Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
आगामी त्योहारों पर भीड़ कम करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आज भी बारिश होगी. वहीं, वित्त मंत्रालय ने दो नई जीएसटी दरों को लागू कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि GST सुधारों से आम आदमी को राहत मिलेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पटना में ‘मेरी थाली सेहत वाली’ अभियान की हुई शुरुआत
पटना में ‘मेरी थाली सेहत वाली’ अभियान की शुरुआत की गई है. बिहार में पोषण को लेकर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से यूनिसेफ और राज्य सरकार की ओर से आज पटना के होटल पनाश में ‘मेरी थाली सेहत वाली’ अभियान की शुरुआत की गई. लोगों को सेहतमंद रहने वाले पोषक युक्त खाने के प्रति जागरूक किया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी सीएम ने सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): (4 सितंबर) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि लोगों को चिकित्सा उपचार और आवास प्रदान करने के लिए व्यापक प्रयास पहले से ही चल रहे हैं, फिर भी अगर कोई अभी भी छूट गया है तो त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान नागरिकों से बातचीत करते हुए ये निर्देश दिए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों को यूरिया आपूर्ति का आश्वासन दिया
अमरावती: (3 सितंबर) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रत्येक किसान को यूरिया की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि राज्य भर में 94,892 टन यूरिया उपलब्ध है. मुख्यमंत्री कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में 44,508 टन यूरिया का अतिरिक्त स्टॉक आ जाएगा। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पिछले 10 दिनों में 25,000 टन तक यूरिया वितरित किया जा चुका है. नायडू ने कहा, "हमारा एक ही इरादा है: किसानों को समय पर यूरिया की आपूर्ति की जाए. उर्वरकों की आपूर्ति की जाए।" उन्होंने आगे कहा कि सभी कृषि अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी किसान को यूरिया की कमी का सामना न करना पड़े. (PTI)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तेलंगाना सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगी: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी
हैदराबाद: (2 सितंबर) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देगी. 'वाई एस राजशेखर रेड्डी स्मृति पुरस्कार' से सम्मानित कृषिविद् सुभाष पालेकर, जो प्राकृतिक खेती के समर्थक के रूप में प्रसिद्ध हैं, को एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाएगी. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उपस्थित उनके सहयोगी, उप-मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू, प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने की योजना बनाने में उनके साथ शामिल होंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान दक्षिणी इलाके में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाके में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है. वहीं, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर तटीय ओडिशा के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह चक्रवात ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगा. इसके असर से कल राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आगामी त्योहारों पर भीड़ कम करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगा
गुवाहाटी: 4 सितंबर, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) आगामी त्यौहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सात अतिरिक्त जोड़ी त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाएगा. शालीमार-रंगपाड़ा उत्तर-शालीमार विशेष ट्रेन 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रत्येक दिशा में तीन फेरों के साथ चलेगी. यह ट्रेन शालीमार से प्रत्येक शुक्रवार शाम 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार दोपहर 1:40 बजे रंगपाड़ा उत्तर पहुँचेगी। वापसी में, यह शनिवार शाम 4:30 बजे रंगपाड़ा से प्रस्थान करेगी और रविवार दोपहर 12:30 बजे शालीमार पहुँचेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
फरीदाबाद में 780 एकड़ वन भूमि पर माफिया ने बना डाले 6,793 अवैध ढांचे- रिपोर्ट
नई दिल्ली: (4 सितंबर) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अधिकृत केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया है कि फरीदाबाद में 780 एकड़ वन भूमि पर लगभग 6,800 अनधिकृत ढाँचे बन गए हैं, जिनमें फार्महाउस, स्कूल और सरकारी इमारतें शामिल हैं। ये ढाँचे वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 का उल्लंघन करते हैं.
29 अगस्त की अपनी अंतरिम रिपोर्ट में, समिति ने कहा कि संबंधित भूमि पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम (पीएलपीए), 1900 के तहत अधिसूचित है और अंखीर, अनंगपुर, लक्कड़पुर और मेवला महाराजपुर गाँवों में फैली हुई है.
