Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है और लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
चीनी मिल की एथेनॉल यूनिट पर छापा, यूरिया का हो रहा था इस्तेमाल, 5 पर एक्शन

IMD ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान (पूर्व), मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख समेत कई राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त का पैसा खाते में पहुंचने का किसानों को इंतजार है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आज से मोहर्रम का महीना शुरू, नौ दिवसीय मजलिसों की शुरुआत
आज 27 जून 2025 से मोहर्रम का महीना शुरू हो गया है. शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत यौम ए आशूरा छह जुलाई को मनाया जाएगा. आज से नौ दिवसीय मजलिसों का दौर शुरू हो गया. सुन्नी समुदाय शहीदों की याद में जलसों का आयोजन कर रहा है. प्रदेश में मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. राजधानी लखनऊ में मोहर्रम क्षेत्र को पांच जोन, 18 सेक्टर में बांटा गया है. मोहर्रम के दौरान किसी प्रकार की दुर्व्यवस्था ना हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों को चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
किसानों को गर्मी और बारिश के दौरान पशुओं की देखभाल के टिप्स दिए
हरियाणा में भिवानी जिले में स्थित लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा किसान व पशुपालकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से भिवानी के पशु विज्ञान केंद्र में सात दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण दिया गया. पशु विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. आनंद प्रकाश ने बताया कि किसानों को गर्मी और बारिश के दौरान पशुओं की देखभाल को लेकर टिप्स दिए गए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी में 28 जून से फिर रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, तेज बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता के बीच कई जगहों पर मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि कल 28 जून से इसमें तेजी आएगी. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कल से प्रदेश में बारिश की तीव्रता तेज हो जाएगी और कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
चीनी मिल की एथेनॉल यूनिट पर छापा, यूरिया का हो रहा था इस्तेमाल, 5 पर एक्शन
यूपी के शामली की सुपीयिर फूड ग्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड ऊन चीनी मिल की एथेनॉल यूनिट में किसानों के लिए निर्धारित यूरिया खाद के अवैध उपयोग का मामला सामने आया है. डीएम अरविंद कुमार चौहान द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार रात छापा मारकर इसका खुलासा किया. टीम में जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार ऊन मृदुला और सीओ थानाभवन जितेंद्र सिंह शामिल थे। छापेमारी में छह भरे हुए और 10 खाली यूरिया खाद के बोरे बरामद किए गए. यह खाद किसानों की फसलों के लिए निर्धारित थी. सभी सामग्री जब्त कर पुलिस को सौंप दी गई. डीएम को रिपोर्ट सौंपने के बाद जिला कृषि अधिकारी की ओर से ऊन चीनी मिल की एथेनॉल यूनिट प्रबंधन के खिलाफ झिंझाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी के संभल में सरकारी जमीन पर बनी मजार पर बुलडोजर एक्शन
यूपी के संभल में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी है. इसी बीच गुरुवार को प्रशासन ने संभल के अखवंदपुर काफूरपुर गांव में सड़क से लगी सरकारी जमीन पर बनी हुई एक मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान राजस्व की टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा. इस मजार को हटाने के लिए प्रशासनिक अफसरों ने पहले ही निर्देश दे दिए थे.
