
UP में बढ़ी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में शीतलहर–कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में सर्दी लगातार जोर पकड़ रही है और कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8°C के आसपास पहुंच गया है. आगरा, इटावा, कानपुर, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर जैसे इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है, जिससे सुबह और देर शाम की ठिठुरन काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि घना कोहरा आने वाले दिनों में सड़क और रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. अगले एक हफ्ते तक तापमान में और गिरावट की पूरी संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली–NCR में शीतलहर का सितम, न्यूनतम तापमान 7°C तक गिरा; IMD ने येलो अलर्ट जारी किया
दिल्ली–NCR में ठंड ने अचानक जोर पकड़ लिया है और सुबह–शाम का माहौल हड्डियां कंपा देने वाला हो गया है. मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 7°C दर्ज किया गया, जिसके बाद मौसम विभाग ने शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय घनी धुंध की चादर ने शहर को ढक रखा होता है, जिससे दृश्यता भी काफी कम हो जाती है, वहीं शाम ढलते ही तेज ठंडी हवाएं लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही हैं. IMD का कहना है कि अगले 48 घंटों में शीतलहर का असर और बढ़ सकता है और न्यूनतम तापमान कुछ जिलों में 6°C तक भी पहुंच सकता है.
-
Posted By: Kisan India
कश्मीर में कड़ाके की ठंड, श्रीनगर -4°C पर जमा; कई इलाकों में पारा -10°C के नीचे
कश्मीर में सर्दी ने इस हफ्ते नए रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां श्रीनगर का तापमान -4°C तक लुढ़क गया है और घाटी के कई इलाकों में पारा -10°C से भी नीचे पहुंच चुका है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने हालात और मुश्किल बना दिए हैं—गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फ की मोटी परत जम चुकी है और कई महत्वपूर्ण सड़कें फिसलन व बर्फबारी के कारण बंद हैं. हिमाचल प्रदेश के लाहौल–स्पीति और किन्नौर में ठंड इतनी कठोर है कि पानी तक जम गया है और कई गांवों में पाइपलाइन फटने की घटनाएं सामने आई हैं. रोहतांग समेत कई पहाड़ी पास बंद कर दिए गए हैं और प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने तथा पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
तमिलनाडु में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह जलभराव से बढ़ी परेशानी
तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं. चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम में रात से जारी भारी बारिश के कारण कई मुख्य सड़कें पानी में डूब गई हैं और निचले इलाकों में तेज जलभराव हो गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश उस सिस्टम का असर है जो पहले ‘चक्रवात दितवाह’ के रूप में सक्रिय था, लेकिन अब कमजोर होकर एक गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो गया है. लगातार पानी भरने से घरों में पानी घुसने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं और स्थानीय प्रशासन पंप लगाकर निकासी में जुटा है. हालांकि, IMD का कहना है कि अगले कुछ घंटों तक तेज बारिश जारी रह सकती है, इसलिए लोगों को घरों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.