इस भूमि में 1980 के कानून के तहत "वन भूमि के सभी गुण" मौजूद हैं और इसलिए, 25 अक्टूबर, 1980 से केंद्र सरकार की पूर्व स्वीकृति के बिना इसका उपयोग गैर-वनीय उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है. (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राज्यों को उपकर में हिस्सा नहीं मिलता, यह लूट के बराबर है: डेरेक ओ'ब्रायन
नई दिल्ली: (4 सितंबर) तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने गुरुवार को कहा कि राज्यों को उपकर कर संग्रह में उनका हिस्सा नहीं मिलता और यह "लूट" के बराबर है. एक्स पर एक पोस्ट में, राज्यसभा सदस्य ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए लगाया जाने वाला उपकर, सकल कर राजस्व का 26 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्यों को इसमें कोई हिस्सा नहीं मिलता. ओ'ब्रायन ने लिखा, "उपकर = लूट। उपकर सीधे केंद्र सरकार को जाता है. उपकर राज्यों के साथ साझा नहीं किया जाता."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में इग्नू को मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में प्रथम स्थान
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिससे भारत में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओ.डी.एल) और ऑनलाइन शिक्षा में अग्रणी के रूप में इसकी भूमिका की पुष्टि होती है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने इग्नू समुदाय के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. यह उपलब्धि हमारे संकाय, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों से संभव हुआ है. इग्नू में, हमारा मिशन स्पष्ट है - सभी को, हर जगह, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना. आगे बढ़ते हुए, हम देश के सबसे दूरस्थ हिस्सों में भी सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल और तकनीकी उपकरणों का लाभ उठाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सभी वर्गों को जीएसटी में दी गई राहत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जीएसटी में दी गई राहत को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में दी गई राहत सभी वर्गों के सशक्तिकरण में लाभदायी सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विभिन्न वैश्विक चुनौतियों के बाद भी आम जन के हित में जीएसटी में राहत दिए जाने का निर्णय लिया जाना ऐतिहासिक और अद्वितीय है. उद्योग जगत ने जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हुए कहा है कि कर व्यवस्था के सरलीकरण से व्यापार करने में आसानी होगी. भारतीय उद्योग परिसंघ - सीआईआई ने कहा कि 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो दरें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई प्रक्रियाओं को सरल बनाएंगी. सीआईआई ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी से छूट दिए जाने को भी एक महत्वपूर्ण कदम बताया. भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ - फिक्की ने कहा कि ये सुधार अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की परिपक्वता को दर्शाते हैं जिसके संग्रह में लगातार वृद्धि देखी गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार बंद के दौरान सांसद रविशंकर प्रसाद बोले- अहंकार में डूबी राजद-कांग्रेस को बिहार की जनता देगी जवाब
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी बिहार बंद में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, “राजद-कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली दी गई. इसके बावजूद कांग्रेस और राजद के नेता अपने ‘अहंकार’ के कारण माफी नहीं मांग रहे हैं, जिसका जवाब बिहार की जनता देगी.” बिहार बंद के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा की महिला नेताओं ने भी प्रदर्शन किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक डिजिटल इंडिया अभियान के तहत प्रयागराज परिक्षेत्र में खोले गए 12 लाख खाते
प्रयागराज में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक डिजिटल इंडिया अभियान के तहत बड़ा मुकाम हासिल किया है. डोर स्टेप बैंकिंग के साथ प्रयागराज परिक्षेत्र में खोले 12 लाख ग्राहकों के डिजीटल बैंकिंग खाते खोले गए है. यह जानकारी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के 8वे स्थापना दिवस के मौके पर पोस्ट मास्टर जनरल राजीव उमराव ने दी. उन्होंने बताया कि बैंक ने अपने 7 वर्ष की छोटे से समय कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की है. भारत सरकार की वित्तीय समावेशन की लक्ष्य को डाकघर के माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाकों तक सतत पंहुचाया जय रहा है. प्रयागराज परिक्षेत्र में अब तक 12 लाख से अधिक IPPB खाते खोलें जा चुके है, 8.5 लाख से अधिक आधार मोबाइल अपडेट पिछले वित्तीय वर्ष में किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर पक्षी के टकराने के बाद बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान रद्द