संभल में मजार पर चला बुलडोजर मामला संभल के थाना ऐंचोड़ा कंबोह क्षेत्र के अखवंदपुर काफूरपुर गांव का है (जहां ) भवालपुर बांसली मार्ग पर सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे एक मजार बनी हुई थी. अधिकारियों के मुताबिक यह मजार कथित तौर पर प्लॉट संख्या 384 पर अतिक्रमण करके बनाई गई थी जो ऐंचोड़ा कंबोह को भवालपुर से जोड़ने वाली सार्वजनिक सड़क के लिए निर्धारित भूमि पर स्थित है. इसको हटाने के लिए तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा टीम गठित की गई थी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला- मौसम केन्द्र के निदेशक अभिषेक आनंद
झारखंड में मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 92 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. दूरदर्शन के साथ खास बातचीत में रांची स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रेलगाडी के इंजन में फंस कर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, ड्यूटी स्टाफ ने वन विभाग को सौंपा
राजस्थान में ब्यावर शहर के बांगड ग्राम से ब्यावर के मध्य शुक्रवार को रेलगाडी के इंजन में फंस कर राष्ट्रीय पक्षी मादा मोर की मौत हो गई. लोको पायलट से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ स्टाफ सदस्यों ने इंजन में फंसे मृत मादा मोर को सममानपूर्वक निकालकर रेलवे स्टेशन पहुंचाया. इसके बाद आरपीएफ ने आवश्यक कार्यवाहीं के बाद वन विभाग ब्यावर को सूचित किया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गाडी संखया 16209 रेलगाडी बांगड नगर से ब्यावर की और आ रही थी. इस दौरान एक मादा मोर गाडी के इंजन में फंस गया, जिसके कारण मादा मोर की मृत्यु हो गईय
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए समर्थन मूल्य 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये किया
छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के तमनार में पशुधन विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला, उत्सव और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने एक करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने पशुपालकों को सम्मानित किया तथा तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका भी प्रदान की. वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों के साथ खड़ी है और उन्हें हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद से ही किसानों और श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार की दिशा में सतत कार्य किया जा रहा है. तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए समर्थन मूल्य 4000 रूपए से बढ़ाकर 5500 रूपए किया गया है और चरण पादुका योजना की पुनः शुरुआत की गई है. (प्रसार भारती)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्राकृतिक खेती को मिले बढ़ावा, मंडियों में हो अलग व्यवस्था- सीएम डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में आयोजित “प्राकृतिक खेती के नाम एक चौपाल” कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम को सीएम ने प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि रासायनिक खेती के दुष्परिणामों के बाद अब प्राकृतिक खेती का महत्व सामने आया है. उन्होंने बताया कि स्वयं खेती करते समय रासायनिक खाद का उपयोग नहीं किया. मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाने और मंडियों में इसके लिए अलग व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गाय आधारित जैविक उत्पादों से प्राकृतिक खेती को गति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने दुग्ध उत्पादन को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की बात भी कही. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गुजरात के राज्यपाल आचार्य देव-व्रत ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि प्राकृतिक खेती से उत्पादन बेहतर हुआ है और यह धरती व मानव स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभकारी है. उन्होंने किसानों से रासायनिक खेती छोड़कर प्रकृति से जुड़ने का आह्वान किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गेहूं खरीद के बाद किसानों को 20197.77 करोड़ रुपये का भुगतान - खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
मध्य प्रदेश सरकार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं का भुगतान किसानों को कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में स्वीकृत मात्रा 77 लाख 69 हजार मीट्रिक टन गेहूं का 20197.77 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान किसानों को किया जा चुका है. इस तरह से स्वीकृत मात्रा के विरुद्ध किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान की कार्यवाही कर दी गयी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
इन राज्यों के लिए केंद्र सरकार बनाएगी सिंगल विंडो सिस्टम, जानें इसके मायने
किसानों की राय के आधार पर केंद्र सरकार ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के लिए कुछ समाधान तय किए हैं. इसमें एक "सिंगल विंडो सिस्टम" (एकल खिड़की प्रणाली) बनाने की योजना है, जिससे किसानों को सभी कृषि सेवाएं, योजनाएं, इनपुट और शिकायत निवारण एक ही जगह मिल सकेगा. यह जानकारी 15 दिन के अभियान के दौरान सामने आई, जिसमें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई पहल में इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के करीब 18.5 लाख किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब से पहली बार दोहा और दुबई को 1.5 टन लीची का निर्यात
वाणिज्य मंत्रालय की शाखा, कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने इस महीने पहली बार पंजाब से दोहा और दुबई को 1.5 टन लीची का निर्यात किया है. भारत के बागवानी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, एपीडा ने 23 जून को पंजाब के पठानकोट से दोहा के लिए 1 टन गुलाब की खुशबू वाली लीची की पहली खेप और दुबई के लिए 0.5 टन लीची की खेप को रवाना करने में मदद की है, जैसा कि उसने एक बयान में कहा. यह पहल प्राधिकरण द्वारा पंजाब के बागवानी विभाग और लुल्लू समूह के सहयोग से की गई.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केरल की कई हिस्सों में भारी बारिश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल का जानें हाल
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 5:30 बजे तक केरल, माहे और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई. पूर्वी भारत में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों पर लगभग स्थिर बना हुआ है, जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश में यह अलग-थलग पड़ा रहा.पिछले दिन की तुलना में गुरुवार से शुक्रवार सुबह तक बारिश की तीव्रता और फैलाव दोनों कम दर्ज किए गए. मानसून की उत्तरी सीमा में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अभी भी जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनूं, भरतपुर, रामपुर, सोनीपत और अनुप नगर तक ही फैली हुई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कुल चीनी उत्पादन 5 फीसदी बढ़कर 3.5 करोड़ टन तक पहुंच सकती है
क्रिसिल रेटिंग्स के अनुसार, अक्टूबर से शुरू होने वाले शुगर सीजन 2026 में भारत की कुल चीनी उत्पादन लगभग 15 फीसदी बढ़कर 3.5 करोड़ टन तक पहुंच सकती है. इस बढ़ोतरी का कारण सामान्य से बेहतर मॉनसून माना जा रहा है, जिससे महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों में फसल का रकबा और पैदावार बढ़ने की उम्मीद है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
20 सालों में सबसे ज्यादा चावल का भंडारण, रखने के लिए नहीं है जगह
भारत में इस समय चावल का भंडार बीते 20 सालों में सबसे ज्यादा है. सरकार के लिए यह बड़ी चिंता बन गया है क्योंकि एक और रिकॉर्ड फसल आने की उम्मीद है और गोदामों में चावल रखने की जगह कम पड़ रही है. भारत, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है, उसके पास अब इतना चावल जमा हो गया है कि यह वैश्विक वार्षिक उत्पादन का दसवां हिस्सा है. यदि समय रहते अतिरिक्त भंडारण की व्यवस्था नहीं की गई, तो खुले में रखे गए चावल के खराब होने का खतरा बढ़ सकता है. खासकर जब इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी के चलते फसल अच्छी होने की उम्मीद है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिग्विजय सिंह का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- 11 साल में अघोषित आपातकाल