विजयवाड़ा: (4 सितंबर) एक एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान हवाई अड्डे पर पक्षी के टकराने के बाद रद्द कर दी गई. उन्होंने बताया कि उड़ान भरने के लिए रनवे पर टैक्सी करते समय एक चील विमान के अगले हिस्से से टकरा गई. इसके परिणामस्वरूप, एयरलाइन को उड़ान रद्द करनी पड़ी और उसमें सवार 90 यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुंबई में ईद की छुट्टी 8 सितंबर को होगी, पहले 5 सितंबर को तय की गई थी
मुंबई: (4 सितंबर) महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि मुंबई शहर और उपनगरीय ज़िलों में ईद-ए-मिलाद के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश 5 सितंबर के बजाय 8 सितंबर को मनाया जाएगा. यह निर्णय मुस्लिम समुदाय द्वारा सद्भावना सुनिश्चित करने के लिए 8 सितंबर को ईद-ए-मिलाद जुलूस निकालने के संकल्प के बाद लिया गया है क्योंकि अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर को है और सार्वजनिक जुलूसों के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया
चंडीगढ़: (4 सितंबर) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित किसानों समेत लोगों से बातचीत की. ट्रैक्टर पर सवार होकर चौहान गुरदासपुर में एक जलमग्न खेत में भी गए और बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त धान की फसल का जायजा लिया. इससे पहले अमृतसर में उन्होंने कहा कि बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने के लिए दो केंद्रीय दल भी पंजाब का दौरा कर रहे हैं और केंद्र को एक रिपोर्ट सौंपेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बंगाल विधानसभा में टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक, हाथापाई रोकने के लिए मार्शल तैनात
कोलकाता: (4 सितंबर) पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी भाजपा विधायकों ने बंगाली प्रवासियों पर कथित अत्याचारों पर एक सरकारी प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नारेबाजी की और कार्यवाही बाधित की.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे ही प्रस्ताव पर बोलने वाली थीं, हंगामा शुरू हो गया. भाजपा विधायकों ने 2 सितंबर को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के निलंबन पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी की, जिसका सत्ता पक्ष ने तीखा विरोध किया.
हंगामे के बीच, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने अव्यवस्था फैलाने के आरोप में भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष को शेष दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बाढ़: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, एनडीएमए और प्रभावित राज्यों से जवाब मांगा
नई दिल्ली: (4 सितंबर) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में अभूतपूर्व भूस्खलन और बाढ़ को देखते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और अन्य से जवाब मांगा और कहा कि "पेड़ों की अवैध कटाई के कारण ये आपदाएं आईं".
"विकास और पर्यावरण" के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए, मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और पंजाब की सरकारों को भी नोटिस जारी किए.
मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "हमने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अभूतपूर्व भूस्खलन और बाढ़ देखी है. मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि बाढ़ में भारी मात्रा में लकड़ी बहकर आई थी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पेड़ों की अवैध कटाई हुई है। इसलिए प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया जाता है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश के इटारसी में जोरदार बारिश
नर्मदापुरम जिले के इटारसी में 24 घंटे में 1 इंच बारिश हुई है. इटारसी और आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश जारी है. तवा डैम के तीन गेट पांच-पांच फीट की ऊंचाई पर खोले गए हैं. इनसे 25 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. तवा परियोजना के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कैचमेंट एरिया में भारी वर्षा होने पर आज तीन गेटों को 5-5 हाईट पर खोला गया है. डेम का जलस्तर 1164.50 फीट के आसपास बना हुआ है वहीं इटारसी में पिछले 24 घंटों में हुई 1 इंच बारिश के साथ ही अब तक कुल 46 इंच बारिश हो चुकी है. पिछले वर्ष 39 इंच बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के सक्रिय होने से तेज बारिश हो रही है. मप्र के ऊपर से निकल रही ट्रिप लाइन भी इसका कारण है. अगले 3-4 दिनों तक बारिश की यही स्थिति बनी रह सकती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पटना: दानापुर-आरपीएस इलाके में बिहार बंद का दिखा असर
वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए की ओर से बुलाए गए बिहार बंद का असर पटना के दानापुर और आरपीएस इलाकों में देखने को मिला.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
GST सुधारों से व्यपारियों और आम जनता को मिलेगा फायदा
GST में व्यापक सुधारों से व्यापारियों और आम जनता को फायदा मिलेगा. जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में 'अगली पीढ़ी' के जीएसटी सुधार किए गए हैं. केंद्र सरकार के इस रिफॉर्म्स का स्वागत किया जा रहा है. वहीं, उद्योग जगत ने जीएसटी सुधारों का स्वागत किया है. कहा- कर व्यवस्था के सरलीकरण से व्यापार करने में होगी आसानी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा कि 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो दरें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) प्रक्रियाओं को सरल बनाएंगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गोरखपुर में कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का सीएम योगी ने किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मल्टीनेशनल कंपनी कोका-कोला के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. यह प्लांट अमृत बॉटलर्स द्वारा लगभग 700 करोड रुपए के निवेश से गीडा के सेक्टर 27 में स्थापित होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्लास्टिक पार्क में 120 करोड रुपए के निवेश से बनी तीन औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण ,640 करोड रुपए के निवेश वाली तीन यूनिट का शिलान्यास 400 करोड़ रुपए की लागत वाली कालेश्वर आवासीय योजना के आवंटन पत्र का वितरण भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने निजी क्षेत्र और गीडा की कुल मिलाकर 2251 करोड रुपए की विकास परियोजनाओं का सौगात दी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
शिवराज सिंह चौहान ने किया पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अमृतसर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी मौजूद रहे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
AI, क्वांटम और अन्य डिजिटल तकनीकों में सहयोग बढ़ाया जाएगा- पीएम मोदी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "प्रौद्योगिकी और नवाचार हमारी साझेदारी के मजबूत स्तंभ हैं. हमने तय किया है कि AI, क्वांटम और अन्य डिजिटल तकनीकों में सहयोग बढ़ाया जाएगा. आज अंतरिक्ष क्षेत्र में हुए समझौते अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग में एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं. हमने निर्णय लिया है कि हमारे युवाओं को उनकी प्रतिभा से जोड़ने के लिए इस वर्ष के अंत में भारत-सिंगापुर हैकाथॉन का अगला दौर किया जाए. UPI और PayNow हमारी डिजिटल कनेक्टिविटी के सफल उदाहरण हैं, और यह खुशी की बात है कि इसमें 13 नए भारतीय बैंक जुड़े हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुरादाबाद में जीएसटी कम होने से खुशी की लहर
दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देश के किसानों, एमएसएमई और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए दो नई जीएसटी दरें लागू करने की घोषणा की है. ये नई दरें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी. सरकार के द्वारा किए गए इस फैसले को लेकर पीतलनगरी कहे जाने वाले जनपद मुरादाबाद में खुशी की लहर दौड़ रही है.
यूपी में मुरादाबाद के निर्यातक कारोबारी व्यापारी कहते है कि पीतल नगरी के हस्तशिल्प और धातु उत्पादों के कारोबारियों को जीएसटी दरों में मिली राहत से लागत में कमी आएगी. मोदी सरकार की इस नई नीति से निर्यात को व्यापार को भी मजबूती मिलेगी. नवीन दरों के तहत विशेष प्रकार के कच्चे माल और मशीनरी पर जीएसटी दर को घटाया गया है, जिससे एमएसएमई सेक्टर को सीधा लाभ मिलेगा. मुरादाबाद के कारोबार में बहुत अधिक वृद्धि होगी. इसके अलावा कुछ सेवाओं को भी जीएसटी की कम दर में शामिल किया गया है. जिससे मध्यम वर्ग की जेब पर बोझ हल्का होगा. सरकार का यह फैसला उद्योगों को राहत देने के साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी अपने वादे पूरे करते हैं, 15 अगस्त को उन्होंने घोषणा की थी कि GST में सुधार होंगे- पीयूष गोयल