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह पहली बार है कि केंद्र सरकार ने एक गैर-राजनीतिक मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए पूरे देश में एक साल का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. यह (आपातकाल) 50 साल पुराना मामला है, आपकी सरकार के 11 साल में अघोषित आपातकाल है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, बिना चार्जशीट के जमानत नहीं दी जा रही है. यह अघोषित आपातकाल है, संविधान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लोगों के अभिव्यक्ति के अधिकार को छीना जा रहा है, यह उससे भी बदतर है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केंद्रीय मंत्री ने खनन सम्मेलन में भाग लिया, पूर्वोत्तर राज्यों को मिलेगा प्रोत्साहन
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने असम के गुवाहाटी में दूसरे पूर्वोत्तर खनन मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि खनन एवं कोयला मंत्रालय दूसरे पूर्वोत्तर खनन मंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. हम खनन क्षेत्र में पूर्वोत्तर राज्यों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम अष्टलक्ष्मी राज्यों को और मजबूत करना चाहते हैं. पिछले 11 वर्षों में पूर्वोत्तर में बुनियादी ढांचे में बड़ी तेजी देखी गई है. प्रधानमंत्री ने खुद इन पिछले वर्षों में 60 से अधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कृषि मंत्री ने नई मंडी का लोकार्पण किया, किसानों दूर नहीं ले जानी पड़ेगी उपज
हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने आज नाचन विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज ग्राम पंचायत जाछ में लगभग 1.73 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित उप-सब्जी मंडी जाछ का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सब्जी मंडी में 8 दुकानें, एक निलामी मंच के अतिरिक्त किसान विश्राम गृह के लिए दो कक्ष, सरायं, कैंटीन, कर्मचारी आवास इत्यादि की सुविधा प्रदान की गई है. सब्जी मंडी से नाचन व करसोग विधानसभा क्षेत्र की नौ ग्राम पंचायतों जाछ, झुंगी, घरोट, कटाची, चरखड़ी, परेसी, मशोगल, बाढू व बही-सरही के हजारों किसान-बागवानों को घर-द्वार के समीप विपणन की सुविधा उपलब्ध हुई है. इससे उन्हें कृष उपज के उचित मूल्य प्राप्त होंगे और भाड़े के रूप में बाहर की मंडियों में अपनी उपज बिक्री पर होने वाले व्यय से भी छुटकारा मिलेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आज जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा है, मैं सभी छत्तीसगढ़वासियों को शुभकामनाएं देता हूं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगन्नाथ रथ यात्रा पर कहा कि आज जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा है, मैं सभी छत्तीसगढ़वासियों को इसकी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मैं भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा से प्रार्थना करता हूं कि छत्तीसगढ़ में खुशहाली आए और सभी के घर में सुख-समृद्धि आए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
17000 रुपये क्विंटल हुआ जीरा, जानें गुजरात की इस मंडी में कितना है रेट
जीरा का मंडी भाव आज यानी 27 जून को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग है. वर्तमान बाजार दरों के अनुसार, आज देश में जीरा का औसत मूल्य 17000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. सबसे कम बाजार की कीमत 16000 रुपये क्विंटल रही. जबकि सबसे उच्च बाजार की कीमत 18000 क्विंटल पर पहुंच गया. गुजरात के अंजार मंडी में 27 जून को जीरे का औसत रेट 18850 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अशोक गहलोत का CM भजनलाल शर्मा पर तंज, आपातकाल पर दिया बड़ा बयान
राजस्थान CM भजनलाल शर्मा के बयान पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि आपातकाल की घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि कुछ गलती हुई हैं. इसके लिए हमें खेद है. इंदिरा गांधी के समर्थन में जेल हम भी गए हैं. भजनलाल जी नए हैं, वे पहली बार के मुख्यमंत्री हैं, पहली बार के विधायक हैं. अभी उनको कई जानकारियां नहीं हैं. इसलिए ऐसी बातें बोल देते हैं. भजनलाल भजन करने वाले भी होते हैं इसलिए उन्हें तमाम बातों की जानकारी नहीं है.
#WATCH जोधपुर: राजस्थान CM भजनलाल शर्मा के बयान पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "आपातकाल की घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि कुछ गलती हुई हैं इसके लिए हमें खेद है... इंदिरा गांधी के समर्थन में जेल हम भी गए हैं। भजनलाल जी… pic.twitter.com/5m1nhLmIIX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में घट रही है भारतीय प्याज की मांग, ये है बड़ी वजह
भारतीय प्याज की अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग घट रही है, क्योंकि पाकिस्तान और चीन सस्ते दामों पर प्याज बेच रहे हैं. व्यापारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि भारत सरकार की निर्यात पर पाबंदियों के कारण विदेशी खरीदार अब पाकिस्तान जैसे देशों से प्याज खरीदने के आदी हो गए हैं. पाकिस्तान $170 प्रति टन (सीएनएफ) की दर से प्याज बेच रहा है, जबकि भारतीय प्याज की कीमत $330 प्रति टन है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री ने नरेला बस डिपो का किया उद्घाटन, 100 इलेक्ट्रिक बसों को किया समर्पित
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज हमने नरेला बस डिपो का उद्घाटन किया है और 100 देवी इलेक्ट्रिक बसों को भी समर्पित किया है, 9 रूटों पर बसें चलेंगी. इन्हें बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया गया है. ये डिपो सिर्फ 3 महीने में बनकर तैयार हुआ है. हमारी कोशिश है कि दिल्ली की सरकारी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को इलेक्ट्रिक मोड पर लाया जाए, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था अपडेट हो और जनता को कोई परेशानी न हो. धीरे-धीरे हम व्यवस्था को पटरी पर ला रहे हैं. दिल्ली रंग-बिरंगी है, कई रंगों का इस्तेमाल होना चाहिए, इसलिए प्रयोग के तौर पर हरे और नारंगी रंग की बसें शुरू की गई हैं, आज से रथ यात्रा शुरू हो रही है, ये रंग भगवान जगन्नाथ को समर्पित हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जयराम रमेश की मांग- PM मोदी बुलाएं सर्वदलीय बैठक
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री अपना मौन व्रत नहीं तोड़ते और हमें ऑपरेशन सिंदूर पर, व्यापार समझौते पर वाशिंगटन से आने वाले फैसलों को पढ़ना पड़ता है, हमें इसे राष्ट्रपति ट्रंप के मुंह से सुनना पड़ता है. यह एक अजीब स्थिति है, यह हमारे लोकतंत्र, संसद, राजनीतिक दलों का अपमान है. प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाते? इस व्यापार समझौते का रहस्य क्या है, आपने क्या निर्णय लिया है... क्या हम अपनी आयात नीति में इतना बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं कि हम अमेरिका से ज्यादा चीजें खरीदेंगे, क्या हम अपने कृषि क्षेत्र को खोलने जा रहे हैं, क्या हम अपने लघु और सूक्ष्म उद्योगों को जो संरक्षण दे रहे हैं उसे बंद करने जा रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने जिस बड़े व्यापार समझौते की बात की है, उसके पीछे रहस्य क्या है, वास्तविकता क्या है? यह इतना बड़ा समझौता है कि इसकी वजह से आपने ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया? यह देश पूछ रहा है.
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "...प्रधानमंत्री अपना मौन व्रत नहीं तोड़ते और हमें ऑपरेशन सिंदूर पर, व्यापार समझौते पर वाशिंगटन से आने वाले फैसलों को पढ़ना पड़ता है, हमें इसे राष्ट्रपति ट्रंप के मुंह से सुनना पड़ता है। यह एक अजीब स्थिति है, यह हमारे लोकतंत्र,… pic.twitter.com/q1LRaLnslW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- मुसलमान को CM चेहरा घोषित करें
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में किसी मुसलमान के बेटे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें. जो मुसलमान नेता उनकी पार्टी में हैं, वे गुलाम हैं. उन्हें अपने हक की बात करनी चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पहले रिसर्च केवल वैज्ञानिक करते थे, लेकिन अब किसानों का भी होगा सहयोग