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने GSTReforms पर कहा, "प्रधानमंत्री हमेशा अपने वादे पूरे करते हैं, 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से उन्होंने घोषणा की थी कि GST में बहुत बड़े सुधार होंगे. कल हमने देखा कि जो हमने सोचा था कि बहुत बड़ा होगा, वह आज़ादी के बाद से भारत का अब तक का सबसे बड़ा सुधार साबित हुआ है. इसके कई आयाम हैं, उपभोक्ताओं को बहुत बड़ा लाभ होगा. 140 करोड़ भारतीयों के लिए यह उपहार 22 सितंबर, यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होगा... इसका भारत की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा. भारत में सेवाओं की मांग बढ़ेगी और वस्तुओं का बाज़ार तेज़ी से विकसित होगा. मुझे विश्वास है कि यह 2047 के विकसित भारत की यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा और भारत में स्वदेशी उत्पादों को आगे बढ़ाने में बहुत लाभकारी सिद्ध होगा."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरा दूसरे दिन औद्योगिक क्षेत्र गीडा के सेक्टर 27 पहुंचे. यहां उन्होंने 2,251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इनमें सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और आधारभूत ढांचे से जुड़ी योजनाएं प्रमुख रहीं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड में उंची हिमालयी चोटियों पर भारी बर्फबारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली व हर्षिल की उच्च हिमालयी चोटियों पर बुधवार को बर्फबारी हुई. प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हो रही बारिश और ऊपरी पहाड़ियों पर हिमपात से ठंड बढ़ गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड में बनेंगी देश की सबसे बड़ी रोपवे परियोजना
हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना के लिए सिख संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर प्रधानमंत्री और राज्य सरकार का आभार जताया है। गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किमी लंबी परियोजना है जिसकी अनुमानित लागत 2,730.13 करोड़ रूपये है।
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को राज्यपाल ने बाढ़ की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गंभीर रूप से बाढ़ से प्रभावित सीमावर्ती राज्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने पंजाब पहुंच गए हैं. पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राज्य के पाँच सबसे अधिक प्रभावित जिलों में बाढ़ की स्थिति पर कृषि मंत्री को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
नेपाल की यात्रा के लिए आज शाम काठमांडू पहुंचेंगे भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई
भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई शुक्रवार को काठमांडू में नेपाल-भारत न्यायिक वार्ता में भाग लेंगे और नेपाल के मुख्य न्यायाधीश प्रकाशमान सिंह राउत के साथ एक विशेष बैठक करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
इंदौर में बारिश का कहर: बस्तियां डूबीं, तालाब लबालब, सड़कें बनीं नदियां
इंदौर में बुधवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर दिया है. 12 घंटे में करीब 4 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे निचली बस्तियां पानी में डूब गईं और कई सड़कों पर नदियों जैसा नजारा देखने को मिला. तालाब और नाले ओवरफ्लो हो गए हैं, जिससे बस्तियों में घुटनों तक पानी भर गया. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर राहत दलों को तैनात किया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.
-
Posted By: Kisan India
फसलों के नुकसान का आकलन करेगा कृषि विभाग, बनेगी विस्तृत रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर में हाल की बारिश और भूस्खलन से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसी को देखते हुए कृषि उत्पादन विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत आकलन करने का फैसला लिया है. विभाग एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा, ताकि नुकसान की सही तस्वीर सामने आ सके. अतिरिक्त मुख्य सचिव शैलेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि किसानों के हितों की रक्षा और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, भूस्खलन से 3500 से ज्यादा वाहन फंसे
भारी बारिश और भूस्खलन ने जम्मू-कश्मीर में हालात बिगाड़ दिए हैं. गुरुवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई अहम सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दी गईं. सड़कों के बह जाने और जगह-जगह भूस्खलन की वजह से घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है. जानकारी के मुताबिक कठुआ से कश्मीर तक करीब 3,500 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मुगल रोड और सिंथन रोड भी बंद हैं और सफाई व मरम्मत का काम जारी है.