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम जीएम (GM) बीजों का इस्तेमाल नहीं करते, इसलिए जरूरी है कि उत्पादकता बढ़ाई जाए, लागत घटे और फसलों में वैल्यू एडिशन हो. उन्होंने कहा कि पहले रिसर्च केवल वैज्ञानिक करते थे, लेकिन अब रिसर्च के विषय किसानों से सीधे बातचीत करके तय किए जाएंगे, न कि दिल्ली में बैठकर. किसानों से बेहतर जानकारी कोई नहीं दे सकता. उन्होंने खुद कई नवाचार (इनोवेशन) किए हैं, और अब वैज्ञानिक उन तरीकों को और बेहतर बनाएंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
11 वर्षों में देश में खाद्यान्न उत्पादन में 44 फीसदी की वृद्धि हुई, हमारे पास 16,000 कृषि वैज्ञानिक
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए उनके साथ परामर्श करके कृषि उपज बढ़ाने के लिए अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. इस संबंध में सुझाव 29 मई से देशभर में चलाए गए पखवाड़े भर के विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान हुई चर्चाओं के दौरान सामने आए, चौहान ने इंदौर में विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा के बाद संवाददाताओं को बताया. चौहान ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में खाद्यान्न उत्पादन में 44 फीसदी की वृद्धि हुई है. हमारे पास 16,000 कृषि वैज्ञानिक हैं जो अनुसंधान करते हैं और उच्च गुणवत्ता वाले बीज विकसित करते हैं, लेकिन प्रयोगशाला में काम करने वाले वैज्ञानिकों और जमीन पर काम करने वाले किसानों के बीच कभी भी एक अंतर नहीं था. इसलिए, यह निर्णय लिया गया कि 'प्रयोगशाला से जमीन' को मिलाकर खेती में उपलब्धियों को तेज किया जा सकता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर विदेश मंत्री का बड़ा बयान- एक परिवार देश से बड़ा समझता है
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मॉक पार्लियामेंट के उद्घाटन सत्र में कहा कि आज आप लोगों को समझना चाहिए कि ये सब क्यों हुआ? ये एक परिवार की वजह से हुआ, एक फिल्म है 'किस्सा कुर्सी का'. ये तीन शब्द बताते हैं कि आपातकाल की वजह क्या थी. जब एक परिवार, परिवार को देश से बड़ा समझता है, तो आपातकाल जैसी स्थिति पैदा होती है.
#WATCH | दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मॉक पार्लियामेंट के उद्घाटन सत्र में कहा, "आज आप लोगों को समझना चाहिए कि ये सब क्यों हुआ? ये एक परिवार की वजह से हुआ, एक फिल्म है 'किस्सा कुर्सी का'... ये तीन शब्द… pic.twitter.com/lFKYUXOBvM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
SKM की PM मोदी से अपली, कर डाली ये बड़ी मांग
संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे ऐसा कोई व्यापार समझौता न करें जिससे कृषि, उद्योग और देश के हितों को नुकसान पहुंचे. SKM ने मांग की कि अमेरिका के साथ किसी भी द्विपक्षीय व्यापार समझौते से पहले उसके मसौदे को संसद में रखा जाए और राज्य सरकारों, किसानों और मज़दूर संगठनों से चर्चा की जाए. संविधान के अनुसार, कृषि और उद्योग राज्य सूची में आते हैं, इसलिए इनसे जुड़ा कोई फैसला सभी से बातचीत के बाद ही होना चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु में परम्बिकुलम अलियार परियोजना के लाभार्थियों की बड़ी मांग
तमिलनाडु में परम्बिकुलम अलियार परियोजना (पीएपी) से लाभान्वित होने वाले किसानों का एक वर्ग चाहता है कि गैर-कृषि भूमि में परिवर्तित की गई कृषि भूमि को पीएपी अयाकट से पानी नहीं मिलना चाहिए, बल्कि इसे पीएपी अयाकट क्षेत्र की अन्य भूमि में वितरित किया जाना चाहिए.
हालांकि, एक निर्वाचित निकाय, पीएपी योजना समिति के अध्यक्ष ने मांग को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि यह संभव नहीं है क्योंकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार केवल 6,000 एकड़ गैर-कृषि भूमि है, और यह बिखरी हुई है.
पीएपी किसान कल्याण संघ के सचिव जीवी विवेकानंदन ने कहा कि पीएपी के तहत, कोयंबटूर और तिरुपुर जिलों में नए और पुराने अयाकट के तहत 4.35 लाख एकड़ कृषि भूमि को सिंचाई मिल रही है. इनमें से लगभग 25 फीसदी भूमि वर्तमान में कृषि उपयोग में नहीं है, और इसे वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए परिवर्तित कर दिया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जगन्नाथ रथ यात्रा पर भाजपा सांसद संबित पात्रा का बयान, कही ये बात
जगन्नाथ रथ यात्रा पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू होने जा रही है. आज भगवान रथ पर बैठकर अपनी मौसी गुडिंचा के मंदिर जाएंगे, वे 3 किलोमीटर की यह यात्रा रथ पर तय करेंगे. ओडिशा की, सनातन की कितनी सुंदर परंपरा है कि भगवान स्वयं भक्त के द्वार पर जाते हैं. जगन्नाथ रथ यात्रा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
#WATCH | पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ रथ यात्रा पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू होने जा रही है... आज भगवान रथ पर बैठकर अपनी मौसी गुडिंचा के मंदिर जाएंगे, वे 3 किलोमीटर की यह यात्रा रथ पर तय करेंगे। ओडिशा की, सनातन की कितनी सुंदर परंपरा है कि भगवान… pic.twitter.com/Kgmg7maIXe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केरल में नारियल किसानों को नुकसान, 80 रुपये किलो हुआ नारियल
दक्षिण भारत में नारियल के कारोबार से जुड़े लोगों के अजीबागरबी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जहां एक ओर नारियल की कीमत 80 रुपये किलो है, वहीं नारियल तेल 400 रुपये लीटर तक पहुंच गई है. जबकि दूसरी ओर केरल में उत्पादन में भारी गिरावट के चलते किसान संकट में हैं. मिल मालिक और कारोबारी नारियल की कमी से जूझ रहे हैं, जबकि निर्यातकों को भारी घाटा हो रहा है, क्योंकि वे खरीद और बाजार मूल्य के बीच संतुलन नहीं बना पा रहे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
रथ यात्रा पर बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कहा- महाप्रभु के आशीर्वाद से पूरा विश्व शांतिमय और प्रगतिशील हो
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रथ यात्रा के पावन अवसर पर मैं प्रार्थना करता हूं कि महाप्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, महाप्रभु के आशीर्वाद से पूरा विश्व शांतिमय और प्रगतिशील हो.
#WATCH | पुरी, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "रथ यात्रा के पावन अवसर पर मैं प्रार्थना करता हूं कि महाप्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, महाप्रभु के आशीर्वाद से पूरा विश्व शांतिमय और प्रगतिशील हो..." https://t.co/qp7dkcFUL9 pic.twitter.com/8ULPwL49Gd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केंद्रीय मंत्री ने पुरी शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद, रथ यात्रा में होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा शुरू हो रही है. यह उत्सव इस सनातन संस्कृति की प्राचीनता और निरन्तरता का प्रतीक है. यह भारत के लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे संस्कृति मंत्री के रूप में इस रथ यात्रा में शामिल होने का अवसर मिला. मुझे भगवान जगन्नाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा. मुझे पुरी पीठ में आकर जगद्गुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
#WATCH | पुरी, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "आज भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा शुरू हो रही है। यह उत्सव इस सनातन संस्कृति की प्राचीनता और निरन्तरता का प्रतीक है... यह भारत के लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है... मेरा सौभाग्य है कि मुझे संस्कृति… https://t.co/qp7dkcFUL9 pic.twitter.com/D23KTCBdgL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा में 'स्वैच्छिक भूमि खरीद नीति 2025' को मंजूरी, जानें इसके मायने
हरियाणा सरकार ने जमीन मालिकों को मजबूरी में जमीन बेचने से बचाने और विकास परियोजनाओं के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 'स्वैच्छिक भूमि खरीद नीति 2025' को मंजूरी दी है. यह फैसला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. यह नई नीति 2017 की नीति की जगह लागू होगी और इसमें कई आधुनिक और प्रगतिशील बदलाव किए गए हैं. अब जमीन जुटाने वालों (एग्रीगेटर्स) को प्रोत्साहन दिया जाएगा और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन भी की जा सकेगी, जिससे पारदर्शिता और भागीदारी बढ़ेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कंपनी में लगी आग पर काबू पाया गया, फायर टेंडर की 25 गाड़ियां मौके
सीएफओ प्रदीप कुमार ने कहा कि सुबह 5:30 बजे नोएडा सेक्टर 2 में पेंट की एक कंपनी में आग लगने की सूचना मिली. फायर टेंडर की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, आसपास के फायर स्टेशनों से और गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. इस कंपनी के चारों तरफ जो कंपनियां हैं, उन्हें बचा लिया गया है.