-
Posted By: Kisan India
थराली के सगवाड़ा गांव में मलबे के साथ मकान बहा, टीम मौके पर रवाना
उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. थराली के सगवाड़ा गांव में अतिवृष्टि के चलते मलबे के साथ एक और मकान बह गया. राहत की बात यह रही कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. प्रशासन ने राजस्व टीम और डीडीआरएफ को मौके पर भेजा है ताकि स्थिति का सही आकलन किया जा सके. बता दें कि इससे पहले 22 अगस्त को इसी गांव में एक मकान गिरा था, जिसमें एक युवती की मौत हो गई थी. लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
-
Posted By: Kisan India
राहुल गांधी ने केंद्र से की विशेष राहत पैकेज की मांग, बोले- बाढ़ प्रभावित राज्यों को तुरंत मदद मिले
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बाढ़ से प्रभावित राज्यों की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हालात बेहद गंभीर हैं. किसानों को भारी नुकसान हुआ है और उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इन राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज तुरंत घोषित किया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों और किसानों को समय पर मदद मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन ने दिया बड़ा योगदान, एक दिन का वेतन सीएम राहत कोष में जमा
पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन (PPHC) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाया है. कॉरपोरेशन के कुल 146 सदस्यों ने (इंजीनियरिंग और क्लेरिकल स्टाफ, चौथे दर्जे के कर्मचारियों को छोड़कर) अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है. यह राशि लगभग 2.27 लाख रुपये बनती है. कर्मचारियों का कहना है कि यह योगदान मुश्किल घड़ी में ज़रूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
पीलीभीत में बाढ़ का कहर: 30 से ज्यादा गांव डूबे, हाईवे बंद, अफसर कॉलोनी तक पहुंचा पानी
पीलीभीत जिले में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. बारिश थमने के बाद भी बाढ़ का पानी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. सदर, बीसलपुर, कलीनगर, अमरिया और पूरनपुर तहसील के 30 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. शहर से गुजरने वाला टनकपुर हाईवे, पीलीभीत-बीसलपुर और बीसलपुर-बरेली मार्ग पर दो फुट तक पानी बह रहा है. कई जगह बाइक और गाड़ियां बीच पानी में बंद हो गईं. सरकारी दफ्तरों और अफसरों की कॉलोनी तक पानी घुस गया है. कच्चे मकान गिरने से ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है.
-
Posted By: Kisan India
हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी, यमुना का जलस्तर 208 मीटर के करीब
दिल्ली में यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. आज सुबह 7 बजे पुराने रेलवे ब्रिज (ORB) पर जलस्तर 207.48 मीटर दर्ज किया गया, जो 208 मीटर तक पहुंचने का अनुमान है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से सुबह 7 बजे 1,43,184 क्यूसेक और 8 बजे 1,42,604 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं वजीराबाद बैराज से 1,93,090 क्यूसेक और ओखला बैराज से 2,40,002 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया. लगातार छोड़े जा रहे पानी से यमुना का जलस्तर और खतरनाक हो सकता है. बारिश और बाढ़ की वजह से दिल्ली को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में ट्रेनों पर असर, 40 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को दिक्कत
दिल्ली और आसपास के इलाकों में रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, अलीगढ़ और दनकौर समेत कई नजदीकी रूटों पर चलने वाली ईएमयू और पैसेंजर ट्रेनों को 4 सितंबर को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली जंक्शन से सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, अंबाला कैंट, मुरादाबाद और कोटद्वार जाने वाली कई एक्सप्रेस और जनशताब्दी भी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा जम्मूतवी से धनबाद और जम्मूतवी–बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा, कई इलाके जलमग्न
दिल्ली में लगातार बारिश के बाद यमुना नदी उफान पर है और इसका असर आसपास के इलाकों पर साफ दिखाई दे रहा है. यमुना का पानी लोहा पुल, यमुना बाजार, मजनू का टीला, सिविल लाइंस, मयूर विहार और गीता कॉलोनी जैसे इलाकों में घुस गया है. कई घर पानी में डूब गए हैं और सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. लगातार बढ़ते जलस्तर ने हालात को और गंभीर बना दिया है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में खराब मौसम से उड़ानें रद्द, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. एयरपोर्ट से रवाना होने वाली 400 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा है, जबकि कई यात्रियों को घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है. एयरलाइंस ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर अपडेट रहने की सलाह दी है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब और हरियाणा में भारी जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल समेत आठ राज्यों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 5 सितंबर को दिल्ली के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए फ्री बिजली योजना को दी मंजूरी, 2,172 करोड़ रुपये आवंटित
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए "मुख्यमंत्री बालिराजा मुफ्त बिजली योजना" को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत 7.5 एचपी तक के कृषि पंपों पर किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी. राज्य सरकार ने इसके लिए महाडिस्कॉम को 2,172 करोड़ रुपये जारी किए हैं. योजना अप्रैल 2024 से मार्च 2029 तक लागू रहेगी और किसानों को खेती के लिए बिजली खर्च से छुटकारा मिलेगा. इससे छोटे और मध्यम किसानों को सिंचाई का खर्च कम करने और फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों का करेंगे दौरा
पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दौरे पर रहेंगे. सुबह 9:30 बजे वे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचकर राज्यपाल और पंजाब के कृषि मंत्री से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे. देर शाम अमृतसर लौटकर स्थानीय अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
त्योहारों से पहले किसानों और उपभोक्ताओं को राहत, जीएसटी परिषद ने डेयरी और कृषि उत्पाद किए सस्ते
जीएसटी परिषद की बैठक में किसानों और आम जनता को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. परिषद ने डेयरी उत्पादों, उर्वरकों, जैव कीटनाशकों और कई कृषि उपकरणों पर टैक्स घटा दिया है. अब दूध और पनीर जैसे रोजमर्रा के सामान पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है, जबकि खेती-किसानी में इस्तेमाल होने वाले सामान पर भी कर की दरें कम की गई हैं. त्योहारों से पहले लिए गए इस फैसले से किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को सीधी राहत मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
निगम बोध घाट तक पहुंचा यमुना का पानी, अंतिम संस्कार में दिक्कतें बढ़ीं
दिल्ली में यमुना का बढ़ता जलस्तर अब लोगों की दिनचर्या पर गहरी मार करने लगा है. नदी का पानी राजधानी के निगम बोध घाट के अंदर तक घुस गया है, जिसके चलते शवों के अंतिम संस्कार में भारी परेशानी हो रही है. श्मशान घाट में खड़ा पानी लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम करने पड़ रहे हैं. लगातार बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण हालात और बिगड़ते जा रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बाढ़ का असर: 7,500 से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट
दिल्ली के बाढ़ग्रस्त इलाकों से अब तक 7,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. प्रशासन ने राजधानी में 25 अलग-अलग स्थानों पर अस्थायी शिविर बनाए हैं, जहां लोगों को खाने-पीने और रहने की सुविधा दी जा रही है. बाढ़ से प्रभावित परिवार इन शिविरों में फिलहाल सुरक्षित हैं, लेकिन हालात सामान्य होने तक उन्हें यहीं रहना पड़ेगा.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भूस्खलन और बर्फबारी का कहर, 2000 करोड़ का नुकसान
उत्तराखंड में इस बार मानसून ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण हजारों सड़कें बंद हो गई हैं और यातायात पूरी तरह से ठप है. लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक ढाई हजार से अधिक सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और राज्य को 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून खत्म होने के बाद सड़क मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है. वहीं, गंगोत्री और बद्रीनाथ जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में सितंबर की शुरुआत में ही बर्फबारी होने लगी है, जो आमतौर पर अक्टूबर में होती है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ और मानसून की सक्रियता का नतीजा है.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई इलाकों में अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने और मकानों-सड़कों को नुकसान पहुंचने की खबरें आ रही हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन बारिश का सिलसिला जारी है. निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और पानी आसपास के इलाकों में फैलने लगा है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट ने लोगों को और उलझन में डाल दिया. पहले ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए, लेकिन बाद में हालात बदलने पर इन्हें वापस लेकर येलो अलर्ट कर दिया गया.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में यमुना का बढ़ता जलस्तर, कई इलाकों में NDRF की तैनाती
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और हालात गंभीर होते जा रहे हैं. पानी मोनेस्ट्री मार्केट के मेन गेट से निकलकर अब मेन रोड तक पहुंच चुका है. स्थिति को देखते हुए NDRF की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. अक्षरधाम, मयूर विहार, यमुना बाजार और आईएसबीटी जैसे इलाकों में NDRF की तैनाती हो चुकी है. यमुना का पानी अब ISBT कश्मीरी गेट तक पहुंच गया है. हालात बिगड़ने से ISBT से तीस हजारी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है.