#WATCH नोएडा: सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया, "सुबह 5:30 बजे नोएडा सेक्टर 2 में पेंट की एक कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। फायर टेंडर की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, आसपास के फायर स्टेशनों से और गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। इस कंपनी के चारों तरफ… pic.twitter.com/Y3tP17LB7q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली के एक फैक्ट्री में लगी आग, 22 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग बुझाने के लिए 22 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, आग पर पूरी तरह काबू पाने का काम अभी भी जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | दिल्ली: बवाना की एक फैक्ट्री में आग लगी आग बुझाने के लिए 22 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग पर पूरी तरह काबू पाने का काम अभी भी जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/D8VyvNR9dl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में नई सब्जी मंडी का उद्घाटन, किसानों को होगा फायदा
हिमाचल प्रदेश में कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र के जच्छ में एक उप-सब्जी मंडी का उद्घाटन किया. यह मंडी 1.73 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है और इससे आस-पास की नौ ग्राम पंचायतों के हजारों किसानों और बागवानों को फायदा होगा. अब उन्हें अपने उत्पाद बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें बेहतर दाम भी मिल सकेंगे. इस नई मंडी में 8 दुकानें, एक नीलामी प्लेटफॉर्म, किसानों के लिए दो विश्रामगृह, एक कैंटीन, एक सराय और स्टाफ क्वार्टर जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कपास की उन्नत खेती को बढ़ावा, कृषि मंत्रालय किसानों और वैज्ञानिकों के साथ करेगा कार्यक्रम
कपास की उन्नत खेती और उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय कोयंबटूर में किसानों और वैज्ञानिकों के साथ कार्यक्रम करेगा. जबकि, गन्ना के विकास, उत्पादन और क्वालिटी में बेहतरी के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ में कार्यक्रम होगा. दलहन फसलों की उपज और क्वालिटी में और सुधार के लिए कानपुर में कृषि मंत्रालय कार्यक्रम करने जा रहा है. यह घोषणा खुद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने इंदौर में की हैं और उन्होंने सोयाबीन में लगने वाले येलो मोजेक रोग को लेकर चिंता जताई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सुवेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप, रोहिंग्या को लेकर कही ये बात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चुनाव आयोग पर राज्य में NRC लागू करने का पिछले दरवाजे से प्रयास करने का आरोप लगाने पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि (वह ऐसा) अपने डर के कारण कह रही हैं. रोहिंग्या मुसलमानों के नाम पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में जोड़े गए हैं, उन्हें हटा दिया जाना चाहिए. वे भारतीय नागरिक नहीं हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, कब जाएगा मॉनसून.. लोगों को बारिश का इंतजार
दिल्ली में मॉनसून का इंतजार अभी भी बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) पिछले कुछ दिनों से लगातार येलो अलर्ट जारी कर रहा है और मॉनसून के आने की संभावना जता रहा है, लेकिन अब तक बारिश की उम्मीदें पूरी नहीं हुई हैं. वहीं दूसरी ओर केरल में मॉनसून ने जोर पकड़ लिया है. हालात इतने गंभीर हैं कि मौसम विभाग को राज्य के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जबकि, हिमाचल प्रदेश के लिए भी IMD ने 29 जून से येलो अलर्ट जारी किया है. कुल्लू, मंडी और शिमला जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.